Breaking News Palamu

Breaking News Palamu Breaking News Palamu brings you the biggest stories as they happen around the globe. Like & Follow

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू

दुर्गा पूजा को ले सदर सीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गईमेदिनीनगर। दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में शा...
21/09/2025

दुर्गा पूजा को ले सदर सीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई

मेदिनीनगर। दुर्गा पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सदर सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर एसआई रंजीत कुमार, एएसआई पंकज तिवारी, प्रदीप पासवान, एएसआई योगेंद्र कुमार, एएसआई बिन्ज किशोर पासवान, दीपक पांडेय, राजमणि देवी, सिंगरा वार्ड सदस्य इंद्रदेव राम, सुरज उरांव, नरेंद्र मेहता समेत दोनों समुदाय के लोग शामिल थे। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों द्वारा कई समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया। लोगों ने कहा कि हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा पर्व है। इसमें पूरे नौ दिनों तक पवित्रता का ध्यान दिया जाता है। सदर प्रखंड के सभी मंदिरों में महिला-पुरूषों के द्वारा विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। इसलिए पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। साथ ही बिना वजह किसी को परेशान न किया जाये। लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस वर्ष अधिक वर्षा होने के कारण गांव , टोले मुहल्ले की सड़कों में गड्ढा बन चुका है जिसे भरा जाये ताकि रात्रि में घुमनेवाले भक्तजनों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही पूजा के दौरान विशेष कर रात्रि में बिजली पूरी तरह से रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ ने दोनों समुदाय के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी जो वर्षों से परंपरा रही है आपसी सौहार्द का उसे दुर्गा पूजा में भी कायम रखते हुए लोग छोटी बातों या अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन आपसभी पूजा पंडाल कमिटी के साथ है। कहा कि कानून के दायरे में रहकर पर्व को मनायें ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। जिला प्रशासन द्वारा सदर प्रखंड क्षेत्र में पूजा के दौरान दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूजा को शांति माहौल में मनायें। सदर थाना प्रभारी लालजी ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। साथ ही रात्रि में भी पुलिस बल द्वारा गश्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत व अफवाह फैलाने वाले लोग किसी जात व समुदाय के नहीं होते हैं । वैसे लोगों को चिंहित कर गुप्त सूचना पुलिस को दें त्वरित कार्रवाई की जायेगी। बैठक को इंस्पेक्टर सुरेश राम, उपाध्या सिंह, प्रेम प्रकाश ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद साव, अनवर अंसारी, अनवर अहमद, सुरेंद्र तिवारी, अजय तिवारी व अन्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

21/09/2025

पलामू - चैनपुर प्रखण्ड के लोकया खेल के मैदान नगवा टोला में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है आठ अक्टूबर से तेरह अक्टूबर तक महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा । महायज्ञ के दौरान श्री श्री 1008 गंगा पुत्र त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज जो बक्सर से चलकर आये है उनके उपस्थिती में महायज्ञ की शुरुवात होगी । आपको बता दे कि महायज्ञ कमिटी के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन करके यह जानकारी दी गई कि लोकया खेल के मैदान में 16 मंडप 51 कुंडीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे कई प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता दीदी साध्वी सरस्वती ,गौरांगी गौरी, पंडित प्रदीप मिश्रा, कम्बल वाले बाबा,वेंकटेश प्रपनाचार्य जी महाराज शामिल होंगे । आठ अक्टूबर को सुबह कलश यात्रा के साथ महायज्ञ के शुरुवात होगी जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धलुओं को शामिल होने की आग्रह महायज्ञ कमिटी के द्वारा की गई है । वही रास लीला एवम झांकी का भी आयोजन किया जाएगा । महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विधायक आलोक चौरसिया को बनाया गया है प्रेसवार्ता के दौरान महासचिव सुनील चौरसिया , सचिव साहिल चौरसिया कोषाध्यक्ष अमलेश विश्वकर्मा , भीष्म चौरसिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

पलामू - माता रानी के जयकारे व भजनों से झुमते हुए माता रानी के भक्तों ने निकाली शोभायात्रा। मेदिनीनगर में श्री केंद्रीय द...
21/09/2025

पलामू - माता रानी के जयकारे व भजनों से झुमते हुए माता रानी के भक्तों ने निकाली शोभायात्रा। मेदिनीनगर में श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति पलामू के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
स्थानीय जेलहाता जेल गेट के नजदीक नवयुवक संघ से निकाले गए शोभायात्रा में संघ के सदस्यों के द्वारा श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति पलामू के के केन्द्रीय अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों का पगड़ी पोशी व माता रानी के चुनरी से स्वागत किया गया।गाजे बाजे के साथ निकले शोभायात्रा में महिलाओं ने तलवार लेकर शोभायात्रा का नेतृत्व किया।वहीं माता रानी के स्वरुप में चल रहे बच्चियों का स्वरुप शोभायात्रा का सबसे आकर्षक झांकी था। जेलहाता से निकलकर डाॅ राजेन्द्र प्रसाद चौक से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक,कनीराम चौक,पंचमुहान चौक,जिला स्कूल चौक होते हुए बंगीय दुर्गा बाड़ी में पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी माता रानी के प्रति उनकी भक्ति और श्रद्धा को परिलक्षित कर रहा था।
शोभायात्रा में श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति पलामू के संरक्षक अविनाश देव,उपाध्यक्ष नवीन तिवारी,बीएम पाण्डेय,सतीश तिवारी, रमेश शुक्ला,हरीशंकर सिंह,संजय दत्तराज,संदीप दास विकास कुमार,आकाश कुमार,रुपा सिंह,मंजुलता दूबे,मंजू गुप्ता,लीलावती देवी,धीरेन्द्र पाण्डेय,सोमेश सिंह,दीपू चौरसिया,शर्मीला सुम्मी, साहेब सिंह नामधारी,बृजेश शुक्ला,संजू शुक्ला,कमल गुप्ता, अनील दूबे,टुनटुन तिवारी व बिल्लू तिवारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। शोभायात्रा के प्रारंभ में शहर के प्रख्यात कलाकार राम श्याम के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।

पलामू - मेदिनीनगर शहर में खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा माता रानी के शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्ष...
21/09/2025

पलामू - मेदिनीनगर शहर में खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा माता रानी के शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा व पेयजल व्यवस्था का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि व एडमिन रजनीश सिंह ने किया।
बताते चलें की श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति पलामू के द्वारा रविवार को महालया के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी।स्थानीय डाॅ राजेन्द्र प्रसाद चौक(छहमुहान)पर खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों ने स्टाॅल लगा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।इस दौरान श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी अविनाश देव,नवीन तिवारी,रजनीश सिंह,प्रभात अग्रवाल,बबलू चावला,नवीन कुमार गुप्ता,मनीष ओझा,जो खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के भी सम्मानित सदस्य हैं इनका भूमिका काफी अहम रहा।
मंच सदस्य माता रानी के जयकारे के बीच महिला श्रद्धालु को शक्ति स्वरूपा बताते हुए विशेष तौर पर स्वागत किया।
इस दौरान मंच के सदस्य विनित सिंह अरविंद अग्रवाल,रितेश कुमार टिंकू,नीरज राज,अमीत सिन्हा,नितिन आलोक,नवीन शरण उपस्थित थे।

चियांकी आदर्श पंचायत में हर रविवार को लगेगा बाजार : मुखिया बिनको उरांवबीडीओ व सीओ  करेंगे बाजार का उदघाटनकैप्शन-जानकारी ...
19/09/2025

चियांकी आदर्श पंचायत में हर रविवार को लगेगा बाजार : मुखिया बिनको उरांव
बीडीओ व सीओ करेंगे बाजार का उदघाटन

कैप्शन-जानकारी देते चियांकी मुखिया बिनको उरांव।
मेदिनीनगर। चियांकी आदर्श पंचायत अंतर्गत चियांकी पार्क के बगल में बाजार लगाया जायेगा। सदर प्रखंड के बीडीओ जागो महतो व सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा के द्वारा 21 सितंबर रविवार को बाजार का उदघाटन किया जायेगा। इस बाजार में फल बिक्रेता, सब्जी बिक्रेता, कपड़ा विक्रेता , मिठाई दुकान समेत अन्य सामगियों के दुकान खोले जायेंगे। इसे लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधि द्वारा बाजार लगाने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चियांकी आदर्श पंचायत के विकास के लिए मुखिया बिनको उरांव को पहल करने की जिम्मेवारी सौंपी गर्यी। मौके पर मुखिया बिनको उरांव ने कहा कि बाजार का शुभारंभ होने से आसपास के क्षेत्र में रोजगार का साधन बढ़ेगा। साथ ही राजस्व की वृद्धि होगी। जिससे चियांकी पंचायत का विकास तेज होगा। उन्होंने कहा कि रविवार बाजार खुलने के बाद शेड निर्माण व दुकान का भी निर्माण कराया जायेगा। मालूम हो कि झारखंड पंचायती राज द्वारा चियांकी पंचायत को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है। चियांकी मुखिया बिनको उरांव को केरल प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। आदर्श पंचायत में राजस्व बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है।

सोना महल में चार दिवसीय आभूषण स्वयंवर प्रदर्शनी 22 सितंबर से शुरूमेदिनीनगर(पलामू): मेदिनीनगर के चर्चित सोना महल की ओर से...
19/09/2025

सोना महल में चार दिवसीय आभूषण स्वयंवर प्रदर्शनी 22 सितंबर से शुरू

मेदिनीनगर(पलामू): मेदिनीनगर के चर्चित सोना महल की ओर से चार दिवसीय आभूषण स्वयंवर जेवर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जेवर प्रदर्शनी 22 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में अलग-अलग डिजाइन के एक से बढ़कर एक आभूषणों प्रदर्शित किया गया। वहीं सोना महल के संचालक धनंजय सोनी एवं संतोष सोनी ने कहा कि डाल्टनगंज में इस तरह की प्रदर्शनी से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि डाल्टनगंज के लोगों को गुणवत्तापूर्ण आभूषण के साथ ही अलग-अलग बेहतर डिजाइन के आभूषण के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। डाल्टनगंज पिछड़ा होने के बाद भी यहां इस तरह का प्रदर्शनी होना काफी सराहनीय कार्य है। इससे लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी और लोग आभूषण के प्रति बेहतर सोच भी रखेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में शहर के लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें विभिन्न प्रदेशों में बिकने वाले आभूषण के एक से बढ़कर एक डिजाइन को भी दिखाया जाएगा ताकि शहर के लोगों को नए-नए डिजाइन के आभूषण की जानकारी हो सके। साथ ही उसके गुणवत्ता की भी जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी में बेहतर गुणवत्ता वाले आभूषण के साथ बंपर छूट भी रखा गया है।यह इस प्रदर्शनी को और भी महत्वपूर्ण बनाता है, क्योंकि ग्राहक अपनी खरीदी हुई जेवरों की गुणवत्ता को सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके साथ ही, प्रति 10 ग्राम सोने की जेवर की खरीदारी पर 0.500 मिलीग्राम सोना मुफ्त एवं प्रति 20 ग्राम सोने की खरीदारी पर 1 ग्राम सोना मुक्त प्रदान की जा रही है, जो ग्राहकों को आर्थिक रूप से भी फायदा पहुंचा रही है। साथ ही ₹50,000 से अधिक डायमंड ज्वेलरी की पर एक चांदी का सिक्का सोना महल के तरफ से मुक्त दिया जाएगा।

 #ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू : अंजुमन मुस्लेमीन के तत्वाधान मे बड़े पैमाने पे मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश ...
19/09/2025

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू : अंजुमन मुस्लेमीन के तत्वाधान मे बड़े पैमाने पे मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर में कुछ मुसलमानों को पकड़ कर जेल में बंद किया गया है उसी के खिलाफ ये जुलूस निकाला गया जुलूस छः मुहान पर शांति पूर्वक आकर समाप्त हो गया है जुलूस मे बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग थे उनके हाथो में आई लव मोहम्मद का तख्ती था। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मुस्तैद थे।

रांची के नए एसएसपी राकेश रंजन ने पदभार ग्रहण किया।
19/09/2025

रांची के नए एसएसपी राकेश रंजन ने पदभार ग्रहण किया।

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में यक्तिगत ऋण एवं महिला उद्यमी वित्त पोषण सह इमरशन साईट विजिट पर एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशा...
19/09/2025

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में यक्तिगत ऋण एवं महिला उद्यमी वित्त पोषण सह इमरशन साईट विजिट पर एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की

मेदिनीनगर पलामू

बैठक की अगुवाई DPM,JSLPS द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा इंडिविजुअल विमेन फाइनेंस (मुद्रा) के विषय पर संदर्भ स्थापित करते हुए कार्यशाला का उद्देश्य एवं औचित्य को रेखांकित किया गया।

सभी शाखा प्रबंधकों से सखी मंडल की दीदी को यक्तिगत ऋण और Women Enterprise Finance से द्वारा महिलाओं को समय से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराए । उप विकास आयुक्त, संबोधन में बताया कि राज्य कार्यालय से 5 जिला में इमरशन साईट है हेतू चयन किया गया है जिसमें पलामू भी शामिल है, जो लेस्लीगंज और सतबरवा है जिसमें सभी शाखा प्रबंधक जाए और वहां मुद्रा ऋण की प्रक्रिया को समझे और उद्यमी को भी देखे। इमरशन से JSLPS सखी मंडल की दीदी को मुद्रा ऋण, व्यक्तिगत ऋण में जोखिम नहीं के बराबर है क्योंकि ऋण से एंटरप्राइज खोला जा रहा है। उनके द्वारा बैंकर्स को जो सपोर्ट चाहिए दिया जाएगा ऐसा भरोसा दिलाया गया । सखी मंडल की दीदी का NPA लगभग नहीं के बराबर है जो आप सभी बैंक को पता है। झारखंड को Individual Women Enterprise Finance (Mudra) में एक लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें पलामू को 6500 लक्ष्य मिला है , जिसे आप सभी बैंकों के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है।

जिला प्रबंधक - वित्तीय समावेशन विकास खलखो के द्वारा इंडिविजुअल विमेन इंटरप्राइज फाइनेंस की जानकारी PPT के माध्यम से दिए और जिला के लक्ष्य को भी बताया गया , सभी बैंकों से कहा गया कि अच्छे महिलाओं को मुद्रा ऋण जरूर दे।
राज्य कार्यालय JSLPS से तुमुल तरुण ने बताया कि सखी मंडल की दीदी लोन लेकर एक सशक्त एंटरप्राइज बना रही है। जिससे रिपेमेंट में कोई दिक्कत नहीं है।
RM JRGB अरुण कुमार ने सखी मंडल की दीदी को जो भी ऋण की आवश्यकता होगी उसको सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाएगा।

इस बैठक में डीपीएम अनीता सी केरकेट्टा, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, SA -DHAN ओर से सूरज कुमार, JSLPS के सभी जिला प्रबंधक विकास खलखो, जितेन्द्र कुमार, मिथलेश कुमार, अख्तर अंसारी, नवल किशोर राजू, कौशल किशोर, सुनील कुमार, मनदीप, संगीता देवी BDSP ने भाग लिया।

छः मुहान के पास चार ,पहिया    वहान एवं दोपहिया गाड़ियों का जांच किया गया #ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू : मेदिनीनगर छः मुहान के प...
19/09/2025

छः मुहान के पास चार ,पहिया वहान एवं दोपहिया गाड़ियों का जांच किया गया

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू : मेदिनीनगर छः मुहान के पास चार ,पहिया वहान एवं दोपहिया गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक , बगैर हेलमेट, तथा बगैर लाइसेंस कुछ ट्रिपल लोड थे । जिसमें से 12 दुपहिया वाहन गाड़ियो को शहर थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। उक्त सभी गाड़ियों को जिला परिवहन कार्यालय पलामू चलान फाइन हेतु भेजा गया है। दिनांक 19,09,2025 ,को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 08 दो पहिया वाहन गाड़ियों का चलान फाइंन राशि 10,300 और रुपया आया और और 04 ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी का चलान फाइन राशि 13,600 रुपया आया और है।टोटल 23,900 रुपया का चलान फाइन राशि का कागजात आया है ।

पलामू झारखंड के मुख्य मार्शल-आर्टस प्रशिक्षक क़्योंशि डा०संतोष कुमार को कलकत्ता में मिलेगा हाँल आँफ फेम ग्रैंड मास्टर उप...
19/09/2025

पलामू झारखंड के मुख्य मार्शल-आर्टस प्रशिक्षक क़्योंशि डा०संतोष कुमार को कलकत्ता में मिलेगा हाँल आँफ फेम ग्रैंड मास्टर उपाधि

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू : मेदिनीनगर भारत खेल रतन अवार्ड कमिटी इंडिया के तत्वावधान में कलकत्ता में 21 सितम्बर को प्रेस क़्लब में अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया है! जिसमें भारत के सभी राज़्यों से विभिन्न मार्शल- आर्ट्स क्षेत्रों से लगभग 100 गणमान्य मुख्य प्रशिक्षकों को उनके अपने कार्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें अलग-अलग तरह के उपाधि दिया जा रहा है! जिसमें पलामू झारखंड से क़्योंशि डा० संतोष कुमार को भारत खेल रतन अवार्ड कमिटी के अध्यक्ष बोध नारायण यादव द्वारा उनका 28 साल का रिकार्ड देखकर चिन्हित कर उन्हें भारत खेल रतन ग्रैंड मास्टर उपाधि से सम्मानित करने के लिए निमंत्रण दिया! यह उपाधि लेने के लिए मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक क़्योंशि डा० संतोष कुमार 20 सितम्बर को शक़्तिपुँज एक्सप्रेस से कलकत्ता के लिए रवाना होगें!

पलामू के नये आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा
19/09/2025

पलामू के नये आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा

Address

Daltonganj
Daltonganj
822101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking News Palamu:

Share