
15/09/2025
पूरी खबर
👇👇👇👇👇
सरस डेयरी में दूध दिवस और खेल महोत्सव के नाम पर करोड़ों रुपए उड़ाने का आरोप, संचालक मंडल का सामूहिक इस्तीफा, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट को हटाने की मांग
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
ओम भट्ट@ TEN 📞8000191859
चित्तौड़गढ़: जिले की डेयरी संघ में गड़बड़ियों और अनियमितताओं के आरोप को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। डेयरी संचालक मंडल के आठ सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए वर्तमान चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा को तत्काल पद से हटाने की मांग की।
सदस्यों का आरोप है कि वर्ष 2021 में डेयरी के पास 12 करोड़ 16 लाख की एफडी, 4 करोड़ 30 लाख का शुद्ध मुनाफा, कुल 16 करोड़ 46 लाख की संपत्ति, 600 टन घी और 450 टन एसएनपी का स्टॉक मौजूद था। लेकिन बद्रीलाल जाट की मनमानी और निजी स्वार्थों के चलते डेयरी घाटे में चली गई।
आरोप है कि चेयरमैन ने अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए ऊंची दरों पर अनुबंध दिए, जिससे संघ को करोड़ों का नुकसान हुआ। इतना ही नहीं, राजनीतिक लाभ उठाने और विधायक बनने की महत्वाकांक्षा में “दूध दिवस” और “बड़ीसादड़ी खेल महोत्सव” जैसे आयोजनों पर डेयरी संसाधनों का दुरुपयोग किया गया।
संचालक मंडल का कहना है कि बद्रीलाल जाट ने संघ को निजी स्वार्थों का साधन बना लिया है और अब घोटालों की पोल खुलने पर राजनीतिक द्वेष का हवाला देकर किसानों व उपभोक्ताओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
बताया गया कि मार्च 2023 की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, डेयरी को ₹4,60,12,911 का शुद्ध घाटा हुआ है, जिसका सीधा असर किसानों और उपभोक्ताओं पर पड़ा। संचालक मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई कर चेयरमैन को नहीं हटाया तो आंदोलन किया जाएगा।