13/05/2024
डाल्टनगंज: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर के अजय चौधरी की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शाहपुर-चैनपुर मुख्य मार्ग को चैनपुर चेक पोस्ट के पास जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शव के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस रिमांड में अजय चौधरी की मौत हुई. प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आई. विधि व्यवस्था के मद्देनजर एएसपी राकेश सिंह, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत चैनपुर, मजिस्ट्रेट चैनपुर अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल, डालटनगंज शहर, सदर, रामगढ़ थाना प्रभारी समेत 150 से अधिक पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे. एएसपी राकेश सिंह से वार्ता के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया. आपको बता दें कि मृतक अजय चौधरी अपने चचेरे भाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. 6 अप्रैल को चैनपुर पुलिस ने अजय को रिमांड पर लिया था और 7 अप्रैल को वापस जेल जाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी. इलाज के लिए रिम्स ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
Palamu Diary