25/09/2025
प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
*अनुभाग लवकुशनगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दीवानखोड़ा अंतर्गत नदी के किनारे जुंवा के फड़ में मारा छापा- 7 जुंवारी गिरफ्तार*
*साढ़े 4 लाख रुपए से अधिक नगद राशि, 7 मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद*
छतरपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों एवं संचालन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
विगत रात्रि थाना चंदला क्षेत्र के ग्राम दीवानखोड़ा अंतर्गत हार में नदी के किनारे में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। अनुभाग लवकुश नगर पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची।
नदी किनारे में जुवें के फड़ में जुआरी जुआ खेलते मिले, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुवे के फड़ व जुआरिओं से 452000 रूपये नगद एवं ताश के पत्ते, तथा घटना स्थल से 7 मोटरसाइकिल- हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, बजाज पल्सर, होंडा साइन, ड्रीम कुल संपत्ति कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद की गई। पकड़े गए 7 अभियुक्तों सहित 9 आरोपियों
1. चुन्नू उर्फ विमल राजपूत पिता बद्री राजपूत निवासी गोविन्दपुर अमरासन थाना वंशिया,
2. अनुपम शर्मा पिता राकेश शर्मा निवासी वार्ड नं0 5 मझपटिया मुहल्ला लवकुशनगर,
3. रामप्रकाश पिता हरीचरण राजपूत निवासी गोविन्दपुर अमरासन थाना बंशिया,
4. भूपेन्द्र पिता सुरेश कुमार खटीक निवासी चरखारी थाना चरखारी
5. सुरेश त्रिवेदी पिता रामानुज त्रिवेदी निवासी खडेहा थाना सरवई,
6. राजेन्द्र राजपूत पिता रामपाल राजपूत उम्र 39 साल निवासी पचपहरा थाना महोबा उ.प्र.
7. साकेन्द्र कुमार पटेल पिता रामकुमार पटेल निवासी चंदला थाना चंदला
फरार आरोपी
8. कज्नू उर्फ महेन्द्र निगम निवासी चंदला
9. बाबूलाल राजपूत निवासी चंदला
के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गयी। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंसिया उप निरीक्षक संजय पांडेय, आरक्षक प्रवीण, फूल कुमार, कमल, शिवम मिश्रा, अतुल मिश्रा, छोटेलाल, देवांशु, ब्रजराज, अमित सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।