Breaking News Palamu

Breaking News Palamu Breaking News brings you the biggest stories as they happen around the globe. Like & Follow

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू

एसडीएम ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर बेलचंपा क्षेत्र में की छापेमारीट्राली पलट कर भागे दो लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई #गढ़...
05/09/2025

एसडीएम ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर बेलचंपा क्षेत्र में की छापेमारी

ट्राली पलट कर भागे दो लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

#गढ़वा : सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार सुबह-सुबह बेलचंपा में दानरो नदी किनारे औचक छापेमारी की। जहां दो ट्रैक्टर ट्राली सहित नदी में बालू उत्खनन कार्य में संलिप्त मिले। एसडीएम के आने की भनक लगते ही दोनों ट्रैक्टर तेजी से नदी से भाग खड़े हुए किंतु कुम्हार टोली में स्वयं को घिरता देख दोनों ने बालू लदी ट्राली पलट कर भागने की कोशिश की। जिसमें एक महिंद्रा ट्रैक्टर खाली ट्रॉली सहित भागने में सफल रहा। जबकि दूसरा व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली पलटाने के बाद आधी पलटी ट्रॉली छोड़कर तथा पास में ही ट्रैक्टर खड़ाकर भाग निकला।

स्थानीय लोगों से पूछताछ के उपरांत पता चला कि उक्त दो ट्रैक्टर क्रमशः मुकेश पासवान तथा राजन साव के हैं। पलटी हुई बालू का जिम्मानामा स्थानीय चौकीदार श्री बृज किशोर पासवान को देते हुए सदर अंचल अधिकारी तथा खनन पदाधिकारी को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने तथा इस तटीय क्षेत्र में आवश्यक नजर रखने का निर्देश दिया गया।

संजय कुमार ने बताया कि नदी तटीय क्षेत्रों में उनके स्तर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। इसके बावजूद इस प्रकार की अवैध उत्खनन गतिविधियों में संलिप्त लोग प्रथम दृष्टया आदतन माफिया ही माने जाएंगे। अतः विधि व्यवस्था के एहतियातन दो लोगों क्रमशः मुकेश कुमार पासवान पिता श्री बृज किशोर पासवान तथा राजन साव पिता श्री गोपाल साव के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उक्त दोनों लोग बेलचंपा गांव के ही रहने वाले हैं।

आश्चर्य की बात तो यह है कि मुकेश पासवान बेलचंपा गांव के चौकीदार श्री ब्रज किशोर पासवान का पुत्र है। जिस चौकीदार को खुद निषेधाज्ञा की अवहेलना की सूचना थाना और अनुमंडल को देनी थी, उसी चौकीदार के पुत्र द्वारा अवैध उत्खनन का कार्य किया जाना गंभीर बात है। इस संदर्भ में अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जश्न ए ईद मिलादुन नबी को लेकर मेदिनीनगर में मोहम्मदी जुलूस. #ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू  #पलामू: मेदिनीनगर जश्न ए ईद मिलादुन न...
05/09/2025

जश्न ए ईद मिलादुन नबी को लेकर मेदिनीनगर में मोहम्मदी जुलूस.

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू

#पलामू: मेदिनीनगर जश्न ए ईद मिलादुन नबी एवं अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन कमिटी की जानिब से मेदिनीनगर शहर में जश्न ए ईद मिलादुन नबी का भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत किया।ये जुलूस मे शामिल सभी आलिमो को गुलपोशी पगड़ीपोशी इस कमिटी के सदर जीशान खान मुस्तफा कमाल इसराईल आजाद और तमाम मेम्बरों ने गर्मजोशी के साथ उनकी हौसला अफजाई
जुलूस की शुरुआत मरकजी मदरसा से चलकर मुस्लिमनगर, लालकोठा, भट्ठी मुहल्ला, कनीराम, सतारसेठ चौक, विष्णुमंदिर, पंचमुहान होते छह मुहान पहुंचा।जहां जश्ने ईदमिलादुन्नबी मे बड़ी तादाद मे आशिके रसूल
की मजमा जमा हुयी जिसको खिताब करते हुए चौक बाजार मस्जिद के इमाम व ख़तीबे पलामू मौलाना ज़ुबैर साहब बरकाती ने हज़रत मुहम्मद के बारे मे तफसील से बयान किया मदीना मस्जिद के इमाम व शहरे काजी सैयद साहब माहताब जियाइ साहब माहताब नूरी साहब कारी जसीम साहब क़िबला कारी जया साहब और दीगर ओलमा रौनक़ ए स्टेज रहे इस दौरान शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार को भी सम्मानित किया गया पुलिस की चाक चौबंद दिखी ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद मुस्तैद दिखे
प्रोगाम मे पलामू प्रक्षेत्र के डी आई जी नौशाद आलम भी शिरकत किये कमिटी के लोगों ने उन्हें फूल माला देकर सम्मानित किए इस अवसर पर डी आई जी ने कबूतर उड़ा कर शांति और अमन चैन का पैगाम दिया अपने-अपने रूट से जूलस वापस गंतव्य स्थान पर चले गये
जुलूस में जश्न ए ईद मिलादुन नबी कमिटी के सदर जीशान खान, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन कमिटी के मुस्तफा कमाल मोहर्रम इंतेजामिया कमिटी के जेनरल पिन्टू राइन समेत सभी कमिटी के तमाम ओहदेदारन मौजूद थे.

शहिद  सुनील राम का आज अंतिम दाह संस्कार एवं सलामी कार्यक्रम उनके पैतृक गांव परता में संपन्न #ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू पलामू ...
05/09/2025

शहिद सुनील राम का आज अंतिम दाह संस्कार एवं सलामी कार्यक्रम उनके पैतृक गांव परता में संपन्न

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू

पलामू जिला बल के आरक्षि शहिद सुनील राम का आज अंतिम दाह संस्कार एवं सलामी कार्यक्रम उनके पैतृक गांव परता में संपन्न हुआ स्लामी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभियान राकेश कुमार सिंह एसडीपीओ मोहम्मद याकूब si नागेंद्र चौधरी पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे उपाध्यक्ष जयप्रकाश पुरी संयुक्त मंत्री कृष्ण कुमार केंद्रीय सदस्य मोहम्मद इसराइल अंकेक्षक सुनील कुमार नरेंद्र सिंह लालेश्वर राम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे पुलिस जवान सुनील राम को पुलिसकर्मी पदधिकारियों के तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ-साथ उनके घर पहुंच कर उनके पत्नी माता एवं अन्य परिवार के सदस्यों से मिलकर हिम्मत दिए एवं पलामू पुलिस परिवार की तरफ से हर संभव मदद के लिए विश्वास दिलाए।
#पलामू Breaking News Palamu

रवैया सुधारे एन एच प्रशासन नहीं तो होगा जन आंदोलन-- विवेका त्रिपाठी #ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू  #पलामू : सतबरवा एन एच ए आई के...
05/09/2025

रवैया सुधारे एन एच प्रशासन नहीं तो होगा जन आंदोलन-- विवेका त्रिपाठी

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू

#पलामू : सतबरवा एन एच ए आई के प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे भोगु से संखा रोड में भारी अनियमितता के साथ-साथ जगह-जगह पर जनता को डिवाइडर नहीं बनने से हो रही परेशानी से सबक लेकर सुधार करें एन एच प्रशासन साथ ही सदर प्रखंड सहित अन्य रैयतों को नहीं मिले मुआवजे का अविलंब भुगतान करें नहीं तो अभी दी जा रही चेतावनी एक बड़े जन आंदोलन का रूप लेगी जिसका जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ एन एच प्रशासन होगी उक्त बातें इंटक के प्रदेश सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद त्रिपाठी ने जनता के बुलावे पर हो रही जनसभा में कही। उन्होंने बताया कि जनता की मांग है कि पंचायत के दो तरफ के गांव को भी जोड़ने के लिए एक अलग पंचायत से होकर डिवाइडर दिया जा रहा है जबकि पूर्व से लहल्हे में चारमुहान रहा है जिसमें लेस्लीगंज मुख्य सड़क भोगु बारी मुख्य पथ भी आता है। जिससे प्रतिदिन हजारों लोग इधर से उधर सफर करते है मगर एन एच अथॉरिटी द्वारा कहीं पर भी डिवाइडर नहीं दिया जा रहा है साथ ही अन्य जगहों पर भी मनमाने तरीके से कनेक्टिंग रोड का डीपीआर बनाने का काम किया गया है जिसमें अविलंब सुधार किया जाए नहीं तो मजबूर होकर हम सभी को एक जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा मौके पर कांग्रेसी नेता रविंद्र नाथ तिवारी,अनूप तिवारी,सुभाष तिवारी,राणा सिंह,देवेंद्र सिंह, कामाख्या सिंह मुन्ना सिंह,सुधीर सिंह,अनिरुद्ध तिवारी,इंद्रमणि तिवारी, प्रवीण तिवारी,जितेंद्र राम,विष्णु चौधरी,शम्भू साव, रिंकू चौधरी,ब्रजेश पांडे सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Breaking News Palamu

जश्न ए ईद मिलादुन नबी को लेकर मेदिनीनगर में निकला जुलूस, डीआईजी हुए शामिल #ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू  #पलामू : मेदिनीनगर जश्न...
05/09/2025

जश्न ए ईद मिलादुन नबी को लेकर मेदिनीनगर में निकला जुलूस, डीआईजी हुए शामिल

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू

#पलामू : मेदिनीनगर जश्न ए ईद मिलादुन नबी एवं अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार मेदिनीनगर शहर में जश्न ए ईद मिलादुन नबी को लेकर जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। सभी का उत्साह देखते बनता था। धार्मिक गीत बजाए जा रहे थे। सभी लोग नबी को याद कर रहे थे। छहमुहान पर आयोजित कार्यक्रम में पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नौशाद आलम शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
इससे पहले जुलूस की शुरुआत सुबह में मरकजी मदरसा से हुई। इसके बाद मुस्लिमनगर, लालकोठा, भट्ठी मुहल्ला, कनीराम, सतारसेठ चौक, विष्णुमंदिर, पंचमुहान होते छह मुहान पहुंचा। शुक्रवार होने के कारण यहां आलूमा की तकरीर और सलातो सलाम व फातिहा खानी कर जुलूस का समापन किया जाएगा। इसके बाद अपने-अपने रूट से जूलस वापस हो गए।
जुलूस में जश्न ए ईद मिलादुन नबी कमिटी के सदर जीशान खान, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन कमिटी के पदाधिकारी, मोहर्रम इंतेजामिया कमिटी के जेनरल महताब आलम उर्फ पिंटू, कारी सेराज अकमल, मौलाना दानिश रजा, एहसान रजा, कारी मिनहाजुद्दीन खान, मो. मजीबुल्लाह रजवी, सैयद साहब, कारी जसमुद्दीन साहब, जुबैर साहब, कारी मेराज, हाजी ललन, इज़राइल आज़ाद उर्फ मिंटू, मुन्ना खान, सानू सिद्दीकी, मौलाना महताब नूरी, कारी जसीम, मो. बरूहक, मो. कलाम, मो. नेयाज अहमद, मो. खुर्शीद आलम, मो. शाहिद, बंटी राइन, लड्डू अंसारी, अनवर अंसारी, फैसल आलम, सहबाज आलम, मोजम खलीफा, इस्माइल खलीफा, शमशेर खान, आशीफ राइन, मासूम अंसारी, सोनू साह, जाफर महबूब एवं अन्य लोग शामिल थे।
Breaking News Palamu

नगर निगम मनमानी बंद करे, चार रुपये वर्गफीट के दर से वसूले बाजार किराया- आशीष भारद्वाज। #ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू  #पलामू: मे...
05/09/2025

नगर निगम मनमानी बंद करे, चार रुपये वर्गफीट के दर से वसूले बाजार किराया- आशीष भारद्वाज।
#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू

#पलामू: मेदिनीनगर शहर में नगर निगम के ख़िलाफ़ आए दिन लोगो का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। चाहे ओ निगम क्षेत्र में अव्यवस्था का मामला हो, नगर निगम के बिगड़े कार्यप्रणाली का या व्यवसाइयों से किराया वसूली का मामला हो। इन्ही सब बिंदुओं को लेकर युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में पलामू व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता सदस्य गौरीशंकर गुप्ता आदि ने सुदिव्य कुमार सोनू (नगर विकास व आवास मंत्री झारखंड सरकार) से रांची में मुलाकात कर उन्हें सभी परिस्थितियों से अवगत कराया। आशीष भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम के पदाधिकारी भूल चुके है कि उनका काम क्या है शहर का गली, नाली सब जर्जर है और ये टेंडर मैनेजमेंट और व्यवसाइयों के दोहन में लगे हुए है। उच्च न्यायालय, झारखंड के आदेश के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा 22/11/22 को मेदिनीनगर नगर आयुक्त को पूरे बाज़ार का किराया दर 4 रुपये प्रति वर्गफीट करने का आदेश दिया गया पर ना ही उस समय की निगम की बोर्ड ने ना ही नगर आयुक्त ने इस चिट्ठी का संज्ञान लिया...।

बेटों की शहादत से माता का आंचल दमकता है : अविनाश देव #ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू : पलामू के दो लाल वीर सपूतों की शहादत से पूरा...
05/09/2025

बेटों की शहादत से माता का आंचल दमकता है : अविनाश देव

#ब्रेकिंग_न्यूज़_पलामू : पलामू के दो लाल वीर सपूतों की शहादत से पूरा क्षेत्र गमगीन है। तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सिपाही संतन मेहता (ग्राम बरेवा, हैदरनगर) और सिपाही सुनील राम (ग्राम परता, हैदरनगर) वीरगति को प्राप्त हुए। दोनों की शहादत पर संत मरियम विद्यालय परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया।

विद्यालय में चेयरमैन अविनाश देव की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान, बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटे के शौर्य की सुगंध है शहादत, जिससे माता का आंचल दमकता है, लेकिन यह भी सच है कि विचारों की टकराहट में मौत की नींद सोना समाज और राष्ट्र दोनों की बड़ी क्षति है।

उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद हथियार की कोई जगह नहीं रह गई है। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की ताकत से ही सड़क और संसद का रास्ता खुलता है। हमें संविधान का भरपूर उपयोग करना चाहिए। आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववाद और अराजकतावाद देश को कमजोर करते हैं, परिवारों को ताउम्र बिलखने पर मजबूर करते हैं। अविनाश देव ने युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों से आह्वान किया कि वे मुख्यधारा में आकर संघर्ष करें, तभी विकास की गंगा बहेगी और देश मजबूत बनेगा।

गढ़वा में शुरू हुई ‘वे व्हील’ सर्विस, युवाओं को मिलेगा रोजगार और लोगों को आसान सुविधा #गढ़वा : गढ़वा शहर में रैपीडो की तर...
04/09/2025

गढ़वा में शुरू हुई ‘वे व्हील’ सर्विस, युवाओं को मिलेगा रोजगार और लोगों को आसान सुविधा

#गढ़वा : गढ़वा शहर में रैपीडो की तर्ज पर अब ‘वे व्हील’ की सर्विस शुरू हो गई है। इस पहल से जहां बाइक रखने वाले युवा जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं, वहीं आम लोगों को सवारी और सामान ढोने की सुविधा भी मिल रही है।

दो पहिया वाहन से यात्री व 20 किलो तक का सामान, जबकि तीन पहिया, पिकअप और मिनी ट्रक से भारी सामान ढोने वाले वाहन मालिक अब इस ऐप (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.waywheelpartner&pcampaignid=web_share) पर न्यूनतम शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और आसानी से अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं।

वहीं सेवाओं का लाभ लेने वाले लोग इस यूजर ऐप (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.waywheel&hl=en_IN) पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप पर मूवर एंड पैकर्स की सुविधा भी उपलब्ध है।

कुल मिलाकर, यह ऐप सेवा देने वालों और सेवा लेने वालों को एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़कर गढ़वा को हाईटेक बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

 #रांची : बिरसा मुंडा जैविक उद्यान, ओरमांझी की रौनक पश्चिम बंगाल की अलीपुर जू से 08 अगस्त 2025 को लाई गई छह वर्षीय मादा ...
04/09/2025

#रांची : बिरसा मुंडा जैविक उद्यान, ओरमांझी की रौनक पश्चिम बंगाल की अलीपुर जू से 08 अगस्त 2025 को लाई गई छह वर्षीय मादा जिराफ मिस्टी की मौत हो गई।

बुधवार रात उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि उन्हें बुधवार की आधी रात के करीब यह जानकारी मिली कि मिस्टी अचानक जमीन पर गिरी हुई है। आनन-फानन में जब वह बिरसा मुंडा जैविक उद्यान पहुंचे तब तक जिराफ मिस्टी की मौत हो चुकी थी।
Breaking News Palamu Hemant Soren Office of Chief Minister, Jharkhand IPRD Jharkhand DC Palamu Breaking New Palamu

04/09/2025

Follow the Breaking News Palamu channel on WhatsApp:

नेपाल में फेसबुक, व्हाट्सएस और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाने का फैसला किया गया है। नेपाल की सरकार ने टेली...
04/09/2025

नेपाल में फेसबुक, व्हाट्सएस और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाने का फैसला किया गया है। नेपाल की सरकार ने टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को रजिस्टर करने के लिए अल्टीमेटम दिया था। इसके बावजूद कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। डेडलाइन पूरी होने के बाद सरकार ने इन्हें बैन करने का फैसला किया है।

गुरुवार को हुई बैठक में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, मंत्रालय के अधिकारियों, नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के प्रतिनिधियों, दूरसंचार ऑपरेटरों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया। इस बैठक में यह निर्णय लिया कि सभी अपंजीकृत प्लेटफॉर्म्स पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

दरअसल नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश में घरेलू या विदेशी मूल के ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अनिवार्य रूप से सूचीबद्ध करने और अवांछित सामग्री का मूल्यांकन और निगरानी करने को कहा था। इसके बाद कैबिनेट ने 7 दिन का अल्टीमेटम जारी किया था।

फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, ट्विटर, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर सहित अन्य सभी प्रमुख सोशल मीडिया और संचार प्लेटफॉर्म क्लबहाउस, रंबल, एमआई वीडियो, एमआई वाइके, लाइन, इमो, जालो, सोल और हमरो पैट्रो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लागू होगा।

खान सर के अस्पताल में क्यों हुई तोड़फोड़? कमेंट बॉक्स में पढ़ें पूरी खबर
04/09/2025

खान सर के अस्पताल में क्यों हुई तोड़फोड़? कमेंट बॉक्स में पढ़ें पूरी खबर

Address

Medininagar Daltonganj Palamu
Daltonganj
822102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking News Palamu:

Share