
29/04/2025
सूरजपुर में ऐतिहासिक बाराही मेला-2025, का 10 अप्रैल-2025 से लेकर 22 अप्रैल-2025 को समापन हुआ, तो शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने रिपोर्टिंग के दौरान बडे आत्मीय भाव से माला पहना व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इससे एक बार फिर मन प्रफुल्लित हुआ, सोचा स्मृतियों यह पल आपको भी साझा कर ही दें।