18/09/2025
सूचना
देवाधिदेव जगेश्वर महादेव की समस्त हार जेठी फाटी डिंगीधार, ब्युंगल, 6/20, सोईधार, पेऊकी गंच्छवा, खणी, पन्नखड, फदेल धार, अमरबाग एवं समस्त सिरीगढ़ को सूचित किया जाता है कि आश्विन संक्रांति पर महादेव ने कुल्लू दशहरा में इस वर्ष भी सम्मिलित होने के संबंध में अपनी अनुमति दी थी, उसी अनुक्रम में आज कार्यकारिणी, बारह घर एवं समस्त हार की बैठक में देवाधिदेव जगेश्वर महादेव की आज्ञा का पालन करते हुए विजय दशमी पर्व में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मिलित होने का निर्णय लिया है। महादेव का शिवालय से प्रस्थान 29 सितंबर प्रातः 7 बजे होगा। प्रथम पड़ाव घियाघी में रहेगा। अगले दिन 30 सितंबर लारजी एवं उससे अगले दिन 1 अक्टूबर टिक्कर बाबड़ी शिव मंदिर में होगा। 2 अक्टूबर विजय दशमी को महादेव शिव मंदिर में अपने रथ में विराजमान होंगे और वहां से रघुनाथ जी के मंदिर सुल्तानपुर तक भव्य रथ यात्रा होगी। प्रत्येक परिवार से सदस्य का सम्मिलित होना आवश्यक है । सभी से सादर आग्रह है कि अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अद्भुत दृश्य के साक्षी बनें ।।