Anaadi Tv gonda

Anaadi Tv gonda जर्नलिस्ट

05/09/2025

#गोण्डा #करनैलगंज #नकहरा में अभी भी लोगों को सोलर लाइट का इंतजार कई सालों से सोलर लाइट की मांग फिर भी जिम्मेदार अनजान

05/09/2025

सरकारी स्कूल में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू,

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरवा खुर्द का बताया जा रहा वीडियो

अध्यापकों द्वारा छात्राओं से लगवाई जा रही झाड़ू

शिक्षा के मंदिर में बच्चों का हो रहा शोषण,

सरकारी स्कूल की साफ सफाई की जिम्मेदारी क्या बच्चों की है या सरकार की?

04/09/2025

गोण्डा - एक दिवसीय कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन सपा के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ

03/09/2025

गोंडा : शिक्षा माफिया स्वयं प्रकाश शुक्ला का एक और कांड

एडेड कॉलेज में शिक्षक की नौकरी के नाम पर ठगी

नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी

पूर्व चर्चित बाबू स्वयं प्रकाश शुक्ला समेत 3 पर FIR

नगर कोतवाली में रमेश कुमार मौर्या ने लिखाई FIR

शुक्ला ने ड्राइवर उमाशंकर के माध्यम से 6 लाख लिए

लेखाधिकारी अवधेश शुक्ला के खाते में लिए 4 लाख

10 लाख लेकर भी रमेश मौर्य की नहीं लगवाई नौकरी

शिकायत पर 4 लाख दिए, 6 लाख लेकर फरार शुक्ला

स्वयं प्रकाश शुक्ला पर गोंडा समेत कई जिलों में FIR है

02/09/2025

में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का बड़ा बयान

कहा लाठी चार्ज करने वाली पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो मुकदमा की जाए कड़ी कार्रवाई

संभल में 1947 के बाद अब तक एक लाख लोगों की हत्या हो चुकी है, मंदिर को गिरा करके उसके ऊपर मस्जिद बना दिया गया है

संभल में जिहादी टाइप के लोगों ने बुजुर्गों नौजवानों को काटकर के कुएं के अंदर डाल दिया है और कुंए को पाट दिया है

डेमोग्राफी चेंज को लेकर कहा कि भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के लिए बहुत से ताकते लगी हुई है विदेश से भी फंडिंग हो रहा है

जाकिर नाईक जैसे लोग भी धर्मांतरण में लगे हैं आजकल लव जिहाद और लैंड जिहाद की जो स्थिति चल रही है यह बहुत गंभीर विषय है

एक मकान अगर जिसका है अच्छी आदमी रह रहे हैं वहां पर 108 लोगों के नाम दर्ज हैं वह पता नहीं कहां के रहने वाले हैं

पश्चिम बंगाल और केरल बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसा बन चुका है,दो-दो हजार रुपए लेकर हमारे को सरकारी पैन कार्ड आधार कार्ड बना दे रहे है

ऐसे अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करके इन्हें जेल में डालना चाहिए,ईडी की जांच छांगुर के खिलाफ जो चल रही है अभी बंद नहीं हुई है।

02/09/2025

#गोण्डा #घाघरा #नदी एक बार फिर खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर

02/09/2025

गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन मैं प्रशासन की पैनी नजर ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी गोंडा कप्तान विनीत जायसवाल खुद संभाले हुए हैं कमान

02/09/2025

लखनऊ - छात्र पंचायत कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा गेट नम्बर 1 का घेराव।

राष्ट्रीय छात्र पंचायत के अध्यक्ष शिवम पांडे की अगुवाई में हुआ घेराव।

रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एक दिन पूर्व छात्रों के पर लाठी चार्ज को लेकर हुआ घेराव।

प्रशासन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डे सहित कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में।

01/09/2025

गोण्डा - युवा समाजसेवी को फोन पर मिली गोली मार देने की धमकी।
सदस्य जिला पंचायत के सम्भावित प्रत्याशी शिवम सिंह भभुवा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी धमकी।
कोतवाली करनैलगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी।

31/08/2025

गोंडा: बुलेट चोरी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़

आरोपी मनीष तिवारी के दाहिने पैर में लगी गोली
भाग रहा दूसरा आरोपी सुरेंद्र कुमार भी अरेस्ट
19 अगस्त को हेड कांस्टेबल की बुलेट हुई थी चोरी
आरोपी मनीष तिवारी पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज

31/08/2025

#वायरल #वीडियो
गोंडा में थाना मनकापुर अंतर्गत मनकापुर रेलवे स्टेशन चौराहे पर अचानक कल शाम को दो सांड की हुई लड़ाई में एक युवक घायल हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक स्थानीय ने बताया कि शाम 6 बजे दो सांड भिड़ गए जिससे काफी जाम हो गया था और मेरा एक दोस्त घायल हो गया है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जिले में कुछ सप्ताह पूर्व बैंक का काम निपटाने के बाद घर लौट रही एक महिला को सांड के पटकने के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी

31/08/2025


कौड़िया इलाके में नहर में कूदा युवक
पत्नी से झगड़ा कर नहर में लगाई छलांग
गोताखोरों की टीम नहर में कर रही तलाश
कौड़िया के अड़बड़वा का रहने वाला पिंटू प्रजापति
कौड़िया थाना क्षेत्र क़ी आर्य नगर नहर क मामला

Address

Gonda
Colonelganj
271322

Telephone

+919473653855

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anaadi Tv gonda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share