Divine News

Divine News The media's the most powerful entity on earth. They have the power to make the innocent guilty

केंद्रीय राज्य मंत्री Harsh Malhotra ने राजमार्ग नायकों को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने देश में अधिक समावेशी, सुरक्ष...
15/07/2025

केंद्रीय राज्य मंत्री Harsh Malhotra ने राजमार्ग नायकों को संबोधित किया।

केंद्रीय मंत्री ने देश में अधिक समावेशी, सुरक्षित तथा सम्मानजनक परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र निर्माण में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

*ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सीएसआर पहल के तहत आसनसोल के धादका में बहु-कौशल विकास संस्थान शुरू करेगा।**आसनसोल, 15 जुलाई 2...
15/07/2025

*ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सीएसआर पहल के तहत आसनसोल के धादका में बहु-कौशल विकास संस्थान शुरू करेगा।*

*आसनसोल, 15 जुलाई 2025.*

कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, ईसीएल पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल स्थित धादका में एक बहु-कौशल विकास संस्थान (एमएसडीआई) की स्थापना कर रहा है। यह पहल ईसीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से कार्यान्वित की जाएगी और इसका उद्देश्य ईसीएल कमांड क्षेत्रों की महिलाओं और युवाओं के लिए सार्थक रोज़गार के अवसर पैदा करना है।

15 जुलाई, 2025 को ईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री गुंजन कुमार सिन्हा और एनएसडीसी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आसनसोल के धादका में एमएसडीआई की स्थापना हेतु ईसीएल और एनएसडीसी के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत लगभग ₹2.83 करोड़ है, जिसमें बुनियादी ढाँचा विकास भी शामिल है।
आगामी एमएसडीआई से ईसीएल द्वारा संचालित क्षेत्रों के 900 युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षित करने की उम्मीद है। एनएसडीसी कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा और प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए ज़िम्मेदार होगा। सेक्टर स्किल काउंसिल (एसएससी) द्वारा सूचीबद्ध एजेंसियों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा और प्रशिक्षण और मूल्यांकन के सफल समापन पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे। एनएसडीसी प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए नौकरी की व्यवस्था भी करेगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो वर्षों की अवधि में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद छह महीने का पोस्ट-प्लेसमेंट सपोर्ट और रिपोर्टिंग भी शामिल होगी। यह प्रशिक्षण लेखा सहायक, रिटेल सेल्स एक्जीक्यूटिव, डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव (नॉन-वॉयस) और कमिस (खाद्य उत्पादन) जैसे क्षेत्रों में दिया जाएगा। राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचे (एनएसक्यूएफ) के अनुरूप, यह प्रशिक्षण एनएसडीसी और संबंधित सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों का पालन करेगा।
इस दौरान ईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री गुंजन कुमार सिन्हा ने चल रहे बुनियादी ढांचे के विकास कार्य की प्रगति का अवलोकन भी किया।
यह पहल मानव पूंजी में निवेश और जमीनी स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करके सतत विकास और समावेशी वृद्धि के प्रति ईसीएल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

आज भारत मंडपम में ‘राजस्थान रत्नाकर’ संस्था के स्वर्ण जयंती समापन समारोह में, संस्था से जुड़े विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम...
13/07/2025

आज भारत मंडपम में ‘राजस्थान रत्नाकर’ संस्था के स्वर्ण जयंती समापन समारोह में, संस्था से जुड़े विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री।

पिछले पांच दशकों से यह संस्था सामाजिक चेतना, लोक-संस्कृति के संरक्षण और सेवा के विविध कार्यों में जिस निष्ठा और प्रतिबद्धता से जुटी रही है वह प्रेरणादायक है।

20,000 sq. ft. Skill Development Centre to be set up at Aurangabad Industrial City (AURIC) in partnership with Confedera...
13/07/2025

20,000 sq. ft. Skill Development Centre to be set up at Aurangabad Industrial City (AURIC) in partnership with Confederation of Indian Industry; MoU expected next week: Amardeep Singh Bhatia, Secretary, DPIIT

Industry bodies present key recommendations on connectivity, logistics, MSME land, and housing during stakeholder interaction chaired by Secretary, DPIIT

Shendra and Bidkin Industrial Areas are being developed in two phases, covering 4,000 hectares (10,000 acres) to establish a modern industrial hub. Auric Smart City follows a balanced development model, with 60% of the land dedicated to industries and the remaining 40% allocated for commercial, residential, educational, and healthcare facilities

Union Minister Mansukh Mandaviya leads Nationwide Fit India   from  ; The Great Khali graces 31st edition of event in De...
13/07/2025

Union Minister Mansukh Mandaviya leads Nationwide Fit India from ; The Great Khali graces 31st edition of event in Delhi

Organised this week in partnership with Public Sector Undertakings (PSUs), the pan-India cycling drive witnessed participation from over 7000 locations across the country, reinforcing the message of “Fitness Ki Dose, Aadha Ghanta Roz”

A special edition of the Fit India Sundays on Cycle was also organized in collaboration with Raahgiri Foundation in Gurgaon, which saw 700 participants cycling, doing yoga as well as take part in a plethora of fun games

D C Dhanbad  ने किया डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई सहित अन्य संस्थानों का भ्रमण,शिक्षकों के लिए बनेगा प्रशिक्षण केंद्रउपायुक्त स...
13/07/2025

D C Dhanbad ने किया डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई सहित अन्य संस्थानों का भ्रमण,शिक्षकों के लिए बनेगा प्रशिक्षण केंद्र

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी Aditya Ranjan, IAS ने रविवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, डीपीआरसी भवन नावाडीह सहित अन्य संस्थानों का भ्रमण किया।

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में उन्होंने क्लास रूम, स्टाफ रूम, स्टोर रूम, लैबोरेट्री, प्ले ग्राउंड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही प्राचार्य से विद्यालय में क्या कमी है, उसकी जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में एक प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। जिसमें जिले के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई, अधूरी बाउंड्री वॉल का निर्माण, छात्रों को ईको क्लब की जानकारी देने, कॉपी एवं किताब पर कवर सुनिश्चित कराने, साफ पोशाक पहनकर आने, सभी क्लास रूम में पढ़ाई से संबंधित सामग्री रखने, प्रतिदिन नोटिस बोर्ड पर प्रेरणादायक संदेश लिखने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय को गतिविधियों से स्कूल आफ एक्सीलेंस और शिक्षा में धनबाद को पूरे राज्य में अव्वल बनाना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का माहौल ऐसा बनाएं की बच्चों को आने का मन करे। इसके लिए लो कॉस्ट एवं हाई कॉस्ट पर काम किया जाएगा। शिक्षकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, एपीआरओ आलोक कुमार मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थे।

IIT ISM धनबाद पहुँचे D C Dhanbad  आदित्य रंजन, इलेक्ट्रिक व्हीकल स्किल सेंटर स्थापित करने पर हुई अहम चर्चाधनबाद(DHANBAD)...
13/07/2025

IIT ISM धनबाद पहुँचे D C Dhanbad आदित्य रंजन, इलेक्ट्रिक व्हीकल स्किल सेंटर स्थापित करने पर हुई अहम चर्चा

धनबाद(DHANBAD)।रविवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी Aditya Ranjan, IAS ने जिले के प्रमुख संस्थानों के निरीक्षण के अंतिम चरण में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी आईएसएम) धनबाद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के अधिकारियों और प्रबंधन के साथ भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

उपायुक्त ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में उभरते अवसरों को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना को लेकर आईआईटी प्रशासन से बात की। उन्होंने कहा कि जिले में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से यह एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा।

इसके साथ ही उन्होंने संस्थान परिसर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) का प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्षेत्र से जुड़े युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

आईआईटी आईएसएम के अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत उपायुक्त ने संस्थान के विभिन्न विभागों और प्रयोगशालाओं का भी भ्रमण किया, और संस्थान की शैक्षणिक एवं शोध कार्यों की सराहना की।

इस दौरान उपायुक्त ने जिले में तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग के आपसी समन्वय से युवाओं के लिए नए अवसर तैयार करने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

गोली और बंदूक के बल पर जो लोग आउटसोर्सिंग चलाना चाह रहे हैं, उनकी भूल है किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे: विधायक अरूप चट...
13/07/2025

गोली और बंदूक के बल पर जो लोग आउटसोर्सिंग चलाना चाह रहे हैं, उनकी भूल है किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे: विधायक अरूप चटर्जी

झरिया: पिछले एक माह से एचपीसी की मांग को लेकर बस्ताकोला क्षेत्र के के ओसीपी में सिंह नेचुरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए मजदूरों ने काम ठप कर दिया। मजदूर काम बंद कर कंपनी खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. रविवार को आउटसोर्सिंग कम्पनी के समर्थक काम चालू करने पहुंचे और मजदूरों ने इसका विरोध कर दिया. दोनों ओर से लाठी डंडा लेकर पहुंच गए। देखते ही देखते तनाव बढ़ गया. निरसा के माले विधायक अरूप चटर्जी के पहुंचते ही मामला और गर्म हो गया. मामले को भांपते हुए तिसरा पुलिस घनुवाडीह पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंच गई अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. बाद में आउटसोर्सिंग कम्पनी के प्रतिनिधि भी पहुंचें. इस दौरान विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि जब तक मजदूर का एचपीसी का वेतन नहीं देंगे. परियोजना का काम बंद रहेगा।
बताते हैं कि केओसीपी में सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कम्पनी कोयला उत्खनन का काम कर रही है. लेकिन मजदूरों को एचपीसी का वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण मजदूर आन्दोलन कर रहे हैं. आउटसोर्सिंग का बंद है। इसी मुद्दे को लेकर एक तरफ आउटसोर्सिंग कम्पनी काम को चालू करना चाह रही थी. वहीं दूसरी तरफ मजदूर काम बंद करना चाह रहे थे. इसको लेकर मामला भड़क गया था.
इधर माले विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि गोली और बंदूक के बल पर जो लोग आउटसोर्सिंग चलाना चाह रहे हैं. किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे. इस दौरान कबरेज कर रहे मीडिया कर्मियों पर आउटसोसिंग समर्थक भड़क गए गोली मारने की धमकी दी. मौके पर भाकपा माले जिला सचिव विंदा पासवान, शिव बालक पासवान, कामता पासवान,सपन पासवान, राजेन्द्र पासवान,रजत पासवान, हरेंद्र निषाद,नरेश निषाद,चंदन चौहान आदि थे।

Tensions flared at the KOCP project in Bastacola, Dhanbad, as workers protesting for HPC wages clashed with supporters of Singh Natural Resources Pvt Ltd, the outsourcing company. CPI(ML) MLA Aarup Chatterjee arrived and strongly condemned the attempt to restart operations by force, stating, “We won’t allow outsourcing to run at gunpoint.” The situation was defused by police prese

उपायुक्त ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण ,,,*बेलगड़िया टाउनशिप में बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने हेतु द...
13/07/2025

उपायुक्त ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण ,,,

*बेलगड़िया टाउनशिप में बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने हेतु दिए कई दिशा निर्देश*

*तीन आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन निर्माण एवं पार्क का किया जाएगा सौंदरीकरण- उपायुक्त*

*टाऊनशिप स्थित विद्यालयों के आधारभूत संरचना, भवन मरम्मती एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*बेलगड़िया स्थित तालाब का किया जाएगा जीर्णोद्धार, टाऊनशिप के लोगों को मत्स्य पालन कर आजीविका से जोड़ा जाएगा- उपायुक्त*

आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए)द्वारा निर्मित बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत जेआरडीए के कार्यालय निर्माण, नया प्राथमिक विद्यालय झरिया विहार बेलगड़िया स्वास्थ्य उप केंद्र बेलगड़िया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड़ बेलगड़िया, आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत निर्मित तालाब, पार्क निर्माण के लिए चिह्नित भूमि, बड़े स्तर पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने हेतु चिह्नित भूमि समेत अन्य परिसर का निरीक्षण किया।

विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने भवन प्रमंडल को विद्यालय के बाउंड्री वॉल निर्माण, असेंबली स्टेज बनाने, किचन कम डाइनिंग शेड निर्माण, पूरे विद्यालय की मरम्मती, शौचालय निर्माण, पानी की बेहतर सुविधा समेत अन्य कार्य का प्रीमियम एस्टीमेट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो विद्यालय का रिनोवेशन उत्कृष्ट हो। वहीं स्वास्थ्य उप केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य उपकेंद्र की बिल्डिंग को नए स्तर से बनाने, जिसमें डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो और एएनएम और सीएचओ की भी नियुक्ति किया जा सके ऐसी आधारभूत संरचना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

वही बेलगड़िया टाउनशिप स्थित तालाब के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तालाब के जीर्णोद्धार कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बेलगड़िया के निवासियों के लिए आजीविका हेतु इस तालाब में मछली पालन के उद्देश्य से कार्य करने हेतु जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं कोऑपरेटिव सोसाइटी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने आरएसपी कॉलेज के रिनोवेशन कार्य हेतु भवन प्रमंडल के अभियंता को दिशा निर्देश दिए।

इसके अलावा उपायुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत तीन आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग बनाने को कहा। साथ ही उन्होंने स्किल डेवलपमेंट हेतु चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने एवं आवासीय व्यवस्था हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत निर्मित पार्क के सौंदर्यकरण हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन के अलावा जेआरडीए की पूरी टीम, डीएमएफटी की टीम, बिल्डिंग डिविजन की टीम समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

*आरपीएफ मूरी द्वारा दो मानव तस्करों की गिरफ्तारी और छह नाबालिग लड़कियों की सफल रेस्क्यू*आरपीएफ कमांडेंट श्री पवन कुमार क...
13/07/2025

*आरपीएफ मूरी द्वारा दो मानव तस्करों की गिरफ्तारी और छह नाबालिग लड़कियों की सफल रेस्क्यू*

आरपीएफ कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 13.07.2025 को ऑपरेशन AAHT के अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट मूरी एवं CIB यूनिट रांची द्वारा मूरी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। निरीक्षक संजीव कुमार (पोस्ट कमांडर, आरपीएफ मूरी) के नेतृत्व में, एसआई पवन कुमार, एसआई बसंता मलिक, एसआई रविशंकर एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दो संदिग्ध पुरुषों के साथ छह नाबालिग लड़कियाँ पाई गईं। पूछताछ में पुरुषों ने अपने नाम बिरेंद्र बेदिया (26) और जीतेंद्र बेदिया (24) बताए, जो जिला रांची के ग्राम डिमरा के निवासी हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे इन लड़कियों को अवैध रूप से आंध्रप्रदेश (विजयवाड़ा) ले जा रहे थे, जहां उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। सभी लड़कियाँ 15 से 17 वर्ष की आयु की थीं। आरोपियों के पास से 07 आधार कार्ड, 04 यात्रा टिकट, 01 पैन कार्ड, 02 मोबाइल फोन एवं ₹22,300 नकद बरामद किए गए। मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर और दस्तावेज पाए गए। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि यह कार्यवाही बिरेंद्र की बहन संगीता कुमारी के निर्देश पर की जा रही थी। दोनों आरोपियों और छह नाबालिग लड़कियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु जीआरपीएस मूरी को सौंप दिया गया। इस संबंध में जीआरपीएस मूरी में केस दिनांक 13.07.2025, धारा 137(2)/143(3)/143(4)/143(5)/144 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारीगण:
आरपीएफ पोस्ट मूरी:
* निरीक्षक संजीव कुमार
* एसआई पवन कुमार
* एसआई बसंता मलिक
* एसआई रविशंकर
* एएसआई मंटू कुमार जयसवाल
* महिला कांस्टेबल कृपाबाई यादव, शशि कुमारी
CIB यूनिट रांची:
* निरीक्षक लाल बहादुर
* एएसआई संदीप कुमार गुप्ता
* कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव

*धनबाद में पुलिस का स्वच्छता अभियान, सभी थानों, ओपी और पुलिस लाइन में चला सफाई अभियान, पौधों की देखभाल भी लिया गया संकल्...
13/07/2025

*धनबाद में पुलिस का स्वच्छता अभियान, सभी थानों, ओपी और पुलिस लाइन में चला सफाई अभियान, पौधों की देखभाल भी लिया गया संकल्प*

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार महोदय के निर्देशानुसार धनबाद में पुलिस जवानों द्वारा रविवार को सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस जवानों द्वारा अपने कार्यस्थल व आवसीय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए रविवार को जिले के सभी थाना, सभी ओपी व पुलिस लाइन में श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया गया।

श्रमदान अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी थाना, पुलिस ओपी तथा पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाकर पुलिस के जवानों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया।

पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना, ओपी व पुलिस लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया गया। थाना व पुलिस लाइन परिसर में लगे पौधों की सिंचाई भी की गई। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के आवाहन पर सभी पुलिस कर्मचारियों से अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, वाहन व रिकॉर्ड इत्यादि की लगातार देखभाल सुनिश्चित करने को भी निर्देश दिया गया।

पुलिस लाइन, पुलिस थाना, ओपी परिसर, आवसीय परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सफाई अभियान के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा परिसर में साफ-सफाई के साथ वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित किया गया। कार्यालय के अभिलेखों और अन्य संसाधनों को भी सुव्यवस्थित किया गया।

पुलिस परिसर में पेड़-पौधों की विशेष देखभाल की गई। सूखे पत्तों को हटाया गया और पौधों की छंटाई की गई। खर-पतवार की सफाई से परिसर की सुंदरता में निखार आया। कार्यालय के फर्नीचर और अन्य उपकरणों की भी साफ-सफाई की गई।

इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने साफ सफाई के तहत पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। एसएसपी महोदय के निर्देश पर चलाये गए इस विशेष अभियान के तहत श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।

Address

Chirkunda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Divine News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Divine News:

Share