Dalhousie Times

Dalhousie Times All news update (सच के साथ) nthing

“मेक माय ट्रिप के साथ समझौता एचपीटीडीसी के लिए गेम-चेंजर, आर.एस. बाली के नेतृत्व में शुरू हुआ नए युग का सफर।” : मनीष सरी...
11/09/2025

“मेक माय ट्रिप के साथ समझौता एचपीटीडीसी के लिए गेम-चेंजर, आर.एस. बाली के नेतृत्व में शुरू हुआ नए युग का सफर।” : मनीष सरीन

आर.एस. बाली की दूरदर्शी नेतृत्व में एचपीटीडीसी की आमदनी ₹110 करोड़ से ₹510 करोड़ तक पहुँचने का सपना होगा साकार

डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता मनीष सरीन ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) और मेक माय ट्रिप के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का स्वागत करते हुए इसे राज्य के पर्यटन क्षेत्र को सशक्त बनाने वाला ऐतिहासिक कदम बताया।
जारी बयान में सरीन ने कहा कि इस समझौते के तहत एचपीटीडीसी के 56 होटलों को मेक माय ट्रिप प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे डिजिटल पहुंच बढ़ेगी, होटलों की ऑक्युपेंसी दर में सुधार होगा और निगम की आय में वृद्धि होगी।
“पर्यटन हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह दूरदर्शी कदम हमारे राज्य को पर्यटकों के लिए और अधिक सुलभ बनाएगा तथा स्थानीय समुदायों के लिए नए अवसर पैदा करेगा,” सरीन ने कहा।
उन्होंने एचपीटीडीसी के अध्यक्ष श्री आर.एस. बाली की सराहना करते हुए उन्हें ऐसा दूरदर्शी नेता बताया जो आधुनिक सोच से हिमाचल के पर्यटन ढांचे को सुदृढ़ कर रहे हैं। “श्री बाली के कुशल नेतृत्व और नवाचारी पहल से वह दिन दूर नहीं जब एचपीटीडीसी की आय ₹110 करोड़ से बढ़कर ₹510 करोड़ तक पहुँच जाएगी। यह उनके उस संकल्प को दर्शाता है जिसमें वे पर्यटन को मजबूत करने, युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने और सतत आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं,” सरीन ने कहा।
डलहौज़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, “हिमाचल के सबसे प्रिय पर्यटन स्थलों में से एक डलहौज़ी को इस पहल से विशेष लाभ होगा। यहाँ अधिक पर्यटक आएँगे और हमारी प्राकृतिक सुंदरता व मेहमाननवाज़ी का अनुभव करेंगे।”
सरीन ने इस समझौते को “सही दिशा में उठाया गया प्रगतिशील कदम” बताते हुए इसकी भरपूर प्रशंसा की। बयान जारी करते हुए मनीष सरीन के साथ राजेश चोभियाल, इच्छा राम टंडन, रजत शर्मा, विशाल सिंह, विकास सिंह व विकास धीमान मौजूद रहे।

प्रदेश के सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट 7 सितंबर तक बंद।भारी बरसात से हो रही तबाही के मद्देनजर लिया गया निर्णय।
03/09/2025

प्रदेश के सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट 7 सितंबर तक बंद।भारी बरसात से हो रही तबाही के मद्देनजर लिया गया निर्णय।

श्री आर.एस. बाली द्वारा उठाए गए बिजली बिल प्रकरण पर पूर्ण समर्थन – पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग : मनीष सरीनडलहौज़ी विध...
22/08/2025

श्री आर.एस. बाली द्वारा उठाए गए बिजली बिल प्रकरण पर पूर्ण समर्थन – पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग : मनीष सरीन

डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता मनीष सरीन ने प्रेस में बयान जारी करते हुए कहा की वे माननीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री आर.एस. बाली द्वारा 21 अगस्त 2025 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उठाए गए बिजली बिल में गड़बड़ी के मुद्दे पर उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। श्री बाली ने विधानसभा में यह महत्वपूर्ण विषय उठाया कि उनके सरकारी आवास का ₹6.78 लाख का बिजली बिल 14 महीनों के लिए दर्शाया गया, जबकि वास्तविक बिल 32 महीनों में केवल ₹2.98 लाख था। यह कोई सामान्य त्रुटि नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही या संभावित साजिश का संकेत हो सकती है, जिसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। मनीष सरीन ने कहा की वे श्री बाली की साहसिक और तथ्यपूर्ण प्रस्तुति की सराहना करते हैं। सार्वजनिक जीवन में विश्वसनीयता सबसे बड़ी पूंजी होती है, और इस प्रकार की त्रुटियाँ एक जनप्रतिनिधि की छवि को ठेस पहुंचा सकती हैं। यह आवश्यक है कि ऐसे मामलों में तत्काल सुधार हो और यदि जानबूझकर गड़बड़ी की गई हो, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। मनीष ने कहा की वे मुख्यमंत्री माननीय श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा इस विषय पर दिए गए स्पष्टीकरण की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने स्वयं के आवास से संबंधित बिजली बिल में भी त्रुटि को स्वीकार करते हुए, PWD विभाग को जिम्मेदार ठहराया और विधानसभा में सही आंकड़े पेश करने का आश्वासन दिया।
मनीष ने इस संदर्भ में सरकार से निम्नलिखित मांगे की हैं:
विधानसभा में जल्द से जल्द सही आंकड़े प्रस्तुत किए जाएँ।
इस पूरे प्रकरण की पारदर्शी जांच करवाई जाए।
सभी सरकारी आवासों में स्मार्ट और प्रीपेड मीटर लगाए जाएँ।
संबंधित विभाग की जवाबदेही तय की जाए।
मनीष ने कहा की यह सिर्फ एक बिजली बिल का मामला नहीं है, बल्कि यह व्यवस्थागत पारदर्शिता और जनविश्वास का प्रश्न है। अंततः मनीष सरीन ने कहा की वे श्री आर.एस. बाली के इस कदम की सराहना करते हैं और उन्हें पूरा समर्थन देते हैं। बयान जारी करते समय मनीष सरीन के साथ राजेश चोभियाल, इच्छा राम टंडन, रजत शर्मा, विशाल सिंह, विकास सिंह व विकास धीमान मौजूद रहे।

60 वर्षों से चली आ रही परंपरा  कोटी छिंज मेला 2025 ग्राम पंचायत प्रहनवी, गाँव कोटी में आयोजित होने वाला परंपरागत कोटी छि...
22/08/2025

60 वर्षों से चली आ रही परंपरा
कोटी छिंज मेला 2025 ग्राम पंचायत प्रहनवी, गाँव कोटी में आयोजित होने वाला परंपरागत कोटी छिंज मेला इस वर्ष 24 अगस्त 2025 को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह मेला पिछले 60 वर्षों से लगातार क्षेत्र की सांस्कृतिक और खेल परंपरा को जीवित रखते हुए लोगों को जोड़ता आ रहा है।
मेले की अध्यक्षता छिंज मेला कमेटी कोटी के प्रधान श्री सतपाल राठौर करेंगे।
मुख्य आकर्षण दंगल प्रतियोगिता होगी, जो दोपहर ठिक 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इससे पहले, 23 और 24 अगस्त को युवाओं के उत्साह को समर्पित वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित होगा
इसमें हिमाचल की मशहूर लोकगायिका एवं इंडियन आइडल प्रतिभागी गीता भारद्वाज रात्रि 8 बजे से अपनी मधुर वाणी से समां बांधेगी
हाल ही में उन्होंने चंबा के ऐतिहासिक मिंजर मेले में शानदार प्रस्तुति देकर हिमाचल का मान बढ़ाया।
प्रधान श्री सतपाल राठौर जी एवं ग्राम पंचायत प्रहनवी, गाँव कोटी की पूरी मेला कमेटी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आप सभी इस 60 वर्षीय परंपरा का हिस्सा बनकर मेले की शोभा बढ़ाएँ।

भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. Rajeev Bindal जी ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षो...
20/08/2025

भारतीय जनता पार्टी, हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. Rajeev Bindal जी ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है।

यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

या तो वैक्सीन नकली थी या फिर कोरोना नकली है : मनीष सरीनडलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में ...
09/06/2025

या तो वैक्सीन नकली थी या फिर कोरोना नकली है : मनीष सरीन

डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मनीष सरीन ने देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना मामलों पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मनीष ने कहा की कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री व सम्पूर्ण भाजपा ने विश्व में सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान चलाने का दावा किया व गोदी मीडिया ने इस दावे का जयघोष पूर्ण शक्ति के साथ विश्वभर में किया। केंद्र सरकार ने कई देशों को भारत की बनाई वैक्सीन निर्यात करने का दावा भी गोदी मीडिया द्वारा प्रत्येक जनमानस तक पहुँचाया। मनीष ने कहा की कुछ समय से देश में अचानक से कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है। कई शहरों में तो कोरोना एडवाइजरी भी जारी हो गई है। अब सवाल यह उठता है की जब प्रत्येक भारतीय का टीकाकरण हो गया था तो फिर कोरोना के मामले कैसे बढ़ रहे हैं। मनीष ने कहा की इन बढ़ते कोरोना मामलों को देखकर संभावनाएं यह बनती हैं की या तो भारतीय कोरोना वैक्सीन नकली थी या फिर दोबारा बढ़ते कोरोना मामलों की खबरें नकली हैं और आखरी सम्भावना यह है की सम्पूर्ण भारतीय आबादी का टीकाकरण हुआ ही नहीं व गोदी मीडिया ने केंद्र सरकार के इशारे पर झूठ पेश किया। मनीष ने कहा की असल में केंद्र सरकार बढ़ते कोरोना मामलों की ख़बरों की आड़ में ऑपरेशन सिन्दूर में डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के फैसले की वजह से हुई किरकिरी से देश वासियों का ध्यान हटाने के असफल प्रयास में लगी हुई है।

भाजपा का 'घर-घर सिन्दूर' अभियान महिलाओं की गरिमा का अपमान : मनीष सरीनभाजपा के 'घर-घर सिंदूर' अभियान पर भड़के मनीष सरीन, ...
30/05/2025

भाजपा का 'घर-घर सिन्दूर' अभियान महिलाओं की गरिमा का अपमान : मनीष सरीन

भाजपा के 'घर-घर सिंदूर' अभियान पर भड़के मनीष सरीन, बताया महिलाओं की आस्था और गरिमा का अपमान

2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके मनीष सरीन ने भाजपा के ‘घर-घर सिंदूर’ अभियान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस अभियान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि "स्त्री की मांग में सिंदूर भरना केवल पती का अधिकार होता है, किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं।"

मनीष सरीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोटों की राजनीति में इतनी लिप्त हो गई है कि अब उसे आस्था और परंपराओं की भी समझ नहीं रही। "सिंदूर केवल एक सौंदर्य प्रसाधन नहीं, बल्कि वैवाहिक जीवन की पवित्र रस्मों का प्रतीक है। जब एक पुरुष, देवी-देवताओं को साक्षी मानकर विवाह की सभी विधियों के साथ अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरता है, तब वह सामाजिक और धार्मिक रूप से मान्य होता है," उन्होंने कहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस धार्मिक प्रतीक का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग कर रही है, जो न केवल परंपराओं का अपमान है, बल्कि महिलाओं की गरिमा पर भी आघात है।

मनीष सरीन ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वह इस तरह के अभियान का विरोध करें और अपने घरों में आए भाजपा कार्यकर्ताओं से सिंदूर न लें। "यह हमारी बहनों और बेटियों का अपमान है। क्या भाजपा विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं के घर जाकर भी सिंदूर देगी? यह सीधे तौर पर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ होगा," उन्होंने कहा।

मनीष सरीन ने भाजपा से इस तरह के अभियानों को तत्काल बंद करने की मांग की और कहा कि "आस्था को राजनीति का साधन बनाना न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज को गुमराह करने वाला भी है।"

9 मई को बंद रहेंगे ऊना के सभी शिक्षण संस्थान ।आदेश जारी
08/05/2025

9 मई को बंद रहेंगे ऊना के सभी शिक्षण संस्थान ।
आदेश जारी

20/04/2025

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का शिवभूमि चम्बा आगमन पर स्वागत करते हुए ।।

1970 में सैंज-ओट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग 305 के पास बना पुल टूटा...
12/04/2025

1970 में सैंज-ओट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग 305 के पास बना पुल टूटा...

आज पुर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र चुराह के  मंडल कोटी में पदाधिकारियों के साथ  बैठक ...
11/04/2025

आज पुर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र चुराह के मंडल कोटी में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पुर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी ने
कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श और मार्गदर्शन प्रदान किया ।

04/04/2025

मनीष सरीन प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने अपने साथियों सहित छोड़ी आप पार्टी ।।
प्रैस वार्ता करते हुए मनीष सरीन ।।

Address

Dalhousie
176304

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dalhousie Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share