24/08/2025
उधारी का पैसा जब तक आप नहीं मांगे तब तक तो ठीक है लेकिन जिस दिन से आप अपना दिया हुआ पैसा वापिस मांगने जाएँगे उस दिन से सामनेवाला आपको बुरा समझने लगेगा, उनमे से कुछ दुश्मन बन जाएँगे, कुछ बातचीत करना बंद कर देंगे, कुछ बदनामी करने में लग जाएँगे, कुछ धोखाधड़ी करने मे लग जाएँगे और कुछ जान के पीछे पड़ जाएँगे, बहुत कम लोग ही ऐसे होते है जो कि इज्जत से समय पर पैसा लौटा दे, जब उन्हें उधारी देंगे तो कोई नही जानेगा, लेकिन जब वापिस मांगने जाएँगे तो वे लोग हंगामा खड़ा कर देंगे और पूरा दुनिया जान जायेगी..!