
30/06/2023
पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर दोनों भ्रष्टाचार के पूरक हैं : अभिषेक सिंह
मेदिनीनगर: युवा झामुमो नेता सह समाजसेवी अभिषेक सिंह ने पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पर बड़ा आरोप लगाते हुए दोनों को भ्रष्टाचार का पूरक बताया है । उन्होंने कहा कि साहित्य समाज से चेयरमैन रोड की तरफ़ जाने वाले मार्ग पर नवनिर्मित पुलिया में अनियमितता बरती गई है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आजकल देखने को मिल रहा है। लोगों को आवागमन में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , यहाँ तक कि कुछ लोगों के साथ दुर्घटना भी घटित हुई है जिसमें उन्हें गंभीर चोट भी आयी है। जनता को पूर्व निगम की सरकार ने नरकिय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है।
पुलिया के दोनों तरफ़ गड्डे बने हुए हैं और पानी के जलजमाव से पुलिया कितने दिनों तक टिकती है यह कहना मुश्किल है। पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर की मिलीभगत से ही भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता रहा है ।
लोगों की जान-माल का इन्हें कोई ख़्याल नहीं है। जनता के प्रति इनकी संवेदना ख़त्म हो चुकी है । प्रचार- प्रसार में माहिर पूर्व मेयर को यह लगा कि जनता को भ्रमित कर लेंगी लेकिन प्रकृति ने इन्हें आईना दिखा दिया और पहली बारिश में ही इनके भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी। मैंने नगर आयुक्त से माँग किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और किसी भी दुर्घटना को आमंत्रण देने से बचें।