
28/05/2025
लदनियां :: लदनियां के करहरबा तुलसियाही के बीच बाइक सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने पीएनबी के सीएसपी संचालक को देसी कट्टा एवं धारदार छूरा से बुरी तरह घायल कर 3 लाख 57 हजार रुपये लुटे।
************ *************
लदनियां थाना अंतर्गत करहरबा हुरहुरिया गांव से तुलियाही जाने वाली सड़क पर बुधवार को दिन के करीब ढाई बजे रामफल पोखरा के पास बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने पीएनबी सीएसपी संचालक अरविंद कुमार पंडित पर धारदार छुड़ा एवं देशी कट्टा से जानलेवा हमला कर 3 लाख 57 हजार रुपये लूटने का सनसनी मामला सामने आया है।
करहरबा गांव निवासी सीएसपी संचालक घायल अरविंद कुमार पंडित इंद्रकुमार पंडित का पुत्र है। सीएसपी संचालक ने कहा कि दो बाइक पर चार हथियार बंद अपराधी पीछे आया। मेरे बाइक को आगे पीछे से घेर लिया। अपराधियों ने धारदार छूरा एवं देसी कट्टा के बट से जानलेवा प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। अपराधियों ने उसे दाहिने पैर का हड्डी तोड़ दिया। बैग से 3 लाख 57 हजार रुपये लूटकर संपतहा गांव की ओर भाग गया।
सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार सहित दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी ।
इधर लदनियां सीएचसी में इलाजरत जख्मी सीएसपी संचालक अरविंद कुमार पंडित का पिता इंद्रकुमार पंडित ने कहा कि चिंताजनक हालत देखकर बेहतर इलाज के मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस घटना के पहले तीन बार अपराधियों ने अरविंद कुमार पर रुपये छिनने के लिए जानलेवा हमला किया था। वे बाल बाल बच गया था।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने घायल सीएसपी संचालक अरविंद कुमार पंडित के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या- 176/ 025 दर्जकर मामले की छानबीन शुरू