Chittor Today

Chittor Today Chittorgarh News, Event, Tourism, Business info site http://www.chittortoday.com/

17/07/2025
*अप्सरा टॉकीज से गंभीरी नदी पुलिया तक अतिक्रमण मुक्त हुआ क्षेत्र**नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की सख्त कार्रवाई, शहर में याताया...
17/07/2025

*अप्सरा टॉकीज से गंभीरी नदी पुलिया तक अतिक्रमण मुक्त हुआ क्षेत्र*

*नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की सख्त कार्रवाई, शहर में यातायात को मिली नई गति*
चित्तौड़गढ़, 17 जुलाई। शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुगम और स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा गुरुवार को एक और सख्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई अप्सरा टॉकीज से लेकर गंभीरी नदी के पुलिया तक के क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से अवैध रूप से दुकानें, स्टॉल और ढांचें बनाकर सार्वजनिक मार्गों पर कब्जा किया जा रहा था।
यह अभियान नगर परिषद के प्रशासक विनोद मल्होत्रा एवं ट्रैफिक पुलिस टीम के निर्देशन में, अतिक्रमण निरोधक दल, ट्रैफिक पुलिस, नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल एवं ट्रैफिक इंचार्ज मोतीराम के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
अवैध टिन शेड, लोहे-लकड़ी की अस्थायी दुकानें, ठेले, स्थायी निर्माण और अन्य ढांचों को हटाया गया। फुटपाथ, नालियों और सड़कों से अतिक्रमण हटने के बाद क्षेत्र में पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही में सुविधा हुई है।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए क्रेन सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे अवैध पार्किंग करने वालों के वाहनों को हटाया जा सकेगा।
प्रशासक विनोद मल्होत्रा ने कहा “शहर की सुन्दरता और नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की रक्षा हेतु अतिक्रमण हटाना आवश्यक कदम है।
पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि “सुभाष चौक, गोल प्याऊ जैसे इलाकों में पहले से ही अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जा चुकी है। अब नगर परिषद के सहयोग से क्रेन द्वारा अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को हटाया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि वे पार्किंग नियमों का पालन करें और सार्वजनिक मार्गों को अवरुद्ध न करें।”

*स्थानीय लोगों का मिला समर्थन*
क्षेत्र के नागरिकों ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की स्थिति में स्पष्ट सुधार हुआ है। सड़कों की चौड़ाई बढ़ने और स्वच्छता में सुधार से आमजन को राहत मिली है।

नवनियुक्त सीएचओ का किया स्वागतचित्तौड़गढ़ 17 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन द्वारा नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य...
17/07/2025

नवनियुक्त सीएचओ का किया स्वागत

चित्तौड़गढ़ 17 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन द्वारा नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) का स्थानीय होटल कुंदन लीला में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवनियुक्त सीएचओ को तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में सीएचओ ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी साबित हुए है। सीएचओ के आने के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई है। अब लोगों को छोटी छोटी समस्याएँ होने पर बार-बार शहर नहीं जाना पड़ता है। अभी नए पदस्थ सीएचओ के आने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और गांव के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रईस मंसूरी ने किया। इस दौरान जिला संरक्षक डॉ सीपी पटेल, जिला महासचिव मिठूलाल गायरी, ब्लॉक अध्यक्ष शीतल राठौड़, चिरंजीव रेगर, हेमराज मीणा, राकेश पानिया, रेणुका जायसवाल, करिश्मा जाटोलिया आदि उपस्थित थे।

चिकसी गांव में पशु चिकित्सालय व चारागाह भूमि से अतिक्रमण को हटाने की मांगचित्तौड़गढ़ 17 जुलाई। चिकसी गांव में पशु चिकित्सा...
17/07/2025

चिकसी गांव में पशु चिकित्सालय व चारागाह भूमि से अतिक्रमण को हटाने की मांग

चित्तौड़गढ़ 17 जुलाई। चिकसी गांव में पशु चिकित्सालय भूमि व चारागाह भूमि आ.नं. 66 पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए सर्वसमाज चिकसी द्वारा जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गांव के एक परिवार ने चारागाह, पथवारी चौक व देवस्थान भूमि पर कब्जा कर रखा है। सामूहिक रास्ते पर अतिक्रमण से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार समझाईश के बावजूद अभियुक्तों द्वारा झुठे प्रकरणों में फंसाने की धमकियाँ देता है। अभियुक्त के घर के पास सार्वजनिक तेजाजी महाराज का मंदिर बना हुआ है जिसके पास में भी अतिक्रमण कर रोड़ी डाल रखी है। समस्त ग्रामवासियों ने कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेशलाल साहू, दौलतराम जाट, मांगीलाल गाडरी, रतनलाल गाडरी, सत्यनारायण जाट, पप्पूलाल जाट, अमृतराम जटिया, रामचन्द्र जटिया, भंवरलाल जटिया, देवीलाल जटिया, नरवरसिंह, बद्रीलाल जटिया, तोताराम कुमावत, रईचंद जाट, लोभचन्द्र वैष्णव, गोविन्द जाट, पप्पूसिंह राजपूत, अंकित जाट, वीपी सिंह, नारायणलाल जटिया, सुनिल जाट, हीरालाल, मोहन जटिया, कमल जाट, भेरूलाल जाट सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में "सहकार एवं रोजगार उत्सव" का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन**121 युवा अभ्यर्थियों को स...
17/07/2025

*इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में "सहकार एवं रोजगार उत्सव" का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन*

*121 युवा अभ्यर्थियों को सौंपे गए राजकीय सेवा के नियुक्ति पत्र, जिला प्रशासन ने दी शुभकामनाएं*
चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत गुरुवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में "सहकार एवं रोजगार उत्सव" का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों में चयनित कुल 121 युवाओं को राजकीय सेवाओं में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। ये नियुक्तियाँ शिक्षा, चिकित्सा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सहकारिता, केंद्रीय सहकारी बैंक, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL), आयुर्वेद, संस्कृत शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय, अभियोजन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों में की गई हैं।

*राजकीय सेवा में नए अध्याय की शुरुआत*
इस कार्यक्रम के माध्यम से इन युवाओं के जीवन में सरकारी सेवा का एक नया और प्रतिष्ठित अध्याय आरंभ हुआ। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और प्रेरणादायक संबोधन में कहा “राजकीय सेवा केवल रोजगार नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है। यह अवसर आपको समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का मंच प्रदान करता है। आप सभी को निष्ठा, पारदर्शिता और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करना चाहिए।”
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, केंद्रीय सहकारी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नानालाल चावला, उप रजिस्टार, प्रबंधक निदेशक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी, चयनित अभ्यर्थी एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चित्तौड़गढ़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापनआरजीएचएस योजना के लंबित भुगतान तत्काल जारी करने की मांगचित्तौड़गढ़ 17 जुलाई...
17/07/2025

चित्तौड़गढ़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
आरजीएचएस योजना के लंबित भुगतान तत्काल जारी करने की मांग

चित्तौड़गढ़ 17 जुलाई। आरजीएचएस योजना के अंतर्गत खुदरा विक्रेताओं के लंबित भुगतान को तत्काल जारी करने की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित राजस्थान के आरजीएचएस अधिकारी को जिला कलेक्टर के माध्यम ज्ञापन सौंपा।
जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि आर राजस्थान केमिस्ट्स अलायंस (आरसीए) राज्य भर के 75 हजार से अधिक खुदरा व थोक दवा विक्रेताओं का प्रतिनिधित्व करता है।
आरजीएचएस के अंतर्गत रिटेलर्स को उनके द्वारा प्रदत्त दवाओं का पिछले 8-9 माह के अधिक समय से कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। ये बकाया राशि करोड़ों में पहुँच गई जिससे प्रदेश के सभी दवा व्यापार की आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
जानकारी देते हुए बताया कि खुदरा विक्रेताओं को थोक विक्रेताओं से केवल 21-30 दिनों की क्रेडिट पर दवाइयाँ मिलती हैं। थोक वालों को 7-15 दिन की क्रेडिट पर माल प्राप्त होता है। भुगतान न मिलने के कारण रिटेलर्स, होलसेलर्स को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं और होलसेलर्स की भी कंपनियों से आपूर्ति भी रुक रही है जिसका इसका सीधा सीधा प्रभाव जनता को दवा उपलब्धता पर पड़ रहा है और जनस्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो रहा है।
एसोएशन ने सरकार से आरजीएचएस योजना के अंतर्गत सभी लंबित भुगतानों की राशि तुरंत जारी करवाने, आरसीए के साथ एक औपचारिक बैठक तय कर भुगतान प्रणाली पर चर्चा करते हुए नियमित भुगतान प्रणाली सुनिश्चित करने की मांग की गई ताकि ताकि प्रदेश के दवा व्यवसायी की दवा वितरण की सेवा सुचारु रूप से चल सके।
इस दौरान अध्यक्ष रमेश मेहता, सचिव सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम भण्डारी, मनोज रामचन्दानी, अनुराग द्विवेदी, प्रशान्त डगवार, भावेश गोयल, सुनिल सिंघवी, भरत रामचन्दानी, मुकेश आदि मौजूद रहे।

16/07/2025

*पिकअप से टक्कर मारकर सरपंच की गाड़ी रुकवाई, लाठियां मारी*

*साथ बैठे कॉलेज संचालक को बुरी तरह पीटा, रेंज आईजी ने SHO को किया सस्पेंड*

झुंझुनूं। जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने सरपंच और प्राइवेट कॉलेज संचालक पर हमला कर दिया। बोलेरो और 4 पिकअप में भरकर आए दर्जनों बदमाशों ने उनकी कार को टक्कर मार कर रोक दिया। इसके बाद लाठियों से हमला कर प्राइवेट कॉलेज के संचालक के साथ बुरी तरह मारपीट कर डाली। सरे बाजार हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। आरोपी कार का गेट खुलने तक पिकअप से बार-बार बैक लेकर टक्कर मारते रहे। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने सूरजगढ़ SHO को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को झुंझुनूं के सूरजगढ़ इलाके में हुए इस घटनाक्रम में 1 मिनट 4 सेकेंड के वीडियो में बदमाश जमकर उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। सरेआम हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए थे।

*यह था पूरा मामला*

कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत के अनुसार, घटना मंगलवार शाम की है। ककोड़ा सरपंच संदीप हैला और निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला के साथ चिड़ावा रोड से सूरजगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान बरासिया कॉलेज के पास अचानक कैंपर, पिकअप और बोलेरो जैसी पांच गाड़ियों में आए बदमाशों ने उनकी कार को आगे-पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों और सरियों से कार पर हमला बोल दिया। जिस पर सरपंच संदीप किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन गाड़ी में मौजूद देवी सिंह ओला को बेरहमी से पीटा गया। ओला का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

*दो हिस्ट्रीशीटर को किया डिटेन*

राजावत ने बताया कि इस हमले को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो हिस्ट्रीशीटर, जले सिंह और सुरेश को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही करीब दर्जन भर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़ और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। देवी सिंह ओला की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्टेशन रोड पर स्थित एक हवेली को लेकर चल रहे विवाद के चलते उन पर हमला किया गया। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है और हमलावर इसी पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने आए थे।

*जिला स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रमकेंद्रीय सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअल संवा...
16/07/2025

*जिला स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रम
केंद्रीय सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअल संवाद*

चित्तौड़गढ़, 16 जुलाई। सहकार एवं रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार प्रातः 10:30 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सहकारी योजनाओं एवं स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को प्रेरित करना एवं उनकी सफलता साझा करना है।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तथा सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री गौतम दक जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे। वे राजस्थान के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से बातचीत कर सहकारी प्रयासों की सराहना करेंगे।
राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए चयनित लाभार्थी आज सायंकाल जयपुर के लिए रवाना होंगे।
इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक कर समारोह से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने लाभार्थियों के आवागमन, ठहराव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी, एवं सभी उपखंड अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरे उत्साह के साथ इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लें।

चिकसी घटना को लेकर अजा जजा महासभा ने सौंपा ज्ञापनकार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनीचित्तौड़गढ़ 16 जुलाई। अनुसूचित ज...
16/07/2025

चिकसी घटना को लेकर अजा जजा महासभा ने सौंपा ज्ञापन
कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी
चित्तौड़गढ़ 16 जुलाई। अनुसूचित जाति की महिला व उसके पति को जातिगत गाली गलौच करने, मारपीट कर मोबाईल छीन कर लूट करने तथा घटना से अवगत कराने के बावजूद एफआईआर दर्ज न करने के मामले को लेकर एससी एसटी महासभा के तत्वावधान में विभिन्न अजा जजा संगठनों द्वारा जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर समस्त स्तर पर रहे दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की
महासभा के रतनदेव मोहिल ने बताया कि चिकसी निवासी शंकरी बाई अपने पति भेरूलाल जटिया (बैरवा) के साथ अपने खेत पर काम कर रहे थे इसी दौरान गांव के ही 4-5 जनों ने हमसलाह होकर मारने की नियत से अपने साथ लाठीयाँ वगैरह लेकर आये और दम्पति के साथ गंभीर मारपीट करने लग गये। अभियुक्तगण पास में पड़ी ईंटों को उठा कर मारने लग गये। ईंटों व लठ से दोनों को चोंटे आई। हो-हल्ला सुनकर रास्ते से जाने वाले लोग इकट्ठे हो गये। लोगों को इकट्ठा होता देख कर चारों अभियुक्तगण भाग गये और जाते जाते भेरूलाल जटिया (बैरवा) का मोबाईल छीन कर लूट कर ले गये। मारपीट से दम्पति के शरीर पर गंभीर व अंदरूनी चोंटे आई। दम्पति के साथ हुई मारपीट के फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग भेरूलाल जटिया (बैरवा) के मोबाईल में रिकॉर्ड किया हुआ था जिसे अभियुक्तगण मोबाईल छीन कर ले गये। घटना की रिपोर्ट देने शम्भूपुरा थाने पहुंचने पर पहले से मौजूद अभियुक्तगणों के साथ पुलिस वालों द्वारा मजाक उड़ाते हुए भगा दिया। थानाधिकारी ने मिलने से भी मना कर दिया। लापरवाही के चलते दम्पति का तुरंत मेडिकल भी नहीं हो पाया।
इस गंभीर प्रकृति के कृत्य करने वालो तथा पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने की एस.सी. एस.टी. महासभा ने निन्दा करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने, दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की। 7 दिन में कार्यवाही नहीं होने संगठन द्वारा बड़े स्तर पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई।
इस दौरान अभा सफाई मजदूर कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता अरूण कण्डारा, पूर्व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद सालवी, जिला प्रभारी रतन सालवी, बैरवा समाज जिलाध्यक्ष रामेश्वर बैरवा, कोषाध्यक्ष चम्पालाल बैरवा, रेगर समाज चौखला अध्यक्ष मदनलाल रेगर, मेवाड़ वाल्मीकी जिलाध्यक्ष राजन मल्हौत्रा, लक्ष्मण लोट, राजीव कंडारा, पूर्व सरपंच भगवानलाल दौलतपुरा, बाबूलाल एराल, रामकन्या एराल, मनोहरलाल, मुकेश, प्यारचंद, भेरूलाल, धनराज, प्रेमचंद राजपूरिया, शांतिलाल, मांगीबाई, देवीलाल, भेरूलाल, चम्पालाल, रविदास सत्संग समिति के अध्यक्ष गोवर्धनलाल जालमपुरा, चेतन चौथपुरा, डालूराम जटिया, सत्यनारायण बोजुन्दा, देवीलाल एराल, कालुराम मेघवाल जीतावल, राजू रावल जीतावल, गीताबाई, उंकारलाल कोशिथल, धनराज, मोतीलाल, विष्णु, भगवानलाल आछोड़ा, डाली बाई, रेखा जटिया, राजरानी, शंकरीबाई, भेरूलाल, अमरचंद बोदियाना, गोपाललाल जटिया माताजी की ओरड़ी, प्यारचंद बैरवा भेरूसिंह जी का खेड़ा आदि उपस्थित रहे।

*जे.के.सीमेंट निंबाहेड़ा के तत्वाधान में हरियालो राजस्थान के तहत  "एक पेड़ मॉ के नाम "अभियान का हुआ आगाज !*निंबाहेड़ा/हर...
16/07/2025

*जे.के.सीमेंट निंबाहेड़ा के तत्वाधान में हरियालो राजस्थान के तहत "एक पेड़ मॉ के नाम "अभियान का हुआ आगाज !*

निंबाहेड़ा/हरियालो राजस्थान अभियान के अर्न्तगत जे.के.सीमेंट निबाहेड़ा स्थित मालियाखेड़ा खदान क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का वृक्षारोपण कर शुभारंभ विकास पंचोली उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा, आशिष बोरासी ईई एंड आर,डा.गिरीराज कुमार सोनगरा , दीपेश कुमार मेघवाल जेईई,रणजीत मीणा एएमई माइंस,सुनील कुमार यादव रेंजर वन विभाग,जे.के.सीमेंट वर्क्स के युनिट हेड मनीष तोषनीवाल, एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा,माइनिंग हेड यतेंद्र शर्मा एवं जे.के.सीमेंट के कर्मचारीयो एवं अधिकारीयो के साथ ही आस-पास के विद्यालय के विधार्थी की मौजूदगी में किया गया। जे.के. सीमेंट के युनिट हैड मनीष तोषनीवाल ने बताया कि जे.के. सीमेंट के प्लांट एंव खदान क्षेत्रौ एवं क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं शहरी क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम मानसुन के प्रारम्भ होते ही किया जा रहा है जो की अनवरत जारी है। आज के दिन इस कार्यक्रम के माध्यम से 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया गया।

चित्तौडगढ़, 16 जुलाई l उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी मे वैशाली नगर क्षेत्र की एक बस्ती के बीच यह खेत पानी से लबालब है l यहाँ कम...
16/07/2025

चित्तौडगढ़, 16 जुलाई l
उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी मे वैशाली नगर क्षेत्र की एक बस्ती के बीच यह खेत पानी से लबालब है l यहाँ कमर तक पानी भरा हुआ है, जिससे बस्ती वालों का जीना दूभर हो रहा है l यहाँ भर आये इस बरसाती पानी से कई मकान जलमग्न होते दिखाई दे रहे हैं l इसके चलते क्षेत्रवासियों मे डर का वातावरण है कि कहीं उनके मकान ढह न जाएं l क्षेत्र वासियों ने नगर परिषद से मदद की गुहार लगाई है l रहवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समय रहते इस पानी की निकासी की मांग की है।

Address

Chittaurgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chittor Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chittor Today:

Share