Chhindwara Chhavi

Chhindwara Chhavi DM For Paid Promotion Also Advertisement
On This Page Please Email : [email protected]

Hello Friend "छिंदवाड़ा छवि" पर आपका स्वागत है।
यहां आपको आदिवासी कला-संस्कृति, खेल व अन्य क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं, पर्यटन स्थलों और देश-दुनिया की रोचक जानकारियां मिलेगी।
कृपया पेज फॉलो करें। Post अच्छी लगे तो
Like👍Comment ✍️ जरूर करें 🙏

शिवशंकर मरकाम जी को हार्दिक बधाई!जोहार! जोहार!मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के गौरव, श्री शिवशंकर मरकाम जी को MPPSC असिस्टें...
16/07/2025

शिवशंकर मरकाम जी को हार्दिक बधाई!

जोहार! जोहार!

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के गौरव, श्री शिवशंकर मरकाम जी को MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर (बॉटनी) परीक्षा 2025 में शानदार सफलता प्राप्त करने पर हृदय से बधाई!

आपकी मेहनत, समर्पण, और ज्ञान की मिसाल ने न केवल सिवनी, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को गर्व से भर दिया है।

#झारखंड #ओडिशा #मध्यप्रदेश #माटी_के_वीर #जनजातीयगौरवदिवस
#जनजातीय_गौरव_दिवस #भीलप्रदेश

यूं ही.... ❤️❤️❤️
16/07/2025

यूं ही.... ❤️❤️❤️

16/07/2025

चौराहों की दुनिया...


बस्तर के आदिवासी अंचल में आधार अपडेट करने के लिए 30 से 40 किलोमीटर की "दौड़"!!!                                         ...
16/07/2025

बस्तर के आदिवासी अंचल में आधार अपडेट करने के लिए 30 से 40 किलोमीटर की "दौड़"!!!
















गायों की तड़प तड़पकर मौत, जिम्मेदार चुप
16/07/2025

गायों की तड़प तड़पकर मौत, जिम्मेदार चुप
















कुकड़ीखापा वॉटरफॉल.... मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रमणीय स्थलों में से एक है कुकड़ीखापा वॉटरफॉल, जो सिल्लेवानी घाटी...
16/07/2025

कुकड़ीखापा वॉटरफॉल....

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रमणीय स्थलों में से एक है कुकड़ीखापा वॉटरफॉल, जो सिल्लेवानी घाटी में छिंदवाड़ा-नागपुर रोड पर स्थित है। यह 60 फीट ऊँचा जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है।

बरसात (अगस्त-अक्टूबर) में यहाँ का मनोरम दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। राष्ट्रीय राजमार्ग से नजदीक होने और छोटे रेलवे स्टेशन की सुविधा के कारण यहाँ पहुँचना आसान है। घने जंगलों और हरियाली के बीच बहता यह झरना शांति और सुकून देता है। यहाँ आप परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद ले सकते हैं।

हालांकि, यहाँ जाते समय सावधानी बरतें। उचित जूते पहनें और स्थानीय गाइड की मदद लें।

तस्वीर : मोहित सूर्यवंशी Mohit Suryawanshi जी की
















मैं एक गाय हूँ। आज मैं उस सड़क किनारे खड़ी हूँ, जहाँ मेरी बारह बहनों का खून बिखरा पड़ा है। मेरी आँखें आँसुओं से भरी हैं,...
15/07/2025

मैं एक गाय हूँ। आज मैं उस सड़क किनारे खड़ी हूँ, जहाँ मेरी बारह बहनों का खून बिखरा पड़ा है। मेरी आँखें आँसुओं से भरी हैं, और मेरा हृदय दर्द से चीत्कार कर रहा है। बिलासपुर के इस गाँव की सड़क, जो कभी हमारी शरणस्थली थी, आज हमारी कब्रगाह बन गई। एक अज्ञात वाहन ने मेरी बहनों को कुचल दिया, और अब यहाँ सन्नाटा है, सिर्फ़ मेरी सिसकियों की आवाज़ गूँज रही है।

मैं पूछती हूँ, हमारा कसूर क्या था? हम तो बस वही कर रहे थे, जो हमें आता है—जीवन जीना, सड़क किनारे चरना, और अपने मालिकों की सेवा करना। लेकिन क्या यह हमारी गलती है कि हमें सड़कों पर छोड़ दिया जाता है? नहीं, यह गलती उन पशु मालिकों की है, जो हमें खुला छोड़ देते हैं, बिना यह सोचे कि सड़कें अब हमारी नहीं, तेज़ रफ़्तार वाहनों की हो चुकी हैं।

और शासन-प्रशासन? मैं उनसे सवाल करती हूँ—क्या तुमने कभी हमारी सुध ली? गोठानों का निर्माण हुआ, मगर उनमें हमें रखा ही नहीं जाता। सड़कों पर हमें रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए। क्या हमारी जान की कीमत इतनी सस्ती है? सरकार हमारी रक्षा का दम भरती है, लेकिन जब हम सड़कों पर मर रहे हैं, तब वह कहाँ होती है? गोवंश की रक्षा के लिए बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, पर हकीकत में हमारी चीखें अनसुनी रह जाती हैं।

मैं बिलख रही हूँ, क्योंकि मेरी बहनों की साँसें छिन गईं। क्या वे सिर्फ़ एक संख्या बनकर रह जाएँगी? क्या मेरी करुण पुकार कभी सुनी जाएगी? मैं सरकार से, समाज से, हर उस इंसान से पूछती हूँ—कब तक हम यूँ ही मरते रहेंगे? कब तक सड़कें हमारी कब्र बनती रहेंगी? मेरी आवाज़ शायद कमज़ोर है, लेकिन मेरा दर्द बहुत बड़ा है।

हे सरकार, हे इंसानों, मेरी पुकार सुनो! हमें गोठानों में जगह दो, सड़कों को सुरक्षित बनाओ, और हमें वह सम्मान दो, जो तुम हमें अपनी संस्कृति का हिस्सा कहकर देते हो। मेरी बहनों की मौत व्यर्थ न जाए। मेरी करुण पुकार कब सुनेगी सरकार?















आपका अकाउंट भी ब्लाक हो सकता है1 करोड़ से ज्यादा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक, 5 लाख पर भारी जुर्माना! 😱  क्या है वजह? 🤔 'एआई स्ल...
15/07/2025

आपका अकाउंट भी ब्लाक हो सकता है

1 करोड़ से ज्यादा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक, 5 लाख पर भारी जुर्माना! 😱
क्या है वजह? 🤔 'एआई स्लॉप' और फर्जी कंटेंट की बाढ़!

📌 **क्या हुआ?**
मेटा ने फेसबुक पर फर्जी वीडियो, तस्वीरें और स्पैमी पोस्ट फैलाने वाले 1 करोड़+ अकाउंट्स को बंद कर दिया। 5 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर जुर्माना भी ठोका गया। ये सब प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की कवायद है।

🔍 **'एआई स्लॉप' क्या है?**
AI की मदद से बनाया गया फर्जी और बेकार कंटेंट, जो यूजर्स को गुमराह करता है। मेटा ने इसे रोकने के लिए अपने एल्गोरिदम को और सख्त कर दिया है।

💬 **X पर हंगामा!**
कुछ यूजर्स ने मेटा के कदम की तारीफ की, तो कुछ ने पूछा- "क्या ये कार्रवाई निष्पक्ष है?" एक यूजर ने लिखा, "मिशनरियों और जेहादियों का एक भी अकाउंट बंद नहीं हुआ!" मेटा ने ऐसे दावों को खारिज किया।

⚠️ **सावधान रहें!**
फर्जी कंटेंट शेयर करने से बचें, वरना आपका अकाउंट भी खतरे में! मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर यूज करें।

🔮 **आगे क्या?**
मेटा का कहना है कि ये बस शुरुआत है। फर्जी कंटेंट के खिलाफ और सख्ती होगी, साथ ही नए फीचर्स भी आएंगे।

📢 **आपकी राय?**
क्या मेटा का ये कदम सही है? कमेंट में बताएं! 👇
















अजेय धावक फौजा सिंह जी को अंतिम सलाम 🙏*वे 114 वर्ष की उम्र में भी दौड़ते रहे...  फौजा सिंह जी केवल एक नाम नहीं, *इच्छाशक...
15/07/2025

अजेय धावक फौजा सिंह जी को अंतिम सलाम 🙏*

वे 114 वर्ष की उम्र में भी दौड़ते रहे...
फौजा सिंह जी केवल एक नाम नहीं, *इच्छाशक्ति और संकल्प का प्रतीक* थे।
दुनियाभर की मैराथन में उनकी उपस्थिति से हौसले को ऊर्जा मिलती थी।

💔 दुखद है कि जिस धरती पर उन्होंने जन्म लिया, वहीं एक सड़क दुर्घटना ने उनका अंत कर दिया।

*वे थमे नहीं... थके नहीं... रुके नहीं...*
लेकिन आज देश उनकी कमी को महसूस कर रहा है।

➡️ *उनका जीवन एक प्रेरणा है — और रहेगा।*
🙏 फौजा सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

















श्रद्धा का महासावनओम नमः शिवाय... श्रावण मास में प्रकाशित दैनिक जागरण, नईदुनिया, नवदुनिया का चर्चित स्तंभ कालम... #सावन2...
15/07/2025

श्रद्धा का महासावन
ओम नमः शिवाय...

श्रावण मास में प्रकाशित दैनिक जागरण, नईदुनिया, नवदुनिया का चर्चित स्तंभ कालम...
#सावन2025
#श्रावण_मास
#सावन_सोमवार
ादेव
ः_शिवाय
#शिव_भक्ति
#सावन_की_शुभकामनाएं
#कांवड़_यात्रा
#शिव_शंकर
#सावन_माह









आदिवासी नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिद्धू...
14/07/2025

आदिवासी नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिद्धू और कान्हू मुर्मू, वीर नारायण सिंह, टंट्या भील, राणा पूंजा भील, लक्ष्मण नायक, रानी दुर्गावती, तेलंगा खड़िया, जयपाल सिंह मुंडा, द्रोपदी मुर्मू, शिबू सोरेन, महेंद्र कर्मा, किरोड़ी लाल मीणा, और रानी शिरोमणि जैसे नायकों ने अपने साहस, नेतृत्व और सामाजिक सुधार के प्रयासों से इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है।

इन नायकों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष किया और आदिवासी समाज की अस्मिता, संस्कृति और जल-जंगल-जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। उनके योगदान को 'जनजातीय गौरव दिवस' जैसे आयोजनों और स्वतंत्रता संग्रहालयों के माध्यम से याद किया जाता है।

आदिवासी नायकों की कहानियां हमें प्रेरित करती हैं और हमें उनके बलिदान और संघर्ष को याद रखने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

#झारखंड #ओडिशा #मध्यप्रदेश #माटी_के_वीर #जनजातीयगौरवदिवस
#जनजातीय_गौरव_दिवस #भीलप्रदेश

प्राईवेट स्कूल में प्रवेश दिलाने से पहले नीचे लिखी बातों पर विचार करें ....   (1) स्कूल फीस लगभग12000₹प्रति वर्ष        ...
14/07/2025

प्राईवेट स्कूल में प्रवेश दिलाने से पहले नीचे लिखी बातों पर विचार करें ....
(1) स्कूल फीस लगभग12000₹प्रति वर्ष
(कक्षा 1 में 1000 प्रतिमाह)
(कक्षा 12 में 3000 प्रतिमाह)
(2) बस किराया 12000
(3) परीक्षा फीस 1000
(4) टाई बेल्ट व अन्य 1000
(5) किताबे 2000
(6) कॉपी बुक पेन 3000
(7) टिफिन 20 रू/दिन 6000
(8) अन्य 4000
-----–---------------------------------
कुल ख़र्च 41000

एक बच्चे का एक वर्ष का ख़र्च 41000 रु. तो KG 1 से 12 तक तक का कुल 14 वर्ष 574000 (5लाख 74 हज़ार रुपए) होता है,

यदि एक परिवार में 2 बच्चे है तो 11 लाख 48 हज़ार होता है फिर भी नौकरी की कोई गारंटी नही,

इसलिए अपनो बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलावें,

*सरकारी विद्यालयों की विशेषताएं...*

(1) किसी प्रकार का शुल्क नही
(2) 2 जोड़ी ड्रेस फ्री
(3) किताबें फ्री (अब से NCERT)
(4) दोपहर का भोजन, दूध और फल फ्री
(5) जूता-मोजा फ्री
(6) स्वेटर फ्री
(7) बैग फ्री
(8) कुछ स्कूल में कॉपी फ्री
(9) स्मार्ट एवं डिजिटल क्लास प्रोजेक्टर के माध्यम से...
(10) अब अच्छे क्लासरूम और सुविधाएं, फीस के लिए, कोई भी मैसेज, व्हाट्सएप्प कभी नही आयेगा

(11) किसी भी प्राइवेट स्कूल से अधिक योग्य, अधिक पढ़े लिखे, B.Ed., TET क्वालीफाइड़ शिक्षक,

(12) प्रत्येक स्कूल में खेलकूद सामग्री

(13) नई शिक्षा नीति के अनुसार बालकेन्द्रीत शिक्षा, पाठ्यक्रम NCERTद्वारा निर्धारित

(14) प्रत्येक विद्यालय में अच्छा पुस्तकालय

(15) प्रतिमाह साप्ताहिक अभिभावकों संग एसएमसी बैठक

(16) रोज़ अभिभावक भोजनमाता द्वारा स्कूल आकर भोजन चेक करने की व्यवस्था

(17) बच्चों के शिक्षा के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गयी जिससे गुणवत्ता में सुधार निश्चित है, आदि आदि...

बीएड, टीईटी और सुपर टीईटी पास शिक्षक आ रहे हैं आज के समय,

पहले भी बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी में जिले के हाई मेरिट लोगों का ही चयन होता था,

सरकारी स्कूल के शिक्षकों में योग्यता और ज्ञान की कोई कमी नही,

आप विश्वास करके अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजिये,

प्राइवेट स्कूल की अपना बिजनेस हैं और
अनावश्यक खर्च से बचें,
इन बचें रुपयों की एफ.डी. कर दे या बैंक में जमा करते रहें,

एक बच्चे का 5 लाख 74 हज़ार रुपए,
14 साल बाद 20 लाख रुपये से ज्यादा हो जायेंगे,
इन रुपयों से कोई अच्छा काम करे,

मेरे विचारों से सहमत हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अभिभावकगण तक भेजे,

*याद करिये आप और आपके माता जी-पिता जी इन्ही सरकारी स्कूलों से पढ़कर निकले और आज सफल हैं...,*

अपने और अपने मिलने वाले के बच्चों को *सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाइये...
#शिक्षा_विभाग_राजस्थान
















Address

Chhindwara

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhindwara Chhavi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhindwara Chhavi:

Share