SSP News Palamu

SSP News Palamu पलामू जिले का खबरो के लिए हमारा पेज SSP News Palamu को फोलो और पेज को लाइक करें

पिपरा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सामूहिक गायन किया गया। पलामू पिपरा : पिपरा थाना अंतर्गत दमवा म...
07/11/2025

पिपरा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सामूहिक गायन किया गया।

पलामू पिपरा : पिपरा थाना अंतर्गत दमवा मोड़ पे दिन शुक्रवार को वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया जिसमें थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं आम नागरिक उपस्थित थे वंदे मातरम भारत का राष्ट्रीय गीत है इसे बंकिम चंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को लिखा था यह गीत भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था इस वर्ष हमारे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं इसके उपलक्ष्य में पिपरा थाना अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया जिसकी जानकारी पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार ने दी मौके पर पिपरा थाना के एसआई नकुल शर्मा एसआई कुलेश्वर महतो एएसआई मुखदेव चौधरी तस्दुक अंसारी के अलावे आम नागरिक भी उपस्थित थे.

07/11/2025

लक्ष्मी पूजा के अवसर पर महाजन क्लब की ओर से गोलू राजा और अदिति राज का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

*_मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस म...
07/11/2025

*_मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक तदाशा मिश्रा ने मुलाकात की। प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री से उनकी यह शिष्टाचार भेंट।

07/11/2025

#अदिति राज का संस्कृति कार्यक्रम शानदार रहा

07/11/2025

#गोलू राजा और #अदिति का शानदार कार्यक्रम

प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने  पदभार ग्रहण किया।
07/11/2025

प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया।

07/11/2025

07/11/2025

#गोलू_राजा और अदिति राज का एक साथ स्टेज शो किया

*पेपर कप में चाय पीने से कैंसर, एम्स की सलाह : कुल्हड़ में ही पीयें चाय**नयी दिल्ली :* यदि आप रोजाना पेपर कप में चाय या ...
06/11/2025

*पेपर कप में चाय पीने से कैंसर, एम्स की सलाह : कुल्हड़ में ही पीयें चाय*

*नयी दिल्ली :* यदि आप रोजाना पेपर कप में चाय या कॉफी पीते हैं, तो यह आदत आपको कैंसर और हार्मोन संबंधी गंभीर बीमारी की तरफ धकेल रही है। यही नहीं, यह नर्वस सिस्टम पर भी सीधा खतरा बढ़ा रही है। आईआईटी खड़गपुर की ताजा रिसर्च में इसकी पुष्टि हुई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्म पेय को डिस्पोजेबल पेपर कप में डालने पर कप की अंदरूनी प्लास्टिक कोटिंग मात्र 15 मिनट में 25,000 माइक्रो प्लास्टिक कण छोड़ देती है। इसका मतलब जो व्यक्ति रोज तीन कप चाय पीता है वह हर दिन 75,000 सूक्ष्म प्लास्टिक कण निगल रहा है। ये आंखों से न दिखने वाले कण शरीर में जमा होकर कैंसर, हार्मोनल डिसआर्डर और नर्वस सिस्टम डैमेज जैसे बड़े खतरे पैदा कर सकते हैं।
इस शोध के सामने आने के बाद भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे कुल्हड़, स्टील या चीनी के कप का ज्यादा उपयोग करें।

पलामू - छतरपुर थाना में वादी नरेश भुईया उम्र करीब 45 बजे वर्ष पिता स्व पचु भुईया सा०- बाघामारा, थाना छतरपुर जिला पलामू क...
06/11/2025

पलामू - छतरपुर थाना में वादी नरेश भुईया उम्र करीब 45 बजे वर्ष पिता स्व पचु भुईया सा०- बाघामारा, थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा थाने में फ़र्दबायन दिया गया की दिनांक 05.06.2020 इनके भाई सीता भुईया उम्र करीब 40 वर्ष का साजिश के तहत् चितरंजन यादव पिता ललन यादव सा०-बाधामारा थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा हत्या कर शव को छुपाने के उदेश्य से सड़क के किनारे झाड़ी में फेक दिया गया था। कांड के अनुसंधान में प्राथमिकी अभियुक्त चितरंजन यादव पिता ललन यादव सा०-बाधामारा थाना छतरपुर जिला पलामू को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा स्वीकार किया गया कि घटना से कुछ दिन पहले इसके और मृतक के बीच बिजली का तार खिंचने को लेकर विवाद हुआ था। इसी में प्राथमिकी अभियुक्त चितरंजन यादव पिता ललन यादव सा०-बाधामारा थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा दिनांक 05.06.20 के रात को गला दबा कर हत्या कर दिया गया था।

गिरफ़्तार आरोपियों का नाम पताः-

* चितरंजन यादव पिता ललन यादव सा०-बाधामारा थाना छतरपुर जिला पलामू

आपराधिक इतिहास -

1. छतरपुर थाना कांड संख्या 106/25 दिनांक - 09.06.25

छापामारी दल:-

पु०अ०नि० प्रशांत प्रसाद, थाना प्रभारी, छतरपुर थाना

पु०अ०नि० सुशील उरांव, छतरपुर थाना

पु०अ०नि० अनिल कुमार रजक, छतरपुर थाना

पु०अ०नि० घनश्याम मिश्रा, छतरपुर थाना (अनुसंधानकर्ता)

स०अ०नि० राजीव कुमार, छतरपुर थाना

सशस्त्र बल, छतरपुर थाना

तकनीकी शाखा पलामू।

06/11/2025

आईपीएस तदाशा मिश्रा बनी झारखंड की प्रभारी DGP

06/11/2025

गोलू राजा का संस्कृति कार्यक्रम

Address

Daltonganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SSP News Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SSP News Palamu:

Share