Kvm24news

Kvm24news this is a web news

17/07/2022

किसानों को खेती के वैज्ञानिक तरीके बताये गये

निःशुल्क बीज का वितरण
---------
छतरपुर जिले के अनूसूचित जनजाति क्षेत्र नैगुवां, किशनगढ़, डुगरिया, कदवारा, पटौरी, बिहरवारा, मलवारा एवं देवरा तथा राजनगर के विस्थावित ग्राम एकलव्यनगर का भ्रमण करते हुये किसानों को चौपाल लगाकर किसानों को कम दिनों में होने वाली खरीफ फसलों की किस्मों की कतार से बुवाई तथा उर्वरक कीटनाशक नीदा नियंत्रण हेतु प्राकृतिक खेती करने के तरीके बताये गये।
किसानों द्वारा बताया गया है कि ग्राम नैगुवां एवं एकलव्यनगर पन्ना नेशनल पार्क से विस्थापित मे होने के कारण समिति प्रबंधक द्वारा वन पट्टाधरियोें को केसीसी का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक छतरपुर से दूरभाष पर बात की गई। कृषकों के के.के.सी बनवाने के लिये ग्राम स्तर पर ही कैंप लगाये जाएंगे।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति वर्ग के किसानां को उड़द फसल किस्म प्रताप-1 के बीज मिनीकिट किसानों को वितरित किये गये तथा कृषकों को बीज के उपयोग में बरतने जाने वाली सावधानियां बताई गई। किसानों को सलाह दी गई कि नगद में खरीदे गये कीटनाशक दवाओं के बिल दुकानदार से लें। यह बिल में बैंक खाता नम्बर, आधार नम्बर का उल्लेख करते हुये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को दें। जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत आधी राशि कृषकों बैंक खाते में अनुदान के रूप में जमा होगी।
Jansampark Madhya Pradesh

16/07/2022

कलेक्ट्रेट की शाखाओं का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अनावश्यक सामग्री के विनष्टीकरण के दिए निर्देश

शाखाओं में समग्र स्वच्छता का रखें ध्यान
----------
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए अनुपयोगी सामग्रीयों का विनष्टीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होेंने निरीक्षण के उपरान्त निर्देश दिए कि यथाशीघ्र विनष्टीकरण की कार्यवाही करें और शाखाओं के रिकार्ड को व्यवस्थित रखें तथा शाखाओं में समग्र स्वच्छता भी बनाए रखें।
Jansampark Madhya Pradesh

15/07/2022
15/07/2022
13/07/2022

नगरीय निकायों के द्वितीय चरण में उत्साहपूर्वक हुआ मतदान

कई जगह शाम 5 बजे के बाद भी जारी रहा मतदान
-----
छतरपुर जिले के 11 नगरीय निकायों में द्वितीय चरण का मतदान उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। आम निर्वाचन में लोगों ने घरों से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान किया। कई मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे के बाद मतदान जारी रहा।
जिला कण्ट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक नगर परिषद गढ़ीमलहरा में 80.7, चंदला में 79.6, घुवारा में 84.1, बक्स्वाहा में 81.2, बड़ामलहरा में 77.8, बारीगढ़ में 81, बिजावर में 74.6, लवकुशनगर 72.5, सटई में 82.6 और नगर पालिका नौगांव में 67.1 तथा महाराजपुर में 74 प्रतिशत मतदान हुआ।

Jansampark Madhya Pradesh

13/07/2022

9 अपराधियों को किया गया जिला बदर
------
जिला दण्डाधिकारी छतरपुर श्री संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिले के 9 आदतन अपराधियों पर जिला बदर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही आगामी 6 महीनों के लिये प्रभावशील रहेगी।
जारी आदेशानुसार चिरंजी उर्फ चिरंजीव उर्फ चिरंजीत, उम्र 30 वर्ष निवासी गफूर बस्ती नालापार नौगांव थाना नौगांव, भरतदेव शर्मा तनय मैयादीन शर्मा उम्र 38 वर्ष एवं अमरजीत शर्मा तनय श्रीराम शर्मा, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवगांव थाना बमीठा, छुट्टू राजा उर्फ भानूप्रताप सिंह तनय महाराज सिंह परमार, उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरी थाना बक्स्वाहा, रामशरण उपाध्याय तनय रामकिशन उपाध्याय, उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना बाजना, छोटे राजा उर्फ हरिप्रताप सिंह बुन्देला तनय मधुकर देव सिंह, उम्र 25 वर्ष निवासी राजा मार्केंट राजनगर, थाना राजनगर, रामाधार यादव तनय बली यादव, उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सलैया थाना ईशानगर, काशीराम उर्फ काशी प्रसाद अहिरवार तनय स्व.गनेश प्रसाद अहिरवार, उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम श्यामरा थाना गढ़ीमलहरा और संतोष रैकवार तनय रमेश रैकवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुस्मा थाना महाराजपुर को जिला बदर किया गया है।
प्रसारित आदेश के अनुसार आगामी शाम 5 बजे से 6 माह की अवधि के लिए छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुये जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्काषित (जिला बदर) किये गये है।
Jansampark Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
Collector Office Chattarpur

08/07/2022
08/07/2022

मैंने भी किया मतदान : श्रीमती जानकी बाई

मेरा वोट मेरा अधिकार

नौगांव के ग्राम ठठेवरा मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती जानकी बाई ने किया मतदान। एसपी श्री सचिन शर्मा ने उनके उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि आपने अपने अधिकार का प्रयोग किया है।



Jansampark Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh

08/07/2022

ट्राई साइकिल से अलीपुरा मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला श्रीमती गुलाब रानी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने उनका हाल चाल पूंछते हुए कहा की उन्हें मतदान करने में कोई दिक्कत तो नही हुई, तो उन्होंने खुशी-खुशी बताया कि उन्हें मतदान करने में आसानी हुई।

Jansampark Madhya Pradesh

Address

Chhatarpur
471001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kvm24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kvm24news:

Share