बिंदास शेखवाटी

बिंदास शेखवाटी नई-नई जगह घूमने का शौक है मुझे क्यों ना मैं आपको भी घुमाऊं

04/09/2025

माही बांध के 16 द्वार खोल दिए गए

04/09/2025

माही डेम के गेट खोल दिए हैं बारिश बहुत ज्यादा हो रही है

बेटा बीस दिन की छुटियाँ काट कर प्रदेश जा रहा था। पत्नी और बच्चों से मिलने के बाद वह छोटे भाई के घर गया जहाँ माँ व पिता ज...
03/09/2025

बेटा बीस दिन की छुटियाँ काट कर प्रदेश जा रहा था। पत्नी और बच्चों से मिलने के बाद वह छोटे भाई के घर गया जहाँ माँ व पिता जी रहते थे। भाई के घर पहुँचते ही वह माँ के पैर लगा। माँ ने उसके सुखद सफर और कमाई के लिए दुआएं की। वह घर से बाहर आने ही वाला था कि उसे पिता जी की खाँसी की आवाज सुनाई दी। खाँसी की आवाज सुनकर उसके कदम ठहर गए। पिता से उसकी चार साल से बोलचाल बन्द थी। बंटवारे के समय पिता पुत्र मे कहासुनी हो गई थी। चार साल हो गए थे। दोनों ने आपस मे बात भी नही की थी। वह ज्यों ही कमरे मे पहुंचा बाप खटिया पर बैठा किसी सोच मे गुम था । ज्यों ही बेटे पर नजर पड़ी बाप ने मुँह दूसरी तरफ घुमा लिया। बाप का रवैया देखकर उसका मन वापस पलटने को हुआ मगर फिर भी उसने हिम्मत करके झुकते हुए अपने दोनों हाथ बाप के पैरो पर रख दिये। अचानक उसे बाप के हाथों का स्पर्श अपनी पीठ पर महसूस हुआ। दिल मे अचानक खुशी का बवण्डर सा फुटा। जब खुशी छलकी तो आँखों से पानी के रूप मे बाहर निकल आई। बाप के पैरों पर आँसुओ की बूँद पड़ी तो बाप की सारी शिकायते एक पल मे धूल गई। खड़े होकर ये कहते हुए झटके से बेटे को गले लगा लिया। " इतनी अकड़ अच्छी नही होती। " उसका गला रुन्धा हुआ था। फिर भी हिम्मत करके बोला " बेटा तो आपका ही हूँ। " अचानक बाप जैसे कमजोर पड़ गया था बोला " बुढ़ा हो गया हूँ। अब सहन नही होता। " वह जल्दी मे बोला "आगे से ध्यान रखूँगा। माफ कर दो। " बाप ने कोई जवाब नही दिया। बस पीठ थपथपाता रहा। जब बाप के कमरे से बाहर निकलने लगा तो बाप ने सौ रुपये का नोट उसकी जेब मे डालते हुए कहा " इसे सम्भाल कर रखना बरकत होगी।" अब वह ट्रेन मे बैठ कर मुस्कराते हुए सफ़र कर रहा था। मन बचपन की यादों मे खोया हुआ था। यादों मे एक ही चेहरा बार बार आ रहा था। वो था "बाप"।

बल और धन पर घमंड करने वाले भूल जाते हैं कि समय सब छीन लेने की ताक़त रखता है। 💪🕰️💸
03/09/2025

बल और धन पर घमंड करने वाले भूल जाते हैं कि समय सब छीन लेने की ताक़त रखता है। 💪🕰️💸

जिनका जन्म 1960, 1961, 1962, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967, 1968, 1969, 1970, 1971, 1972, 1973, 1974, 1975, 1976, 1977, 1...
03/09/2025

जिनका जन्म 1960, 1961, 1962, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967, 1968, 1969, 1970, 1971, 1972, 1973, 1974, 1975, 1976, 1977, 1978, 1979, 1980 में हुआ है – खास उन्हीं के लिए यह लेख

यह पीढ़ी अब 45 पार करके 65- 70 की ओर बढ़ रही है।
इस पीढ़ी की सबसे बड़ी सफलता यह है कि इसने ज़िंदगी में बहुत बड़े बदलाव देखे और उन्हें आत्मसात भी किया।…

1, 2, 5, 10, 20, 25, 50 पैसे देखने वाली यह पीढ़ी बिना झिझक मेहमानों से पैसे ले लिया करती थी।
स्याही–कलम/पेंसिल/पेन से शुरुआत कर आज यह पीढ़ी स्मार्टफोन, लैपटॉप, पीसी को बखूबी चला रही है।

जिसके बचपन में साइकिल भी एक विलासिता थी, वही पीढ़ी आज बखूबी स्कूटर और कार चलाती है।
कभी चंचल तो कभी गंभीर… बहुत सहा और भोगा लेकिन संस्कारों में पली–बढ़ी यह पीढ़ी।

टेप रिकॉर्डर, पॉकेट ट्रांजिस्टर – कभी बड़ी कमाई का प्रतीक थे।

मार्कशीट और टीवी के आने से जिनका बचपन बरबाद नहीं हुआ, वही आखिरी पीढ़ी है।

कुकर की रिंग्स, टायर लेकर बचपन में “गाड़ी–गाड़ी खेलना” इन्हें कभी छोटा नहीं लगता था।

“सलाई को ज़मीन में गाड़ते जाना” – यह भी खेल था, और मज़ेदार भी।

“कैरी (कच्चे आम) तोड़ना” इनके लिए चोरी नहीं था।

किसी भी वक्त किसी के भी घर की कुंडी खटखटाना गलत नहीं माना जाता था।

“दोस्त की माँ ने खाना खिला दिया” – इसमें कोई उपकार का भाव नहीं, और
“उसके पिताजी ने डांटा” – इसमें कोई ईर्ष्या भी नहीं… यही आखिरी पीढ़ी थी।

कक्षा में या स्कूल में अपनी बहन से भी मज़ाक में उल्टा–सीधा बोल देने वाली पीढ़ी।

दो दिन अगर कोई दोस्त स्कूल न आया तो स्कूल छूटते ही बस्ता लेकर उसके घर पहुँच जाने वाली पीढ़ी।

किसी भी दोस्त के पिताजी स्कूल में आ जाएँ तो –
मित्र कहीं भी खेल रहा हो, दौड़ते हुए जाकर खबर देना:
“तेरे पापा आ गए हैं, चल जल्दी” – यही उस समय की ब्रेकिंग न्यूज़ थी।

लेकिन मोहल्ले में किसी भी घर में कोई कार्यक्रम हो तो बिना संकोच, बिना विधिनिषेध काम करने वाली पीढ़ी।

कपिल, सुनील गावस्कर, वेंकट, प्रसन्ना की गेंदबाज़ी देखी,
पीट सम्प्रस, भूपति, स्टेफी ग्राफ, अगासी का टेनिस देखा,
राज, दिलीप, धर्मेंद्र, जितेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना, आमिर, सलमान, शाहरुख, माधुरी – इन सब पर फिदा रहने वाली यही पीढ़ी।

पैसे मिलाकर भाड़े पर VCR लाकर 4–5 फिल्में एक साथ देखने वाली पीढ़ी।

लक्ष्या–अशोक के विनोद पर खिलखिलाकर हँसने वाली,
नाना, ओम पुरी, शबाना, स्मिता पाटिल, गोविंदा, जग्गू दादा, सोनाली जैसे कलाकारों को देखने वाली पीढ़ी।

“शिक्षक से पिटना” – इसमें कोई बुराई नहीं थी, बस डर यह रहता था कि घरवालों को न पता चले, वरना वहाँ भी पिटाई होगी।

शिक्षक पर आवाज़ ऊँची न करने वाली पीढ़ी।
चाहे जितना भी पिटाई हुई हो, दशहरे पर उन्हें सोना अर्पण करने वाली और आज भी कहीं रिटायर्ड शिक्षक दिख जाएँ तो निसंकोच झुककर प्रणाम करने वाली पीढ़ी।

कॉलेज में छुट्टी हो तो यादों में सपने बुनने वाली पीढ़ी…

न मोबाइल, न SMS, न व्हाट्सऐप…
सिर्फ मिलने की आतुर प्रतीक्षा करने वाली पीढ़ी।

पंकज उधास की ग़ज़ल “तूने पैसा बहुत कमाया, इस पैसे ने देश छुड़ाया” सुनकर आँखें पोंछने वाली।

दीवाली की पाँच दिन की कहानी जानने वाली।

लिव–इन तो छोड़िए, लव मैरिज भी बहुत बड़ा “डेरिंग” समझने वाली।
स्कूल–कॉलेज में लड़कियों से बात करने वाले लड़के भी एडवांस कहलाते थे।

फिर से आँखें मूँदें तो…
वो दस, बीस… अस्सी, नब्बे… वही सुनहरी यादें।

गुज़रे दिन तो नहीं आते, लेकिन यादें हमेशा साथ रहती हैं।
और यह समझने वाली समझदार पीढ़ी थी कि –
आज के दिन भी कल की सुनहरी यादें बनेंगे।

हमारा भी एक ज़माना था…

तब बालवाड़ी (प्ले स्कूल) जैसा कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं था।
6–7 साल पूरे होने के बाद ही सीधे स्कूल भेजा जाता था।
अगर स्कूल न भी जाएँ तो किसी को फर्क नहीं पड़ता।

न साइकिल से, न बस से भेजने का रिवाज़ था।
बच्चे अकेले स्कूल जाएँ, कुछ अनहोनी होगी –
ऐसा डर माता–पिता को कभी नहीं हुआ।

पास/फेल यही सब चलता था।
प्रतिशत (%) से हमारा कोई वास्ता नहीं था।

ट्यूशन लगाना शर्मनाक माना जाता था।
क्योंकि यह “ढीठ” कहलाता था।

किताब में पत्तियाँ और मोरपंख रखकर पढ़ाई में तेज हो जाएँगे –
यह हमारा दृढ़ विश्वास था।

कपड़े की थैली में किताबें रखना,
बाद में टिन के बक्से में किताबें सजाना –
यह हमारा क्रिएटिव स्किल था।

हर साल नई कक्षा के लिए किताब–कॉपी पर कवर चढ़ाना –
यह तो मानो वार्षिक उत्सव होता था।

साल के अंत में पुरानी किताबें बेचना और नई खरीदना –
हमें इसमें कभी शर्म नहीं आई।

दोस्त की साइकिल के डंडे पर एक बैठता, कैरियर पर दूसरा –
और सड़क–सड़क घूमना… यही हमारी मस्ती थी।

स्कूल में सर से पिटाई खाना,
पैरों के अंगूठे पकड़कर खड़ा होना,
कान मरोड़कर लाल कर देना –
फिर भी हमारा “ईगो” आड़े नहीं आता था।
असल में हमें “ईगो” का मतलब ही नहीं पता था।

मार खाना तो रोज़मर्रा का हिस्सा था।
मारने वाला और खाने वाला – दोनों ही खुश रहते थे।
खाने वाला इसलिए कि “चलो, आज कल से कम पड़ा।”
मारने वाला इसलिए कि “आज फिर मौका मिला।”

नंगे पाँव, लकड़ी की बैट और किसी भी बॉल से
गली–गली क्रिकेट खेलना – वही असली सुख था।

हमने कभी पॉकेट मनी नहीं माँगा,
और न माता–पिता ने दिया।
हमारी ज़रूरतें बहुत छोटी थीं,
जो परिवार पूरा कर देता था।

छह महीने में एक बार मुरमुरे या फरसाण मिल जाए –
तो हम बेहद खुश हो जाते थे।

दिवाली में लवंगी फुलझड़ी की लड़ी खोलकर
एक–एक पटाखा फोड़ना – हमें बिल्कुल भी छोटा नहीं लगता था।
कोई और पटाखे फोड़ रहा हो तो उसके पीछे–पीछे भागना –
यही हमारी मौज थी।

हमने कभी अपने माता–पिता से यह नहीं कहा कि
“हम आपसे बहुत प्यार करते हैं” –
क्योंकि हमें “I Love You” कहना आता ही नहीं था।

आज हम जीवन में संघर्ष करते हुए
दुनिया का हिस्सा बने हैं।
कुछ ने वह पाया जो चाहा था,
कुछ अब भी सोचते हैं – “क्या पता…”

स्कूल के बाहर हाफ पैंट वाले गोलियों के ठेले पर
दोस्तों की मेहरबानी से जो मिलता –
वो कहाँ चला गया?

हम दुनिया के किसी भी कोने में रहें,
लेकिन सच यह है कि –
हमने हकीकत में जीया और हकीकत में बड़े हुए।

कपड़ों में सिलवटें न आएँ,
रिश्तों में औपचारिकता रहे –
यह हमें कभी नहीं आया।

रोटी–सब्ज़ी के बिना डिब्बा हो सकता है –
यह हमें मालूम ही नहीं था।

हमने कभी अपनी किस्मत को दोष नहीं दिया।
आज भी हम सपनों में जीते हैं,
शायद वही सपने हमें जीने की ताक़त देते हैं।

हमारा जीवन वर्तमान से कभी तुलना नहीं कर सकता।

हम अच्छे हों या बुरे –
लेकिन हमारा भी एक “ज़माना” था…!
🤩🎉📚💭

किसी के मीठे बोल हैं किसी के नियत में झोल है,, साहब ! ये दुनिया गोल है। यहां सबके डबल रोल है !! 🌎💭👀
03/09/2025

किसी के मीठे बोल हैं किसी के नियत में झोल है,, साहब ! ये दुनिया गोल है। यहां सबके डबल रोल है !! 🌎💭👀

गुरुद्वारे में VIP दर्शन नहीं, मस्जिद में VIP नमाज नहीं, चर्च में VIP प्रार्थना नहीं, सिर्फ मंदिरों में VIP दर्शन है. क्...
02/09/2025

गुरुद्वारे में VIP दर्शन नहीं, मस्जिद में VIP नमाज नहीं, चर्च में VIP प्रार्थना नहीं, सिर्फ मंदिरों में VIP दर्शन है. क्या इस पद्धति को खत्मनहीं किया जाना चाहिए जो हिन्दुओं में दूरियों का कारण बनता है अपने विचार ज़रूर दें 🤔💭👏

02/09/2025

अनुपम ने कार में बैठी एक महिला से कहा, "मेरी पत्नी के भाई की इकलौती बेटी तुम्हारी बहन के भाई की साली है।" महिला के पति का अनुपम से क्या संबंध है? # # #

माँ ने नीलम को फोन किया " बेटी कैसे भी करके  रुपये भेज दे। वरना साहूकार खेत पर कब्जा कर लेगा। उसके ब्याज सहित 25000 रुपय...
01/09/2025

माँ ने नीलम को फोन किया " बेटी कैसे भी करके रुपये भेज दे। वरना साहूकार खेत पर कब्जा कर लेगा। उसके ब्याज सहित 25000 रुपये हो गए है। " बेटी बोली " कहाँ से भेजूं माँ? , इस महीने 6000 रुपये बचे थे वो भेज दिये। तीन घरों मे काम करती हूँ। महीने के 9000 कमाती हूँ। तीन खुद पर खर्च हो जाते हैं। 6000 हर महीने भेज देती हूँ। इससे ज्यादा मेरे पास नही है माँ।" माँ याचना भरे स्वर मे बोली " जिन घरों मे काम करती हो उनसे उधार मांग लो बेटा? " नीलम मायूस होकर बोली " एक मैड को इतने रुपये कौन उधार देता है माँ? ये शहर है। यहाँ बाप अपने बेटे पर भरोसा नही करता। मुझ गरीब पर कौन करेगा।? फिर भी मै कोशिश करती हूँ। तुम चिंता मत करो। " फिर नीलम ने तीनो घरों से पैसे मांग कर देखे। पहले दो घरों से उसे साफ इनकार मिला अंत मे उस घर की मालकिन से पैसे उधार मांगे जहाँ चार साल से काम कर रही थी। मालकिन और मालिक दोनों ने उसे बुलाया फिर" मालिक ने पूछा" तुमने 25000 हजार रुपये मांगे है? बताओ लौटाओगी कैसे? नीलम बोली " हर महीने तीन हजार देते हो वही काट लेना साहब। " मालिक बोला " ये लो बेटा 25000 रूपए और इन्हें लौटाना मत। चार साल से जिस ईमानदारी से काम कर रही हो ना। ये समझ लेना ये पैसे तुम्हारे चार साल का बोनस है।" इतना सुनते ही नीलम की आँखों मे आंसू आ गए। उसने रुलाई दबाते हुए अपने दोनों हाथ जोड़ दिये। फिर बोली " मालिक भगवान आपको ये पैसे सौ गुना करके लौटायेगे। पता नही ये इतफाक था या नीलम की दुआ? सरकार ने वहाँ रोडवेज बस डिपो बनाने की घोषणा कर दी जहाँ मालिक का एक प्लॉट था। रातों रात प्लॉट की कीमत सौ गुणा बढ़ गई।

सास अपनी बहु से बोली " बेटा जब अपनी बहन को घर बुलाओ तो बता दिया करो।" बहु बोली " क्यों माजी, वो मेरे घर की सदस्य है। बता...
31/08/2025

सास अपनी बहु से बोली " बेटा जब अपनी बहन को घर बुलाओ तो बता दिया करो।" बहु बोली " क्यों माजी, वो मेरे घर की सदस्य है। बताने की क्या जरूरत है?" सास ने गम्भीर होकर कहा " घर की सदस्य है तभी बोल रही हूँ। वो हमारे घर के हर कोने तक जाती है। सारे राज ले जाती है। जबकि घर के कुछ राज सबसे छुपा कर रखने होते। उन पर पर्दा पड़ा हुआ ही अच्छा लगता है। अगर तुम पहले बता दोगी कि बहन आने वाली है तो कुछ चीजों को छुपा कर रख दें। याद रखना घर उजाड़ने मे बहने भी पहले नम्बर पर आती है।

31/08/2025

1985-1995 के बीच जन्मे लोग …2000-2025 के बीच जन्मे लोगो से ज़्यादा जवान दिखते है ! 😮👀💁‍♀️👫

Address

Churu
331001

Telephone

+918209220178

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिंदास शेखवाटी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बिंदास शेखवाटी:

Share