06/11/2025
रेलवे का नया नियम
रेलवे ने टिकट चार्ट बनने का नियम बदल दिया है पहले चार्ट 4 घंटे पहले बनता था अब चार्ट 8 घंटे पहले बन रहा है जो अभी ट्रेन सुबह के 5:00 के बाद से दोपहर के 2:00 बजे पहले चलेगी उसका चार्ट रात को ही बन जाएगा 8 से 9:00 बजे किसी भी यात्री की ट्रेन दोपहर के 2:00 बजे के बाद से और सुबह के 5:00 से पहले है उसका चार्ट दिन में 10:00 बजे तैयार हो जाएगा
चैट बनने से पहले आपकी टिकट वेटिंग थी चैट बनने के बाद आपकी टिकट कंफर्म हो गई है पर उसमें कोच नंबर और सीट नंबर नहीं दिखला रहा है तो वह ट्रेन खुलने से आधे घंटे पहले दिखलाएगा