पलामू दृष्टि न्यूज

पलामू दृष्टि न्यूज झारखंड अर्पण न्यूज़

पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर दोनों भ्रष्टाचार के पूरक हैं : अभिषेक सिंहमेदिनीनगर: युवा झामुमो नेता सह समाजसेवी अभिषेक सिंह ...
30/06/2023

पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर दोनों भ्रष्टाचार के पूरक हैं : अभिषेक सिंह

मेदिनीनगर: युवा झामुमो नेता सह समाजसेवी अभिषेक सिंह ने पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पर बड़ा आरोप लगाते हुए दोनों को भ्रष्टाचार का पूरक बताया है । उन्होंने कहा कि साहित्य समाज से चेयरमैन रोड की तरफ़ जाने वाले मार्ग पर नवनिर्मित पुलिया में अनियमितता बरती गई है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आजकल देखने को मिल रहा है। लोगों को आवागमन में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , यहाँ तक कि कुछ लोगों के साथ दुर्घटना भी घटित हुई है जिसमें उन्हें गंभीर चोट भी आयी है। जनता को पूर्व निगम की सरकार ने नरकिय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है।

पुलिया के दोनों तरफ़ गड्डे बने हुए हैं और पानी के जलजमाव से पुलिया कितने दिनों तक टिकती है यह कहना मुश्किल है। पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर की मिलीभगत से ही भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता रहा है ।

लोगों की जान-माल का इन्हें कोई ख़्याल नहीं है। जनता के प्रति इनकी संवेदना ख़त्म हो चुकी है । प्रचार- प्रसार में माहिर पूर्व मेयर को यह लगा कि जनता को भ्रमित कर लेंगी लेकिन प्रकृति ने इन्हें आईना दिखा दिया और पहली बारिश में ही इनके भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी। मैंने नगर आयुक्त से माँग किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और किसी भी दुर्घटना को आमंत्रण देने से बचें।

झारखंड : पलामू के मलय डैम का जलस्तर घटा, 90 प्रतिशत पानी सूखने से 105 गांव के किसान परेशानपलामू जिला अंतर्गत सतबरवा प्रख...
30/06/2023

झारखंड : पलामू के मलय डैम का जलस्तर घटा, 90 प्रतिशत पानी सूखने से 105 गांव के किसान परेशान

पलामू जिला अंतर्गत सतबरवा प्रखंड क्षेत्र की लाइफ लाइन मलय नदी, कोइली नदी के अलावा तालाब, आहर, पोखर, चेकडैम पूरी तरह से सूख चुके हैं. जिसके कारण इलाके का जलस्तर नीचे चला गया है.कई गांवों में चापाकल डेड हो चुके हैं. वहीं, सतबरवा के मुरमा गांव स्थित मलय डैम 90 प्रतिशत सूख चुका है. जिसके कारण तीन प्रखंड क्षेत्र के 105 गांव के लाभुक किसान चिंतित हैं. पिछले साल भी पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. मलय डैम का जलस्तर गिरने से आसपास के गांव भी प्रभावित हुए हैं. चापाकल एवं कुएं सूख गये हैं. इस साल भी अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के 27 गांव, मेदिनीनगर सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के 42 गांव तथा लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र के 36 गांव के किसानों को पक्की नहर के माध्यम से पटवन के लिए मलय डैम से पानी मिलता है. 2022 में डैम में पर्याप्त पानी था जिस वजह से सूखे की स्थिति होने के बावजूद भी लाभुक क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसल के दौरान पटवन के पानी को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था. लेकिन, इस वर्ष डैम का पानी फाटक लेबल से भी नीचे चले जाने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

राजकीय अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास बाईपास रोड रेड़मा मेदिनीनगर, पलामू के छात्र  पानी के लिए इधर -उधर भटकने को मजबुर ह...
29/06/2023

राजकीय अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास बाईपास रोड रेड़मा मेदिनीनगर, पलामू के छात्र पानी के लिए इधर -उधर भटकने को मजबुर हैं, इसका कारण छात्रावास स्थित सभी जलस्रोतों से पेयजल आपूर्ति बाधित होना है। ज्ञातव्य है कि छात्रावास में तीन चापाकल हैं जिससे पानी मिलना बंद है। इसके अतिरिक्त तीन समरसेवल मोटर भी बोर कर लगाया गया हैं,खराब हो जाने के उससे भी पानी का आपूर्ति बाधित है। सप्लाई पानी के कनेक्सन में खराबी के कारण उससे भी पानी मिलना बंद है। इस आसय की सूचना छात्रावास अधीक्षक तथा छात्रों द्वारा सम्बंधित विभाग को दी गई है, लेकिन इस समस्या के समाधान का पहल अभी तक नहीं किया जा रहा है। छात्र बाहर से पानी की व्यवस्था कर प्यास बुझा रहे हैं। छात्रावास अधीक्षक के आग्रह पर माननीय पुर्व मंत्री श्री के एन त्रिपाठी जी के द्वारा एक टैंकर पानी की व्यवस्था करवाई है, जिससे लिए छात्रावासी परिवार उनके इस कार्य के लिए धन्यवाद देता है।

बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से पर्यटकों की नो एंट्री, देख सकेंगे पलामू किला व लोध फॉलबेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई स...
29/06/2023

बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से पर्यटकों की नो एंट्री, देख सकेंगे पलामू किला व लोध फॉल

बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से पर्यटकों के भ्रमण पर रोक लगा दी जाएगी. अब सैलानी बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण एक अक्टूबर से कर सकेंगे. बरसात में वन्यजीवों के प्रजनन काल को देखते हुए प्रत्येक वर्ष तीन महीने के लिए बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों के पार्क में प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है.बताया जाता है कि सैलानियों के प्रवेश होने से जंतुओं के स्वतंत्र विचरण प्रजनन में व्यवधान उत्पन्न होता है. बरसात में जंगल की कच्ची सड़कों पर भ्रमण करना अभी जोखिम भरा होता है. रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि 30 सितंबर तक बेतला नेशनल पार्क को बंद कर दिया जायेगा. बेतला नेशनल पार्क सैलानियों के भ्रमण के लिए एक अक्तूबर से खुलेगा.
बेतला नेशनल पार्क के एरिया में आने वाले ऐतिहासिक धरोहर पलामू किला सैलानियों के लिए खुला रहेगा. हालांकि कमलदह झील में प्रवेश पर रोक रहेगी. पलामू किला को सैलानियों के लिए खुला रखा गया है ताकि दूरदराज से आये देश-विदेश के पर्यटकों के पार्क में भ्रमण करने का भले ही अवसर ना मिले लेकिन लोग पलामू किला को देख सकेंगे. इतना ही नहीं केचकी के कोयल- औरंगा का संगम स्थल, गारू का मिरचइया फॉल, सुगा बांध, लोध फॉल सहित पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए खुला रहेंगे.

29/06/2023

बिजली चोरी में बुजुर्ग को जेल, बेटी ने रो रो कर करती रही छोड़ने की मांग

रांची के खादगढ़ा बस स्टैड के पास खड़ी चार बसों में लगी भीषण आग , अफरा - तफरी का माहौलराजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड ...
29/06/2023

रांची के खादगढ़ा बस स्टैड के पास खड़ी चार बसों में लगी भीषण आग , अफरा - तफरी का माहौल

राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड के पास खड़ीं चार बसों में अचानक आग लग गई. बस में लगी आग की लपटें तेज हो गई और देखते ही देखते चार बस आग की चपेट में आ गई. जिसके बाद बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने आग बुझाने में जुट गए. और इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच गई है और पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, आसपास अफरा- तफरी का माहौल है. फइलहाल, आग किन कारणों से लगी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.

लातेहार - थाना क्षेत्र के पतकी जंगल के पास रांची से डालटनगंज आ रही राजा साहब बस असंतुलित होकर पेड़ से टकराई । बस में सवा...
29/06/2023

लातेहार - थाना क्षेत्र के पतकी जंगल के पास रांची से डालटनगंज आ रही राजा साहब बस असंतुलित होकर पेड़ से टकराई । बस में सवार दर्जनों लोग हूए घायल । घायलों को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एवं गंभीर अवस्था में घायल लोगो को लातेहार सदर अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती ।

खुशखबरी! किसानों को मिलेगा सोलर पंप सेट, ऑनलाइन करें आवेदन, जानें क्या है प्रक्रियापीएम कुसुम योजना के तहत कंपोनेंट बी क...
29/06/2023

खुशखबरी! किसानों को मिलेगा सोलर पंप सेट, ऑनलाइन करें आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया

पीएम कुसुम योजना के तहत कंपोनेंट बी के अंतर्गत महिला किसान को प्राथमिकता दी जाएगी. इस योजना के लिए लाभुक के पास कम से कम 2.5 एकड़ कृषि भूमि होना अनिवार्य है.

पलामू. भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम-कुसुम (कृषक ऊर्जा उत्थान महाअभियान) योजना अंतर्गत सिंचाई कार्य हेतु सोलर पम्पसेट का वितरण किसानों के बीच अनुदानित दर पर करने की प्रक्रिया जारी है. किसानों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. जिन किसानों तक बिजली की सुविधा नहीं है. उन किसान भाइयों को 90 प्रतिशत अनुदान के साथ सोलर पंप सेट मुहैया कराया जाएगा.

उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने बताया है कि जिले के सभी बीडीओ को इच्छुक एवं योग्य लाभुकों के आवेदन को ऑनलाइन कराने हेतु निर्देशित किया गया है. जिले के अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत इच्छुक एवं योग्य लाभुकों को सोलर पम्पसेट का आपूर्ति एवं अधिष्ठापन हेतु जरेडा कार्यालय द्वारा उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल http://pmkusum.jharkhand.gov.in पर आवेदन को सबंधित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन करवाना सुनिश्चित करें. इस योजना में वैसे किसान जिनके पास 2.5 एकड़ भूमि है और पानी के स्त्रोत है, वे किसान 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि पीएम-कुसुम ( कृषक उर्जा उत्थान महाविद्यालय) योजना अंतर्गत कंपोनेंट बी के तहत 2एचपी, 3 एचपी एवं 5 एचपी क्षमता वाला सोलर पंप जो एसी और डीसी आधारित होगा. जिसकी आपूर्ति एवं अधिष्ठापन जरेडा, रांची के कार्यालय द्वारा किया जाएगा. एसी पम्प एवं डीसी पम्प का चयन लाभुक द्वारा स्वयं किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. किसान प्रज्ञा केंद्र में जाकर भी इसका आवेदन कर सकते है.

Address

Daltonganj

Telephone

+16299266968

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पलामू दृष्टि न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share