31/03/2024
कांग्रेस उम्मीदवार केतन पटेल ने बड़ी जोश और जज्बा के साथ आज 2024 लोकसभा इलेक्शन, के चलते अपनी अर्धांगिनी अमी पटेल, दोनो बच्चो, सभी समर्थकों और माताओं, बहनों का आशीर्वाद लेकर अपने निवास स्थल-डाभेल से दमण में कार रैली निकाल कैंपेनिंग की शुरुवात की।