SSP News Palamu

SSP News Palamu पलामू जिले का खबरो के लिए हमारा पेज SSP News Palamu को फोलो और पेज को लाइक करें

*पलामू में फोर्थ ग्रेड की बहाली को सरकार ने स्थगित रखने के दिए निर्देश, नियमावली के बाद होगी बहाली*पलामूः जिले में फोर्थ...
14/07/2025

*पलामू में फोर्थ ग्रेड की बहाली को सरकार ने स्थगित रखने के दिए निर्देश, नियमावली के बाद होगी बहाली*

पलामूः जिले में फोर्थ ग्रेड बहाली की प्रक्रिया को राज्य की सरकार ने स्थगित करने का निर्देश दिया है। 11 जून को हुए कैबिनेट की बैठक में फोर्थ ग्रेड बहाली के नियमावली को लेकर चर्चा हुई थी, जिसके बाद बहाली को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के द्वारा पलामू जिला प्रशासन को एक पत्र मिला है। सरकार के संयुक्त सचिव आसिफ हसन ने पलामू डीसी को पत्र लिखा है और बहाली की प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया है। पलामू डीसी समीरा एस ने पत्र मिलने की पुष्टि किया है।

सरकार द्वारा मिले पत्र में कहा गया है कि फोर्थ ग्रेड में सेवा नियमावली के गठन होने तक बहाली की प्रक्रिया स्थगित रहेगी. बहाली की प्रक्रिया स्थगित करने संबंधी निर्णय 11 जून को हुए कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इससे पहले सोमवार की दोपहर में यह खबर आई थी कि पलामू में फोर्थ ग्रेड की बहाली लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी।

हालांकि कुछ दिनों पहले इस बात की भी चर्चा थी कि बहाली की प्रक्रिया स्थगित हो सकती है। पलामू में 585 फोर्थ ग्रेड पद पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जारी विज्ञापन में 5 जुलाई तक आवेदन लिया गया था. विज्ञापन को लेकर कई आंदोलन हुए थे। बर्खास्त फोर्थ ग्रेड कर्मी भी अपनी सेवा का समायोजन करने की मांग कर रहे थे. नियुक्ति के लिए करीब 35000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। इधर बर्खास्त फोर्थ ग्रेड कर्मी सुप्रीम कोर्ट गए हैं।

पलामू चतुर्थ वर्गीय पद की नियुक्ति अब लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।विदित हो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पलामू...
14/07/2025

पलामू चतुर्थ वर्गीय पद की नियुक्ति अब लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।
विदित हो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पलामू में हुए चतुर्थ वर्गीय श्रेणी की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया था साथ ही उपायुक्त पलामू को यह निर्देश भी दिया गया था कि पुनः विज्ञापन प्रकाशित कर छह माह के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। पलामू जिला प्रशासन द्वारा पुनः नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन में अंक के आधार पर चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्ति किए जाने का प्रावधान किया गया था जबकि अभ्यर्थियों की माँग थी कि नियुक्ति प्राप्त अंक के आधार पर ना कर लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाए।
उक्त विषय को मैंने कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा था, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चतुर्थ वर्गीय पद की नियुक्ति प्रक्रिया पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया था। 11 जुलाई,2025 को मंत्री परिषद की हुई बैठक में पुनः मैंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पलामू जिले के चतुर्थ वर्गीय पद पर लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति करने की मंजूरी दी गई।
कैबिनेट की स्वीकृति के बाद मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी के द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति करने का निर्देश उपायुक्त पलामू को दे दिया गया।

* *पुलिस प्रशासन के छापेमारी में दो वारंटी गिरफ्तार*    नौडीहा बाजार:दिनांक 12.07.2025 से 13.07.2025 तक वरीय पदाधिकारी क...
14/07/2025

* *पुलिस प्रशासन के छापेमारी में दो वारंटी गिरफ्तार*
नौडीहा बाजार:दिनांक 12.07.2025 से 13.07.2025 तक वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार समकालीन अभियान चलाया गया । समकालीन अभियान के दौरान वारंटी एवं फरारी की विरुद्ध गहन छापामारी अभियान चलाया गया इसके दौरान नौडीहा बाजार थाना के वांरटी 1. अभियुक संजय भुइंया पिता नथुनी भुइंया सा0 रबदा एवं 2. अभियुक्त बैजनाथ मिस्त्री पिता प्रसाद मिस्त्री सा0 बारा दोनों थाना नौडीहा बाजार जिला पलामू को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 14.07.2025को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नौडीहा बाजार: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत नौडीहा प्रखंड कार्यालय में एटीएम नवीन कुमार के द्वारा पंचायत ...
12/07/2025

नौडीहा बाजार: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत नौडीहा प्रखंड कार्यालय में एटीएम नवीन कुमार के द्वारा पंचायत के तेलियाडीह के किसानो के बीच उरद दाल का बीज और तरीडीह पंचायत के किसानो के बीच अरहर दाल का बीज वितरण किया गया, एटीएम नवीन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत किसानों के बीच निःशुल्क उन्नत बीज वितरण करना है जिसे पैदावार अच्छी हो, हर वर्ष प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव को चयन कर समय पर बीज वितरण किया जाता हैं ताकि किसान लोग समय पर अपनी फसल लगा सकें वही इस मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे

10/07/2025

*पलामू - पूर्व मंत्री चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे का निधन, पलामू के विश्रामपुर से 6 बार विधायक रहे थे ददई दुबे, धनबाद लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं ददई दुबे, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ निधन*

पलामू के वैसे श्रमिक जो जिले से बाहर काम के लिये जाते हैं,उनको सरकार के तरफ से विभिन्न लाभ प्रदान किये जाते हैं.अधिक जान...
08/07/2025

पलामू के वैसे श्रमिक जो जिले से बाहर काम के लिये जाते हैं,उनको सरकार के तरफ से विभिन्न लाभ प्रदान किये जाते हैं.अधिक जानकारी के लिये इस फोटोग्राफ़ में दिये गये जानकारी का अवलोकन किया जा सकता है.किसी प्रकार की सहायता के लिये पलामू के सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जा सकता है

छतरपुर हरिहरगंज बने हाइवे के फ्लाईओवर में आवारा पशु बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा हैं
05/07/2025

छतरपुर हरिहरगंज बने हाइवे के फ्लाईओवर में आवारा पशु बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा हैं

04/07/2025

एसएसपी न्यूज़ के पहल से बिजली के पोल पर एलटी तार लगा कर बिजली बहाल कराया

04/07/2025

बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जाम, एसएसपी न्यूज़ के दखलअंदाजी के बाद जाम हटा और बिजली बहाल

नौड़ीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के महुअरी गांव के टोला रस्सीटांड के निवासी बसंत भुइयाँ ने बीते कल अपनी पत...
03/07/2025

नौड़ीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के महुअरी गांव के टोला रस्सीटांड के निवासी बसंत भुइयाँ ने बीते कल अपनी पत्नी को टाँगी से मारकर हत्या कर दिया था, जिसके बाद पत्नी के पिता शत्रुघ्न भुइया ने नदिया थाने में फर्द बयान आवेदन के आधार पर पुत्री की हत्या कर देने का आरोप बसंत भुईयां पर लगाया, पुलिस प्रशासन है कांड के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु नौडीहा पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी और कांड में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने हेतु गहन छापेमारी किया गया जिसके क्रम में इस कांड में प्राथमिक अभियुक्त बसंत भुईयां पिता श्री भुइया को गिरफ्तार किया गया तथा कांड में प्रयुक्त टांगे जिससे अभियुक्त अपनी पत्नी को हत्या किया था जिसे बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पति-पत्नी में हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था कल भी किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था इसी क्रम में गुस्से में आकर टांगे से वार कर दिया जिससे गर्दन कट गया और आलती देवी की मृत्यु हो गई , घटनास्थल से प्रयुक्त खून लगा टांगे एवं खून लगा कपड़े बरामद किया गया इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित द्विवेदी एसआई उदय प्रसाद यादव प्रदीप शर्मा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार दीपक कुमार आरक्षि नागेंद्र कुमार पंकज कुमार सिंह और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे

नौडीहा बाजार: थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित द्विवेदी और संचालन जि...
30/06/2025

नौडीहा बाजार: थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई अध्यक्षता थाना प्रभारी अमित द्विवेदी और संचालन जिला परिषद सुदामा प्रसाद ने किया शांतिपूर्ण तरीके से कैसे मुहर्रम पर्व मनाया जाए इसपर चर्चा किया गया थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह को बढ़वा देने वाले के खिलाफ करवाई होगी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष गौतम कुमार, धनंजय प्रसाद, आलोक यादव, संतोष पाठक, जूमाई शाह,तिलक सिंह, सुहेल हक, फारूक अंसारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे

Address

Daltonganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SSP News Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SSP News Palamu:

Share