16/07/2025
चिकसी घटना को लेकर अजा जजा महासभा ने सौंपा ज्ञापन
कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी
चित्तौड़गढ़ 16 जुलाई। अनुसूचित जाति की महिला व उसके पति को जातिगत गाली गलौच करने, मारपीट कर मोबाईल छीन कर लूट करने तथा घटना से अवगत कराने के बावजूद एफआईआर दर्ज न करने के मामले को लेकर एससी एसटी महासभा के तत्वावधान में विभिन्न अजा जजा संगठनों द्वारा जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर समस्त स्तर पर रहे दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की
महासभा के रतनदेव मोहिल ने बताया कि चिकसी निवासी शंकरी बाई अपने पति भेरूलाल जटिया (बैरवा) के साथ अपने खेत पर काम कर रहे थे इसी दौरान गांव के ही 4-5 जनों ने हमसलाह होकर मारने की नियत से अपने साथ लाठीयाँ वगैरह लेकर आये और दम्पति के साथ गंभीर मारपीट करने लग गये। अभियुक्तगण पास में पड़ी ईंटों को उठा कर मारने लग गये। ईंटों व लठ से दोनों को चोंटे आई। हो-हल्ला सुनकर रास्ते से जाने वाले लोग इकट्ठे हो गये। लोगों को इकट्ठा होता देख कर चारों अभियुक्तगण भाग गये और जाते जाते भेरूलाल जटिया (बैरवा) का मोबाईल छीन कर लूट कर ले गये। मारपीट से दम्पति के शरीर पर गंभीर व अंदरूनी चोंटे आई। दम्पति के साथ हुई मारपीट के फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग भेरूलाल जटिया (बैरवा) के मोबाईल में रिकॉर्ड किया हुआ था जिसे अभियुक्तगण मोबाईल छीन कर ले गये। घटना की रिपोर्ट देने शम्भूपुरा थाने पहुंचने पर पहले से मौजूद अभियुक्तगणों के साथ पुलिस वालों द्वारा मजाक उड़ाते हुए भगा दिया। थानाधिकारी ने मिलने से भी मना कर दिया। लापरवाही के चलते दम्पति का तुरंत मेडिकल भी नहीं हो पाया।
इस गंभीर प्रकृति के कृत्य करने वालो तथा पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने की एस.सी. एस.टी. महासभा ने निन्दा करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने, दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की। 7 दिन में कार्यवाही नहीं होने संगठन द्वारा बड़े स्तर पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
इस दौरान अभा सफाई मजदूर कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता अरूण कण्डारा, पूर्व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद सालवी, जिला प्रभारी रतन सालवी, बैरवा समाज जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा, कोषाध्यक्ष चम्पालाल बैरवा, रेगर समाज चौखला अध्यक्ष मदनलाल रेगर, मेवाड़ वाल्मीकी जिलाध्यक्ष राजन मल्हौत्रा, लक्ष्मण लोट, राजीव कंडारा, पूर्व सरपंच भगवानलाल दौलतपुरा, बाबूलाल एराल, रामकन्या एराल, मनोहरलाल, मुकेश, प्यारचंद, भेरूलाल, धनराज, प्रेमचंद राजपूरिया, शांतिलाल, मांगीबाई, देवीलाल, भेरूलाल, चम्पालाल, रविदास सत्संग समिति के अध्यक्ष गोवर्धनलाल जालमपुरा, चेतन चौथपुरा, डालूराम जटिया, सत्यनारायण बोजुन्दा, देवीलाल एराल, कालुराम मेघवाल जीतावल, राजू रावल जीतावल, गीताबाई, उंकारलाल कोशिथल, धनराज, मोतीलाल, विष्णु, भगवानलाल आछोड़ा, डाली बाई, रेखा जटिया, राजरानी, शंकरीबाई, भेरूलाल, अमरचंद बोदियाना, गोपाललाल जटिया माताजी की ओरड़ी, प्यारचंद बैरवा भेरूसिंह जी का खेड़ा आदि उपस्थित रहे।