MP34news

MP34news इस पेज का उद्देश्य आपको दमोह जिला के साथ साथ पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध कराना है।

30/07/2025

ब्यारमा नदी झापन घाट का पूरा पुल हुआ क्षतिग्रस्त सिर्फ पाया खड़े रह गए आवागमन बंद

29/07/2025
पाकिस्तान और भारत के बीच में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जबरदस्त तनाव देखने को मिला था। हालात ऐसे बन चुके थे कि दोनों तरफ स...
29/07/2025

पाकिस्तान और भारत के बीच में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जबरदस्त तनाव देखने को मिला था। हालात ऐसे बन चुके थे कि दोनों तरफ से एक दूसरे पर मिसाइल दागी जा रही थीं। अब इस बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ी पहल की है जिसने सभी का ध्यान खींचा है। असल में राहुल गांधी उन 22 बच्चों को गोद लेने जा रहे हैं जिन्होंने पाक गोलीबारी में अपने माता-पिता गंवा दिए थे।
इस बारे में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस चीफ तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि राहुल गांधी पुंछ के उन 22 बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्चा उठाएंगे जिन्होंने अपने दोनों माता-पिता पाक गोलीबारी में गंवा दिए थे। तारिक के मुताबिक पहली किस्त तो कल बुधवार को जारी भी कर दी गई है, जब तक बच्चे ग्रेजुएट नहीं हो जाएंगे, मदद जारी रहेगी। अब जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने इस साल मई में पुंछ का दौरा किया था, उन्होंने तब अपने स्थानीय नेताओं से अपील की थी कि वे प्रभावित बच्चों की एक सूचि तैयार करें, उसके बाद ही सरकारी रिकॉर्ड्स खंगाले गए और फिर सर्वे कर एक लिस्ट बनी।
#गांधीचौपाल #मप्रकांग्रेसविचारविभाग #

"भारत और अमेरिका में युवा वकील AI सर्च मॉडल्स से अदालतों में फर्जी फैसले पेश कर रहे हैं"◆ सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस राज...
29/07/2025

"भारत और अमेरिका में युवा वकील AI सर्च मॉडल्स से अदालतों में फर्जी फैसले पेश कर रहे हैं"

◆ सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस राजेश बिंदल ने कहा

| | | Rajesh Bindal

25/07/2025

आज बड़ा दिन है
यह आधिकारिक है। सुबह 8:10 बजे हस्ताक्षर किए। यह टीवी पर भी था। यह मत भूलिए कि कल से नया फ़ेसबुक नियम (यानी... नया नाम, मेटा) शुरू हो रहा है, जिसके तहत वे आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मत भूलिए कि इसकी समय सीमा आज ही है!!!
इस संदेश में कहीं भी अपनी उंगली रखें और "कॉपी" दिखाई देगा। "कॉपी" पर क्लिक करें। फिर अपने पेज पर जाएँ, एक नई पोस्ट बनाएँ और खाली जगह में कहीं भी अपनी उंगली रखें। "पेस्ट" दिखाई देगा और "पेस्ट" पर क्लिक करें।
यह सिस्टम को बायपास कर देगा...
जो कुछ नहीं करता, वह सहमति देता है।

60 मिनट्स शो के अनुसार:
अगर आपने इसे मिस कर दिया है, तो बता दूँ कि एक वकील ने हमें यह पोस्ट करने की सलाह दी थी। निजता के उल्लंघन के लिए क़ानून द्वारा सज़ा दी जा सकती है। नोट: फ़ेसबुक मेटा अब एक सार्वजनिक संस्था है। हर सदस्य को इस तरह का एक नोट पोस्ट करना होगा। अगर आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं, तो तकनीकी रूप से यह समझा जाएगा कि आप अपनी तस्वीरों के साथ-साथ अपने प्रोफ़ाइल स्टेटस अपडेट में मौजूद जानकारी के इस्तेमाल की अनुमति दे रहे हैं।

मैं एतद्द्वारा घोषणा करता हूँ कि मैं फेसबुक या मेटा को अपने किसी भी व्यक्तिगत डेटा का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता हूँ।

25/09/2024

मेरे गांव बकैनी के प्राथमिक शाला 🏫 में बच्चों को शिक्षित करते प्र.अध्यापक राजाराम पटेल जी, अध्यापक राकेश चौरसिया एवम् सभी सहायक अध्यापक...
पिछले कुछ वर्षों में ही इन सभी teachers ने मिलकर शिक्षा का स्तर ( Education level ) उच्च ( high) किया ही है वो काबिल–ए–तारीफ़ हैं और साथ ही students को अनेक गतिविधि, भ्रमण आदि के माध्यम कई से विषयों से अवगत कराया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है... बधाई एवम् मंगलकामनाएं।

केएन गर्ल्स कालेज की चार छात्राएं एक साथ लापता  दमोह -फोटो में दिख रही चार बालिकाएं केएन कॉलेज बीए प्रथम वर्ष की छात्राए...
30/07/2024

केएन गर्ल्स कालेज की चार छात्राएं एक साथ लापता

दमोह -फोटो में दिख रही चार बालिकाएं केएन कॉलेज बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं हैं जो सीता नगर और बिजोरी गांव की रहने वाली है। सोमवार की सुबह घर से पुस्तक जमा करने कॉलेज आई थी।जहां दमोह से वापस अपने गांव देर रात तक नहीं पहुंची। तब परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस की शरण ली।
यदि आम जनमानस को यह बच्चियों कहीं दिखाई दे तो आसपास के नजदीकी थाने में सूचना देवें।

1-पिंकी
2-सुनीता
3-पूजा
4-किरण

सम्पर्क -8085259182

04/07/2024

बेटी के शादी के लिए दिया आवेदन, तो पता चला कि 9 साल पहले सरकारी रिकार्ड में हो चुकी शादी।

04/07/2024

Address

Damoh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP34news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MP34news:

Share