11/09/2025
#लिच्छुराम #गोदारा के खिलाफ रतनगढ़ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग।
आज पुलिस थाना रतनगढ़ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के सैंकड़ों की संख्या प्रबुद्ध जन पहुंच कर सीआई दलीप सिंह को ज्ञापन देकर रिडी निवासी #लिचछुराम #गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गत दिनों रिडी निवासी लिचछुराम गोदारा तहसील डुगर गढ़ ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के लोगों पर अभद्र भाषा का उपयोग एवं गौ मांस खाने जैसा अभद्र भाषा का जाति विशेष का नाम लेकर किया गया था। जिससे पुरे अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज में भारी रोष है और हम सभी इसके खिलाफ sc/st कानुन के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं।
ज्ञापन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज संघ के अध्यक्ष श्रवणकुमार सोडा,हनुमानाराम छाबड़ी, भंवरलाल मेघवाल, सुरेश कुमार खारिया, पूर्व सरपंच धन्नाराम मेघवाल, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, पार्षद जीतू अनिल कुमार सियोता, तेजपाल मेव छाबड़ी,ओमप्रकाश सोडा,एम आर मडीवाल, ओमजी भाई, किशनलाल, छोटूलाल बारोटिया, अनिल सहित उपस्थित रहे।
゚viralシfypシ゚viralシal