
05/05/2025
दहेज प्रथा का होगा समूल नाश
जहाँ आज दहेज के कारण न जाने कितनी ही बहन, बेटियों को समाज में जिंदा जला दिया जाता है या फिर दहेज उत्पीड़न के कारण बेटियों को आत्महत्या की नौबत आ जाती है। तो वहीं दूसरी और समाज सुधारक परम संत, सतगुरु रामपाल जी महाराज अपने अनुयायियों को दहेज मुक्त विवाह करने की शिक्षा देकर दहेज मुक्त विवाह करवा रहे हैं। जिससे दहेज प्रथा का अंत हो रहा है। इससे बहन, बेटियों को समाज में सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिल रहा है।
#धरती_बनेगी_स्वर्ग_समान