03/09/2022
                                            प्यास लगी थी गजब की.. मगर पानी मे जहर था... 
पीते तो मर जाते..और ना पीते तो भी मर जाते! 
बस यही मसले जिंदगी भर ना हल हुए!! 
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए! 
बक्त ने कहाँ काश थोड़ा और सब्र होता!!! 
सब्र ने कहाँ... काश थोड़ा और बक्त होता!!!
'' शिकायतें तो बहुत हैं तुमसे ए जिंदगी? 
पर चुप इसलिए हूं कि जो दिया तूने_
वो भी बहुतों को नसीब नही होता!!!!!!