bhim army damoh

bhim army damoh शिक्षित बनो ✍️🇮🇳
संगठित रहो👊🇮🇳
संघर्ष करो💪🇮🇳

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी व मान्यवर कांशीराम साहब जी की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए (भी...
15/07/2025

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी व मान्यवर कांशीराम साहब जी की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए (भीम आर्मी भारत एकता मिशन) मध्य प्रदेश के जिला दमोह में (भीम आर्मी जिला महामंत्री) पद पर नियुक्त किया जाता है।

श्रद्धेय लकी अहिरवाल जी भीम आर्मी जिला महामंत्री (दमोह)

भीम आर्मी भारत एकता मिशन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है

Prince Raj

कुछ दिन पूर्व, नगीना लोकसभा क्षेत्र की नजीबाबाद विधानसभा के मोहल्ला रमपुरा निवासी राजू जी के पुत्र एवं नगीना विधानसभा क्...
10/07/2025

कुछ दिन पूर्व, नगीना लोकसभा क्षेत्र की नजीबाबाद विधानसभा के मोहल्ला रमपुरा निवासी राजू जी के पुत्र एवं नगीना विधानसभा क्षेत्र के किरतपुर के मोहल्ला रातगान निवासी नासिर जी की पुत्री का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।

आज शोक-संतप्त दोनों परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की एवं उन्हें ढांढस बंधाया।

कुछ दिन पूर्व, लोकसभा नगीना की विधानसभा नहटौर के गाँव फूलसंदा निवासी सरफराज की दुखद मृत्यु जिला अस्पताल में डायलिसिस के ...
10/07/2025

कुछ दिन पूर्व, लोकसभा नगीना की विधानसभा नहटौर के गाँव फूलसंदा निवासी सरफराज की दुखद मृत्यु जिला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान बिजली चले जाने के कारण हो गई। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आवश्यक डीज़ल भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं था। यह घटना न केवल हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर विफलता को उजागर करती है, बल्कि यह गरीबों और आम जनता की जान की कीमत पर हो रही शासकीय उपेक्षा का भी एक अमानवीय उदाहरण है। कल शोक-संतप्त परिवार से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, पूरे सिस्टम की विफलता है।

कुछ दिन पूर्व नगीना लोकसभा क्षेत्र की नजीबाबाद विधानसभा के गांव लाहक कला में कमरूदीन जी के बेटे का हार्ट अटैक से निधन हो...
09/07/2025

कुछ दिन पूर्व नगीना लोकसभा क्षेत्र की नजीबाबाद विधानसभा के गांव लाहक कला में कमरूदीन जी के बेटे का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। आज शोक-संतप्त परिवार से मुलाक़ात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।

31/03/2024
31/03/2024
साहस और शौर्य की मिसाल 1857 महासंग्राम की महानायिका रानी अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन भीम आर्मी द...
20/03/2024

साहस और शौर्य की मिसाल 1857 महासंग्राम की महानायिका रानी अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन भीम आर्मी दमोह बुद्ध भीम आर्मी दमोह बुद्ध जिला Naveen Boudh Chandra Shekhar Aazad Prince Raj

Address

Goupura Hirdepur Damoh
Damoh
470661

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when bhim army damoh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to bhim army damoh:

Share