
16/06/2025
यह दो तस्वीरें हैं और दोनों ही हमारे प्यारे से देश की हैं।
हमारे देश में दो वर्गों के बीच की आर्थिक खाई कितनी गहरी हो चुकी है वह यह तस्वीर बता रही है।
पहली तस्वीर में एक सांसद हैं। सांसद जी बड़े ही कम्फर्ट से अपने कुत्ते को सीट पर बैठाए हुए हैं।
दूसरी तस्वीर में सामान्य नागरिक हैं, देखने में लगता है कि...
महिला जिस बच्चे को गोद में लिए खिड़की पर खतरनाक तरीके से यात्रा कर रही है वह बच्चा कुछ महीनों का ही होगा।
एक तरफ़ कुत्ता कंफर्ट में यात्रा कर रहा है और दूसरी तरफ़ किसी का छोटा सा बच्चा खिड़की के पास बैठकर यात्रा कर रहा है।