Breaking News Palamu

  • Home
  • Breaking News Palamu

Breaking News Palamu Breaking News brings you the biggest stories as they happen around the globe. Like & Follow

ताजिया मिलान देखने निकली महिला की जंगल से मिली लाश. #पलामू : ताजिया मिलान देखने निकली महिला की लाश जंगल से बरामद की गयी।...
09/07/2025

ताजिया मिलान देखने निकली महिला की जंगल से मिली लाश.

#पलामू : ताजिया मिलान देखने निकली महिला की लाश जंगल से बरामद की गयी। उसका शव पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो जंगल से बुधवार को सड़ा-गला अवस्था में बरामद किया गया। शव से तेज दुर्गंध आ रहा था। अवैध संबंध को लेकर हत्या होने की संभावना लगती है। महिला की पहचान गढवा जिले खपरो गांव निवासी अख्तर अंसारी की 27 वर्षीय पत्नी नजमा बीवी के रूप में की गई है। महिला 5 जुलाई से लापता थी। उसके चार बच्चे हैं। सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। को जानकारी के अनुसार महिला के शव की पहचान हो जाने पर पुलिस ने उसके पति का फर्द बयान लिया है। पति के अनुसार नजमा बीवी 5 जुलाई की शाम में घर से ताजिया मिलान देखने गई थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी। खोजने करने का हर संभव प्रयास किया पर कहीं कुछ पता नहीं चला। थाना में लापता हो जाने की जानकारी दी गयी थी। बुधवार को एक युवक द्वारा महिला का शव करसो जंगल में होने की सूचना दी गयी। ग्रामीणों के साथ पहुंचकर शव की पहचान की।
पति के अनुसार नजमा हाल के दिनों में चैनपुर शाहपुर के एक युवक के साथ फोन पर काफी देर तक बातचीत करती थी। आशंका है कि इस युवक के साथ घर से भाग गई होगी। युवक ने उसकी हत्या कर जंगल में शव फेंक दिया होगा।
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने कहा कि महिला के शव की पहचान हो गयी है। पति के बयान के अनुसार छानबीन तेज कर दी गयी है। जल्द कांड का उदभेदन कर दिया जाएगा।

नये डीडीसी ने लिया प्रभार,जिले के 55वें उप विकास आयुक्त बने जावेद हुसैन। #पलामू : जिले के 55वें उप विकास आयुक्त के रूप म...
20/06/2025

नये डीडीसी ने लिया प्रभार,जिले के 55वें उप विकास आयुक्त बने जावेद हुसैन।

#पलामू : जिले के 55वें उप विकास आयुक्त के रूप में शुक्रवार को जावेद हुसैन ने पदभार ग्रहण किया।वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।इसके पश्चात उन्होंने सभी डीआरडीए व विकास शाखा के कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।पदभार ग्रहण के बाद श्री हुसैन ने कहा कि निवर्तमान उप विकास आयुक्त के कार्य को आगे बढाना,विभाग से संबंधित योजना को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की टीम व प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मिलकर गति देने का कार्य किया जायेगा।उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना के लक्ष्य को प्राप्त करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

बोकारो ज़िले के नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने किया पदभार ग्रहण।
20/06/2025

बोकारो ज़िले के नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने किया पदभार ग्रहण।

मेदिनीनगर कोयल नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने ग्रामीणों को आगाह किया.पलाम...
20/06/2025

मेदिनीनगर कोयल नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने ग्रामीणों को आगाह किया.

पलामू: मेदिनीनगर - चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आज अपने क्षेत्र में कोयल नदी में जलस्तर बढ़ते देख पुलिस टीम को ग्रामीण इलाका में भ्रमण करने भेजे पुलिस वैन में लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को सुचित किया गया नदी से दूर रहें बहते पानी में लकड़ी नहीं निकाले नदी या डेम किनारे सेल्फी या वीडियो नहीं बनाएं किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें किसी भी जोखिम भरे गतिविधियां नहीं करे किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने नजदीकी थाने से संपर्क करें या दूरभाष के माध्यम से हमे सूचित करें

19/06/2025

2020 बैच के आईएएस अधिकारी पीयूष सिन्हा बने देवघर डीडीसी

19/06/2025

पलामू - मेदिनीनगर के सूदना ग्रिड में पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम ख़राब होने की वजह से चैनपुर, बरवाड़ीह समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित, रात्रि 9 - 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना.

19/06/2025

भारी बारिश के अलर्ट को लेकर 20.06.25 को भी रांची जिले के सभी स्कूल बंद रहेगी।

ये है रमेश यादव। कोयल नदी के टापू में भैंस चराने गए थे, अचानक नदी में बाढ़ आ गई.  बीच नदी में फंस गए..  पानी का स्तर लगा...
19/06/2025

ये है रमेश यादव। कोयल नदी के टापू में भैंस चराने गए थे, अचानक नदी में बाढ़ आ गई. बीच नदी में फंस गए.. पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा था.. सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.. 5 घंटे की मेहनत के बाद इनको सकुशल किनारे लाया जा सका..!!
ऐसे ही एक अन्य सूचना कांडी प्रखंड के जयनगरा में भी कोयल नदी के टापू में दो किशोरों के फंसे होने की मिली.. अभी वहां पर रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है.. आशा है कि जल्द ही उन्हें भी सकुशल बचा लिया जाएगा।

छः मुहान पर  चार पहिया वहान एवं दोपहिया टेंपो सवारी गाड़ियों का जांच किया गया। #पलामू: मेदिनीनगर छः मुहान पर  चार पहिया ...
18/06/2025

छः मुहान पर चार पहिया वहान एवं दोपहिया टेंपो सवारी गाड़ियों का जांच किया गया।

#पलामू: मेदिनीनगर छः मुहान पर चार पहिया वहान एवं दोपहिया टेंपो सवारी गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक , बगैर हेलमेट, तथा बगैर लाइसेंस के थे
तथा कुछ ट्रिपल लोड थे जिसमें से 08 दुपहिया वाहन गाड़ियों तथा 06 ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ियों के चालक जबरदस्ती बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर सवारी बैठा रहे थे तो पकड़ा गया तो कुछ के पास लाइसेंस भी नहीं है उन सभी को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षाथ रखा गया है। सभी गाड़ियों को जिला परिवहन कार्यालय पलामू चालान फाइन हेतु भेजा गया है। और रात में 01 ई-रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी और 01 मोटरसाइकिल चालक शराब पीकर अपनी गाड़ी चला रहे थे उसको भी जप्त किया गया था सभी का चालान जिला परिवहन कार्यालय पलामू भेज दिया गया है।दिनांक 13,06 2025 को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 12 दोपहिया मोटरसाइकिल गाड़ियों का। चलान फाइन राशि 13,150 रुपया आया है । टोटल 13,150 रुपया का चालान फाइन राशि का कागजात आया है ।

18/06/2025

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र रांची में कल सभी स्कूल बंद रहेगा।

साईबर ठगी का शिकार  बना सुआ के अनिल कुमार.@पलामू: मेदिनीनगर सदर थाना अंतर्गत ग्राम सुवा का मामला प्रकाश मे आया है जहां स...
18/06/2025

साईबर ठगी का शिकार बना सुआ के अनिल कुमार.

@पलामू: मेदिनीनगर सदर थाना अंतर्गत ग्राम सुवा का मामला प्रकाश मे आया है जहां साइबर ठगों ने सुवा निवासी अनिल कुमार के खाते से 5200 निकाल लिये इस बाबत भुक्तभोगी ने साइबर थाना मे आवेदन दिया है सरकार व प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक एवं आगाह करने के बावजूद साईबर ठग अपने कारनामें करने में सफल हो जाते हैं साईबर ठगों के चंगुल में भोले भाले लोग लगातार फंसते हैं। ऐसा ही ठगी का मामला सदर प्रखंड के ग्राम सुआ में प्रकाश में आया है। समाचार के अनुसार अज्ञात साईबर ठगों ने 13 जून को ग्राम सुआ के तेलियाबांध टोला निवासी अनिल कुमार मेहता पिता विजय मेहता को मोबाईल नंबर 6386134235 से फर्जी कॉल कर समूह के नाम पर 5200 रूपये उसके खाते से निकाल लिये साईबर ठगों ने अनिल को अपने झांसे में लेकर फोन पे नंबर 63949-32910 पर पैसे मंगा लिये। इसके बाद अनिल से दोबारा पैसे की डिमांड करने लगे। इसके बाद अनिल को समझ में आया कि वह साईबर ठगी का शिकार हो गया है।

 #पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उपरी खुर्द गांव निवासी जगदीश कुमार सिंह के पुत्र सिद्धार्थ उर्फ आयूष कुमार उम्र 14 वर...
18/06/2025

#पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उपरी खुर्द गांव निवासी जगदीश कुमार सिंह के पुत्र सिद्धार्थ उर्फ आयूष कुमार उम्र 14 वर्ष मंगलवार की दोपहर से दो पहिया वाहन सहित अपने घर से लापता है।आयुष के लापता हो जाने के बाद परिजनों ने सगे संबंधियों सहित सभी जगह पर उसकी तलाश की इसके बाद भी आयुष का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। आयुष के लापता हो जाने के बाद आयुष के पिता जगदीश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना में गुणसूदगी से संबंधित मामला दर्ज कर दिया है। वही मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस भी गुमशुदा आयुष कुमार की तलाश में जुट गई है। परिजनों ने आम जनों से आग्रह किया है कि यदि कहीं भी आयुष कुमार नजर आए तो इसकी सूचना परिजन के मोबाइल नंबर 8252170331 या फिर स्थानीय पुलिस को दें।वही आयुष के लापता हो जाने के बाद से परिजन काफी परेशान व चिंतित हैं।
Breaking New Palamu Breaking News Palamu Office of Chief Minister, Jharkhand

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking News Palamu:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share