All Type Advertisement & Knowledge

All Type Advertisement & Knowledge छतरपुर जिले की सबसे बड़ी एक मात्र एडवरटाइजिंग एजेंसी - नितिन एडवरटाइजर छतरपुर 9039089300 , 9424971550

महिला दिवस स्पेशल पेज - मातृशक्ति को नमन1.दैनिक भास्कर छतरपुर एडिशन -(08.03.2025)2.पत्रिका न्यूज़ पेपर छतरपुर एडिशन -(08....
08/03/2025

महिला दिवस स्पेशल पेज - मातृशक्ति को नमन

1.दैनिक भास्कर छतरपुर एडिशन -(08.03.2025)
2.पत्रिका न्यूज़ पेपर छतरपुर एडिशन -(08.03.2025)
*presented by- नितिन समारी*
*(नितिन एडवरटाइजर)*
icici बैंक के सामने, होटल मिडसिटी गली छतरपुर
*9039089300,9424971550

19/01/2024
सुमति अकादमी में आयोजित हुआ छठवाँ वार्षिकोत्सवशहर के सुमति एकेडमी विद्यालय में रविवार 24 दिसंम्‍बर को छठवॉं वार्षिकोत्सव...
26/12/2023

सुमति अकादमी में आयोजित हुआ छठवाँ वार्षिकोत्सव

शहर के सुमति एकेडमी विद्यालय में रविवार 24 दिसंम्‍बर को छठवॉं वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर जिला न्यायाधीश माननीय श्री अखिलेश शुक्‍ला जी, एडीजे श्री राजेश देवलिया जी एडीजे श्री दीपक चौधरी जी , एडीजे श्री हिमांशु शर्मा जी, एडीजे श्री एन एम सिहं मीणा जी, एडीजे श्री अरविंद गुर्जर जी, एडीजे श्री राजू डाबर जी, कलेक्टर श्री संदीप जी आर जी परिवार सहित, विधायक श्रीमती ललिता यादव जी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह जी, बुंदेलखंड परिवार के श्री जयनारायण अग्रवाल जी (जय भैया), श्री अशोक अग्रवाल जी आदि शहर के सभी गणमान्‍य अतिथियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दोपहर 3:00 बजे विज्ञान मेला एवं आर्ट गैलरी का प्रदर्शन किया गया जो कि स्वयं छात्रों के द्वारा निर्मित एवं आयोजित की गई। जिसमें भारत के विभिन्‍न राज्‍यों जैसे महाराष्‍ट्र, मध्‍य-प्रदेश, जम्‍मू- कश्‍मीर, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, आदि की सुन्‍दर झाकियॉं प्रस्‍तुत की गई। आर्ट गैलरी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए हुए आर्ट एंड क्राफ्ट सभी के आकर्षण का केंद्र बने। विज्ञान प्रदर्शनी में सिंचाई ऊर्जा, पर्यावरण, जल शुद्धिकरण, के मॉडल प्रस्‍तुत किए गए। विद्यालय के संचालक श्री सोमिल अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत वेलकम स्पीच से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना एवं स्‍वागत गीत के द्वारा किया गया इसके बाद बच्चों ने ग्रुप आर्केस्‍ट्रा शानदार तरीके से प्रस्‍तुत की। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने जंगल जंगल बात चली गाने पर नृत्‍य करके सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार मिश्रा द्वारा विद्यालय का प्रगति पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों एवं 8 वर्षों के योगदान को बताया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्‍वर्ग से सुन्‍दर देश हमारा गीत प्रस्‍तुत किया इसके बाद बच्‍चों ने स्‍नो-व्‍हाइट अंग्रेजी नाटक की सुन्‍दर प्रस्‍‍तुति प्रस्‍तुत की सीनियर छात्राओं के द्वारा कृष्‍ण लीला नृत्‍य का सुन्‍दर मंचन किया। कार्यक्रम में विगत वर्ष बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे 10 वीं में स्‍कूल टॉपर अनन्‍या गुप्‍ता और 12वीं की टॉपर संस्‍कृति अग्रवाल को 11 हजार की नगद राशि, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर विद्यार्थियों को सम्‍मानित किया गया। विद्यालय की कक्षा 8 वीं की छात्रा मान्या गुप्ता को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया गया । कक्षा 5 के छात्र मेहुल खुराना को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मात्र 4.9 मिनट में मेगामिंक्स को सॉल्व करने के लिए सम्‍मानित किया। समारोह में राज्‍य स्‍तरीय खेलों और विभिन्‍न गतिविधियों में प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्‍मानित किया। कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस के अवसर पर सान्‍ता क्‍लॉज का नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया। दर्शकों ने संपूर्ण कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाया एवं बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में बच्‍चों के अभिभावक परिवार सहित एवं विद्यालय का समस्‍त स्‍टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक व संचालिका श्री सोमिल अग्रवाल, श्रीमति भावना अग्रवाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्‍यक्‍त किया।

आपकी सेवा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत... नर्मदा अपना अस्पताल परिवार की ओर से *हृदय रोग व गठिया वाद स्वास्थ...
23/12/2023

आपकी सेवा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत... नर्मदा अपना अस्पताल परिवार की ओर से
*हृदय रोग व गठिया वाद स्वास्थ्य शिविर दिनाँक 24 दिसंबर 2023 सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक*
ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर विशिष्ट विशेषज्ञ से लाभ उठाये.

न्यूरो और नेफ्रो का विशाल स्वास्थ शिविर। ग्वालियर के सुप्रसिद्ध डॉ की टीम रहेगी उपलब्ध। दिन- शनिवार , दिनांक - 16.12.202...
14/12/2023

न्यूरो और नेफ्रो का विशाल स्वास्थ शिविर। ग्वालियर के सुप्रसिद्ध डॉ की टीम रहेगी उपलब्ध। दिन- शनिवार , दिनांक - 16.12.2023 , अधिक से अधिक संख्या मे पहुचकर लाभ लें

दीवाली ऑफर
04/11/2023

दीवाली ऑफर

शीघ्र आवस्यकता है
15/10/2023

शीघ्र आवस्यकता है

Address

Chhatarpur
471001

Telephone

+919039089300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All Type Advertisement & Knowledge posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All Type Advertisement & Knowledge:

Share