PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश खबरों का एक नया माध्यम

Official Page of "PNG News - मध्यप्रदेश समाचार" keep watching

Breaking -  #छतरपुर जिले के प्रभारी  मंत्री एदल सिंह कंसाना खजुराहो में और मंत्री चैतन्य कश्यप भोपाल में प्रधानमंत्री की...
21/02/2025

Breaking - #छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री एदल सिंह कंसाना खजुराहो में और मंत्री चैतन्य कश्यप भोपाल में प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे,राज्य सरकार ने आदेश किया जारी।

PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

 #खजुराहो टीआई बने अरविंद सिंह दांगी एसपी अगम जैन ने की पोस्टिंग #छतरपुर एसपी अगम जैन ने दिनांक 12/02/2025 को आदेश जारी ...
13/02/2025

#खजुराहो टीआई बने अरविंद सिंह दांगी एसपी अगम जैन ने की पोस्टिंग
#छतरपुर एसपी अगम जैन ने दिनांक 12/02/2025 को आदेश जारी करते हुए थाना प्रभारी खजुराहो की पद स्थापना की है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए अरविंद सिंह दांगी को खजुराहो थाना प्रभारी नियुक्त किया है।

PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

 #बागेश्वरधाम_गढ़ा - #कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने आगामी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम, गढ़ा पधार रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्...
12/02/2025

#बागेश्वरधाम_गढ़ा -

#कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करने आगामी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम, गढ़ा पधार रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

नई दिल्ली  #कांग्रेस ने विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया.. PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश
12/02/2025

नई दिल्ली
#कांग्रेस ने विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया..


PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

 #अयोध्याराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र दास जी का निधन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्रीराम की सेव...
12/02/2025

#अयोध्या

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र दास जी का निधन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्रीराम की सेवा और राम काज में समर्पित कर दिया।

PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

11/02/2025

#छतरपुर

कल बागेश्वर धाम आयेंगे #बीजेपी प्रदेश #अध्यक्ष #विष्णु_दत्त_शर्मा,
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का कार्यक्रम लगभग फाइनल।

PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

*बड़ी खबर छतरपुर* #बागेश्वर_धाम में 26 फरवरी को आयोजित कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगी राष्ट्रपति डॉ. द्रोपदी मुर्मु,...
11/02/2025

*बड़ी खबर छतरपुर*

#बागेश्वर_धाम में 26 फरवरी को आयोजित कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगी राष्ट्रपति डॉ. द्रोपदी मुर्मु, जिला के अधिकारियों के अवकाश स्थगित....

बागेश्वर धाम सरकार
PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

 #मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने देर शाम 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दिनांक घोषित की है,10 वीं का पहला पेपर "हिंदी" 27 फ़रवर...
25/01/2025

#मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने देर शाम 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दिनांक घोषित की है,

10 वीं का पहला पेपर "हिंदी" 27 फ़रवरी 2025 को होगा

12 वीं का पहला पेपर "हिंदी" 25 फ़रवरी 2025 को होगा

परीक्षार्थियों को सुबह 08:30 बजे कक्षा में प्रवेश करना अनिवार्य होगा

✨ आपके आयुष्मान कार्ड पर निजी अस्पताल ने कितना भुगतान प्राप्त किया है, इसका पता ऐसे लगाएं ... ✨ # प्रश्न : श्रीमान, प्रा...
04/01/2025

✨ आपके आयुष्मान कार्ड पर निजी अस्पताल ने कितना भुगतान प्राप्त किया है,
इसका पता ऐसे लगाएं ... ✨

# प्रश्न : श्रीमान, प्राइवेट हॉस्पिटल से इलाज कराया है तो कैसे पता करें कि हॉस्पिटल को आयुष्मान कार्ड से कितना क्लेम पास हुआ है ? - नितिन यादव

# उत्तर - आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के तहत, यदि किसी व्यक्ति ने किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया है और वह यह जानना चाहता है कि उस अस्पताल को उसके इलाज के लिए सरकार द्वारा कितना भुगतान किया गया है, तो वह निम्नलिखित तरीकों से जानकारी प्राप्त कर सकता है:

---

1. आयुष्मान मित्र से संपर्क करें:

प्रत्येक पैनल वाले अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र होता है।

आप आयुष्मान मित्र से संपर्क करके इलाज के दौरान क्लेम की गई राशि और भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

---

2. PMJAY हेल्पलाइन नंबर:

आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक हेल्पलाइन 14555 या 1800-111-565 पर कॉल कर सकते हैं।

यहां से आप क्लेम की स्थिति और भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

---

3. आयुष्मान भारत पोर्टल या मोबाइल ऐप:

ऑनलाइन प्रक्रिया:

1. वेबसाइट पर जाएं:
https://pmjay.gov.in

2. लॉगिन करें:

अपने आयुष्मान कार्ड नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करें।

3. क्लेम डिटेल्स चेक करें:

"Claim Status" या "Treatment Details" सेक्शन में जाकर, आप देख सकते हैं कि अस्पताल को कितना भुगतान किया गया है।

मोबाइल ऐप का उपयोग:

आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करें।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।

वहां "Payment Details" या "Treatment Details" विकल्प में जानकारी देखी जा सकती है।

---

4. राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SHA) से संपर्क करें:

प्रत्येक राज्य में State Health Authority (SHA) आयुष्मान भारत योजना का प्रबंधन करती है।

संबंधित राज्य के SHA कार्यालय में संपर्क करके भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

---

5. RTI के माध्यम से जानकारी:

यदि अन्य तरीकों से जानकारी नहीं मिल रही हो, तो आप सूचना का अधिकार (RTI) के तहत आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए संबंधित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण या नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) से संपर्क करें।

---

आवश्यक दस्तावेज़:

आयुष्मान कार्ड या स्वास्थ्य कार्ड।

अस्पताल का नाम और इलाज की तारीख।

आधार कार्ड या पहचान पत्र।

---

ध्यान रखने योग्य बातें:

अस्पताल द्वारा आपके इलाज के लिए सरकार से कितनी राशि क्लेम की गई है, यह आपके इलाज के दौरान दी गई सेवाओं पर निर्भर करता है।

अगर आपको अस्पताल की बिलिंग या क्लेम में गड़बड़ी का संदेह हो, तो इसे संबंधित प्राधिकरण या हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें।


PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश

30/12/2024

नौकरी से निकाले जाएंगे 19000 के कर्मचारी? कैबिनेट की मुहर का है इंतजार, नए साल में लगने वाला है जोर का झटका।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से देश ने एक सच्चा देशभक्त, महान अर्थशास्त्री और सादगी का प्रतीक खो दिया।1...
26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से देश ने एक सच्चा देशभक्त, महान अर्थशास्त्री और सादगी का प्रतीक खो दिया।

1991 के आर्थिक संकट में उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के लिए वरदान साबित हुआ। उनके सुधारों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सूचना क्रांति, मनरेगा, किसानों की कर्जमाफी और शिक्षा के अधिकार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए, जिनका लाभ भारत आज भी उठा रहा है।

उनकी ईमानदारी, विनम्रता और राष्ट्रसेवा का हर भारतीय सदैव ऋणी रहेगा। यह युगांतकारी क्षति है।

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🏻

घोर घृणा में, पूत प्यार में,क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,जीवन के शत-शत आकर्षक,अरमानों को ढलना होगाकदम मिलाकर चलना होगा....
25/12/2024

घोर घृणा में, पूत प्यार में,
क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,
जीवन के शत-शत आकर्षक,
अरमानों को ढलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा..

ओजस्वी कवि, दार्शनिक और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय जी की 100वीं जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन🙏🏻

🙏

Address

Chhatarpur
471105

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PNG News - छतरपुर मध्यप्रदेश:

Share