Gautam Raj-Raja Babu

Gautam Raj-Raja Babu Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gautam Raj-Raja Babu, Media/News Company, Daltonganj.

क़ीमत बड़ी चुकाई ज़रा से उधार कीनथनी के बदले नथ पे नज़र थी सुनार कीअब क्या मिसाल दीजिए क़िस्मत की मार कीघर में कुँआरी रह...
13/09/2025

क़ीमत बड़ी चुकाई ज़रा से उधार की
नथनी के बदले नथ पे नज़र थी सुनार की

अब क्या मिसाल दीजिए क़िस्मत की मार की
घर में कुँआरी रह गई बेटी कहार की

सीने को छोड़ो पीठ पे बांधा करो कवच
इस दौर की लड़ाई है पीछे से वार की

मुर्दे पे ख़ाक डाल के हाथों को झाड़ के
हंस हंस के बातें होने लगी कारोबार की

ये ज़िंदगी सुनार है और मौत है लोहार
लाज़िम है सौ सुनार कि और इक लोहार की

थमते ही रक़्स चाक का थमती है ज़िन्दगी
मिट्टी में मिट्टी होती है मिट्टी कुम्हार की

पत्थर दुबारा आदमी होते ही रो पड़ा
हद हो गई थी सब्र की और इंतज़ार की

अय रहनुमा ख़ुदा न बनो आदमी रहो
इतनी सी इल्तिजा है गौतम ख़ाकसार की

#कीमत #सीना #लड़ाई #कारोबार #जिंदगी

12/09/2025

ये भारत है और यहां के लोग जैसे दीखते है वैसे है नहीं यहां के लोगो को सुई से लेकर तलवार तक का ज्ञान है देश के खिलाफ ना बोले ना आग लगाए नेता को जो बोलना है बोलिये.नहीं तो थूथुन लाल कर दिया जायेगा.

सैलाब आया 😂😂
08/09/2025

सैलाब आया 😂😂

'भारत पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही...', जेलेंस्की ने ट्रंप के फैसले का खुलकर किया समर्थनभारत और अमेरिका के रिश्ते इस समय ब...
08/09/2025

'भारत पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही...', जेलेंस्की ने ट्रंप के फैसले का खुलकर किया समर्थन

भारत और अमेरिका के रिश्ते इस समय बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं. रूस से लगातार तेल खरीदने की वजह से अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है. इस तरह अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत पर अमेरिकी टैरिफ का समर्थन किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि रूस से लगातार डील कर रहे देशों पर टैरिफ लगाने का आइडिया बहुत सही है.

क्यों?भारत मे रहना है तो वन्देमातरम कहना होगा..
08/09/2025

क्यों?भारत मे रहना है तो वन्देमातरम कहना होगा..

भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ भी आपको चुभता है,लेकिन दूसरों के झंडे को सलाम करते हो!याद रखो – जो अपनी मिट्टी से ग़...
07/09/2025

भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ भी आपको चुभता है,
लेकिन दूसरों के झंडे को सलाम करते हो!
याद रखो – जो अपनी मिट्टी से ग़द्दारी करे,
उसे इतिहास कभी माफ़ नहीं करता।

अगर हम धरती पर मौजूद सारा पानी इकट्ठा करके एक गोले में रख दें, तो यह देखकर हैरानी होगी कि वह गोला धरती की तुलना में कितन...
07/09/2025

अगर हम धरती पर मौजूद सारा पानी इकट्ठा करके एक गोले में रख दें, तो यह देखकर हैरानी होगी कि वह गोला धरती की तुलना में कितना छोटा होगा। हालाँकि पानी धरती की सतह का लगभग 71% हिस्सा ढकता है और इसी कारण धरती को "नीला ग्रह" कहा जाता है, लेकिन इसमें से लगभग 97% पानी समुद्रों और खारे सागरों में है, जो पीने या सीधे उपयोग करने योग्य नहीं है।

जीवन के लिए ज़रूरी मीठा पानी बहुत सीमित है। इसमें से भी 2% से अधिक पानी बर्फ की चादरों और ग्लेशियरों में जमा है, और इंसानों के लिए 1% से भी कम पानी नदियों, झीलों और भूमिगत जल में उपलब्ध है। यही पानी हमारी कृषि, उद्योग और जीवन की अन्य सभी ज़रूरतों का आधार है।

अगर कल्पना करें कि यह सारा पानी एक साथ मिलकर एक गोला बन जाए, तो उसका व्यास 1,400 किलोमीटर से बड़ा नहीं होगा, जबकि धरती का व्यास 12,700 किलोमीटर से अधिक है। यहाँ तक कि महासागर का सबसे गहरा हिस्सा, मैरीआना ट्रेंच भी, जो लगभग 11 किलोमीटर गहरा है, धरती की कुल मोटाई 6,370 किलोमीटर की तुलना में बेहद उथला लगता है।

यह सरल कल्पना दिखाती है कि पानी, चाहे सतह पर बहुत फैला हुआ दिखाई देता हो, असल में धरती को ढकने वाली सिर्फ़ एक पतली और नाज़ुक परत है। यही हमें याद दिलाता है कि मीठा पानी बेहद सीमित संसाधन है, और जलवायु परिवर्तन तथा लगातार बढ़ती मानव आबादी के बीच इसका संरक्षण और समझदारी से उपयोग करना बेहद ज़रूरी हो गया है।

---

05/09/2025

🇮🇳🇮🇳

21/08/2025

जीत के बाद सिराज 🇮🇳🇮🇳

राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को अब आम जनों, स्थानीय प्रतिनिधि व मीडिया कर्मियों के साथ ली जाने वाली फोटो व सेल्फी पर रोक ...
20/08/2025

राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को अब आम जनों, स्थानीय प्रतिनिधि व मीडिया कर्मियों के साथ ली जाने वाली फोटो व सेल्फी पर रोक लगा दी गई है. यह फरमान बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने जारी किया है.



Gautam Raj Raja Babu Gautam Raj-Raja Babu

Address

Daltonganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gautam Raj-Raja Babu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share