Roop Chand Saran

Roop Chand Saran Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Roop Chand Saran, Digital creator, Churu.

15/07/2025

जूते रगड़कर बनाई गई पहचान और जूते चाटकर बनाई गई पहचान में फर्क होता है ✍️✍️

13/07/2025

निश्चित तौर पर नागौर शहर में मानासर रेलवे फाटक पर बना ROB हादसों का ब्रिज बन गया,कुछ लोगो ने निजी स्वार्थ को जनता के हितों से ज्यादा प्राथमिकता दी जिसके कारण यह सर्पाकार बन गया लेकिन डिजाइन बनाने वाले से लेकर DPR अप्रूवल करने वाले अधिकारी व अभियंता तथा ठेकेदार के खिलाफ आने वाले दिनों में कड़ी कार्यवाही करवाई जाएगी,मैने केंद्र स्तर तक इसकी जांच हेतु लिख रखा है |

गरीब आदमी को समाज में यह कहकर भी बेवकूफ बनाया जाता है कि अमीरों के पास धन दौलत होती है लेकिन सुकून नहीं होता है   ✍️✍️
08/07/2025

गरीब आदमी को समाज में यह कहकर भी बेवकूफ बनाया जाता है कि अमीरों के पास धन दौलत होती है लेकिन सुकून नहीं होता है ✍️✍️

वृद्धा पेंशन सिर्फ चंद हज़ार रुपये नही होती बल्की बुढ़ापे कि एक चादर होती है जिससे एक बुड्ढा आदमी अपनी इज़्ज़त को ढ़कता ...
08/07/2025

वृद्धा पेंशन सिर्फ चंद हज़ार रुपये नही होती बल्की बुढ़ापे कि एक चादर होती है जिससे एक बुड्ढा आदमी अपनी इज़्ज़त को ढ़कता है ताकि उसके बच्चे उसे बोझ न समझे ✍️✍️

05/07/2025

चमचों की जिन्दगी फ्यूज हुए 0 वॉट बल्ब की तरह होती है होल्डर में लगा तो रहता है पर उजाला नही होता है ✍️✍️

02/07/2025

ज्ञान का एक मात्र स्रोत अनुभव है - अल्बर्ट आइंस्टीन

01/07/2025

ज़िंदगी का बही खाता आसान है -
जो अपने लिए सही था उसको याद रखना
साथ निभाना, रिश्ता पुक्ता करना ,
जो ग़लत था उसे भूल जाना, मगर
मौक़ा मिलते वो उधार चुकता करना ..

~

30/06/2025

राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक से ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने और ग्राम विकास अधिकारी से जनता को क्या क्या फायदा हुआ क्या-क्या नुकसान हुआ तो फिर आपको पढ़ना पड़ेगा हिंदुस्तान के नटवरलाल के बारे में जरूर पढ़ें ✍️✍️

ये  कमोड  आधुनिक युग के लिये क्राती साबित होगा  इसकी खुबीया गिनाते गिनाते कई दिन लग जायेगे  मु्ख्य इस प्रकार है।  यअ आधु...
29/06/2025

ये कमोड आधुनिक युग के लिये क्राती साबित होगा इसकी खुबीया गिनाते गिनाते कई दिन लग जायेगे मु्ख्य इस प्रकार है।

यअ आधुनिक शौचालय डिजाइन असाधारण हैं, जो उनकी समृद्धि और भव्यता को प्रदर्शित करते हैं। पानी के तापमान, प्रवाह और फ्लशिंग को नियंत्रित करने में अत्याधुनिक तकनीक और स्मार्टनेस की विशेषता वाले, स्मार्ट टॉयलेट डिज़ाइन अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, वे स्मार्ट संगीत और प्रकाश विकल्पों के साथ एकीकृत हैं जो समकालीन बाथरूम के पूरक हैं।

चलो छोड़ो ये सब आपकों कहां समझ मे आने वाला है साधारण भाषा मे ही समझाना पड़ेगा . . .

1. आपके पेट से निकलनी वाली बदबू दार गैस को ये फिल्टर करके खुशबूदार हवा में बदल देगा
2. जब आप इस पर बैठेगे साधारण कमोड की तरह छपाक छपाक आवाज गी जगह मधुर संगीत बजेगा
3. जल संरक्षण का बेजोड़ ऊपकरण है। वजन और आकर के घनत्व को कलकुयेशन करके पानी अपने आप खींच लेगा ऐक बूंद पाणी भी ऐक्सट्रा बर्बाद नहीं होगी
4. जब आपका मामला सलट जायेगा तो आपके शरीर के तापमान के हिसाब पानी छोड़ेगा ना गर्म ना ठंडा जिससे सफाई हो जायेगी हाथ भी नही लगाना पड़ेगा उसके बाद हवा से आपकी स्कीन को ड्राई कर देगा गिलापन्न सोख लेगा
5. इसके ऊपर बैठने के बाद नित्य कर्म में कोई तक्लीफ होती है बवासीर की वजह से तो अलार्म बजने लगेगा और आपको मैसेज सुनाई देगा तुरंत डाक्टर से मिलिये.. . .

6. जब आप बाथरुम से ऊठेगे तो इसके साईड मे लगे प्रिंटर से रिपोर्ट निकलेंगे जिसमें आपने कितना समय लगाया , जोर मारकर कितनी कलौरी ऊर्जा खर्च की , आपका तापमान कितना था इस तरह का सम्पूर्ण विवरण लिखा होगा .

और भी बहुत खुबीयां है समय के अभाव मे पुरी बात बता नही पायेगें और रही बात कीमत की ये बहुत मंहगा है। लगभग 6 करोड़ के करीब अगर आप सोच रहे की 50-60 हजार में गाय भैंस बेचकर खरीद ले तो ये मुमकिन नही है ✍️✍️

28/06/2025

Address

Churu

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Roop Chand Saran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Roop Chand Saran:

Share