SSP News Palamu

SSP News Palamu पलामू जिले का खबरो के लिए हमारा पेज SSP News Palamu को फोलो और पेज को लाइक करें

16/09/2025

*जिला के बड़े सरकारी अस्पताल के वार्ड में झाड़-फूंक करने का मामला सामने आया है मृतक को जिंदा करने के लिए एक महिला वार्ड के बेड पर ही झाड़-फूंक करने लग गयी. ये मामले सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप है*
*जिला के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में झाड़-फूंक की गयी है. सांप काटने से एक मरीज की मौत हो गई थी मृतक के बेड के बगल में एक मरीज भर्ती थी मरीज के साथ मौजूद एक महिला सर्पदंश से मारे गये व्यक्ति को जिंदा करने के लिए करीब 10 मिनट तक झाड़-फूंक करती रही
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज की टीओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़-फूंक कर रही महिला को वहां से हटाया और अपने साथ ले गई इसके अलावा मामले की जांच की जा रही है*

15/09/2025

जल मीनार खराब होने से स्थानीय ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता तीन टॉप माओवादी मारे गए- एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन , 25 लाख का रघुनाथ हेंब्रेम, 10 लाख क...
15/09/2025

हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता तीन टॉप माओवादी मारे गए

- एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन , 25 लाख का रघुनाथ हेंब्रेम, 10 लाख का बिरसेन गंझू मारा गया, तीन एके 47 बरामद

14/09/2025

पलामू- मनातू थाना क्षेत्र के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में टीएसपीसी के 5 लाख का इनामी कमांडर मुखदेव यादव मारा गया। मुखदेव यादव के शव के पास से पुलिस ने इंसास रायफल एवं भारी मात्रा में गोली बरामद किया है ।प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ कोबरा 209, जगुआर और पलामू पुलिस में सर्च अभियान शुरू किया था । सर्च अभियान के क्रम में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के बंशी खुर्द एव तरहसी थाना क्षेत्र के काश जंगल के बीच सर्च अभियान में शामिल सुरक्षाबल एवं टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई । पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सर्च अभियान के क्रम में मुठभेड़ हुई है, जिसमें 5 लाख का इनामी कमांडर मुखदेव यादव मारा गया है । मौके से इंसास बरामद हुआ है. इलाके में सर्च अभियान जारी है । मौके से बड़ी संख्या में गोली एवं खोखा भी बरामद हुआ ।
आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व हुए पुलिस ने दो जवान अनिल राम और सन्तन मेहता की शहादत का बदला पुलिस ने एक नक्सली को मारकर ले लिया है । अभी भी इलाके में सर्च अभियान चलाई जा रही है ताकि क्षेत्र में मौजूद नक्सलियों का खात्मा हो सके । नक्सलियो के विरुद्ध इस अभियान में एसपी रिष्मा रमेशन, अभियान एसपी राकेश सिंह समेत कई पुलिस के जवान
अलर्ट मोड में हैं ।

12/09/2025

सावित्री बाई फुले ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर छात्रों से 200 से 400 रुपए लिया जा रहा है

11/09/2025

#नौडीहा बाजार के पंचायत करकट्टा में #भ्रष्टाचार का पोल खोल रहा है पंचायत, बड़े पैमाने पर #पैसा उगाही ,धरातल से गायब दिखे योजना... सभी योजना का जांच शुरू

नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत सरइडीह के मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर के पास में nict कंपनी के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सीएसपी मंग...
11/09/2025

नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत सरइडीह के मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर के पास में nict कंपनी के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सीएसपी मंगलवार को मैनेजर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रविरंजन कुमार,nict कंपनी के डीएम चंदन तिवारी, जिला परिषद सुदामा पासवान, मुखिया प्रतिनिधि धनंजय प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का शुभारंभ किया गया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संचालक सत्येंद्र कुमार के द्वारा संचालित किया जाएगा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का खाता नि:शुल्क में खोला जाएगा मौके पर,नौडीहा पत्रकार पप्पू यादव, संजीत कुमार (मुंडा) खैरादोहर मुखिया प्रत्याशी पंकज राम, आनंद चौधरी अभिषेक कुमार, राजन कुमार,नंदन कुमार, छोटू कुमार काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

नौडीहा बाजार: उत्कमित +2 उच्च विद्यालय गुलाबझरी में उन्नति के पहिया योजना के तहत वर्ग 8 में अध्ययनरत बच्चो के बिच 39 साई...
11/09/2025

नौडीहा बाजार: उत्कमित +2 उच्च विद्यालय गुलाबझरी में उन्नति के पहिया योजना के तहत वर्ग 8 में अध्ययनरत बच्चो के बिच 39 साईकिल का वितरण पंचायत समीती सदस्य श्रीमति सुनीता देवी, प्रधानाध्यक श्री ओमप्रकाश लाल एवं एसएमसी अध्यक्ष श्रीमति रूपा देवी नें संयुक्त रूप से किए|
मौके को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक श्री लाल ने बच्चो को प्रतिदिन साईकिल से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किए| बच्चो को सरकारी सत् प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए अपनी प्रतिब्धता व्यक्त किए| और शिक्षक संतोष कुमार सिंह नें साईकिल पाने वाले बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय आने को कहे| उन्नति के पहिया कार्यक्रम को सरकार के विशेष योजना पर प्रकाश डालें| यह योजना ग्रामीण क्षेत्र मे Dropout को कम करने मे मिल का पत्थर साबित हो रहा है | साईकिल पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे|
मौके पर शिक्षक सुरेन्द्र प्रजापति, इम्तेयाज अन्सारी, प्रदीप कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र चौधरी, रमेश कुमार सहित smc सदस्य संतन माली ,मुरारी प्रसाद, अन्य उपस्थित रहें।

11/09/2025

उत्क्रमित मध्य विद्यालय ज़ोलखाफ में नियमित रूप से वितरण होता है मध्यान भोजन

नौडीहा बाजार: दिन मंगलवार को  पीएम श्री उत्कमित उच्च विद्यालय धोबनी में उन्नति के पहिया योजना के तहत वर्ग 8 में अध्ययनरत...
10/09/2025

नौडीहा बाजार: दिन मंगलवार को पीएम श्री उत्कमित उच्च विद्यालय धोबनी में उन्नति के पहिया योजना के तहत वर्ग 8 में अध्ययनरत बच्चो के बिच 61 साईकिल और कक्षा 1से 2 को 3 पेंसिल, कटर, रबर कक्षा 3 से 5 को 5 कलम ,रबर, पेंसिल कटर कक्षा 6से 8 को 10 कलम रबर पेंसिल कटर का वितरण मुखिया पति आलोक यादव और प्रधानाध्यक रोहित कुमार संयुक्त रूप से किए
मौके को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने बच्चो को प्रतिदिन साईकिल से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया बच्चो को सरकारी सत् प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए अपनी प्रतिब्धता व्यक्त किए और मुखिया पति आलोक यादव नें साईकिल पाने वाले बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए अपील की उन्नति के पहिया कार्यक्रम को सरकार के विशेष योजना पर प्रकाश डाला और कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र मे Dropout को कम करने मे मिल का पत्थर साबित हो रहा है विद्यालय के शिक्षकों के कार्य प्रणाली को सराहा मौके पर प्रधानाध्यापक रोहित कुमार शिक्षकगणों में गुलाम मुर्तुजा,शंकर दयाल प्रजापति,रमाकांत राम,सुनील कुमार,चंद्रमा प्रसाद मेहता एवं अन्य शिक्षकगण थे

09/09/2025

पतंजलि का प्रचारक बनकर घर आए और लूट लिया सोने की ज्वेलरी ,
अगर आप अजनबी फेरीवाले से खरीदारी करते है तो सतर्क हो जाइए आपकी भी तिजोरी खाली हो सकती हैं देखें रिपोर्ट।

06/09/2025

ब्रिलिएंट कोचिंग में संस्कृति कार्यक्रम के समापन के बाद सीनियर छात्राएं ने जूनियर छात्रों को किया सम्मानित

Address

Daltonganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SSP News Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SSP News Palamu:

Share