news alert

news alert Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from news alert, Digital creator, Chhatarpur.

मै दिनेश कुशवाहा न्यूज़ अलर्ट (news alert) मेरा पेज है इस पेज पर लोकल न्यूज़, और देश भर की खबरों से अवगत कराया जायेगा हेलो दोस्तो इस पेज पर आपको हर प्रकार की खबर से परिचय कराया जायेगा welcome ।
प्रयास तब तक जारी रखें ।
जब तक सफलता प्राप्त ना हो जाये।।

27/04/2025

पहलगाम अटैक के बाद भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसी भी महिला है, जो केंद्र के फैसले के बाद न ही भारत में रह पाएगी. और पाकिस्तान भी उसे अब एंट्री नहीं दे रहा. इस तरह वो बीच मंझधार में फंसी हुई है.
मेरठ में सरधना के मोहल्ला घोसियान निवासी पीरुद्दीन की पुत्री सना की शादी पाकिस्तान में हुई है. करीब एक सप्ताह पहले सना अपने दो बच्चों को लेकर भारत आई थी. सना को 45 दिन का वीजा मिला था, लेकिन इसी बीच पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हो गया. पाकिस्तान के नागरिकों को डिपोर्ट किये जाने का फरमान जारी होने के बाद मेरठ प्रशासन ने सना से संपर्क साधा और वीजा रद्द करते हुए पाकिस्तान लौटने के लिए कह दिया.
पुलिस की एक खुफिया टीम सना को दोनों बच्चों के साथ लेकर शुक्रवार सुबह बाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गई. सूत्रों के मुताबिक, सना और उसके दोनों बच्चों को बाघा बॉर्डर बंद होने के कारण पाकिस्तान में प्रवेश नहीं मिल पाया है और उनको अमृतसर में रोका गया है.

26/04/2025

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना ने बड़ा अभियान शुरू किया है. पहलगाम हमले के बाद सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है और 7 के घर ध्वस्त किए हैं. इसके अलावा 14 एक्टिव स्थानीय आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनका सफाया करने की तैयारी चल रही है

‘पत्नी-सास के तानों से तंग आ चुका हूं’… पति ने फांसी लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मां मुझे माफ करनायूपी के गोरखपुर म...
26/04/2025

‘पत्नी-सास के तानों से तंग आ चुका हूं’… पति ने फांसी लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मां मुझे माफ करना

यूपी के गोरखपुर में एक युवक ने पत्नी और सास के तानों से तंग आकर सुसाइड कर लिया है. युवक ने कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी और सास को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
'पत्नी-सास के तानों से तंग आ चुका हूं'... पति ने फांसी लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मां मुझे माफ करना
मृतक सुमित चौरसिया
| Updated on: Apr 26, 2025
EDITE BY DINESH KUSHWAHA
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पत्नी और सास के तानों से तंग आ कर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मां माफ करना सास और पत्नी की रोज-रोज के तानों से मैं तंग आ चुका हूं. मेरी मौत की जिम्मेदार यही दोनों है. जीवनसाथी के रूप में मैंने गलत इंसान को चुन लिया, जिसका अंत ऐसे ही होना था. आगे युवक लिखता है कि मेरा चरित्र हनन किया गया, लेकिन हर प्रताड़ना की एक सीमा होती है, जिसका आज अंत हो गया है.

गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रहने वाले 40 वर्षीय कारोबारी सुमित चौरसिया ने शुक्रवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. एक दिन पहले ही सुमित का पत्नी से विवाद हुआ था. इसके बाद वह अपने घर के छत पर बने कमरे में गया और वहां फंदे पर लटक गया. जब परिवार के लोग छत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरे अंदर से बंद है. उन लोगों ने कई सुमित को आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.

पंखे पर लटका मिला सुमित का शव
इसके बाद परिवार के लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार ने खिड़की से देखा कि कमरे में पंखे पर सुमित लटका हुआ है. यह सब देखते ही चीख-पुकार मच गई. इसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम शव को फंदे से नीचे उतारा. इस दौरान जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है.

4 साल पहले हुई थी शादी

सुमित चौरसिया का मालती लॉन के नाम से एक मैरिज हाल है. सुमित की शादी 4 साल पहले 2021 में गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्ती नगर की रहने वाली राखी के साथ हुई थी. दोनों की दो बच्चियों है, जिनमें से बड़ी बेटी ढाई साल की और छोटी 6 महीने की है. चार भाइयों में सुमित तीसरे नंबर पर था. सुमित के सबसे छोटे भाई की शादी नहीं हुई है. वह और उसकी मां सुमित के साथ ही रहते थे. सुमित के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. सुमित ने मकान और गोदाम को किराए पर दिया है. दूसरी मंजिल पर वह और उसका परिवार रहता है.

पत्नी और सास के तानों से तंग आकर किया सुसाइड

सुमित कि किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से लड़ाई हुई थी, जिसके बाद वह छत पर बने कमरे में जा कर फांसी से लटक गया. परिवार वाले जब छत पर गए तो उनको जानकारी हुई. घटना के वक्त पत्नी और बच्चे घर पर ही थे. कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी मायके से आई थी. फिलहाल, फोरेंसिक टीम को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने सास और पत्नी के तानों से तंग आकर सुसाइड करने की बात कही है. पुलिस मृतक सुमित की पत्नी से पूछताछ कर रही है.
PLEASE FOLLOW ME

मिट्टी में मिलाए जा रहे आतंकियों के घर, त्राल से कुलगाम तक फुल ऑन एक्शनपहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने कश्मी...
26/04/2025

मिट्टी में मिलाए जा रहे आतंकियों के घर, त्राल से कुलगाम तक फुल ऑन एक्शन

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने कश्मीर घाटी में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सेना ने 7 आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शामिल हैं. यह कार्रवाई आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है. सेना का यह अभियान त्राल से लेकर कुलगाम तक जारी है.

मिट्टी में मिलाए जा रहे आतंकियों के घर, त्राल से कुलगाम तक फुल ऑन एक्शन
आतंकियों पर सेना का एक्‍शन

Updated on: Apr 26, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सेना का आतंकियों और उनके मददगारों पर तगड़ा एक्शन हो रहा है. पूरी घाटी में कई जगहों पर ऑपरेशन चल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आतंकवादियों के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है. सेना ने अब तक 7 आतंकियों के घरों को तहस-नहस कर दिया है. सेना की इस कार्रवाई से साफ है कि आतंकियों की मदद करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. त्राल से लेकर कुलगाम तक फुल ऑन एक्शन मोड में सेना नजर आ रही है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से घाटी मे सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. शुक्रवार और शनिवार सुबह सेना ने 7 आतंकियों के घर धमाके कर ध्वस्त किए गए हैं. त्राल में आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग में आदिल ठोकेर के घर में ब्लास्ट किया गया. पुलवामा के मुर्रान में जैश-ए-मोहम्मद के एक्टिव आतंकी अहसान उल हक का घर उड़ाया गया.

इन आतंकियों पर बरपा सेना का कहर

1. मुरन पुलवामा के आतंकवादी एहसान उल हक शेख के घर को कल (25 अप्रैल) देर रात अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा.

2. कुलगाम में आतंकवादी जाकिर अहमद गनिया जो कि साल 2023 से ही एक्टिव है. उसके घर मतलहामा में विस्फोट से नष्ट कर दिया गया.

3. शोपियां में, चोटिपोरा में आतंकवादी शाहिद अहमद कुटे का घर भी नष्ट कर दिया गया. शाहिद कश्मीर में साल 2002 से एक्टिव है, इसके साथ ही कई घटनाओं में भी शामिल रहा है.
4. मतलहामा कुलगाम के एक्टिव आतंकवादी जाहिद अहमद के घर को रात के समय जमींदोज कर दिया.

5. पुलवामा के ही काचीपोरा इलाके में LeT आतंकी हारिस अहमद का घर भी तबाह कर दिया गया है.

पहलगाम हमले में शामिल होने की बात सामने आने के बाद दो आतंकवादियों आसिफ अहमद शेख त्राल के और आदिल थोकर बिजभेरा के घरों को ध्वस्त कर दिया गया था. सेना का इन कार्रवाई के जरिए साफ संदेश है कि अब कश्मीर में किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा.

हमें बेवजह सजा मिल रही- आतंकी की बहन

आतंकी की बहन ने सुरक्षाबलों पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बहन ने कहा कि मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन है. मेरी दो बहनें भी हैं. जब मैं ससुराल से अपने घर आई, तो माता-पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे. मुझे बताया गया कि पुलिस उन्हें ले गई है. तभी सुरक्षाबल आए और मुझे पड़ोसी के घर भेज दिया. मैंने देखा कि एक जवान ने वर्दी में हमारे घर की छत पर बम जैसी चीज रखी और फिर घर गिरा दिया गया. हम पूरी तरह बेगुनाह हैं. हमें बेवजह सजा मिल रही है.

भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, चीन से लगाई मदद की गुहार, दौड़े-दौड़े पहुंचे शहबाज के दूतEdited by:Dinesh kushwaha Ag...
26/04/2025

भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, चीन से लगाई मदद की गुहार, दौड़े-दौड़े पहुंचे शहबाज के दूत
Edited by:
Dinesh kushwaha
Agency:
News alert
Last Updated:
April 26, 2025,
Pakistan India Relations: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू नरसंहार के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तान ने मदद के लिए चीन से गुहार लगाई है.
इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हिंदू नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. इससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है. भारत ने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, पाकिस्तानी उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या घटाने और अटारी-बाघा सीमा बंद करने जैसे कड़े फैसले लिए हैं. इन कदमों से घबराया पाकिस्तान अपने ‘सदाबहार दोस्त’ चीन की शरण में पहुंच गया है और मदद के लिए गुहार लगाई. पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने इस्लामाबाद में चीनी राजदूत जियांग जेड से मुलाकात की.

22 अप्रैल को हुए नरसंहार में धर्म पूछ-पूछकर 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. भारत ने इस हमले को पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद से जोड़ा और तत्काल प्रभाव से कई सख्त कदम उठाए. इनमें सबसे बड़ा फैसला 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना था. यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और कृषि की जीवनरेखा है. इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या कम करने, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और अटारी सीमा बंद करने जैसे कदम उठाए.

पीओके में आतंकियों को ट्रेनिंग

आतंकी संगठन हमास और पाकिस्तान के बीच गठबंधन का खुलासा पहलगाम हमले से हो गए. खुफिया अधिकारियों ने पहलगाम हमले में चार हमलावरों (जिनमें से दो पाकिस्तान से थे) की रणनीति और अक्टूबर 2023 में इजरायल में हमास के बड़े अटैक में आश्चर्यजनक समानताएं पाई हैं. सूत्रों से पता चला है कि सभी चार आतंकवादियों को पीओके में ट्रेनिंग मिली थी. इस इलाके में हमास ने आतंकी समूहों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शिविरों में एक ट्रेनिंग मॉड्यूल स्थापित किया, जिसे पूरी तरह से आईएसआई का समर्थन हासिल है.

हमास नेता पहुंचे थे पीओके

फरवरी में, इजरायल की कैद से रिहा किए गए हमास नेताओं ने इस्लामाबाद के न्योते पर पाकिस्तान का दौरा किया था और उन्हें लश्कर और जैश आतंकवादियों से मिलने के लिए पीओके ले जाया गया था. हमास नेताओं को रावलकोट की सड़कों पर घोड़ों पर सवार करके मुक्तिदाताओं के रूप में घुमाया गया. हमास के प्रवक्ता खालिद अल-कद्दौमी और नाजी जहीर के अलावा हमास नेता मुफ्ती आजम और बिलाल अलसलात रावलकोट रैली में मौजूद थे. रैली में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के भाई तल्हा सैफ और दोनों संगठनों के कई अन्य शीर्ष आतंकवादी कमांडर भी शामिल थे.
FOLLOW NEWS ALERT

MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट mpresults.nic.in पर होगा जारी, चेक करें अपडेटWritten by:Dines...
25/04/2025

MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट mpresults.nic.in पर होगा जारी, चेक करें अपडेट
Written by:
Dinesh kushwaha
Last Updated:
April 25, 2025, 6:15

MPBSE MP Board Result 2025: बिहार बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड और यूपी बोर्ड के बाद अब एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 भी कुछ दिनों में जारी होने वाला है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (MPBSE MP Board Result 2025). एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए 16,60,252 स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस साल 9,53,777 स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 10वीं और 7,06,475 स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा दी थी. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 अगले हफ्ते mpresults.nic.in पर घोषित किया जा सकता है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 आज यानी 25 अप्रैल 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया था. इसी तरह से एमपी बोर्ड रिजल्ट भी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ही घोषित किया जाएगा. एमपीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम चेक करने के लिए अपना एडमिट कार्ड संभालकर रखें. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

MP 10 12 Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पास होने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम मार्क्स होने पर कुछ मामलों में एमपी बोर्ड अपने स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर सकता है. वहीं, एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के 1 या 2 विषयों में असफल होने वाले स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. जो स्टूडेंट्स इससे ज्यादा विषयों में फेल होंगे, उन्हें अगले साल फिर से परीक्षा देनी होगी.

MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद उसे निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए चेक किया जा सकेगा:

1- एमपी बोर्ड कक्षा 10, 12 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर विजिट करें (रिजल्ट जारी होने के बाद ही लिंक एक्टिव किया जाएगा).

2- एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक (MP Board HSC Result 2025) होम पेज पर उपलब्ध होगा. उस पर क्लिक करके अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. वहीं, 12वीं वालों को अपना परिणाम चेक करने के लिए HSSC लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- अब लॉगिन विंडो में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी डिटेल्स एंटर करें.

4- इतना करते ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- इसे अच्छी तरह से चेक करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें.

आतंकवाद का भी होता है धर्म... पहलगाम हमले पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, हिंदुओं को लेकर कही बड़ी बातWritten by:...
25/04/2025

आतंकवाद का भी होता है धर्म... पहलगाम हमले पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, हिंदुओं को लेकर कही बड़ी बात
Written by:
DINESH KUSHWAHA
Swami Avimukteshwaranand On Pahalgam Attack: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे आतंकवाद का धर्म होने का सबूत बताया. बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमला हुआ, जिसमें करीब 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए.
Swami Avimukteshwaranand Sarasvati On Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला इस बात का सबूत है कि आतंकवाद का धर्म होता है. इस हमले में मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 26 लोगों की हत्या कर दी गई, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस घटना को भारत के लिए एक चुनौती बताया. उन्होंने कहा, “यह हम सभी हिंदुओं के लिए एक चुनौती है. यह पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है कि देखो, हम तुम्हें कितनी बुरी तरह से अपमानित कर सकते हैं. यह पूरे देश का अपमान है.”

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगे कहा कि हिंदुओं को इस घटना से सबक लेना चाहिए और अपने पूर्वजों जैसा पराक्रम दिखाने के लिए तैयार रहना चाहिए. हिंदुओं को इस घटना से सीखने की आवश्यकता है. हिंदुओं को चुनौती दी जा रही है.

25/04/2025

FIIs Data : पिछले 7 दिनों में क्या बदला कि भारतीय शेयरों से दिल लगाने लगे परदेसी?
Written by:
dinesh kushwaha
Last Updated:
April 25, 2025,
FIIs ने पिछले 7 सत्रों में 30,000 करोड़ रुपये की खरीद की है. भारत की स्थिरता और ग्रोथ ने उन्हें आकर्षित किया है. RBI की नकदी और वैश्विक स्थितियों में सुधार ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है.
Follow us न्यूज़ alert

FIIs Data : 7 दिनों में क्या बदला कि भारतीय शेयरों से दिल लगाने लगे परदेसी
हाइलाइट्स
FIIs ने 7 सत्रों में 30,000 करोड़ रुपये की खरीद की है.
भारत की स्थिरता और ग्रोथ ने निवेशकों को आकर्षित किया है.
RBI की नकदी और वैश्विक स्थितियों में सुधार ने भरोसा बढ़ाया है.
FIIs Data : पिछले कुछ दिनों से विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार में लगातार पैसा लगा रहे हैं. 7 सत्रों में उन्होंने लगभग 30,000 करोड़ रुपये की इक्विटी (शेयर) की खरीद की है. अक्टूबर 2024 से लगातार माल बेच रहे FIIs को ऐसा क्या दिखने लगा है, जो उन्हें भारत में निवेश करने को प्रेरित कर रहा है. इसे समझने की जरूरत है. आमतौर पर विदेशी निवेशक वहां पैसा लगाना पसंद करते हैं, जहां से उन्हें बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद हो. इसके पीछे दो कारक होते हैं- एक तो वह देश स्थिर हो और उसकी ग्रोथ अच्छी हो रही हो और दूसरा वैश्विक स्थितियां बेहतर हों. फिलहाल दोनों की स्थितियां सुधार की तरफ इशारा कर रही हैं और इन्हीं दोनों कारणों से विदेशी निवेशकों को निवेशक के लिए भारत पसंद आ रहा है.

भारतीय शेयर बाज़ार अच्छी तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि आज (शुक्रवार) को शेयर बाज़ार में थोड़ी गिरावट आई. उधर, अमेरिका के शेयर बाज़ार में भी हाल के दिनों में तेज़ी देखने को मिली है, जबकि डॉलर एक जोन में ही बना हुआ है. एक्सपर्ट मानते हैं कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक हालात सुधर रहे हैं और वित्त वर्ष 2026 में कंपनियों के बेहतर नतीजों की उम्मीद भी निवेशकों के भरोसे को मज़बूती दे रही है.

किस दिन कितने की खरीद कि
तिथि करोड़ों में खरीदारी

24-Apr-25 +8,250.53
23-Apr-25 +3,332.93
22-Apr-25 +1,290.43
21-Apr-25 +1,970.17
17-Apr-25 +4,667.94
16-Apr-25 +3,936.42
15-Apr-25 +6,065.78

इससे पहले अप्रैल के महीने में FIIs ने केवल सेलिंग की.
(Source : Moneycontrol.)

रेसिप्रोकल टैरिफ पर बदल रहा माहौल

द फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के हवाले से लिखा- हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ की स्थिति में बदलाव आया है, जिसका सीधा फायदा भारत को मिल रहा है. भारत अब अन्य एशियाई देशों की तुलना में कम शुल्क वाला देश और भरोसेमंद साझेदार के रूप में देखा जा रहा है. वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत का यह स्टैंड मज़बूत दिखाई देता है.

इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में बाज़ार में जो गिरावट आई थी, उसने वैल्यूएशन को आकर्षक बनाया है. कंपनियों के नतीजों को लेकर जो चिंताएं थीं, वे भी अब थमती नज़र आ रही हैं. खेमका का मानना है कि Q4 शायद आख़िरी तिमाही होगी, जिसमें नतीजे इतने सुस्त रहे हैं. आगे की कमेंट्री बता रही है कि घरेलू खपत में तेजी आ रही है, मानसून बेहतर रहने की संभावना है और इससे खेती-बाड़ी से जुड़ी कंपनियों को फायदा मिलेगा.

RBI की भूमिका और घरेलू सेक्टर की मज़बूती
एक और महत्वपूर्ण वजह यह है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल के दिनों में बाज़ार में काफी नकदी डाली है, जिससे बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को मजबूती मिली है. ये स्टॉक्स इंडेक्स का करीब 30% हिस्सा हैं और ज़्यादातर कंपनियां घरेलू फोकस वाली हैं, यानि वैश्विक उतार-चढ़ाव का इन पर असर कम पड़ता है.

IMF का अनुमान और भारत की उम्मीदें
हालांकि IMF ने भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 6.2 फीसद कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भारत 2025 और 2026 में दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वहीं वैश्विक स्तर पर IMF की ग्रोथ की भविष्यवाणी मात्र 2.8 फीसद (2025) और 3 फीसद (2026) की है, जिससे भारत की स्थिति और भी मज़बूत दिखती है.

खेमका कहते हैं, “भले ही IMF का अनुमान थोड़ा कम हुआ है, लेकिन भारत अब भी 6 प्रतिशत से ज़्यादा की विकास दर देने की स्थिति में है. बाज़ार पहले ही बुरे हालात को डिस्काउंट कर चुका है, और टैरिफ को लेकर जो शोर था, वह भी धीरे-धीरे शांत पड़ता दिख रहा है, जो भारत के लिए शुभ संकेत है.”

अब देखना ये है कि अप्रैल महीने के अंतिम आंकड़े क्या संकेत देते हैं. क्या FII की ये खरीददारी का सिलसिला मई में भी बरकरार रहेगा? इस बीच भारतीय शेयर बाज़ार हरे निशान में बंद हुआ है, जिससे उम्मीद की रोशनी और भी तेज़ हो गई है.

RBI का बड़ा एक्शन, कैंसिल कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों के पैसे का क्या होगा?Edited by:dinesh kushwaha भारतीय रिज...
25/04/2025

RBI का बड़ा एक्शन, कैंसिल कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों के पैसे का क्या होगा?
Edited by:
dinesh kushwaha
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा एक्शन लिया है. इंपीरियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Imperial Urban Co-operative Bank) का लाइेंसस को रद्द कर दिया गया है.

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सभी बैंकों के कामकाजों पर नजर रखती है. जब भी कोई बैंक नियमों को अनदेखा कर अपनी मनमानी करता है तो आरबीआई उस पर जुर्माना लगा सकता है. इसी कड़ी में आरबीआई ने जालंधर स्थित इंपीरियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Imperial Urban Co-operative Bank) का लाइसेंस कैंसिल करने की शुक्रवार को जानकारी दी. बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं न होने के कारण यह कदम उठाया गया.

पंजाब सरकार के को-ऑपरेटिव समितियों के रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक लिक्विडिटर नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है. लिक्विडेशन पर हर जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऐक्ट (DICGC) से अपनी जमा राशि का 5 लाख रुपये तक पा सकेगा. आरबीआई ने कहा कि बैंक के आंकड़ों के अनुसार 97.79 फीसदी जमाकर्ता डीआईसीजीसी से अपनी पूरी जमा राशि पा सकेंगे. डीआईसीजीसी ने 31 जनवरी, 2025 तक कुल बीमित जमाराशियों में 5.41 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया है.

बैंक पर क्यों हुआ एक्शन
इंपीरियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द करने के कारणों के बारे में आरबीआई ने कहा कि बैंक का जारी रहना उसके जमाकर्ताओं के हित में नहीं है और अगर बैंक को आगे भी बैंकिंग कारोबार जारी रखने की अनुमति दी गई तो इससे जनहित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. आरबीआई ने कहा कि अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के कारण बैंक अपने जमाकर्ताओं को भुगतान करने में असमर्थ होगा.

बैंक डूबने पर 5 लाख रुपये तक सुरक्षित

बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. डीआईसीजीसी के तहत इंश्योरेंस कवर 5 लाख रुपये तक मिलता है. एक ही बैंक में आपके सभी अकाउंट्स को मिलाकर कितना ही पैसा जमा क्यों न हो, आपको केवल 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इस राशि में मूलधन और ब्याज की राशि दोनों शामिल हैं. डीआईसीजीसी की डिपॉजिट इंश्योरेंस एलएबी, पीबी, एसएफबी, आरआरबी और को-ऑपरेटिव बैंकों सहित सभी बीमाकृत कमर्शियल बैंकों को कवर करता है.

Rajasthan News : पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया, 9000 करोड़ के JJM घोटाले से क्या है कनेक्शन?April 24, 20...
24/04/2025

Rajasthan News : पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया, 9000 करोड़ के JJM घोटाले से क्या है कनेक्शन?

April 24, 2025, 21:50 IST
Rajasthan News : गहलोत सरकार में मंत्री रहे डॉ. महेश जोशी को ईडी ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया. जोशी बार-बार नोटिस के बावजूद व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ईडी ऑफिस जाने से बच रहे थे.

Follow us news alert

महेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया, 9000 करोड़ के JJM घोटाले से है कनेक्शन
पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया.
जल जीवन मिशन घोटाले में 9000 करोड़ का आरोप.
जोशी ने कई बार ईडी के नोटिस को नजरअंदाज किया.
जयपुर. अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. 9000 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले में दिनभर ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. कांग्रेस नेता महेश जोशी ईडी मुख्यालय पहुंचे थे. देर शाम ईडी ने उन्हें गिर्फ्तार कर लिया. एजेंसी ने महेश जोशी को कई बार तलब किया था लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं जा रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक, जोशी अपने निजी सहायक के साथ दोपहर एक बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे. ईडी के अधिकारियों ने उन्हें कुछ कागज दिखाते हुए सवाल किए. सवाल-जवाब का लंबा दौर चला. देर शाम उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला केंद्र सरकार की ‘जल जीवन मिशन योजना’ से जुड़ा है जिसे जेजेएम घोटाले का नाम दिया गया है. घोटाले में दो कंपनियों के नाम सामने आए.

श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी. 2021 में इन कंपनियों के ठेकेदार पदमचंद जैन और महेश मित्तल ने फर्जी एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट दिखाकर जलदाय विभाग से करोड़ों रुपये के 4 टेंडर हासिल किए थे. श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी ने फर्जी कार्य प्रमाण पत्रों का सहारा लेकर पीएचईडी के 68 टेंडर में हिस्सा लिया. 31 टेंडर में एल-1 के रूप में 859.2 करोड़ के टेंडर हासिल किए. श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी ने 169 टेंडर में हिस्सा लिया और 73 टेंडर में एल -1 के रूप में भाग लिया.
कंपनी ने 120.25 करोड़ के टेंडर हासिल किए थे. घोटाले का खुलासा होने पर शुरुआत में एसीबी ने जांच शुरू की. बाद में ईडी की एंट्री हुई. ईडी ने केस दर्ज कर महेश जोशी और उनके सहयोगी संजय बड़ाया सहित अन्य पर शिकंजा कसा. सीबीआई ने 3 मई 2024 को इस सिलसिले में केस दर्ज किया. ईडी ने 4 मई को अपनी जांच पूरी कर सबूत और दस्तावेज एसीबी को सौंप दिए थे.

RCB vs RR LIVE Updates: कोहली- पडिक्कल के अर्धशतक, आरसीबी ने राजस्थान को दिया 206 रन का लक्ष्यRCB vs RR LIVE Updates: रॉ...
24/04/2025

RCB vs RR LIVE Updates: कोहली- पडिक्कल के अर्धशतक, आरसीबी ने राजस्थान को दिया 206 रन का लक्ष्य

RCB vs RR LIVE Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा है. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए. विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेली जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 50 रन की पारी खेली.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के 42वें मैच में आमने सामने हैं. दोनों टीमों का यह इस सीजन 9वां मुकाबला है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी का अपना घरेलू मैदान है. जहां रजत पाटीदार की टीम आरसीबी को इस सीजन पहली जीत की तलाश है. आरसीबी 8 में से 5 मैच जीत चुकी है जबकि राजस्थान को 8 में से 2 मैचों में जीत मिली है जबकि उसने 6 मैच गंवाए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के 42वें मैच में टकरा रही हैंं. राजस्थान रॉयल्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. आरसीबी को इस सीजन चिन्नास्वामी में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. रजत पाटीदार की टीम अपने घर में इस सीजन 3 मैच खेल चुकी है जहां तीनों में उसे हार मिली है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी माना की अपने होम ग्राउंड कि पिच उनके लिए इस बार मुश्किल रही है. आरसीबी 8 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है जबकि राजस्थान 8 में से 2 जीत के साथ आठवें नंबर पर है. आरसीबी ने राजस्थान को 206 रन का टारगेट दिया है.

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल के इतिहास में अभी तक 30 बार भिड़ चुकी हैं जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 16 में जीत मिली है वहीं राजस्थान को 14 मुकाबलों में जीत नसीब हुर्ह है. एक सप्ताह पहले आरसीबी ने रिटर्न मैच में जयपुर में जीत दर्ज की थी.
आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए
आरसीबी ने विराट कोहली के 70 रन और देवदत्त पडिक्कल के 50 रन की मदद से 5 विकेट पर 205 रन बनाए. कोहली ने 27 गेंदों पर पचासा जड़ा. उन्होंने पिछली छह पारियों में चौथी हाफ सेंचुरी जड़ी. राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
विराट कोहली का 32 गेंदों पर अर्धशतक, आरसीबी का 15 ओवर में स्कोर 156/1
विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में एक विकेट पर 156 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 70 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि देवदत्त पडिक्किल 50 रन पर नाबाद हैं. दोनों दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर चुके हैं.
विराट अर्धशतक के करीब, आरसीबी का 10 ओवर में स्कोर 83 रन
आरसीबी ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. विरा कोहली 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबार हैं वहीं देवदत्त पडिक्कल 14 रन पर उनका साथ दे रहे हैं. ओपनर फिल सॉल्ट 26 रन बनाकर आउट हुए.
आरसीबी के 5 ओवर में 51 रन
आरसीबी ने शुरुआती 5 ओवर में 51 रन बना लिए. इसमें विराट कोहली का 21 और फिल साल्ट के 23 रन का योगदान रहा. दोनों एक समान चार-चार चौके लगा चुके हैं.आरसीबी इस सीजन पहली बार घर में जीत के लिए उतरी है. इससे पहले खेले तीनों मैचों में उसे यहां हार मिली है.
टॉस जीतने हारने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘ हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. इस सीजन में विकेट पेचीदा और अप्रत्याशित रही है. और हम जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इसके साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश करेंगे. हमें शॉट-चयन में अच्छा होना होगा. हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

thanks for like my paje

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी डिप्लोमैटिक और पब्लिक रिलेशन बंद कर दिए हैं. SAARC वीजा स्कीम रद्द...
23/04/2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी डिप्लोमैटिक और पब्लिक रिलेशन बंद कर दिए हैं. SAARC वीजा स्कीम रद्द कर दी गई है. लेकिन क्‍या पाक‍िस्‍तान से इलाज कराने आए और पढ़ने आए लोगों को भी वापस जाना होगा? आइए जानते हैं डिटेल में...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने वो फैसला ले ल‍िया, जिसका हर भारतीय बेसब्री से इंतजार कर रहा था. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी की मीटिंग के बाद विदेश सच‍िव विक्रम मिसरी ने साफ कहा क‍ि पहलगाम आतंकी हमले के लिंक सीमापार से जुड़े होने के सबूत मिले हैं. इसल‍िए न तो कोई डिप्‍लोमैट‍िक रिश्ता होगा और न ही पब्‍ल‍िक रिलेशन. पाक‍िस्‍तान‍ियों को भारत छोड़ने के आदेश द‍िए गए हैं. अटारी बॉर्डर जहां से लोग आते-जाते थे, उसे भी बंद कर द‍िया गया है. लेकिन क्‍या इलाज कराए आए, पढ़ने आए पाक‍िस्‍तान‍ियों को भी क्‍या भारत छोड़ना होगा?

भारत ने अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को तुरंत बंद करने का फैसला किया है. सरकार ने कहा क‍ि जो लोग मान्य दस्तावेजों के आधार पर इधर आए हैं वो इस रूट से 1 मई 2025 से पहले वापस जा सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा फैसला SAARC वीजा स्कीम को लेकर हुआ है. इसी स्‍कीम के जर‍िये तमाम पाक‍िस्‍तानी कलाकार और हस्‍त‍ियां हर साल भारत आ जाया करते थे

भारत ने SAARC वीजा एक्सेम्प्शन स्कीम (SVES) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी वीजा रद्द कर दिए हैं. इस स्कीम के तहत मल्टी-एंट्री वीजा मिलता था, जिससे पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर या हवाई मार्ग से भारत आ सकते थे. इसे ऐसे समझ‍िए क‍ि सिंगल वीजा एंट्री के तहत सिर्फ अटारी बॉर्डर से ही एंट्री होती थी. लेकिन मल्टी-एंट्री वीजा के तहत दुबई या अन्‍य देशों से भी पाक‍िस्‍तान हवाई रास्‍ते से भारत आ जाते थे. अब इस स्कीम के तहत कोई भी पाकिस्तानी भारत नहीं आ सकेगा. जिन पाकिस्तानी नागरिकों के पास SVES वीजा है और वे अभी भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.

अन्य वीजा धारकों का क्या होगा?

जिन पाकिस्तानी नागरिकों के पास स्टूडेंट, मेडिकल, या बिजनेस जैसे अन्य वीजा हैं, फ‍िलहाल ऐसा लगता है क‍ि उन्‍हें भी भारत छोड़ना होगा. ये लोग अटारी बाघा बॉर्डर से आए थे और इसी रास्‍ते इन्‍हें जाना पड़ सकता है. लेकिन एक बात साफ है क‍ि अब एक भी पाक‍िस्‍तानी इस रास्‍ते से भारत नहीं आ पाएगा. सूत्रों का कहना है कि सरकार का रुख बेहद सख्त है. इसल‍िए मानवीय आधार पर रियायत मिलना भी मुश्क‍िल लग रहा है.

क्या टूट जाएंगे संबंध?

नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना, और वायु सलाहकारों को ‘Persona Non Grata’ घोषित कर दिया गया है. उन्हें एक सप्ताह के अंदर भारत छोड़ना होगा. भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग से रक्षा, नौसेना, और वायु सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया है. दोनों देशों के उच्चायोगों में ये पद अब समाप्त कर दिए गए हैं. दोनों देशों के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी जाएगी. हालांक‍ि, संबंध पूरी तरह टूटे नहीं हैं. उच्चायोग अभी भी खुले रहेंगे, लेकिन कम क्षमता के साथ काम करेंगे.
🇮🇳🇮🇳

Address

Chhatarpur

Telephone

+919911894286

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when news alert posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to news alert:

Share