Rajputana shaurya

Rajputana shaurya मैं केवल शून्य हु शून्य

24/09/2025

एक योगी से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर "अजेय" अवश्य देंखे ❤️🔱

#अजेय सिर्फ एक फिल्म नहीं यह #हिंदुत्व संघर्ष की एक गाथा है, यह गाथा #सनातन और #सनातनविचार का संघर्ष है | सभी #हिंदुओ को जरुर देखना चाहिए 🙏

आज सीतापुर जेल से छूटेंगे  #आजमखान साहब.
23/09/2025

आज सीतापुर जेल से छूटेंगे #आजमखान साहब.

राजपूत सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी का बोर्ड हटवाने की साजिश रच रहे थे कुछ  #भैंसचोर बीच पंचायत से उठा लिया तुम्हारे नेता...
23/09/2025

राजपूत सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी का बोर्ड हटवाने की साजिश रच रहे थे कुछ #भैंसचोर

बीच पंचायत से उठा लिया तुम्हारे नेता को प्रशासन ने क्या कर लिया तुमने 🤣🤣

योगी आदित्यनाथ V/S गुज्जू लॉबी 📍कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलिज होता है, उसे देखने बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचते हैं और उसक...
22/09/2025

योगी आदित्यनाथ V/S गुज्जू लॉबी 📍

कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलिज होता है, उसे देखने बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचते हैं और उसका प्रमोशन भी करते हैं ...

The बंगाल फाइल्स फिल्म आती है उसकी दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग में जेपी नड्डा ,कपिल मिश्रा और सतीश उपाध्याय पहुंचते हैं...

लेकिन जो हिंदुत्व और गुड गवर्नेंस का सबसे बड़ा चेहरा है |

योगी आदित्यनाथ जी उन पर फिल्म आती है तो बीजेपी के किसी भी नेता द्वारा या किसी भी हिंदू संगठन (RSS, BJP etc) द्वारा फिल्म का प्रमोशन नहीं होता है ... ना ही कोई देखने पहुंचता है...

योगी का बढ़ता कद, जनता के बीच योगी आदित्यनाथ जी की लोकप्रियता व स्वीकार्यता BJp के ही आलाकमान को मंजूर नहीं,

वोट हिंदुत्व के नाम पर लेकिन हिंदुत्व के सबसे बड़े चेहरे बाबा को हरसंभव पीछे धकेलने की कोशिश... ?

भला हो योगी बाबा और उनकी टीम का जो मोदी जी को वाराणसी की सीट निकलवा दी वरना मोदी जी के पीछे Ex PM लगा होता...

#अजेय #

रामभद्राचार्य ने एक इंटरव्यू के दौरान डॉ अंबेडकर पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि था कि डॉ. अंबेडकर का संस्कृत भाषा का ...
21/09/2025

रामभद्राचार्य ने एक इंटरव्यू के दौरान डॉ अंबेडकर पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि था कि डॉ. अंबेडकर का संस्कृत भाषा का ज्ञान नहीं था. अगर उन्हें संस्कृत आती तो वो मनुस्मृति का अपमान नहीं करते. इस बयान के बाद से हंगामा मचा हुआ है.

राजस्थान में राजपूत, मीणा, जाटव, मेघवाल व अन्य है या सिर्फ यह लोग वोट देने के लिए है ?यह है 'भजनलाल शर्मा जी' का हिंदुवा...
21/09/2025

राजस्थान में राजपूत, मीणा, जाटव, मेघवाल व अन्य है या सिर्फ यह लोग वोट देने के लिए है ?

यह है 'भजनलाल शर्मा जी' का हिंदुवादी राजस्थान सरकार की कार्यकारिणी टीम..📍

"वोकर फॉर लोकल प्रचार अभियान"

12-14% राजस्थान के राजपूत सिर्फ दरी बिछाएं और शर्मा जी को वोट दें, BJP Rajasthan

चित्तौड़गढ़ दुर्ग के पद्मिनी महल के चौक में विराजमान मेवाड़ नरेश महाराणा फतेह सिंह जी की रियासतकालीन छवि..||
20/09/2025

चित्तौड़गढ़ दुर्ग के पद्मिनी महल के चौक में विराजमान मेवाड़ नरेश महाराणा फतेह सिंह जी की रियासतकालीन छवि..||

...!!☺️☺️
18/09/2025

...!!☺️☺️

भाटी गेट पाकिस्तानलाहौर(पंजाब, पाकिस्तान) की उन हरी दीवारों के मध्य केसरिया (राजपूती आन बान शान) और भाटी राजवंश के स्वर्...
16/09/2025

भाटी गेट पाकिस्तान

लाहौर(पंजाब, पाकिस्तान) की उन हरी दीवारों के मध्य केसरिया (राजपूती आन बान शान) और भाटी राजवंश के स्वर्णिम इतिहास को बयां करता यह भाटी दरवाजा|
लाहौर शहर में स्थित यह भाटी गेट, मुल्तान पर राज्य स्थापित करने की याद में भाटी शासक द्वारा बनवाया गया।

यह गेट आज भी लाहौर में भाटी गैट नाम से जाना जाता है |
भाटी गेट लाहौर के ऐतिहासिक तेरह फाटकों में से एक है।

भाटी गेट पुराने शहर की पश्चिमी दीवार पर स्थित है। भाटी गेट को ऐतिहासिक रूप से ओल्ड लाहौर में कला और साहित्य के केंद्र के रूप में जाना जाता है। गेट लाहौर के हकीमन बाजार के लिए शुरुआती बिंदु के रूप में कार्य करता है |

भाटी गेट लाहौर जिले की तहसील रवि में केंद्रीय परिषद 29 के रूप में भी कार्य करता है।
श्री कृष्ण की 90 वी पीढ़ी में जन्मे राजा भाटी लाहौर की राजगद्दी पर विराजे| भाटी का अधिकार गजनी और ह सार तक रहा फिर भटनेर (वर्तमान हनुमानगढ़) नगर बसाया और भटनेर को अपनी राजधानी बनाया| भाटी जी ने 14 युद्धों में विजय प्राप्त की |

इसके पश्चात राजा भाटी के पुत्र राजा भूपत लाहौर की राजगद्दी पर विराजे और भटनेर के किले का निर्माण करवाया| भटनेर के किले के बारे में तैमूर लंग ने अपनी आत्मकथा "तुजुक-ए-तैमूरी" में कहा है कि मैंने इतना मजबूत और इससे सुरक्षित किला पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं देखा |

इसके समय जब खुरासानी सेना मुल्तान तक पहुंची तो भूपत ने उस पर धावा बोला 3 दिन के घमासान युद्ध में खुरासानी सेना हार गई | भूपत ने यवनों की ऐसी कमर थोड़ी थी कि डेढ़ सौ वर्ष तक भारत की भूमि पर कोई आक्रमण नहीं किया|

जैसलमेर के महारावल स्वर्गीय बृजराज सिंह भाटी
15/09/2025

जैसलमेर के महारावल स्वर्गीय बृजराज सिंह भाटी

दिव्या सिंह शेखावत ऑल इंडिया CDS टॉपर बनीं है बधाई नहीं दोगे
15/09/2025

दिव्या सिंह शेखावत ऑल इंडिया CDS टॉपर बनीं है
बधाई नहीं दोगे

Address

Chittaurgarh
312001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajputana shaurya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajputana shaurya:

Share