newindia24.in

newindia24.in journalist

12/08/2025

ग्वालियर भारत की सीमाओं पर अब चौकसी बढ़ाने में मध्य प्रदेश के ग्वालियर की भी अहम भूमिका होगी. यहां टेकनपुर स्थित ब.....

12/08/2025

जबलपुर मध्यप्रदेश में तहसीलदारों और पटवारियों की हड़ताल का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है। राजस्व अधिकारियों की हड....

12/08/2025

इंदौर / कटनी इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर निकली अर्चना तिवारी का 100 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं च.....

12/08/2025

इंदौर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा लव जिहाद को लेकर दिए गए बयान का मामला भले ही तूल पकड़ता जा रहा है लेकिन पूर्व ....

12/08/2025

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने शासकीय आवास पर फहराया तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता की अपील भोपाल उप मुख्यमंत्.....

12/08/2025

रायपुर धमतरी में ट्रिपल मर्डर केस को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है. ...

12/08/2025

नई दिल्ली जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ कैश कांड में बड़ा एक्शन हो गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को दिल्ल....

*हर घर तिरंगा अभियान*छतरपुर शहर में भव्य तिरंगा बाईक रैली निकाली गई।।विधायक, नपा अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचाय...
12/08/2025

*हर घर तिरंगा अभियान*

छतरपुर शहर में भव्य तिरंगा बाईक रैली निकाली गई।।
विधायक, नपा अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
हर घर तिरंगा लगाने का दिया संदेश।
हरि झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना।।
छतरपुर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने का संदेश देने भव्य तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली में छतरपुर विधायक ललिता, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एसडीएम अखिल राठौर, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। तिरंगा बाईक रैली का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 से अतिथियों द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया था। तिरंगा रैली छत्रसाल चौराहा होते हुए चौक बाजार रोड से महल तिराहा होते हुए बड़ा तलाब से पुलिस लाईन और वापिस शास. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.01 में समाप्त हुई।

*छत्रसाल चौक पर सांड की सवारी कर पागल ने मचाया उत्पात**पागल के सामने सांड ने किया सरेंडर**दुर्घटना की आशंका से सहमे रहे ...
05/07/2025

*छत्रसाल चौक पर सांड की सवारी कर पागल ने मचाया उत्पात*

*पागल के सामने सांड ने किया सरेंडर*

*दुर्घटना की आशंका से सहमे रहे राहगीर*

छतरपुर। नगर के ह्रदयस्थल छत्रसाल चौक पर शनिवार की सुबह कोई सात बजे एक अजीब नज़ारा देख कर राहगीर ठिठक कर रह गए।यहां एक पागल युवक आया और चौक पर घूम रहे एक बड़े से सांड पर जंप करके बैठ गया।इस सांड ने पहले तो युवक को गिराने की कोशिश की,लेकिन पागल युवक ने उसके बड़े से कूबड़ को पकड़ लिया और घुड़सवार की तरह पैर से सांड को हांकने लगा।कुछ देर बाद असहाय सा हो गया सांड पागल युवक के पागलपन को देखते हुए बिना किसी विरोध के छत्रसाल चौक पर यहां वहां घुमाता रहा।लगा कि पागल के पागलपन के सामने तो सांड ने सरेंडर कर दिया।
इस विचित्र से नज़ारे को देखने छत्रसाल चौक पर भीड़ लग गई और कई लोग इस रोचक दृश्य का वीडियो बनाने में लग गए।कई राहगीर पागल युवक के इस उत्पात और सांड का मूड बिगड़ने के डर से सहमे से माजरा देखते रहे।
मॉर्निंग वॉक पर निकले डा.एस.पी. जैन ने जब पागल युवक की ये हरकत और उत्पात देखा तो कोई अनहोनी न हो जाए,सांड पागल युवक या राहगीरों को घायल न कर दे, इस कारण उन्होंने भीड़ को दूर किया और सांड तथा पागल को परेशान न करने की समझाइश लोगों को दी।पूर्व वार्ड पार्षद सुनील वर्मा एवं जमादार मनोज वर्मा ने पागल युवक को सांड के ऊपर से उतरने को समझाया, पर पागल सो पागल।उसने किसी की एक नहीं सुनी और मजे से सांड के कूबड़ को पकड़े,शरीर को सहलाते सवारी करते हुए मेला ग्राउंड की ओर चला गया।बीच बीच में ये युवक हाथ भक्ति भाव से जोड़ कर राहगीरों का अभिवादन करता कुछ बुदबुदाता भी रहा।यह वाकया कोई आधे घंटे तक चलता रहा।सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे, वाहन चालक भी लीक से हट कर सांड की ये अनोखी सवारी देखते और मुस्कुराकर गुजरते रहे।

*नरेंद्र सर्राफ अधिमान्य पत्रकार ब्यूरो चीफ दैनिक सर्चस्टोरी भोपाल,छतरपुर।।*
30/06/2025

*नरेंद्र सर्राफ अधिमान्य पत्रकार ब्यूरो चीफ दैनिक सर्चस्टोरी भोपाल,छतरपुर।।*

*नरेंद्र सर्राफ अधिमान्य पत्रकार ब्यूरो चीफ दैनिक अंशप्रभात भोपाल,छतरपुर।।*
24/06/2025

*नरेंद्र सर्राफ अधिमान्य पत्रकार ब्यूरो चीफ दैनिक अंशप्रभात भोपाल,छतरपुर।।*

23/06/2025

*!! हरपालपुर थाना क्षेत्र में राम अवतार यादव, निशा यादव, मुलिया यादव के द्वारा स्टे होने के बावजूद जबरन किया जा रहा प्लांट पर कब्जा कराया जा रहा निर्माण!!*

*!! थाने में कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई उल्टा झूठे केस में फसाने की दी जा रही धमकी!!*

*ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर*-//सोमवार को आज एसपी ऑफिस पहुंचे रईस यादव और राजपति यादव पत्नी बाबूलाल यादव हरपालपुर के द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि हरपालपुर की ही राम अवतार यादव निशा यादव मुलिया यादव के द्वारा उनके स्वामित्व के प्लाट पर जबरन कब्जा किया जा रहा है जिसका उन्होंने स्टे भी ले रखा है लेकिन उनके द्वारा लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी शिकायत हरपालपुर थाने में करीब 2 से 3 बार फरियादी के द्वारा की जा चुकी है लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर उन्होंने आज एसपी कार्यालय आकर एसपी आगम जैन को अपनी आप बीती सुनाई और कहा कि हम लोग काफी समय से परेशान हैं यह बालू माफिया दबंग है और उनके द्वारा हमारे प्लांट पर कब्जा किया जा रहा है रोकने पर गाली गलौज करते हैं और मारपीट की ब जान से मारने की धमकी देते हैं और मेरी दुकान का जबरन गुंडागर्दी के दम पर सामान फेंक दिया जो वीडियो में देख सकते हैं और हमारी झूठी 181 पर शिकायत भी कर रखी है और हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही इसलिए आज एसपी अगम जैन को आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है अब देखना होगा कि एसपी आगम जैन क्या कार्रवाई करते हैं !

Address

Chhatarpur
Chhatarpur
471111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when newindia24.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share