Jago Hukamran News

05/11/2025

सरदारशहर के धानका समाज ने मृत्युभोज नहीं करने का लिया संकल्प

सरदारशहर। तहसील के वार्ड 18 में मृतका सजना देवी पत्नी स्व. शिवकरण धानका सेवानिवृत जलदाय विभाग के देहांत के उपरांत चल रही बैठक में मृत्युभोज नहीं करने का संकल्प लिया गया। संत कबीर शिक्षा समिति, राजस्थान के संरक्षक सीताराम लुगरिया, सचिव गुरू धानका, रणजीत लुगरिया, सुशील भांडिया सहित समाज के लोग सांत्वना सभा पहुंचें तो मृत्युभोज बंद करने को लेकर चिंतन हुआ। संरक्षक सीताराम लुगरिया की प्रेरणा से मृतका के पुत्र जयप्रकाश धानका, पौत्र मनोज, सुरेश, निरंजन, मोहनलाल, राजपाल, जयपाल आदि सभी लोगों ने मृत्युभोज ना करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर संरक्षक सीताराम लुगरिया ने सभी परिवारजनों के इस कदम की सराहना करते हुए कहा की समाज में जनजाग्रति अभियान के तहत आज एक ओर परिवार ने मृत्युभोज जैसी कुप्रथा का त्याग कर समाज को अविस्मरणीय संदेश दिया है।

इस अवसर पर सचिव गुरू धानका ने कहा की आज धानका समाज को पाखंडवाद और अंधविश्वास से बचकर शिक्षा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, शिक्षा का बढ़ता स्तर ही समाज के भविष्य की दशा और दिशा दोनों बदलेगा।

इस अवसर पर कुरड़ाराम दानोदिया, महेंद्र लुगरिया, एलडी दानोदिया, राजपाल धानका, सुमेरमल धानका, सोहनलाल धानका, नरसाराम धानका, बुद्धराम गुडेसर, सुखराम धानका आदि लोग उपस्थित रहें।

Jago hukamran News
05/11/2025

Jago hukamran News

26/10/2025
24/10/2025

समाजऔर परिवार के लिए न लड़कर पहले स्वयं से ही लड़े ।
अप्प दीपो भव।।
Jago Hukamran News

Congratulations 👏👏👏🎉🎉
20/10/2025

Congratulations 👏👏👏🎉🎉

Congratulations 🎉🎉👏
20/10/2025

Congratulations 🎉🎉👏

13/10/2025

आज डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन अजाक संघ इकाई रतनगढ़ के अध्यक्ष शिवकुमार गाडगिल के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार को मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर जुता फैंकना,सर्वोच्च न्यायपालिका पर हमला, भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था में जारी जातिगत अहंकार धार्मिक उन्माद असहिष्णुता की प्रवृत्ति फैलाने वाले संगठनों पर अति शीघ्र रोक लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में महासचिव सुभाष मेघवाल,समाजसेवी वेदप्रकाश पंवार, दिनेश कुमार बरवड़, मुरलीधर गाडगिल, शिक्षक नेता राकेश कुमार नायक,राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नायक , वीरेंद्र कुमार जायसवाल, भंवरलाल सावां, सुरेन्द्र कुमार इंदलिया सुनील कुमार जिलोवा, इन्द्रचन्द कंवल,छोटूलाल बारोटिया, एड. सुरेन्द्र कुमार जायसवाल,एड.सुशील बाकोलिया,सहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

13/10/2025

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा सरदारशहर ने एस डी एम सरदारशहर को ज्ञापन देकर मांग की की विषयाध्यापक,एकल महिला शिक्षक आदि को बी एल ओ आदि गैर शिक्षक कार्यों से मुक्त किया जाए ताकि शैक्षिक कार्य सुचारु रूप से चलता रहे।

13/10/2025

सरदारशहर उपखंड के गांव गाजुसर में विवादित आम रास्ते को लेकर एसडीएम सरदारशहर को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की।

बहुजन नायक, मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत् शत् नमन।
09/10/2025

बहुजन नायक, मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत् शत् नमन।

Address

Churu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jago Hukamran News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jago Hukamran News:

Share