Jago Hukamran News

12/09/2025

#ब्राह्मण #समाज सरदारशहर ने #ओमकार #बाली के खिलाफ थानाधिकारी को दिया ज्ञापन, कारवाई की मांग। #विप्र समाज ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि ओमकार बाली मिडिया में #सनातन #धर्म के खिलाफ बोल कर ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । हिन्दू धर्म के देवी देवता के खिलाफ लिखता है,उसकी फेसबुक आईडी चैक कर उस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएं।

11/09/2025

#लिच्छुराम #गोदारा के खिलाफ रतनगढ़ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग।
आज पुलिस थाना रतनगढ़ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के सैंकड़ों की संख्या प्रबुद्ध जन पहुंच कर सीआई दलीप सिंह को ज्ञापन देकर रिडी निवासी #लिचछुराम #गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गत दिनों रिडी निवासी लिचछुराम गोदारा तहसील डुगर गढ़ ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के लोगों पर अभद्र भाषा का उपयोग एवं गौ मांस खाने जैसा अभद्र भाषा का जाति विशेष का नाम लेकर किया गया था। जिससे पुरे अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज में भारी रोष है और हम सभी इसके खिलाफ sc/st कानुन के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं।
ज्ञापन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज संघ के अध्यक्ष श्रवणकुमार सोडा,हनुमानाराम छाबड़ी, भंवरलाल मेघवाल, सुरेश कुमार खारिया, पूर्व सरपंच धन्नाराम मेघवाल, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार, पार्षद जीतू अनिल कुमार सियोता, तेजपाल मेव छाबड़ी,ओमप्रकाश सोडा,एम आर मडीवाल, ओमजी भाई, किशनलाल, छोटूलाल बारोटिया, अनिल सहित उपस्थित रहे।
゚viralシfypシ゚viralシal

11/09/2025

#आक्रोष #रैली रतनगढ़ में #अध्यक्ष #श्रवण #कुमार सोडा ने बोला कि हमें कमजोर न समझे।

#हम #कामगार #समाज रतनगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रतनगढ़ को ज्ञापन सौंप कर मांग की राजस्थान प्रदेश में अनुसूचित जातियों व पिछड़ी जातियों के साथ दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर जुल्म ज्यादती ,सामाजिक भेदभाव और अन्याय करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए । #श्रवणकुमार #सोडा ने बताया कि राजस्थान में अनुचित जाति व पिछड़ी जाति के साथ दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर अन्याय अत्याचार किया जा रहा है बहन बेटियों को अपहरण किया जाता है। भेदभाव की घटनाएं अपरोधियों द्वारा आम बात हो गई है तथा अपराधियों द्वारा विरोध करने पर धमकाना आम बात हो गई है जिससे शासन प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। समय रहते शासन प्रशासन अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करें।
゚viralシfypシ゚viralシal

11/09/2025

#आक्रोश #रैली रतनगढ़
#हम #कामगार #समाज रतनगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रतनगढ़ को ज्ञापन सौंप कर मांग की राजस्थान प्रदेश में अनुसूचित जातियों व पिछड़ी जातियों के साथ दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर जुल्म ज्यादती ,सामाजिक भेदभाव और अन्याय करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए । #दोलतराम #पेंसिया #राष्ट्रीय #अध्यक्ष, #नैशनल #जन #मंडल #पार्टी ने बताया कि राजस्थान में अनुचित जाति व पिछड़ी जाति के साथ दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर अन्याय अत्याचार किया जा रहा है बहन बेटियों को अपहरण किया जाता है। भेदभाव की घटनाएं अपरोधियों द्वारा आम बात हो गई है तथा अपराधियों द्वारा विरोध करने पर धमकाना आम बात हो गई है जिससे शासन प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। समय रहते शासन प्रशासन अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करें।

゚viralシfypシ゚viralシal

11/09/2025

#आक्रोश #रैली रतनगढ़
#हम #कामगार #समाज रतनगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रतनगढ़ को ज्ञापन सौंप कर मांग की राजस्थान प्रदेश में अनुसूचित जातियों व पिछड़ी जातियों के साथ दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर जुल्म ज्यादती ,सामाजिक भेदभाव और अन्याय करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए । राजस्थान में अनुचित जाति व पिछड़ी जाति के साथ दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर अन्याय अत्याचार किया जा रहा है बहन बेटियों को अपहरण किया जाता है। भेदभाव की घटनाएं अपरोधियों द्वारा आम बात हो गई है तथा अपराधियों द्वारा विरोध करने पर धमकाना आम बात हो गई है जिससे शासन प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। समय रहते शासन प्रशासन अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करें।
゚viralシfypシ゚viralシal

11/09/2025

#आक्रोश #रैली रतनगढ़ में दलित नेता #हनुमान मेघवाल
हम कामगार समाज रतनगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रतनगढ़ को ज्ञापन सौंप कर मांग की राजस्थान प्रदेश में अनुसूचित जातियों व पिछड़ी जातियों के साथ दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर जुल्म ज्यादती ,सामाजिक भेदभाव और अन्याय करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए । #हनुमान #मेघवाल ने बताया कि राजस्थान में अनुचित जाति व पिछड़ी जाति के साथ दबंगों द्वारा बड़े पैमाने पर अन्याय अत्याचार किया जा रहा है बहन बेटियों को अपहरण किया जाता है। भेदभाव की घटनाएं अपरोधियों द्वारा आम बात हो गई है तथा अपराधियों द्वारा विरोध करने पर धमकाना आम बात हो गई है जिससे शासन प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। समय रहते शासन प्रशासन अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करें।

11/09/2025

मानव जन जाग्रति संस्थान जयपुर द्वारा शिक्षक दिवस पर "शिक्षक सम्मान " शिक्षा के क्षेत्रों में विशेष योगदान की विशेष झलकियां,,,,,

11/09/2025

मानव जन जाग्रति संस्थान जयपुर के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान 2025 पर,,,,

10/09/2025

खेल ग्राउंड में ग्रामीण बच्चों को शारिरिक शिक्षक तैयारी करवाते हुए।

10/09/2025

#पंजाब #बाढ #पीड़ीत
चुरू जिला सरदारशहर उपखंड के गांव जैतासर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए युवा आगे आएं। सरपंच प्रतिनिधि दलिप सिंह पंवार ने बताया कि गांव के युवा आगे आएं और घर घर से राहत सामग्री इक्कठी कर गाड़ियों में भरकर रवाना की। पंजाब बाढ ग्रस्त विपदा की घड़ी में पंजाब के साथ राजस्थान खड़ा है।



゚viralシfypシ゚viralシal

10/09/2025

चुरू जिला के पिथिसर ग्राम पंचायत से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री की गाड़ियों लेकर भंवर जी, आसिफ हसन शरीफ, बरकत आदि टीम के साथ पंजाब बाढ ग्रस्त पीड़ितों से मिले और उसके हालात जाने।पिथिसर टीम ने भरोसा दिलाया कि मदद से किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी पूरा राजस्थान इस विपदा की घड़ी में आपके साथ खड़ा है ,पुरी टीम ने राहत सामग्री का वितरण किया ।

पिथिसर चुरू से 36कोम के सहयोग से कुल मिलकर चार पिकअप राशन और नकदी 10 लाख रुपए का सहयोग पहुंचाया , पंजाब के बाढ पीडीतो ने समस्त ग्रामवासियों का आभार जताया ईश्वर आपकी रोजी, रिज्क में बरकत दे ।

#आशू #इंदलिया



゚viralシfypシ゚viralシal

Address

Churu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jago Hukamran News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jago Hukamran News:

Share