
23/02/2025
"उस अंधकार- युग में- जब कि देश की समस्त जनता तरह- तरह की निरर्थक और हानिकारक रूढि़यों में ग्रस्त थी, जिससे स्वामी जी को पग- पग पर लोगों के विरोध, विघ्न- बाधा और संघर्ष का सामना करना पडा़। पर वे अपनी अजेय शारीरिक और मानसिक शक्ति, साहस और दृढ़ता के साथ अपने निश्चित मार्ग पर निरंतर बढ़ते रहे, और अंत में अपने लक्ष्य की प्राप्ति में बहुत सफल हुए।"
- युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी
“वेदों की ओर लौटो” का महामंत्र देकर समाज में आध्यात्मिक जागरण लाने वाले महान सुधारक, आर्य समाज के संस्थापक, सनातन संस्कृति के पुनरुत्थानकर्ता महर्षि दयानंद सरस्वती जी को अखिल विश्व गायत्री परिवार के और से उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।