CHitrakoot LiVe Talk - चित्रकूट लाइव टॉक

CHitrakoot LiVe Talk - चित्रकूट लाइव टॉक Media Group

14/09/2025

#चित्रकूट::-

धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार वार्ता में क्या कुछ कहा...

 #चित्रकूट - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे चित्रकूट।कामदगिरि प्रदक्षिणा के प्रमुख द्वार मंदिर जाकर किया भगवान ...
14/09/2025

#चित्रकूट - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे चित्रकूट।कामदगिरि प्रदक्षिणा के प्रमुख द्वार मंदिर जाकर किया भगवान श्री कामता नाथ का दर्शन पूजन।मंदिर के व्यवस्थापक संत मदन गोपाल दास जी द्वारा उप मुख्यमंत्री को भेट किया गया भगवान का चित्र,श्री राम चरित मानस और प्रसाद। उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया राम नाम संकीर्तन।इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सीपी उपाध्याय,पूर्व सांसद आर के पटेल,पूर्व विधायक आनंद शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, आलोक पाण्डेय सहित अन्य तमाम भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद।

 #चित्रकूट - यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को युवा समाजसेवी अर्जुन पाण्डेय द्वारा गुप्त गोदावरी मोड स्थित चित...
14/09/2025

#चित्रकूट - यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को युवा समाजसेवी अर्जुन पाण्डेय द्वारा गुप्त गोदावरी मोड स्थित चित्रकूट यूपी की शराब दुकान बंद करने बावत सौंपा गया ज्ञापन।एमपी में है शराब बंदी,लेकिन यूपी की शराब के कारण चित्रकूट की पवित्रता को लग रहा है ग्रहण।

 #चित्रकूट - वाल्मीकि आश्रम लालपुर के महंत भरत दास ने रैपुरा थाने में तहरीर देकर अराजकतत्वों पर कार्यवाही की मांग।
14/09/2025

#चित्रकूट -
वाल्मीकि आश्रम लालपुर के महंत भरत दास ने रैपुरा थाने में तहरीर देकर अराजकतत्वों पर कार्यवाही की मांग।

 #चित्रकूट - डिप्टी सीएम कार्यक्रम ड्यूटी से वापस लौट रहे उपजिलाधिकारी राजपुर की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे कूदी...
14/09/2025

#चित्रकूट - डिप्टी सीएम कार्यक्रम ड्यूटी से वापस लौट रहे उपजिलाधिकारी राजपुर की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे कूदी। बाल-बाल उपजिलाधिकारी राजापुर फूलचंद्र यादव व सुरक्षाकर्मी। पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के पास की घटना।

13/09/2025

सर्प मित्र ने इंडियन कोबरा प्रजाति के सर्प का किया रेस्क्यू....

 #चित्रकूट में विकास के नाम पर चरम पर भ्रष्टाचार।कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में अंडरग्राउंड विद्युत तार डालने के लिए खोदे ग...
13/09/2025

#चित्रकूट में विकास के नाम पर चरम पर भ्रष्टाचार।कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में अंडरग्राउंड विद्युत तार डालने के लिए खोदे गए परिक्रमा मार्ग में रेस्टोरेशन के नाम पर लीपापोती।केबल डालने के बाद खोदे गए परिक्रमा मार्ग से निकली मिट्टी और कचड़े से परिक्रमा मार्ग को पाटकर केवल ऊपर ही ऊपर लीपापोती करते हुए दिखावा करने के लिए किया जा रहा है रेस्टोरेशन।

चित्रकूट स्थित हनुमान धारा में 16 सितंबर को NDRF करेगी मॉक ड्रिल। आपात घटना के दौरान बचाव को लेकर किया जाएगा पूर्वाभ्यास...
13/09/2025

चित्रकूट स्थित हनुमान धारा में 16 सितंबर को NDRF करेगी मॉक ड्रिल। आपात घटना के दौरान बचाव को लेकर किया जाएगा पूर्वाभ्यास।

13/09/2025

#चित्रकूट -

पहाड़ी थाना क्षेत्र के बकटा बुजुर्ग में हुई मुठभेड़ की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने दी जानकारी....

13/09/2025

थाना पहाड़ी अन्तर्गत मुठभेड़ में लूट का वांछित, बांदा का गैंगस्टर अपराधी किया गिरफ्तार...

अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना पहाड़ी,थाना राजापुर व एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट के वांछित,बांदा के गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना पहाड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बकटा बुजुर्ग के पास बदमाशों का मूवमेंट है,सूचना पर समय लगभग 03.00 बजे त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पहाड़ी पुलिस,थाना राजापुर एवं SOG की संयुक्त टीम बकटा रोड़ पहुँची जहां संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रुकने हेतु ललकारने पर संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस गाड़ी पर फायर कर दिया तथा भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस कार्यवाही में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी पहाड़ी ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। अभियुक्त की पहचान राजेन्द्र यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी कमासिन थाना कमासिन जनपद बांदा के रूप में हुई है, जो गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन मामलों का आरोपी है।

सतना जिले के सोहावल के इटमा ग्राम पंचायत के इटौंर गांव के गरीब परिवार का बेटा आशीष पांडेय भी चयनित हुए।
12/09/2025

सतना जिले के सोहावल के इटमा ग्राम पंचायत के इटौंर गांव के गरीब परिवार का बेटा आशीष पांडेय भी चयनित हुए।

सतना जिले के रिमारी गांव के रहने वाले विवेक सिंह का DSP के पद पर चयन हुआ।
12/09/2025

सतना जिले के रिमारी गांव के रहने वाले विवेक सिंह का DSP के पद पर चयन हुआ।

Address

Chitrakoot
210208

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CHitrakoot LiVe Talk - चित्रकूट लाइव टॉक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share