Bundelkhand Samachar

Bundelkhand Samachar बुन्देलखण्ड समाचार
बुन्देलखण्ड का प?

 #छतरपुर के होनहार बालक ने रचा इतिहास, डिप्टी_कलेक्टर के पद पर हुआ चयन   #आयुष जैन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्ष...
10/06/2023

#छतरपुर के होनहार बालक ने रचा इतिहास, डिप्टी_कलेक्टर के पद पर हुआ चयन
#आयुष जैन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तेरहवाँ स्थान प्राप्त कर #डिप्टी_कलेक्टर के पद पर चयन हुआ। इसके पूर्व में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है जिसमें मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। लालना के गुण पालना में दिखते हैं आयुष जैन प्रारम्भ से ही होनहार रहा/
श्री भागचंद जैन व श्रीमति आशा जैन बक्सवाहा तहसील अंतर्गत ग्राम मड़देवरा निवासी हैं। आयुष के पिता ने बताया कि हम मध्यवर्गीय परिवार से रहे और प्राइवेट संस्थानों में तो अपने बच्चों को नही पढ़ा सके लेकिन बच्चे शुरू से ही होनहार थे और लगभग 15 घंटे से कम वह पढ़ाई नही करता था और तैयारी घर पर रहकर ही की । सागर विश्वविद्यालय में बीफार्म की हैं और अभी वर्तमान में सागर से एम फार्मा भी कर रहा है और साथ ही प्रथम प्रयास में ही सफलता उसने अर्जित की है ।
#गौरतलब हो कि आयुष के पिता छतरपुर जिले के बिजावर तहसील में बीज निगम में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी बहिन आयुषी जैन सागर में मंडी इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं वह छतरपुर में भी पदस्थ रह चुकी हैं।

इस सफलता पर आत्मीय हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

 #छतरपुर दलित दूल्हे को घोड़ी पर सवार देख गांव के दबंगों ने किया पथराव: 3 पुलिसकर्मी भी हुए घायल, पुलिस ने 50 लोगों को बन...
06/06/2023

#छतरपुर दलित दूल्हे को घोड़ी पर सवार देख गांव के दबंगों ने किया पथराव: 3 पुलिसकर्मी भी हुए घायल, पुलिस ने 50 लोगों को बनाया नामजद आरोपी

#बुंदेलखंड के इस गांव में पुलिस के पहरे में घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा

#छतरपुर भारत को आजादी मिले 75 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी निचले तबके दलित गरीब वर्ग के दूल्हे को घोड़ी पर बैठ कर गांव में निकलने का अधिकार नहीं है. छतरपुर में बकस्वाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव से दलित दूल्हे की बारात पर पथराव करने का मामला सामने आया है। दलित दूल्हे को घोड़ी पर सवार देख और ​​दूल्हे की रास निकालने की बात पर पथराव कर दिया। घटना सोमवार शाम की है। पुलिस ने 50 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।

#घटना की जानकारी लगते ही एसपी और एएसपी सहित 2 थानों का बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद भी पथराव नहीं रुका। पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। पुलिस की मौजूदगी में बारात को सागर जिले के शाहगढ़ के लिए रवाना किया गया। कार्रवाई मंगलवार सुबह 4 बजे तक चलती रही।

#बड़ा मलहरा DSP शशांक जैन ने बताया कि बकस्वाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव से दलित दूल्हे की बारात सागर जिले के शाहगढ़ जा रही थी। इससे पहले गांव में घोड़ी पर बैठकर दूल्हे की रास फैराई (घुमाई) जानी थी। जिस पर गांव के एक समुदाय के लोगों ने विरोध किया। यह विरोध बलवा में बदल गया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। पुलिस सुरक्षा में रास फिराई गई, तब कहीं जाकर देर शाम बारात शाहगढ़ के लिए रवाना हुई, जो आज लौटेगी। बारात को पुलिस की सुरक्षा दी गई। शादी के बाद भी अन्य कार्यक्रम पुलिस सुरक्षा में किए जाएंगे।

#आरोपियों पर रास्ता रोकने, बलवा का प्रयास, बलवा, पथराव, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मारपीट, धमकी देने समेत SC-ST एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अभी आरोपियों के नाम नहीं बताए हैं।

31/05/2023

किताब पढ़ना तो बहुत आसान है,
लेकिन इंसान को पढ़ना बहुत मुश्किल है...

19/05/2023
 #आखिर इन धरोहरो का कब मिलेगा जीवन दान- शिव की सरकार में  #शिव के ऐतिहासिक मंदिर लावारिस(धीरज चतुर्वेदी, छतरपुर बुंदेलखं...
15/05/2023

#आखिर इन धरोहरो का कब मिलेगा जीवन दान
- शिव की सरकार में #शिव के ऐतिहासिक मंदिर लावारिस

(धीरज चतुर्वेदी, छतरपुर बुंदेलखंड)
#बुंदेलखंड में ऐतिहासिक धरोहर बिखरी पढ़ी है। अफ़सोस कि इन्हे सवारने-सजोने वाला कोई नहीं है। छतरपुर जिले में तो 9-10 वी शताब्दी के कई ऐसे मंदिर है जो जर्जर हालात में है। जिनकी खंडहर उनके अतीत को याद दिलाते है कि इनकी इमारते भव्य होंगी। बुंदेलखंड के संस्थापक राजा छत्रसाल की कर्म भूमि महेवा क्षेत्र में बजरंगबली के करीब 51 मंदिर है। यहाँ अन्य भगवानो के मंदिर भी है। इसी तरह नौगांव अनुभाग का गांव अचट्ट जहाँ एक मंदिर में स्थापित विष्णु प्रतिमा देश की पहली भव्य मूर्ति होंगी। चंदला क्षेत्र में खजुराहो मंदिरो की तर्ज पर व्यास बदौरा के मंदिरो की श्रखला सहित कई ऐसे मंदिर है जो गुमनाम है। छतरपुर जिला मुख्यालय से महज दस किमी दूर ग्राम भगवन्तपुरा में 8-9 वी शताब्दी का पांच शिखर वाले भगवान शिव के मंदिर इन्ही लावारिस धरोहर में से एक है जिन्हे इंतज़ार है अपने उद्धार का।
#विश्व धरोहर खजुराहो की चमक के सामने छतरपुर जिले का अन्य इतिहास और उससे जुडी ऐतिहासिक ईमारते अँधेरे में गुमनाम हो चुकी है। खजुराहो को विकसित करने के लिये करोडो रूपये बहाये जा रहे है फिर भी यहाँ पर्यटको की संख्या में गिरावट आ रही है। कारण साफ है कि खजुराहो के आलावा अन्य क्षेत्रीय पर्यटक स्थलों का विकास नहीं किया गया ताकि खजुराहो आने वाले पर्यटक यहाँ कुछ दिन स्टे कर सके। जबकि छतरपुर जिले में ही इतिहास के साथ प्राकृतिक स्थलों की कमी नहीं है। मध्यप्रदेश की हिंदूवादी सरकार में सबसे अधिक दुर्दशा का शिकार ऐतिहासिक मंदिर है। बुंदेलखंड के संस्थापक राजा छत्रसाल की कर्मभूमि महेवा क्षेत्र अपने इतिहास को लेकर धनी है। यहाँ सैकड़ो मंदिर है। जिसमे बजरंगबली के 51 ऐतिहासिक मंदिर है। धामी समाज का तीर्थ स्थल है, लेकिन गुमनाम है। इसी तरह अचट्ट में विष्णु भगवान की 12 वी शताब्दी की प्रतिमा अद्भुत है। कई स्थान है जिनमे से एक जिला मुख्यालय छतरपुर से महज दस किमी ग्राम भगवन्तपुरा में शिव देवालय है। 8-9 वी शताब्दी में निर्मित पांच शिखर वाले शिव के मंदिर यहाँ जर्जर हालात में है जो अनैतिक कार्यों का अड्डा बन गये है। इतिहासकार बताते है पंच देवता को समर्पित यह मंदिर है। जिनमे भगवान शिव, गणेशजी, दुर्गाजी, ब्रह्मा और विष्णुजी की प्रतिमा रही होंगी। जो चोरी हो गई। तालाब के किनारे बने यह मंदिर चंदेली स्थापत्यकला की अनमोल विरासत है।
शिव के राज में सबसे अधिक दुर्दशा हिन्दू देवालयों की है। इन ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने वाला कोई नहीं है। मंदिरो के नाम पर राजनीति का खेल तो खेला जाता है पर जमीनी हकीकत कुछ अलग है जो सरकारों के चाल चेहरे चरित्र को उजागर करती है।

दैनिक अतुल्य भास्कर
15/05/2023

दैनिक अतुल्य भास्कर

Exclusive*स्थापत्य कला की थीम पर आइकोनिक सिटी खजुराहो में 17 एकड़ में आकार लेगा ‘विरासत वन’**शिव, विष्णु और जैन मंदिरों ...
14/05/2023

Exclusive
*स्थापत्य कला की थीम पर आइकोनिक सिटी खजुराहो में 17 एकड़ में आकार लेगा ‘विरासत वन’*

*शिव, विष्णु और जैन मंदिरों की वास्तुशिल्प को समर्पित विरासत वन का डीपीआर तैयार, 12 करोड़ होंगे खर्च..!*

छतरपुर. खजुराहो/ आइकॉनिक सिटी खजुराहो की जल्द ही सूरत बदलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'संस्कृति वन' खजुराहो में स्थापत्य कला की थीम पर बनाया जाएगा. यानि खजुराहो के 17 एकड़ में शैव, विष्णु और जैन मंदिरों की वास्तुशिल्प को समर्पित विरासत वन आकार लेगा.

खजुराहो के गंज-राजनगर मार्ग पर चंदेल कालीन मंदिर खजुराहो से ४ km की दूरी पर स्थित खर्रोही में विरासत वन की....
*पढ़ें विस्तृत खबर* 👇

Iconic City Khajuraho Virasat Van, पर्यटकों के लिए 'विरासत वन' भी होगा आकर्षण का केंद्र, स्थापत्य कला की थीम पर आइकोनिक सिटी खजुराहो में 17 ...

Address

Infront Of Kanha Restaurant, Jawahar Road
Chhatarpur
471001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundelkhand Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundelkhand Samachar:

Share