APEX INDIA News

APEX INDIA News चूरू और चूरू जिले की हर खबर सबसे पहले आप तक only apexindianews पर

देश भर की हर खबर पर नजर.....APEX INDIA News
22/08/2025

देश भर की हर खबर पर नजर.....
APEX INDIA News

22/08/2025

मनीषा को न्याय दिलाने के लिए युवा नेता राजेश चौधरी और आरिफ़ खान के नेरतत्व मेँ पैदल मार्च

🌹🌹अतिथियों ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित🌹🌹🌹  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूसर में ""पं. तुलसीराम लाटा""  स्मृति शिक्...
19/08/2025

🌹🌹अतिथियों ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित🌹🌹🌹
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूसर में ""पं. तुलसीराम लाटा"" स्मृति शिक्षा प्रोत्साहन मण्डप व शांतिदेवी लाटा स्मृति संस्थान की ओर से हर वर्ष की भांति इस स्वतंत्रता दिवस समारोह पर शिक्षक सम्मान व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मण्डप के सचिव मदनलाल लाटा ने बताया कि शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 12 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। अध्यापक नरेश शर्मा को संस्कृत विषय में दो विद्यार्थियों के 100 अंक प्राप्त करने पर विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। कक्षा 9,10,11 व 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बालिका संवर्धन कार्यक्रम के तहत 1100-1100 नगद तथा प्रतिक चिन्ह तथा बालक वर्ग में कक्षा 10 व 12 बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 500 रुपए नगद व प्रतिक चिन्ह और बोर्ड परीक्षा कक्षा 5 व 8 में सर्वाेच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को 500 रुपए नगद व प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया। सत्र 2024-25 में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुनीता सिंह को शॉल ओढाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक डालूसिंह, सरपंच भंवरसिंह, गिरधारी मील, नौरंगाराम मेघवाल, महीपत डूडी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Churu KI Pukar
Ganesh Laata

Nirmal Kaushik
चूरू समाचार

19/08/2025

मूंदीताल ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़, लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया, चूरू विधायक हरलाल सहारण, अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया सहित चूरू जिले के तमाम नेता शामिल हुए। राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में मूंदी टिब्बा से शहीद ईश्वर सिंह धानक खेल स्टेडियम तक जुलूस के रूप में सभा स्थल पर पहुंचे। जुलूस में सेंकड़ो मोटरसाइकिल, गाड़ियां, डीजे व रथ शामिल रहें। रथ में राजेन्द्र राठौड़, देवेन्द्र झाझड़िया, हरलाल सहारण आदि लोग रथ में सवार रहें। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने शहीद ईश्वर सिंह धानक को शहीद स्मारक पर पहुंचकर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम पंचायत मूंदी ताल में इन कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं उद्धघाटन मूंदीताल के भगतसिंह चौक पर विश्रामालय (झोंपा) का उद्धघाटन शहीद ईश्वर सिंह धानक स्टेडियम का लोकार्पण स्टेडियम में गाँधी पार्क का लोकार्पण अम्बेडकर भवन में व्यायाम शाला (जिम) का लोकार्पण बास्केटबॉल व नेट बॉल ग्राउंड का शिलान्यास कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का 201 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। पधारे हुए सभी अतिथियों का साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। उद्धघाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की 6 वीरांगनाओं, 4 राजकीय कार्मिकों, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों सहित बोर्ड परीक्षा परिणामों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा की शहीदों की ऐतिहासिक भूमि गांव मूंदी अब आदर्श ग्राम पंचायत की भूमिका को पूरा करने के लिए अब नए दौर में शामिल हो रहा है। बहुत से लोग ऐसे है जो चुनावी रण के सिर्फ 15 दिनों के अंदर वो बाते कह जाते है, वो जहर घोलकर चले जाते है, चुनाव में उनकी नैया पार हो जाती है लेकिन 5 साल में उन लोगों की किसी भी सामाजिक सरोकार में कोई भूमिका नहीं रहती। साथ ही राठौड़ ने कहा की मूंदी ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ 6 फ़ीट 2 इंच का व्यक्ति खड़ा है, जो मूंदीताल ग्राम पंचायत के विकास को अवरुद्ध करेंगे उन्हें हम देख लेंगे और मूंदीताल ग्राम पंचायत इस 6 फुट 2 इंच के इंसान के गोद रहेगी। सम्बोधन के दौरान राठौड़ ने मूंदी ताल से मानपुरा तक सड़क की घोषणा भी की। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने कहा की गांव मूंदीताल से मेरा पूरा बचपन जुड़ा हुआ है, यहां के कई खिलाडी मेरे साथ खेले है, मुझे ख़ुशी है की आज मुझे उस खेल स्टेडियम का उद्धघाटन करने का सौभाग्य मिला है जिसके अंदर मैं बचपन में अभ्यास किया करता था। झाझड़िया ने खुले मंच से कहा की अगर आज मैं लोकसभा चुनाव जीता हुआ होता तो भारत का खेल मंत्री होता और अलग ही माहौल होता लेकिन कुछ लोग गरीब और भोले भाले किसानों को जाति के नाम पर बरगलाने में सफल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार में 600 करोड़ रूपए चूरू जिले के किसानों को मिले है, भाजपा गरीब और किसान की हितैषी है। भाजपा के शासन में विकास की गंगा बह रही है। साथ ही विधायक सहारण ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा की चुनाव का समय आता है तो कुछ लोग जाति का नाम लेकर अपना उल्लू सीधा कर लेते है। अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने अनुसूचित जाति के सरपंचो के शोषण की आवाज़ उठाते हुए कहा की अनुसूचित जाति के घर में पैदा होना अभिशाप है? क्या हम लोग गुलामी करने के लिए राजनीति में आये है। तारानगर विधायक तो यहां के सरपंच का नाम तक नहीं जानते है। साथ ही लुगरिया ने सरपंच के लिए 10वीं की योग्यता पुनः लागू करने की मांग उठाते हुए कहा की राठौड़ साहब ने इस पंचायत में पहले भी विकास के कई आयाम स्थापित किये है, जल्द ही ग्राम पंचायत मूंदी ताल आदर्श बनकर उभरेगी। सरपंच प्रतिनिधि सोनू सरोहा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, बुजुर्गों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, वीरांगनाओं और सभी पंचायतवासियों का आभार जताया। सभा को जिला प्रमुख वंदना आर्य, भाजपा नेता राकेश जांगिड़, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, भाजपा नेता महावीर पूनिया, जिला महामंत्री चंद्राराम गुरी, विधायक प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया, प्रधान विनोद पूनिया, विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मीठड़ी, भाजपा नेता कौशल पूनिया, भाजपा नेता प्रोफेसर दलीप पूनिया, राजेंद्र पूनिया, नेत्री सरोज धींधवाल आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया। पूर्व प्रधान कुंदनमल बाबल, उप प्रधान रामफल लम्बोरिया, रोहताश धानका, सरपंच प्रतिनिधि नरसी मीठड़ी, सरपंच रजनी देवी धानक, पूर्व सरपंच उमेदसिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामजीलाल धानक, रामकिशन भंडारी, नेत्री नीलम पूनिया गुरु धानका महामंत्री भाजयुमो सहित आदि लोग मंचस्थ रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संदीप काजला ने किया। इस अवसर पर रामकुमार बेनीवाल, सत्यभान चाहर, पेंटर इंद्र सरोहा, मुकेश इशरवाल, राजेंद्र बेनीवाल, मनरूप धानक, विजेंद्र दगल, सेवानंद धानक, ताराचंद धानक, राजकुमार धानक, सत्यवीर चाहर, भगवानाराम बैनीवाल, रामजश इशरवाल, दिनेश पूनिया, राजेंद्र बेनीवाल, सुबेसिंह दहिया, पवन बागड़ी, विकास लीलकी, प्रभूराम बागड़ी, रविंद्र इंदौरा, पूर्ण होटला सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
Rajendra Rathore
Harlal Saharan

APEX INDIA News Harlal Saharan Bhajanlal Sharma
07/08/2025

APEX INDIA News
Harlal Saharan
Bhajanlal Sharma

साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल करने वाले मार्शल आर्ट के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर सम्मानित किया।

कोच कविंद्र राठौड़ ने बताया कि दक्ष कारेल मात्र 7 वर्ष में ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाला चूरू का पहला खिलाड़ी है वही रिया नाथावत,सनाया,कार्तिक,वैभव हरित,अंशुमन राठौर,रवि महर्षि, भजनलाल प्रजापत ने भी ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला,जिलाध्यक्ष श्री बसंत शर्मा,मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राकसिया,सुरेश सारस्वत, मनिष हारित आदि साथ रहे।

Bhajanlal Sharma BJP Rajasthan
#विकसित_चूरू_खुशहाल_चूरू #आपणो_हरलाल #भाजपा_चूरू

Dr. Krishna Poonia Rafique Mandelia Haji Maqbool Mandelia Rahul Kaswan Rahul Gandhi
07/08/2025

Dr. Krishna Poonia
Rafique Mandelia
Haji Maqbool Mandelia
Rahul Kaswan
Rahul Gandhi

भाजपा सरकार जनता के हितो के मुद्दो पर फेल हो चुकी - मंडेलिया

चूरू, 07 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लाॅक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में शहर व देहात ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया तथा विषिष्ठ अतिथि चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड रहें। बैठक की अध्यक्षता शहर ब्लाॅक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लाॅक अध्यक्ष किषोर धान्धू ने की। बैठक में राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता के हितो के मुद्दो पर फेल हो चुकी है। उन्होने कहा कि सत्ता की भूखी सरकार सत्ता पर काबिज बने रहने के लिए तानाषाही से काम कर रही है। उन्होने वोटर लिस्ट में गडबडी, धर्म-जाति का विद्वेष और विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने का आरोप भी लगाया। रफीक मंडेलिया ने बैठक में मतदाता सूची पुर्ननिरक्षण, स्मार्ट मीटर, फसल बीमा क्लेम, नगर निकाय एवं पंचायतीराज और छात्रसंघ चूनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार निजी क्षेत्र के लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए सही सलामत बिजली मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से 5 से 10 गुना ज्यादा शुल्क वसूल कर उन्हे लुटने का काम कर रही है। सरकार अडानी जैसे बडे उधोगपतियों के हाथों में बिजली क्षेत्र को सौपना चाहती है। फसल बीमा का लेकर रफीक मंडेलिया ने कहा कि खरीफ बीमा योजना में 2018 से 2024 तक किसानों के खाते में भुगतान नही हुआ है। सिर्फ 30 फीसदी राषि किसानो के खाते में आई है, जबकि 70 फीसदी राषि बकाया है। उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की आगामी समय में नगर निकाय व पंचायतीराज के चूनाव संभावित है जिससे पूर्व मतदाता सूची पुर्ननिरक्षण का कार्य हो रहा है, आप अपने क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयू के युवक युवतिया जिनका मतदाता सूची में नाम नही है, उनका नाम मतदाता सूची में जुडवाने तथा पूर्व में मतदाता सूची में जुडे फर्जी नामो को हटवाकर एक सषक्त लोकतंत्र की स्थापना में अपना योगदान करें। उन्होने कहा कि नगर निकाय व पंचायतीराज चुनाव आयोजित करवाने की समय अवधि 5 की होती है लेकिन 5 वर्ष से अधिक समय व्यतित होने के पश्चात भी भाजपा सरकार द्वारा अभी तक चूनावों की घोषणा नही की है जिससे संविधान में उल्लेखित प्रावधानों का सरासर उलंघन किया जा रहा। इस अवसर पर चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी, महंगाई, महिला उत्पीडन और सामंती घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्वि हुई है। राजस्थान में पर्ची के आधार पर बनी भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हुई है। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों के लिए तैयार रहें और जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नीतियों की असलियत को उजागर करें। इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खां, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, निवर्तमान सभापति पायल सैनी, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, शहर ब्लाॅक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लाॅक अध्यक्ष किषोर धान्धू, किसान नेता आदूराम न्यौल, रमजान खान, रामेष्वर प्रजापति, शेर खां मलखाण, हेमन्त सिहाग, अबरार खां, विकास बुडानिया, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, लालचंद सैनी, सुखाराम घिंटाला, सोहनलाल मेघवाल आदि भी बैठक में अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चैहान ने किया। बैठक के पश्चात कार्यक्रम में चूरू जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिता कपुरिया, चूरू जिला एनएसयूआई अध्यक्ष संजय कन्टाला, चूरू विधानसभा सेवादल अध्यक्ष चन्दनमल मेघवाल, चूरू शहर सेवादल अध्यक्ष शंकर चंदेलिया और इनकी कार्यकारिणी का प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया द्वारा साफा, श्योल व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में आदिवासी नेता व झारखड के पूर्व मुख्यमंत्री षिबू सोरन व पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिका के निधन पर दो मिनट का मोन रखकर उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की। इस दौरान संजय भाटी, रामेष्वर प्रसाद नायक, असलम खां अखाण, श्रवण बसेर, आरिफ रिसालदार, आबिद जाबासरिया, किषनाराम बाबल, बाबू मंत्री, जंगषेर खां, योगेष ढाका, अली मो. भाटी, प्यारेलाल दानोदिया, बुन्दु लुहार, युनस खां, जाफर खां जोईया, दुर्गाराम मेघवाल, सलीम खां, राधेष्याम मेघवाल, भादरराम मेघवाल, जितेन्द्र सिंह, सुषील मेघवाल, अजय दाधीच, आमीन खां, पूर्णाराम धानक, रामचन्द्र कस्वां, राजेष सुणिया, धर्मपाल सुणिया, लक्ष्मीनारायण चन्देल, पूर्णाराम धानक, राजेष मेेघवाल, डूंगरसिंह राठौड, अजीज खान, नवाब खां हवलदार, सबीर खां, अयूब सहजुसर, काषीराम सांसी, संदीप कुमार, राकेष, चैनाराम, बजरंगलाल, हजारीलाल, राजेष कुमार, पंकज, सुरेन्द्र मेघवाल, मुमताज राणासर, विजय कृष्ण जालान, निरज शर्मा, मोहम्मद अब्बास, षिषपाल ढाढर, सबीर खां, शकुर शेख, महबूब ईलाही, प्रताप माहिच, शंकरलाल चंदेलिया, विजय कुमार चांवरिया, भूरामल भाटिया, सुषील स्वामी, ताजु खां, सलीम गौरी, ओमप्रकाष गोदारा, याकुब, रामचन्द्र सुण्डा, अनीस खां, श्रीचंद न्यौल, अजु लुहार, लालचंद सैनी, सुरेष गहलोत, सिराज खां, इमरान मलणस, आसिफ निर्माण, सुरेन्द्र शर्मा, जगनाराम, आषू, पवन पिथिसर, गिरधारीलाल, इस्लाम खां, बजरंग बजाड, विक्रम भाट, इस्माईल भाटी, निरंजन शर्मा, विकास कडवासरा, मुस्ताक पिथिसर, समीउल्लाह, असलम खां मोयल, खालिद कुरेषी, तारिक नागौरी, पूर्णमल रतननगर, असलम खां, जगनाराम, पवन कुमार, आसीफ, शाहरूख खान, आदील, आबिद खान मोयल, बालकृष्ण स्वामी, जाकीर खान सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहें।
फोटो सौजन्य :जगदीश सोनी
Yunas Khokhar
APEX INDIA News
Nirmal Kaushik
Churu KI Pukar
Churu News चूरू

पद्मश्री डॉ कृष्णा पूनियाँ एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी की सदस्य नियुक्तचूरू, 07 अगस्त। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओल...
07/08/2025

पद्मश्री डॉ कृष्णा पूनियाँ एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी की सदस्य नियुक्त

चूरू, 07 अगस्त। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओलम्पियन व राजस्थान राज्य खेल परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया को भारतीय एथलेटिक्स सीनियर सलेक्शन कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति वर्ष 2025-26 के लिए की गई है। दिल्ली कॉमनवेल्थ खेल 2010 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट डॉ. कृष्णा पूनिया के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ खेल, एशियाई खेल और साउथ एशियाई खेलों का आयोजन होगा। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बहादूर सिंह सागू ने बताया कि डॉ. पूनिया का चयन निर्विरोध रूप से चंडीगढ में आयोजित हुई एएफआई की बैठक में किया गया। यह चयन भारतीय एथलेटिक्स के विकास के लिए किया गया है। उन्होने कहा कि डॉ. पूनिया को सीनियर चयन समिति का सदस्य नियुक्त करने पर उन्हे काफी खुशी हो रही है। उन्होने बताया कि डॉ. पूनिया को भुवनेश्वर, उड़ीसा में 10 अगस्त को आयोजित होने वाली विश्व एथलेटिक्स कोंटिनेंटल टूर ब्रोज के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इसमें 10 देशों के 60 एथलीट भाग लेगें।
APEX INDIA News
Dr. Krishna Poonia

फोटो सौजन्य :जगदीश सोनी churu

भाजपा सरकार जनता के हितो के मुद्दो पर फेल हो चुकी - मंडेलियाचूरू, 07 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लाॅक कांग्...
07/08/2025

भाजपा सरकार जनता के हितो के मुद्दो पर फेल हो चुकी - मंडेलिया

चूरू, 07 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लाॅक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में शहर व देहात ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया तथा विषिष्ठ अतिथि चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड रहें। बैठक की अध्यक्षता शहर ब्लाॅक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लाॅक अध्यक्ष किषोर धान्धू ने की। बैठक में राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता के हितो के मुद्दो पर फेल हो चुकी है। उन्होने कहा कि सत्ता की भूखी सरकार सत्ता पर काबिज बने रहने के लिए तानाषाही से काम कर रही है। उन्होने वोटर लिस्ट में गडबडी, धर्म-जाति का विद्वेष और विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने का आरोप भी लगाया। रफीक मंडेलिया ने बैठक में मतदाता सूची पुर्ननिरक्षण, स्मार्ट मीटर, फसल बीमा क्लेम, नगर निकाय एवं पंचायतीराज और छात्रसंघ चूनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार निजी क्षेत्र के लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए सही सलामत बिजली मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से 5 से 10 गुना ज्यादा शुल्क वसूल कर उन्हे लुटने का काम कर रही है। सरकार अडानी जैसे बडे उधोगपतियों के हाथों में बिजली क्षेत्र को सौपना चाहती है। फसल बीमा का लेकर रफीक मंडेलिया ने कहा कि खरीफ बीमा योजना में 2018 से 2024 तक किसानों के खाते में भुगतान नही हुआ है। सिर्फ 30 फीसदी राषि किसानो के खाते में आई है, जबकि 70 फीसदी राषि बकाया है। उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की आगामी समय में नगर निकाय व पंचायतीराज के चूनाव संभावित है जिससे पूर्व मतदाता सूची पुर्ननिरक्षण का कार्य हो रहा है, आप अपने क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयू के युवक युवतिया जिनका मतदाता सूची में नाम नही है, उनका नाम मतदाता सूची में जुडवाने तथा पूर्व में मतदाता सूची में जुडे फर्जी नामो को हटवाकर एक सषक्त लोकतंत्र की स्थापना में अपना योगदान करें। उन्होने कहा कि नगर निकाय व पंचायतीराज चुनाव आयोजित करवाने की समय अवधि 5 की होती है लेकिन 5 वर्ष से अधिक समय व्यतित होने के पश्चात भी भाजपा सरकार द्वारा अभी तक चूनावों की घोषणा नही की है जिससे संविधान में उल्लेखित प्रावधानों का सरासर उलंघन किया जा रहा। इस अवसर पर चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी, महंगाई, महिला उत्पीडन और सामंती घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्वि हुई है। राजस्थान में पर्ची के आधार पर बनी भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हुई है। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों के लिए तैयार रहें और जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नीतियों की असलियत को उजागर करें। इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खां, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, निवर्तमान सभापति पायल सैनी, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, शहर ब्लाॅक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लाॅक अध्यक्ष किषोर धान्धू, किसान नेता आदूराम न्यौल, रमजान खान, रामेष्वर प्रजापति, शेर खां मलखाण, हेमन्त सिहाग, अबरार खां, विकास बुडानिया, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, लालचंद सैनी, सुखाराम घिंटाला, सोहनलाल मेघवाल आदि भी बैठक में अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चैहान ने किया। बैठक के पश्चात कार्यक्रम में चूरू जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिता कपुरिया, चूरू जिला एनएसयूआई अध्यक्ष संजय कन्टाला, चूरू विधानसभा सेवादल अध्यक्ष चन्दनमल मेघवाल, चूरू शहर सेवादल अध्यक्ष शंकर चंदेलिया और इनकी कार्यकारिणी का प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया द्वारा साफा, श्योल व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में आदिवासी नेता व झारखड के पूर्व मुख्यमंत्री षिबू सोरन व पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिका के निधन पर दो मिनट का मोन रखकर उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की। इस दौरान संजय भाटी, रामेष्वर प्रसाद नायक, असलम खां अखाण, श्रवण बसेर, आरिफ रिसालदार, आबिद जाबासरिया, किषनाराम बाबल, बाबू मंत्री, जंगषेर खां, योगेष ढाका, अली मो. भाटी, प्यारेलाल दानोदिया, बुन्दु लुहार, युनस खां, जाफर खां जोईया, दुर्गाराम मेघवाल, सलीम खां, राधेष्याम मेघवाल, भादरराम मेघवाल, जितेन्द्र सिंह, सुषील मेघवाल, अजय दाधीच, आमीन खां, पूर्णाराम धानक, रामचन्द्र कस्वां, राजेष सुणिया, धर्मपाल सुणिया, लक्ष्मीनारायण चन्देल, पूर्णाराम धानक, राजेष मेेघवाल, डूंगरसिंह राठौड, अजीज खान, नवाब खां हवलदार, सबीर खां, अयूब सहजुसर, काषीराम सांसी, संदीप कुमार, राकेष, चैनाराम, बजरंगलाल, हजारीलाल, राजेष कुमार, पंकज, सुरेन्द्र मेघवाल, मुमताज राणासर, विजय कृष्ण जालान, निरज शर्मा, मोहम्मद अब्बास, षिषपाल ढाढर, सबीर खां, शकुर शेख, महबूब ईलाही, प्रताप माहिच, शंकरलाल चंदेलिया, विजय कुमार चांवरिया, भूरामल भाटिया, सुषील स्वामी, ताजु खां, सलीम गौरी, ओमप्रकाष गोदारा, याकुब, रामचन्द्र सुण्डा, अनीस खां, श्रीचंद न्यौल, अजु लुहार, लालचंद सैनी, सुरेष गहलोत, सिराज खां, इमरान मलणस, आसिफ निर्माण, सुरेन्द्र शर्मा, जगनाराम, आषू, पवन पिथिसर, गिरधारीलाल, इस्लाम खां, बजरंग बजाड, विक्रम भाट, इस्माईल भाटी, निरंजन शर्मा, विकास कडवासरा, मुस्ताक पिथिसर, समीउल्लाह, असलम खां मोयल, खालिद कुरेषी, तारिक नागौरी, पूर्णमल रतननगर, असलम खां, जगनाराम, पवन कुमार, आसीफ, शाहरूख खान, आदील, आबिद खान मोयल, बालकृष्ण स्वामी, जाकीर खान सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहें।
फोटो सौजन्य :जगदीश सोनी
Yunas Khokhar
APEX INDIA News
Nirmal Kaushik
Churu KI Pukar
Churu News चूरू

Address

Laata Mansion
Churu
331001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APEX INDIA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share