Kranti Odisha News

Kranti Odisha News Kranti Odisha is No 1 bilingual digital media of Odisha

नालसार विश्वविद्यालय और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने 12 सितम्‍बर 2025 को हैदराबाद में संयुक्त रूप से एक राष्ट...
13/09/2025

नालसार विश्वविद्यालय और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने 12 सितम्‍बर 2025 को हैदराबाद में संयुक्त रूप से एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान के महानिदेशक और सीईओ ज्ञानेश्वर कुमार सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कॉर्प-कॉन 2025 का उद्घाटन सत्र, जिसका विषय पर्यावरण, समाज और शासन (ईएसजी) और दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) था, नालसार के कुलपति प्रोफेसर श्रीकृष्ण देव राव की अध्यक्षता में सार्क लॉ हॉल में आयोजित हुआ।...

नालसार विश्वविद्यालय और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने 12 सितम्‍बर 2025 को हैदराबाद में संयुक्त रूप से एक राष...

केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को मुरैना में सुक...
13/09/2025

केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना के विस्तार की घोषणा और प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां हमारे समाज को गढ़ने का कार्य करती हैं और सुकन्या समृद्धि योजना केवल बैंक खाता नहीं, बल्कि यह माता का आत्मविश्वास, पिता का गर्व और पूरे समाज का भरोसा है। साथ ही उन्होंने बताया कि नवलोकार्पित पासपोर्ट सेवा केन्द्र से क्षेत्र के युवाओं और सभी नागरिकों को सुविधा और सहूलियत मिलेगी। बेटियों के भविष्य पर भरोसे को मजबूत करने का आह्वान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना का विस्तार किया और बताया कि अन्य जिलों की तरह अब मुरैना की बेटियां भी अपने सपनों की उड़ान भरेंगी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मुरैना में सुकन्या समृद्धि योजना का विस्तार विदित रहे कि अब तक अशोकनगर की 929, शिवपुरी की 818 और गुना की 733 बेटियाँ, यानी लगभग 2500 परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं। सिंधिया ने याद दिलाया कि पिछली बार उन्होंने स्वयं बेटियों के खाते खुलवाए थे और निजी सहयोग भी किया था। इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि 1 मई 2026 तक जो भी बेटियाँ इस योजना से जुड़ेंगी, उनके खातों में उनका व्यक्तिगत सहयोग रहेगा। इस सहयोग को सिंधिया ने केवल आर्थिक नहीं, बल्कि क्षेत्र की बेटियों के सपनों को उड़ान का उत्प्रेरक बताया। इस अवसर पर सिंधिया ने बेटियों के माता पिता से कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलकर वे सिर्फ बैंक से नहीं जुड़े हैं बल्कि उन्होंने अपनी बेटी के भविष्य पर भरोसा जताया है। केन्द्रीय मंत्री ने सभी माताओं एवं पिताओं से इस भरोसे को हर महीने की बचत और हर रोज़ के सहयोग से और मजबूत करने का आह्वान किया। सुविधा और सशक्तिकरण का नया अध्याय है पासपोर्ट सेवा केंद्र मुरैना में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए सिंधिया ने कहा कि अब जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ग्वालियर, गुना या भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र से मुरैना और श्योपुर जिले के साथ-साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा। यह केंद्र प्रतिदिन 40 अतिरिक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध कराएगा। मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सुविधा और सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मुरैना में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शिलान्यास सुविधा, सशक्तिकरण और सहूलियत के संगम-पथ पर अग्रसर है देश प्रदेश सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश और देश सुविधा, सशक्तिकरण और सहूलियत के संगम-पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी नागरिकों को पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना पर बधाई दी और अभिभावकों से सुकन्या समृद्धि योजना से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया।

केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को मुरैन....

प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने आज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली के निदेशक के रूप में अपना कार्यभार औ...
13/09/2025

प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने आज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली के निदेशक के रूप में अपना कार्यभार औपचारिक रूप से ग्रहण किया। इससे पूर्व प्रो. प्रजापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद पर कार्यरत थे। वे गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर में भी लंबे समय तक शोध और शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA), जयपुर में सहायक प्रोफेसर के रूप में की थी।...

प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने आज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली के निदेशक के रूप में अपना कार्यभा....

वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना ने आज केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिरा...
13/09/2025

वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना ने आज केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उद्योग कौशल प्रदान कर बिहार के बढ़ते वस्त्र क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिलाना है, ताकि उनके जीवन में सकारात्‍मक बदलाव आए।...

वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना ने आज केंद्रीय वस्त्र मंत्र...

भारत के 2070 तक नेट ज़ीरो उत्सर्जन हासिल करने  के प्रयास को आज नई गति मिली जब केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत...
13/09/2025

भारत के 2070 तक नेट ज़ीरो उत्सर्जन हासिल करने के प्रयास को आज नई गति मिली जब केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने वैज्ञानिकों, उद्योग जगत के दिग्गजों, स्टार्टअप्स और युवा शोधकर्ताओं से भारत को हरित हाइड्रोजन नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा आयोजित पहले हरित हाइड्रोजन अनुसंधान एवं विकास सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए नाइक ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम ने स्वच्छ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की दिशा में देश का मार्ग प्रशस्त करने के लिए बेहतरीन प्रतिभाओं को एक साथ लाया है।...

भारत के 2070 तक नेट ज़ीरो उत्सर्जन हासिल करने के प्रयास को आज नई गति मिली जब केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मं...

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने इटली के रोम में 11-12 सितंबर, 2025 को आयोजित चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन (सीजीजीएस) ...
13/09/2025

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने इटली के रोम में 11-12 सितंबर, 2025 को आयोजित चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन (सीजीजीएस) में, वैश्विक समुद्री शासन को मजबूत करने और अधिक सुरक्षित स्वच्छ समुद्रों के को आकार देने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। आईसीजी के महानिदेशक परमेश शिवमणि के नेतृत्व में दो सदस्यीय भारतीय आईसीजी प्रतिनिधिमंडल ने 'गार्जियंस अगेंस्ट द ब्लेज़: आईसीजी टैक्टिकल रिस्पांस टू फायर इमर्जेंसीज़' शीर्षक से एक व्याख्यान दिया, जिसमें समुद्री सुरक्षा को आगे बढ़ाने में भारत की विशेषज्ञता और रचनात्मक भूमिका को दर्शाया गया। आईसीजी ने वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले पांचवें सीजीजीएस की अध्यक्षता के लिए बोली लगाने की इच्छा जताई है।...

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने इटली के रोम में 11-12 सितंबर, 2025 को आयोजित चौथे तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन (सीजीजीएस) मे.....

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज के लगातार परिवर्तित होते समय में सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सार...
13/09/2025

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज के लगातार परिवर्तित होते समय में सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक एवं निजी उद्योग, डीआरडीओ जैसे अनुसंधान संस्थानों और शिक्षाविदों के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया है। रक्षा सचिव 12 सितंबर, 2025 को महाराष्ट्र के पुणे में दक्षिणी कमान द्वारा आयोजित ‘प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र का तालमेल’ विषय पर उद्घाटन सत्र स्ट्राइड 2025 सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रौद्योगिकी व्यवधान न केवल युद्ध की प्रकृति को बदल रहा है, बल्कि रक्षा उद्योग के व्यवसाय को भी परिवर्तित कर रहा है, उन्होंने सभी हितधारकों से नवीनतम तकनीकी रुझानों से अवगत रहने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।...

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज के लगातार परिवर्तित होते समय में सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के ल...

१-ओडिशा सूचना टेक्नोलॉजी नीति -२०२५ लोकार्पित २-छोटे शहरों में होगा आइटि पार्क ३-उद्दमियों को ५ साल तक बिजली फ्री मिलेगी...
13/09/2025

१-ओडिशा सूचना टेक्नोलॉजी नीति -२०२५ लोकार्पित २-छोटे शहरों में होगा आइटि पार्क ३-उद्दमियों को ५ साल तक बिजली फ्री मिलेगी ४-बीजेडी सरकार का ५-टि महाभ्रष्टाचार सामने आया ५-भवानीपटना में बीजेडी नेताओं को मिला करोड़ों का ठेका बिना टेंडर के ६-जीएसटि कम होने पश्चात संशोधित मूल्य कम करने का आदेश ७-अधिकारियों ने व्यापारियों को चेताया ८-नहीं कम होने पर होगी कार्रवाई...

१-ओडिशा सूचना टेक्नोलॉजी नीति -२०२५ लोकार्पित २-छोटे शहरों में होगा आइटि पार्क ३-उद्दमियों को ५ साल तक बिजली फ्री म....

१-रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बामरा तहसिलदार २-विजिलेंस पुलिस ने ओएएस टोपर अश्विनी कुमार पंडा को दबोचा ३-जाजपुर, भुवने...
13/09/2025

१-रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बामरा तहसिलदार २-विजिलेंस पुलिस ने ओएएस टोपर अश्विनी कुमार पंडा को दबोचा ३-जाजपुर, भुवनेश्वर से लाखों के आभूषण,नगदी जब्त ४-अब जेल में चक्की पीसींग और पीसींग ५-पूर्व मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक बीजेडी से निष्कासित ६-दल विरोधी कार्रवाई के लिए निष्कासित ७-प्रफुल्ल बोले मैंने पहले से ही बीजेडी से इस्तीफा दिया ८-ओडिशा में हेंडबोल का हब है केंओझर...

१-रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बामरा तहसिलदार २-विजिलेंस पुलिस ने ओएएस टोपर अश्विनी कुमार पंडा को दबोचा ३-जाजपुर, ....

भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह से पूरी ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में लघुचापी बरसात जारी है। बंगाल ...
13/09/2025

भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह से पूरी ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में लघुचापी बरसात जारी है। बंगाल की खाड़ी में सृष्टि हुए लघु चाप के प्रभाव से बरसात जारी है। इस लघु चापी बरसात के प्रभाव के कारण गर्मी से त्रस्त लोगों को थोड़ी राहत मिली है। तापमान में गिरावट देखी जारही है। आगामी कल यानि १४ सितंबर को भी लघु चापी बरसात होने का आकलन किया गया है राज्य मौसम विभाग के द्वारा। मछुआरों को आज और कल समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह से पूरी ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में लघुचापी बरसात जारी है। ब....

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने देश के हर घर में खेल संस्कृति को शामिल...
12/09/2025

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने देश के हर घर में खेल संस्कृति को शामिल करने और प्रत्येक बच्चे में खेल के प्रति उत्साह एवं जुनून पैदा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "भारत की हर गली खेल का मैदान बननी चाहिए और हर मंच पर भारत का झंडा लहराना चाहिए।" केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय संदर्भ में खेलों की जीवंत और बहुआयामी प्रकृति उल्लेख करते हुए कहा, "खेल जीवन जीने का एक तरीका है; यह हमारी प्रकृति और संस्कृति का हिस्सा है, और यह उसी तरह हैं जैसे यह एक पेशा, मनोरंजन का एक रूप और अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न अंग है।"...

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने देश के हर घर में खेल संस्कृति को श...

12/09/2025

| One to One with Vashisth jI Maharaj | live in Relationship | Nepal | Sanatan |

Address

Manik Ghosh Bazar
Cuttack
753002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kranti Odisha News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kranti Odisha News:

Share