Bhaskar TV

Bhaskar TV news reproting

25/09/2025

प्रेस नोट
छतरपुर पुलिस
*अनुभाग लवकुशनगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दीवानखोड़ा अंतर्गत नदी के किनारे जुंवा के फड़ में मारा छापा- 7 जुंवारी गिरफ्तार*

*साढ़े 4 लाख रुपए से अधिक नगद राशि, 7 मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद*

छतरपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों एवं संचालन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
विगत रात्रि थाना चंदला क्षेत्र के ग्राम दीवानखोड़ा अंतर्गत हार में नदी के किनारे में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। अनुभाग लवकुश नगर पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची।

नदी किनारे में जुवें के फड़ में जुआरी जुआ खेलते मिले, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुवे के फड़ व जुआरिओं से 452000 रूपये नगद एवं ताश के पत्ते, तथा घटना स्थल से 7 मोटरसाइकिल- हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, बजाज पल्सर, होंडा साइन, ड्रीम कुल संपत्ति कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद की गई। पकड़े गए 7 अभियुक्तों सहित 9 आरोपियों
1. चुन्नू उर्फ विमल राजपूत पिता बद्री राजपूत निवासी गोविन्दपुर अमरासन थाना वंशिया,
2. अनुपम शर्मा पिता राकेश शर्मा निवासी वार्ड नं0 5 मझपटिया मुहल्ला लवकुशनगर,
3. रामप्रकाश पिता हरीचरण राजपूत निवासी गोविन्दपुर अमरासन थाना बंशिया,
4. भूपेन्द्र पिता सुरेश कुमार खटीक निवासी चरखारी थाना चरखारी
5. सुरेश त्रिवेदी पिता रामानुज त्रिवेदी निवासी खडेहा थाना सरवई,
6. राजेन्द्र राजपूत पिता रामपाल राजपूत उम्र 39 साल निवासी पचपहरा थाना महोबा उ.प्र.
7. साकेन्द्र कुमार पटेल पिता रामकुमार पटेल निवासी चंदला थाना चंदला
फरार आरोपी
8. कज्नू उर्फ महेन्द्र निगम निवासी चंदला
9. बाबूलाल राजपूत निवासी चंदला

के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गयी। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंसिया उप निरीक्षक संजय पांडेय, आरक्षक प्रवीण, फूल कुमार, कमल, शिवम मिश्रा, अतुल मिश्रा, छोटेलाल, देवांशु, ब्रजराज, अमित सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

17/09/2025

#बागेश्वर सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिवस पर शुभकामनाएं #भास्कर_tv

14/09/2025

#कैदी वार्ड से भागे आरोपी पर सागर आईजी ने 30 हजार का किया ईनाम #भास्कर_tv

11/09/2025

#जिला_अस्पताल_के_कैदी_वार्ड_से_पुलिस_को_चकमा_देकर_आरोपी_फरार

10/09/2025

#नेपाल के हिंसा के बीच फसे छतरपुर के कुछ परिवार, #छतरपुर विधायक ललिता यादव ने की बात

*अनंत चतुर्दशी पर डॉ मनोज चौधरी ने 10 साल के बच्चे की लौटाई मुस्कान**10 साल के बच्चे ने स्कूल में खेलते समय निगल लिया था...
06/09/2025

*अनंत चतुर्दशी पर डॉ मनोज चौधरी ने 10 साल के बच्चे की लौटाई मुस्कान*

*10 साल के बच्चे ने स्कूल में खेलते समय निगल लिया था 10 रुपये का सिक्का*

*डॉक्टर ने 2 मिनट में बच्चे के गले में फसे सिक्के को बिना ऑपरेशन के निकाला*

*परिजनों के साथ मुस्कुराते हुए अपने घर गया नरेंद्र*

*संदीप यादव*
*भास्कर tv*

*छतरपुर।* अनंत चतुर्दशी पर छतरपुर जिला अस्पताल के चर्चित सर्जन डॉक्टर ने 10 साल के बच्चे की दो मिनिट में मुस्कान लौटा दी और 10 साल का बच्चा अपने परिजनों के साथ मुस्कुराते हुए घर चला गया।
दरअसल राजनगर थाना क्षेत्र की ग्राम परा के रहने वाले गिरधारी पाल के 10 साल के बेटे नरेंद्र पाल ने स्कूल में खेलते समय 10 रुपये का सिक्का निगल लिया जो उसकी आहार नली में जाकर फस गया,जिसके बाद बच्चा ना तो कुछ खा पा रहा था और उल्टियां कर रहा था। तब कहीं जाकर परिजनों को किसी ने जानकारी दी कि आप छतरपुर जिला अस्पताल चले जाएं वहां पर एक डॉक्टर है जो बिना ऑपरेशन के सिक्का निकाल देते हैं। परिजन आनन फ़ानन में तुरंत ही बच्चे को लेकर छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचे,जहां सिक्का निकालने में माहिर चर्चित सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी ने 2 मिनट में ही बच्चे को ओटी में लेजाकर बिना ऑपरेशन के सफलतापूर्वक 10 रुपये का सिक्का बच्चे के गले से निकाल दिया। सिक्का निकालने के बाद नरेंद्र मुस्कुराते हुए परिजनों के साथ अपने घर चला गया और बच्चे के पिता गिरधारीपाल ने डॉक्टर का आभार जताया और बोले बहुत अच्छे डॉक्टर है।

04/09/2025

ाख_रुपए_के_मोबाइल_छतरपुर_पुलिस_ने_खोजें

03/09/2025

#डीएम_के_निरीक्षण_से_जिला_अस्पताल_में_हड़कंप

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव**भास्कर tv पर देखिए पूरा कार्यक्रम लाइव**सं...
30/08/2025

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव*

*भास्कर tv पर देखिए पूरा कार्यक्रम लाइव*

*संदीप यादव*
*भास्कर tv*

सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए आप बने रहे हमारे साथ (फ्रंट पोस्ट) हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करना ना भूलेhttps://w...

29/08/2025

#श्री_कृष्ण महोत्सव में आ रहे #मुख्यमंत्री_मोहन_यादव
#देखिए कहा हो रहा कार्यक्रम
#भास्कर_tv

20/08/2025

छतरपुर जिले में पहुँची डायल 112,देखिए मेरे साथ क्या रहेगा खास #भास्कर_tv

*युवक के मलद्वार से पेट में पहुंची प्लास्टिक की बोतल**जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने सफलतापूर्वक युवक के पेट से बाहर...
13/08/2025

*युवक के मलद्वार से पेट में पहुंची प्लास्टिक की बोतल*

*जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने सफलतापूर्वक युवक के पेट से बाहर निकाली बोतल*

*छतरपुर।* बुधवार को छतरपुर जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जहां एक युवक के मलद्वार से प्लास्टिक की बोतल उसके पेट में जा पहुंची थी जिसको सफलतापूर्वक जिला अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा निकाल दिया गया है।
छतरपुर जिला अस्पताल में बुधवार को नौगांव थाना क्षेत्र का एक युवक पहुंचा था, जिसने डॉक्टर को अपनी समस्या बताई कि उसके मलद्वार में एक प्लास्टिक की बोतल अंदर चली गई है। इसके बाद डॉक्टर ने युवक का एक्सरे कराया तो पता चला कि युवक के मलद्वार से प्लास्टिक की बोतल उसके पेट में जा पहुंची है। पेट में प्लास्टिक की बोतल होने से युवक ना कुछ खा पा रहा था साथ ही पेट की कई समस्याएं भी उत्पन्न हो गई थी। *जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी,डॉ आशीष शुक्ला, डॉ नंदकिशोर जाटव, डॉक्टर सृष्टि श्रीवास एवं नर्सिंग स्टाफ की मदद* से डॉक्टर के द्वारा सफलतापूर्वक युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल को बाहर निकाल दिया गया है और युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
वही बता दे की छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा पहले भी एक व्यक्ति के पेट से एक लौकी और दो प्लास्टिक की बोतल जो लोगो के मलद्वार से पेट में जा पहुँची थी उनको सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है।

Address

Chhatarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhaskar TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhaskar TV:

Share

Front Post

News