07/08/2025
Dr. Krishna Poonia
Rafique Mandelia
Haji Maqbool Mandelia
Rahul Kaswan
Rahul Gandhi
भाजपा सरकार जनता के हितो के मुद्दो पर फेल हो चुकी - मंडेलिया
चूरू, 07 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लाॅक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में शहर व देहात ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया तथा विषिष्ठ अतिथि चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड रहें। बैठक की अध्यक्षता शहर ब्लाॅक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लाॅक अध्यक्ष किषोर धान्धू ने की। बैठक में राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता के हितो के मुद्दो पर फेल हो चुकी है। उन्होने कहा कि सत्ता की भूखी सरकार सत्ता पर काबिज बने रहने के लिए तानाषाही से काम कर रही है। उन्होने वोटर लिस्ट में गडबडी, धर्म-जाति का विद्वेष और विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने का आरोप भी लगाया। रफीक मंडेलिया ने बैठक में मतदाता सूची पुर्ननिरक्षण, स्मार्ट मीटर, फसल बीमा क्लेम, नगर निकाय एवं पंचायतीराज और छात्रसंघ चूनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार निजी क्षेत्र के लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए सही सलामत बिजली मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से 5 से 10 गुना ज्यादा शुल्क वसूल कर उन्हे लुटने का काम कर रही है। सरकार अडानी जैसे बडे उधोगपतियों के हाथों में बिजली क्षेत्र को सौपना चाहती है। फसल बीमा का लेकर रफीक मंडेलिया ने कहा कि खरीफ बीमा योजना में 2018 से 2024 तक किसानों के खाते में भुगतान नही हुआ है। सिर्फ 30 फीसदी राषि किसानो के खाते में आई है, जबकि 70 फीसदी राषि बकाया है। उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की आगामी समय में नगर निकाय व पंचायतीराज के चूनाव संभावित है जिससे पूर्व मतदाता सूची पुर्ननिरक्षण का कार्य हो रहा है, आप अपने क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयू के युवक युवतिया जिनका मतदाता सूची में नाम नही है, उनका नाम मतदाता सूची में जुडवाने तथा पूर्व में मतदाता सूची में जुडे फर्जी नामो को हटवाकर एक सषक्त लोकतंत्र की स्थापना में अपना योगदान करें। उन्होने कहा कि नगर निकाय व पंचायतीराज चुनाव आयोजित करवाने की समय अवधि 5 की होती है लेकिन 5 वर्ष से अधिक समय व्यतित होने के पश्चात भी भाजपा सरकार द्वारा अभी तक चूनावों की घोषणा नही की है जिससे संविधान में उल्लेखित प्रावधानों का सरासर उलंघन किया जा रहा। इस अवसर पर चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी, महंगाई, महिला उत्पीडन और सामंती घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्वि हुई है। राजस्थान में पर्ची के आधार पर बनी भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल साबित हुई है। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों के लिए तैयार रहें और जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नीतियों की असलियत को उजागर करें। इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खां, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, निवर्तमान सभापति पायल सैनी, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, शहर ब्लाॅक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लाॅक अध्यक्ष किषोर धान्धू, किसान नेता आदूराम न्यौल, रमजान खान, रामेष्वर प्रजापति, शेर खां मलखाण, हेमन्त सिहाग, अबरार खां, विकास बुडानिया, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, लालचंद सैनी, सुखाराम घिंटाला, सोहनलाल मेघवाल आदि भी बैठक में अपने विचार व्यक्त कियें। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चैहान ने किया। बैठक के पश्चात कार्यक्रम में चूरू जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिता कपुरिया, चूरू जिला एनएसयूआई अध्यक्ष संजय कन्टाला, चूरू विधानसभा सेवादल अध्यक्ष चन्दनमल मेघवाल, चूरू शहर सेवादल अध्यक्ष शंकर चंदेलिया और इनकी कार्यकारिणी का प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया द्वारा साफा, श्योल व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में आदिवासी नेता व झारखड के पूर्व मुख्यमंत्री षिबू सोरन व पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिका के निधन पर दो मिनट का मोन रखकर उन्हे श्रद्वांजलि अर्पित की। इस दौरान संजय भाटी, रामेष्वर प्रसाद नायक, असलम खां अखाण, श्रवण बसेर, आरिफ रिसालदार, आबिद जाबासरिया, किषनाराम बाबल, बाबू मंत्री, जंगषेर खां, योगेष ढाका, अली मो. भाटी, प्यारेलाल दानोदिया, बुन्दु लुहार, युनस खां, जाफर खां जोईया, दुर्गाराम मेघवाल, सलीम खां, राधेष्याम मेघवाल, भादरराम मेघवाल, जितेन्द्र सिंह, सुषील मेघवाल, अजय दाधीच, आमीन खां, पूर्णाराम धानक, रामचन्द्र कस्वां, राजेष सुणिया, धर्मपाल सुणिया, लक्ष्मीनारायण चन्देल, पूर्णाराम धानक, राजेष मेेघवाल, डूंगरसिंह राठौड, अजीज खान, नवाब खां हवलदार, सबीर खां, अयूब सहजुसर, काषीराम सांसी, संदीप कुमार, राकेष, चैनाराम, बजरंगलाल, हजारीलाल, राजेष कुमार, पंकज, सुरेन्द्र मेघवाल, मुमताज राणासर, विजय कृष्ण जालान, निरज शर्मा, मोहम्मद अब्बास, षिषपाल ढाढर, सबीर खां, शकुर शेख, महबूब ईलाही, प्रताप माहिच, शंकरलाल चंदेलिया, विजय कुमार चांवरिया, भूरामल भाटिया, सुषील स्वामी, ताजु खां, सलीम गौरी, ओमप्रकाष गोदारा, याकुब, रामचन्द्र सुण्डा, अनीस खां, श्रीचंद न्यौल, अजु लुहार, लालचंद सैनी, सुरेष गहलोत, सिराज खां, इमरान मलणस, आसिफ निर्माण, सुरेन्द्र शर्मा, जगनाराम, आषू, पवन पिथिसर, गिरधारीलाल, इस्लाम खां, बजरंग बजाड, विक्रम भाट, इस्माईल भाटी, निरंजन शर्मा, विकास कडवासरा, मुस्ताक पिथिसर, समीउल्लाह, असलम खां मोयल, खालिद कुरेषी, तारिक नागौरी, पूर्णमल रतननगर, असलम खां, जगनाराम, पवन कुमार, आसीफ, शाहरूख खान, आदील, आबिद खान मोयल, बालकृष्ण स्वामी, जाकीर खान सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहें।
फोटो सौजन्य :जगदीश सोनी
Yunas Khokhar
APEX INDIA News
Nirmal Kaushik
Churu KI Pukar
Churu News चूरू