Kranti Odisha News

Kranti Odisha News Kranti Odisha is No 1 bilingual digital media of Odisha

BIG BREAKING : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफानई दिल्ली, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से त...
21/07/2025

BIG BREAKING : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक पत्र में स्वास्थ्य संबंधी कारणों और चिकित्सा सलाह का हवाला देते हुए संविधान के अनुच्छेद 67(A) के तहत अपने इस्तीफे की घोषणा की। राष्ट्रपति मुर्मू को संबोधित अपने पत्र में जगदीप धनखड़ ने लिखा, स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं।

उन्होंने राष्ट्रपति को उनके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद को भी उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

एक महत्वपूर्ण अंतर-मंत्रालयी पहल के तहत, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र स...
21/07/2025

एक महत्वपूर्ण अंतर-मंत्रालयी पहल के तहत, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने 23 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार करने हेतु केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक संयुक्त बैठक बुलाई। बैठक का उद्देश्य छात्रों, वैज्ञानिक समुदायों और आम जनता को भारत की उल्लेखनीय अंतरिक्ष यात्रा का जश्न मनाने तथा पारंपरिक खगोल विज्ञान की समृद्ध विरासत को श्रद्धांजलि देने के लिए एक समन्वित रणनीति विकसित करना था।...

एक महत्वपूर्ण अंतर-मंत्रालयी पहल के तहत, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जित....

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज कृषि भवन, नई दिल्ली में असम के कृषि,...
21/07/2025

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज कृषि भवन, नई दिल्ली में असम के कृषि, बागवानी, पशुपालन, पशु चिकित्सा मंत्री श्री अतुल बोरा एवं राजस्थान के कृषि, बागवानी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डा. किरोड़ीलाल मीणा ने मुलाकात की। इन दोनों मंत्रियों के साथ बैठक में, दोनों राज्यों में कृषि एवं ग्रामीण विकास के संबंध में चर्चा हुई। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि असम व राजस्थान सहित सभी राज्यों के किसानों, ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जहां कहीं भी किसानों को कोई समस्या आती है तो हम सदैव उनके साथ है।...

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज कृषि भवन, नई दिल्ली में असम के ....

भुवनेश्वर , ओडिशा में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राज्य में मानव अधिकार उल्लंघ के मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। एनएचआ...
21/07/2025

भुवनेश्वर , ओडिशा में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राज्य में मानव अधिकार उल्लंघ के मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। एनएचआरसी अध्यक्ष, न्यायमूर्ति श्री वी. रामासुब्रमण्यन, सदस्य, न्यायमूर्ति (डॉ.) विद्युत रंजन सारंगी, श्रीमती विजया भारती सयानी 21 जुलाई, 2025 को केशरी नगर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस यूनिट V में सुबह 10 बजे से मामलों की सुनवाई शुरू की।...

भुवनेश्वर , ओडिशा में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने राज्य में मानव अधिकार उल्लंघ के मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। ....

भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), ज़ोजिला सुरं...
21/07/2025

भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), ज़ोजिला सुरंग परियोजना के लिए सबसे ज़्यादा स्टील आपूर्ति करने वाली कंपनी बनकर उभरी है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना, जो अभी निर्माणाधीन है, भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग और एशिया की सबसे लंबी दो-तरफ़ा सुरंग बनने के लिए तैयार है। सेल, “ज़ोजिला सुरंग परियोजना” में एक बेहद ज़रूरी पार्टनर है। सेल ने इस परियोजना में 31,000 टन से ज़्यादा स्टील दिया है, जिसमें टीएमटी री-बार, स्ट्रक्चरल स्टील और प्लेट्स शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, और सेल लगातार स्टील सप्लाई कर रहा है, जो कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है। ज़ोजिला सुरंग जैसी बड़ी परियोजनाओं में सेल का योगदान देश के निर्माण में उसकी भूमिका को और मजबूत करता है। ज़ोजिला सुरंग जैसी मेगा-परियोजनाएं सेल स्टील की गुणवत्ता और मजबूती पर हमेशा से भरोसा करती आई हैं, जो कंपनी की गुणवत्ता के प्रति समर्पण और भारत के भविष्य को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रमाण है।...

भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), ज़ोजिल...

New Post: ପରିବେଶର ସୁରକ୍ଷା ପାଇଁ ନିଜ ପରିବାର ସହ ଗଛ ଲଗାଇ ଲୋକଙ୍କୁ କଲେ ସଚେତନ ପ୍ରକୃତି ବନ୍ଧୁ ତ୍ରିନାଥ ପଟ୍ଟନାୟକ https://krantiodis...
21/07/2025

New Post: ପରିବେଶର ସୁରକ୍ଷା ପାଇଁ ନିଜ ପରିବାର ସହ ଗଛ ଲଗାଇ ଲୋକଙ୍କୁ କଲେ ସଚେତନ ପ୍ରକୃତି ବନ୍ଧୁ ତ୍ରିନାଥ ପଟ୍ଟନାୟକ https://krantiodishanews.com/post/3396

१-केंदुपत्र जंगल अधिकारी बना जमींदार २-भ्रष्टाचार कर ११५ जमीन प्लोट खरीदा ३-विजिलेंस ने जांच की ७ जगहों पर ४-करोडों की द...
21/07/2025

१-केंदुपत्र जंगल अधिकारी बना जमींदार २-भ्रष्टाचार कर ११५ जमीन प्लोट खरीदा ३-विजिलेंस ने जांच की ७ जगहों पर ४-करोडों की दो नंबरी संपत्ति अर्जित की ५-भुवनेश्वर में बलात्कार केस में छात्र कांग्रेस नेता गिरफ्तार ६-उदित प्रधान ने युवती को नशीला पेय पिलाया ७-बलंगा में पुलिस डिजि ने जांच की ८-राज्य में यौन उत्पीडन को संसद में उठायेंगे बीजेडी, कांग्रेस ९-बलंगा में बीजेडी ने थाने की घेराबंदी की १०-पुलिस -बीजेडी कर्मी आमने-सामने

१-केंदुपत्र जंगल अधिकारी बना जमींदार २-भ्रष्टाचार कर ११५ जमीन प्लोट खरीदा ३-विजिलेंस ने जांच की ७ जगहों पर ४-करोडो.....

१-बलंगा नाबालिग पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया २-राज्य सरकार ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की थी ३-पीडिता के हालात...
21/07/2025

१-बलंगा नाबालिग पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया २-राज्य सरकार ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की थी ३-पीडिता के हालात नाजुक ४-पीडिता संग दिल्ली गये पिता, चाचा ५-मोहन बोले सरकार सभी तरह की मदद करेगी ६-आज से संसद सत्र शुरु ७-ओडिशा के मुद्दे विपक्षी उठायेंगे ८-बिजली सेवा पर अब उपभोक्ता राय देंगे ९-ओइआरसि ने किया फैसला १०-स्वतंत्र ओटिइटि परीक्षा स्थगित,आज बोर्ड को घेरेगी बीजेडी

१-बलंगा नाबालिग पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया २-राज्य सरकार ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की थी ३-पीडिता के ....

भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात की सृष्टि हुई है। इसके फलस्वरुप तटीय ओडिशा क...
21/07/2025

भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात की सृष्टि हुई है। इसके फलस्वरुप तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में तथा दक्षिण ओडिशा में कल रविवार को अच्छी खासी बरसात हुई है। कल सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक भुवनेश्वर, गोपालपुर, संबलपुर,केंओझर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, भवानीपटना, बोलांगीर,टिटलागढ, नयागढ़ और राउरकेला में बरसात हुई है।...

भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात की सृष्टि हुई है। इसके फलस्वरुप तटीय ओड....

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक दलों के बीच सौहार्द और परस्पर सम्मान का आह्वान किया है। धनखड़ ने कहा, "मैं राज...
21/07/2025

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक दलों के बीच सौहार्द और परस्पर सम्मान का आह्वान किया है। धनखड़ ने कहा, "मैं राजनीतिक जगत के सभी लोगों से अपील करता हूँ कि कृपया परस्पर सम्मान रखें। कृपया टेलीविज़न पर या किसी भी पार्टी के नेतृत्व के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। यह संस्कृति हमारी सभ्यता का सार नहीं है। हमें अपनी भाषा का ध्यान रखना होगा......

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक दलों के बीच सौहार्द और परस्पर सम्मान का आह्वान किया है। धनखड़ ने कहा, “म...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया, जिसमें पर्यटन, युवा सशक्तिकरण, महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता स...
20/07/2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया, जिसमें पर्यटन, युवा सशक्तिकरण, महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों, प्रधानमंत्री सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम जैसी पहलों के माध्यम से मेघालय में हुए उल्लेखनीय परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा:...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया, जिसमें पर्यटन, युवा सशक्तिकरण, महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सह...

विकासशील भारत के लिए नशा मुक्त युवा विषय पर युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन आज वाराणसी के रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ...
20/07/2025

विकासशील भारत के लिए नशा मुक्त युवा विषय पर युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन आज वाराणसी के रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में काशी घोषणापत्र को औपचारिक रूप से अपनाने के साथ संपन्न हुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में 600 से अधिक युवा नेता, 120 से अधिक आध्यात्मिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और क्षेत्र विशेषज्ञ शामिल हुए। यह आयोजन 2047 तक नशामुक्त समाज की ओर भारत की यात्रा में एक निर्णायक क्षण को चिह्नित किया।...

विकासशील भारत के लिए नशा मुक्त युवा विषय पर युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन आज वाराणसी के रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय ...

Address

Cuttack

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kranti Odisha News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kranti Odisha News:

Share