Citizen Awaz

Citizen Awaz राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र (अख़बार) डिज़िटल पेज़ l राष्ट्रहित जनहित पत्रकारिता

08/09/2025

Bihar सीएम नीतीश कुमार : आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रूपये से बढ़ाकर 4,500 रूपये

राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुये हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रूपये से बढ़ाकर 4,500 रूपये करने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है।

नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिये समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से 06 प्रकार की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके अहम योगदान को देखते हुये उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवायें और बेहतर होंगी।

दरभंगा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा लहरियासराय थाना का अनुसंधान बैठक किया गयावरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक - 08.09.25 को...
08/09/2025

दरभंगा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा लहरियासराय थाना का अनुसंधान बैठक किया गया

वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक - 08.09.25 को लहेरियासराय थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ थाना के लंबित सभी कांडो का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष लहेरियासराय/पर्यवेक्षी पदाधिकारी एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान कांडों में त्वरित गति से निष्पादन हेतु माननीय न्यायालय से वारंट/कुर्की प्राप्त कर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं थाना निरीक्षण के क्रम में थाना में संधारित पंजियों क्रमशः - जमानतीय पंजी, अजमानतीय पंजी, कांड दैनिकी पंजी, आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट/इश्तिहार/कूर्की पंजियों का अवलोकन किया गया, जिसके क्रम में पु०अ०नि० अमित कुमार एवं पु०अ०नि० पीयूष कुमार को चेतावनी दिया गया। एवं अवलोकनोंपरांत निम्न दिशा निर्देश दिए गएः-
* समीक्षा के क्रम में सभी अनुसंधानकर्ता को त्वरित गति से वारंट,इश्तहार, कुर्की हेतु दिशा निर्देश दिया गया
वारंटी की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश।
थाना के प्रतिवेदित कांडो का समीक्षा की गई।
सभी पंजी को अद्यतन रखने हेतु निर्देश।
कांड का अनुसंधान गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने हेतु दिशा निर्देश
कांड दैनिकी अद्यतन रखने का दिशा निर्देश।शराब माफियाओं के क्रय विक्रय पर लगाम लगाने हेतु दिशा निर्देश।
थाना क्षेत्र में सघन गश्ती हेतु दिशा निर्देश दिए।
90 दिनों से अधिक दिनों तक लंबित कांडों का अनुसंधान पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश।

Darbhanga भाकपा(माले) ने वरिष्ठ पत्रकार संघर्षण ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलिउतर बिहार को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करे सरका...
08/09/2025

Darbhanga भाकपा(माले) ने वरिष्ठ पत्रकार संघर्षण ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि

उतर बिहार को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करे सरकार - धीरेन्द्र

दरभंगा : भाकपा(माले) दरभंगा जिला।कमिटी की एक दिवसीय बैठक जिला कार्यालय पंडासराय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक की शुरुआत हायाघाट के पूर्व विधायक हरिनंदन यादव, टेलीग्राफ के वरिष्ठ पत्रकार संघर्षण ठाकुर सहित अन्य को श्रद्धांजलि देकर की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि टेलीग्राफ के संपादक संकर्षण ठाकुर का निधन होना। संकर्षण ठाकुर का कार्य बिहार काश्मीर और भारत के लोकतांत्रिक भविष्य को समझने के लिए एक अनमोल दस्तावेज है। उन्होंने सत्ता के दबावों और प्रलोभनों से परे रहकर पत्रकारिता को एक सामाजिक दायित्व की तरह निभाया। संकर्षण ठाकुर उन गिने चुने पत्रकारों में से थे जो सच बोलने का जोखिम उठाते रहे।

आगे श्री झा ने कहा कि आज पूरा उत्तर बिहार सुखा की चपेट में है किसान से लेकर आम आवाम तक पूरा परेशान है। सरकार को उत्तर बिहार को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर मुआवजा का प्रबंध करना चाहिए।

आगे श्री झा ने कहा कि एस आई आर के खिलाफ निकले वोटर अधिकार यात्रा में उमरी लोगों की भीड़ ने यह बता दिया कि अब एन डी ए की सरकार जा रही है। एन डी ए सरकार के खिलाफ व्यापक आक्रोश है। उन्होंने कहा कि गांव - गांव में वोटर को सचेत करके जिनका नाम कट गया है या छूट गया है उन सभी का नाम जुड़वाने का अभियान भाकपा(माले) चलाएगी।

वही जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने आज पूरा बिहार की महिला माइक्रो फाइनेंस के कर्ज तले दब रही है। जगह जगह आत्महत्या की खबर आ रही है। जिसको लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि भाकपा(माले) - ऐपवा - खेगरामस की ओर से कर्जमुक्ति आंदोलन चलाया जाएगा।

बैठक में अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, आर के सहनी, अशोक पासवान, नंदलाल ठाकुर, विनोद सिंह, पप्पू पासवान, साधना शर्मा, कामेश्वर पासवान, प्रवीण यादव, हरि पासवान, विश्वनाथ पासवान, राम विलास मंडल, गंगा मंडल, सुरेंद्र पासवान, उमेश साह, देवेंद्र कुमार, भोला पासवान, मनोज यादव, बैद्यनाथ यादव, धर्मेश यादव, पप्पू पासवान, अवधेश सिंह सहित दर्जनों लोग बैठक में शामिल थे।

पीके ने तारिक अनवर के वीडियो पर कसा तंज, बोले - ये कांग्रेस की राजशाही मानसिकता को दिखाता है, राहुल गांधी 6 दिन में बिहा...
08/09/2025

पीके ने तारिक अनवर के वीडियो पर कसा तंज, बोले - ये कांग्रेस की राजशाही मानसिकता को दिखाता है, राहुल गांधी 6 दिन में बिहार की सभी समस्याओं को समझ कर चले गए

PK ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले - हम लोग पहले से कह रहे कि अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है, चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है

पूर्णिया : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज पूर्णिया के रूपौली विधानसभा में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे। रूपौली हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी तो लोगों ने वोट भी नहीं दिया, सिर्फ जन सुराज की सभाओं में आना शुरू किए हैं कि नीतीश कुमार ने बुजुर्गों का पेंशन 400 से 1100 रुपया तक बढ़ा दिया। आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा, रसोइया की सैलरी बढ़ी, बिजली भी 125 यूनिट तक मुफ्त हो गई। अब आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी मानदेय बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि यह जनता का डर है कि नीतीश सरकार ये सारे काम कर रही है। इससे पहले इन्हें लगता था कि लोग लालू के डर से वोट दे ही देंगे। अब उन्हें दिख रहा है कि जनता को जन सुराज के तौर पर विकल्प मिल गया है। जनता ने भी अब जन सुराज के साथ आने का मन बना लिया है।

वहीं प्रशांत किशोर ने कटिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर द्वारा कंधे पर चढ़कर बाढ़ का निरीक्षण करने पर तंज भरा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं की राजशाही मानसिकता वाला चरित्र दिखाता है। इनके नेता राहुल गांधी भी आए और 6 दिन में ही बिहार की सभी समस्याओं को समझकर चले गए।

प्रशांत किशोर ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का भी स्वागत किया, जिसमें कोर्ट ने चुनाव आयोग को SIR के लिए आधार कार्ड को वैलिड डॉक्यूमेंट मानने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हमलोग पहले से कह रहे हैं कि अगर आपके पास आधार है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग के पास नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है। इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अगर 2-4 लोगों का नाम कट भी गया तो भी जितने लोग रह जायेंगे, वो नीतीश कुमार और भाजपा को सबक सिखाने के लिए काफी हैं।

Darbhanga प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा एंव हर घर सम्पर्क अभियान की तैयारी हेतु भाजपा का जिला स्...
08/09/2025

Darbhanga प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा एंव हर घर सम्पर्क अभियान की तैयारी हेतु भाजपा का जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने की तैयारी के तहत आज जिला भाजपा कार्यालय, दरभंगा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण मन्ना ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी सुशील चौधरी ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा" का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सेवा की भावना को पहुँचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है, उसी भाव को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि “भाजपा केवल राजनीतिक दल नहीं बल्कि संगठन है। सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न सामाजिक और जनसेवा गतिविधियों के माध्यम से हम प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे।”
उन्होनें कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे जिले में बूथ स्तर तक आयोजित होगा। इस दौरान निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियाँ होंगी :

स्वच्छता अभियान

“एक पेड मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान

रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन

प्रबुद्ध वर्ग संवाद

दिव्यांगजनों एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान

“वोकल फॉर लोकल” का प्रचार

प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता

“मोदी विकास मैराथन”

प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी

इसके साथ ही,

25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी विजय चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, हायाघाट के विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद,जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा,पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन सहनी,जिला महामंत्री विजय चौधरी, सुजीत मल्लिक,जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा, राजेश रंजन,सुनील चौधरी, श्रवण कुमार मिश्रा, विकास चौधरी,सोनी पूर्वे,संगीता शाह,जिला मंत्री सचिन जैन,राहुल पासवान, बालेंदु झा, मीरा मेहता, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी, हेमंत झा,अश्विनी यादव,पिंकी देवी,डाँ प्रेममोहन मिश्रा,अंजनी निषाद,बबलू पंजियार,अविनाश कश्यप,सोशल मीडिया संयोजक भद्रकांत चौधरी गुलशन,रौशन कुवंर, युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश महासेठ, किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव,महिला मोर्चा अध्यक्ष सपना भारती, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष राम भरोस साह,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

दरभंगा 160 चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र दरभंगा : दरभंगा जिला अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक ए...
08/09/2025

दरभंगा 160 चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र


दरभंगा : दरभंगा जिला अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 150 विद्यालय लिपिक एवं 10 विद्यालय परिचारी के पदों पर कुल 160 चयनित अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी विधायक बेनीपुर विनाय कुमार चौधरी विधायक केवटी मुरारी मोहन झा,माननीय महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन,जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके लिए हर्ष का दिन है,उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में योगदान दे रहे हैं।
सभी अभ्यर्थियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्य के निर्वहन करने का निर्देश दिया।।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उनकी सरकारीसेवा में नई यात्रा के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दिये।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री-सह-नगर विधायक संजय सरावगी बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी एवं केवटी विधायक मुरारी मोहन झा विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपने प्रेरणादायक संबोधन से नव-नियुक्त कर्मियों का उत्साहवर्धन किये।
मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को एक नई आशा एवं संबल प्रदान करती है। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा,ईमनदारी एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील की।
विधायक विनय कुमार चौधरी ने इस प्रक्रिया को मानवता से जुड़ा कदम बताया और शिक्षा विभाग को धन्यवाद दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और नियमावली के आधार पर किया गया।
विधायक मुरारी मोहन झा ने नव-नियुक्त कर्मियों को शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग बताते हुए उन्हें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, डीपीओ शिक्षा माध्यमिक नवीन कुमार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मंत्री पंचायती राज विभाग बिहार ने विभागों द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठकदरभंगा : स्थानीय प...
08/09/2025

मंत्री पंचायती राज विभाग बिहार ने विभागों द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक

दरभंगा : स्थानीय प्रेक्षागृह में मंत्री पंचायती राज विभाग केदार प्रसाद गुप्ता द्वारा पंचायती राज विभाग में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किये।
बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सरकार की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, षष्टम एवं पंचम राज्य वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति,15वीं वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा किए।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने मंत्री को सभी बिंदुओं से अवगत कराया।
मंत्री महोदय ने जिला परिषद के लम्बित योजनाओं मे तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया की पंचायत सरकार भवन में कर्मी नहीं बैठते हैं, माननीय मंत्री महोदय ने उप विकास आयुक्त को पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है लेकिन जल नहीं रहा है। उन्होंने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया तथा संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर संचालित करें जिससे आम जनता को लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लंबित पंचायत सरकार भवन को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
मंत्री ने समीक्षा के दौरान पाया गया कि पंचायती राज विभाग अन्तर्गत दरभंगा जिला में प्रथम चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत 18 प्रखण्ड में प्रत्येक ग्राम पंचायत के चार-चार वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाईट का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस प्रकार कुल लक्ष्य-12,320 लाईट के विरूद्ध 12,320 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया गया है।

द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का विभाग द्वारा दरभंगा जिला में 17000 सोलर स्ट्रीट लाईट लक्ष्य के विरूद्ध 16160 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जा चुका है।
तृतीय चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का दरभंगा जिला में 6110 सोलर स्ट्रीट लाईट लक्ष्य के विरूद्ध 4750 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जा चुका है।
15वीं वित्त आयोग अन्तर्गत जिला में ग्राम पंचायतो में 544 कुआँ का जिर्णोद्धार किया गया है। जगह-जगह यात्री सेड बनाया गया है। ग्राम पंचायतों के तालाब में जर्जर घाट का मरम्मति एवं जीर्णोद्धार किया गया है।
90 से ज्यादा ग्राम पंचायतो में पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है।
साथ ही 15वीं वित्त आयोग के अनटाईड मद से गली-नाली का निर्माण भी ग्राम पंचायतो में कराया गया है।
वर्तमान में दरभंगा जिला में कई पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है, जो पूर्ण एवं क्रियाशील है।
25 ग्राम पंचायतो में पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर से किया जा रहा है।
साथ ही 187 ग्राम पंचायतो में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि का सीमांकन किया गया है।
उक्त सीमांकित भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एवं भवन निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है।
समीक्षा उपरांत माननीय मंत्री द्वारा विभाग में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं को तेज गति से पुरा करने हेतु निदेशित किया गया। कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया और काम में कोताही बरतने वाले कर्मचारी एवं एजेंसी को विभाग के द्वारा कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारियो को निदेशित किया। विशेष तौर पर माननीय मंत्री द्वारा पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रमीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत सभी काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया गया। इसके साथ ही लाईन विभाग के अभियंताओं के साथ विभाग के अधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में बैठने वाले नागरिकों तक पहुँचाने का निर्देश दिया ।
उक्त बैठक में सहायक समाहर्त्ता के परीक्षित, उप विकास आयुक्त स्वप्निल, नवीन कुमार आप्त सचिव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के साथ विभाग से संबंधित सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

देश के चर्चित पत्रकार संकर्षण ठाकुर के निधन पर सांसद ने जतायी शोक संवेदनासंकर्षण ठाकुर ने पत्रकारिता के क्षेत्र में मिथि...
08/09/2025

देश के चर्चित पत्रकार संकर्षण ठाकुर के निधन पर सांसद ने जतायी शोक संवेदना

संकर्षण ठाकुर ने पत्रकारिता के क्षेत्र में मिथिला की बौद्धिक क्षमता को देश स्तर पर किया स्थापित - डा गोपाल जी ठाकुर

संकर्षण ठाकुर के निधन से पत्रकारिता के एक युग का अंत - डा गोपाल जी ठाकुर

अंग्रेजी भाषा की प्रतिष्ठित अखवार "द टेलीग्राफ" के संपादक तथा देश ही नही विदेशों में भी पत्रकारिता के क्षेत्र में मिथिला की बौद्धिक क्षमता को स्थापित करने वाले डा संकर्षण ठाकुर के निधन पर भाजपा नेताओं ने दुख प्रकट किया है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
सांसद तथा लोकसभा में भाजपा के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने संकर्षण ठाकुर को पत्रकारिता जगत का महान् विभूति बताते हुए कहा कि आप वे एक निडर, साहसिक पत्रकार के साथ साथ लोकतांत्रिक मूल्यों के सच्चे हितैषी थे तथा उनकी कलम में उम्मीद और आलोचना का बेहतर संतुलन था।
सांसद डा ठाकुर ने पत्रकार डा ठाकुर को एक अनुभवी पत्रकार बताते हुए कहा कि भोपाल गैस त्रासदी 1984 के दंगे, श्रीलंका युद्ध तथा कारगिल युद्ध जैसी संवेदनशील मुद्दों पर उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग को देश स्तर पर सराहा गया था।
सांसद डा ठाकुर ने उनके निधन को दरभंगा सहित पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि इनके निधन की भरपाई संभव नहीं है।

भारत ने हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 जीता; कोरिया को 4-1 से हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई क...
08/09/2025

भारत ने हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 जीता; कोरिया को 4-1 से हराकर एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया

दिलप्रीत सिंह ने दो गोल किए जबकि सुखजीत सिंह और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल किए

हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों को प्रत्येक को ₹3 लाख और सपोर्ट स्टाफ को ₹1.5 लाख देने की घोषणा की

बिहार राजगीर : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोरिया को 4-1 से हराकर हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 का खिताब अपने नाम किया। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था और स्थानीय लोग टीम को जोरदार समर्थन देने पहुंचे थे। इस जीत के साथ भारत ने एशिया में अपनी सत्ताधारी स्थिति वापस हासिल कर आठ वर्षों का इंतजार समाप्त कर लिया। साथ ही, भारत एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 (नीदरलैंड और बेल्जियम में) के लिए क्वालीफाई कर गया।

भारत ने आखिरी बार 2017 में ढाका में एशिया कप जीता था। आज के फाइनल में भारत के लिए गोल दिलप्रीत सिंह (28’, 45’), सुखजीत सिंह (1’) और अमित रोहिदास (50’) ने किए।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों को प्रत्येक को ₹3 लाख और सपोर्ट स्टाफ को ₹1.5 लाख देने की घोषणा की।

भारत ने शानदार शुरुआत की और मैच शुरू होने के सिर्फ 30 सेकंड के भीतर ही सुखजीत सिंह ने गोल कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की बेहतरीन पासिंग से गेंद मिली और सुखजीत ने जोरदार टॉमहॉक शॉट मारते हुए कोरियाई गोलकीपर जाएहान किम को चकमा दे दिया। पहले क्वार्टर में काफी एक्शन देखने को मिला। लगभग छह मिनट बाकी रहते भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। यह अवसर मनीप सिंह द्वारा गोल पर शॉट मारते समय कोरियाई डिफेंडर द्वारा स्टिक से रोके जाने पर मिला था। लेकिन यह मौका गंवा दिया गया और जुगराज सिंह का प्रयास जाएहान ने रोक लिया।

दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने भारत की गति धीमी कर दी। जुगराज को ग्रीन कार्ड मिला लेकिन युवा मिडफील्डर राजिंदर सिंह ने भारत को 19वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। हालांकि, कोरिया की अच्छी समीक्षा के बाद भारत का यह प्रयास अस्वीकार कर दिया गया। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच थोड़ी देर तक गोल की कोशिशें रुक गईं। लेकिन 28वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। यह मौका कप्तान हरमनप्रीत सिंह की लंबी पास से मिला, जिसे संजय ने आगे बढ़ाकर दिलप्रीत तक पहुंचाया। उन्होंने थोड़ी देर रुककर गोलकीपर के बीच से गेंद निकाल दी।

हाफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने खेल की शुरुआत की, हालांकि संजय को ग्रीन कार्ड मिलने के कारण भारत को सिर्फ 10 खिलाड़ी मैदान में रहकर खेलना पड़ा। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के तीन मिनट बाद भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन मनीप के शिन से गेंद लगने के बाद निर्णय पलट दिया गया। इसके बाद भारत ने कई हमले किए लेकिन गोल नहीं हो पाया। अंततः 45वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर बढ़त बढ़ा दी। हरमनप्रीत की शानदार पास से राज कुमार पाल ने शॉट लगाया लेकिन अंतिम रूप से गोल दिलप्रीत ने किया।

दिलप्रीत भारतीय आक्रमण की धुरी बने रहे और उन्होंने एक और पेनल्टी कॉर्नर तैयार किया जिसे अमित रोहिदास ने बेहतरीन तरीके से गोल में बदला। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर की अच्छी रणनीति से एक गोल कर दिया। यांग जीहून ने फेक खेलते हुए गेंद को इंजेक्टर ली जंगजुन को पास किया, जिसने सोन दैन को गेंद दी और उसने गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया। लेकिन यह स्कोर भारत की जीत की भूख को कम नहीं कर सका और उन्होंने अंतिम मिनटों तक बढ़त बनाए रखते हुए आठ वर्षों के इंतजार का अंत किया।

दरभंगा साइबर पुलिस की बड़ी कारवाई 1576124 लाख की साइबर फ्रॉड के मामले में दो अपराधी को किया गिरफ्तारदरभंगा : जिला अंतर्गत...
07/09/2025

दरभंगा साइबर पुलिस की बड़ी कारवाई 1576124 लाख की साइबर फ्रॉड के मामले में दो अपराधी को किया गिरफ्तार

दरभंगा : जिला अंतर्गत दिनांक-20.07.25 को आवेदक संजीव कुमार झा के द्वारा साईबर थाना दरभंगा में आवेदन दिया गया था। जिसमें 15,76,124 रूपया यु०पी०आई० के माध्यम से साईबर फ्रॉड होने की बात बतायी गयी।
जिस संदर्भ में साईबर थाना कांड सं0-52/25, दिनांक-20.07.25, धारा-303(2)/318(4)/319 (2) BNS एवं 66/66(C)/66(D) IT ACT 2000 के तहत दर्ज किया गया था।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक साईबर के नेतृत्व में पु०नि० पंकज कुमार एवं अन्य के साथ एक SIT टीम गठन किया गया। गठित टिम के द्वारा मानवीय, आसुचना, संकलन तकनीकी अनुसंधान के सहयोग उक्त कांड का सफल उद्धभेदन किया गया।
जिसमें इस घटना में संलिप्त अंतर जिला के दो साईबर अपराध कर्मी को दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में कुल रकम 15,76,124/- रूपया फर्जी तरीके से निकालने की बात कबूल किया गया है। इसको ट्रेस भी किया गया है। इस पुरे प्रकारण में शामिल दो अन्य अपराधियों की पहचान की गई है तथा उसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभि० का नाम एवं पता शिवमंगल कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता अनिरूद्ध साह, सा० कजरा मोहल्ला बांध रोड स्वीच गेट वार्ड नं0 15, थाना सिंकन्दपुर, जिला मुजफ्फपुर आंनद कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता जयमंगल रजक, सा० भासर थाना नगर, जिला सितामढ़ी
बरामदगी दो मोबाईल (जिससे यू०पी०आई० के माध्यम से पैसा का लेनदेन किया गया। छापेमारी दल में शामिल सदस्य अपर थानाध्यक्ष पु०नि० पंकज कुमार पु०नि० नवीन कुमार सि01385 रजनीश कुमार चा0सि067 कमल किशोर
05. कृष्ण कुमार (तकनीकी शाखा)

Patna सीएम नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से ‘सीएम महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त क...
07/09/2025

Patna सीएम नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से ‘सीएम महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं नगर क्षेत्र की महिलाओं के आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया ।

सीएम ने कहा कि ’सीएम महिला रोजगार योजना’ का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10,000 रु॰ की प्रथम किस्त दी जाएगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रु॰ तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 10,000 रुपये सीधे जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदी के बैंक खाते में ट्रा...
07/09/2025

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 10,000 रुपये सीधे जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे

लखपति दीदी अब बनेंगी करोड़पति दीदी – डीएम कौशल कुमार

जीविका दीदियों में गजब का उत्साह, सरकार को दे रही धन्यवाद

दरभंगा : महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। रविवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने योजना का विधिवत उद्घाटन किया और इसके प्रचार-प्रसार के लिए 250 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रवाना किया। राज्य स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए जिलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दरभंगा में समाहरणालय स्थित अम्बेडकर सभागार में लाइव प्रसारण के माध्यम से योजना का लाइव दिखाया कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ । कार्यक्रम में जिले के सभी 69 संकुल संघों से जुड़ी 200 से अधिक जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशासन द्वारा समन्वित रूप से किया गया।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार, उप विकास आयुक्त श्री स्वपनिल, सहायक संहर्ता श्री के. परीक्षित, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गर्गी, सभी प्रखंडों के बीपीएम तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “जीविका दीदियों का कार्य उत्कृष्ट है और मुख्यमंत्री महोदय स्वयं उनके कार्यों की सराहना करते हैं। अब तक कई जीविका दीदियाँ ‘लखपति दीदी’ बनी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के माध्यम से वे ‘करोड़पति दीदी’ बनने की ओर अग्रसर हो सकती हैं।”
उन्होंने योजना के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि योजना से जुड़ी सभी महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत 10,000 रुपये सीधे जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी और यदि किसी भी स्तर पर नजाइज राशि की मांग की जाती है तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित जीविका दीदियों से संवाद करते हुए उनसे योजना के प्रति फीडबैक लिया और कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने योजना की राशि का सही उपयोग करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम में शामिल जीविका दीदियों के चेहरों पर जबरदस्त खुशी और उत्साह देखा गया। योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी मिलने के बाद दीदियाँ बेहद उत्साहित दिखीं और उन्होंने इसे अपने जीवन में आर्थिक आत्मनिर्भरता का सुनहरा अवसर बताया।

कार्यक्रम में शामिल सलोनी देवी ने कहा, “अब मैं अपना मनपसंद रोजगार शुरू करूँगी। पूंजी की कमी अब समस्या नहीं रहेगी। योजना से मिलने वाली आर्थिक सहायता से हम अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।”

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गर्गी ने योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियों को विस्तारपूर्वक साझा किया। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, आवेदन प्रक्रिया कैसे पूरी की जाएगी, मिलने वाले लाभ क्या होंगे और योजना के कार्यान्वयन से जुड़ी सावधानियाँ व जिम्मेदारियाँ क्या हैं।
डॉ. ऋचा गर्गी ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना से जुड़ी कोई भी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ होगी और सभी महिलाओं को बराबरी से लाभ मिलेगा। उपस्थित जीविका दीदियों द्वारा पूछे गए सवालों और शंकाओं का उन्होंने बड़ी सरलता से समाधान दिया, जिससे दीदियों में आत्मविश्वास बढ़ा।
उन्होंने दीदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस योजना का सही उपयोग करके वे अपने जीवन को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती हैं और अपने परिवार व समाज में नेतृत्व की भूमिका निभा सकती हैं।
संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया राज्य कार्यालय द्वारा महिलाओं तक योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए 10 महिला संवाद जागरूकता रथ भी उपलब्ध कराए गए हैं, जो जिले के विभिन्न सामुदायिक संगठनों में लघु चलचित्रों, लीफलेट, व जागरूकता गतिविधियों द्वारा महिलाओं को योजना के लाभ, प्रक्रिया और नियमों से अवगत कराएंगे।
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, जिसे बेहतर जिंदगी की सकेगी।

Address

Add :- Aasha Complex , Income Tax Chawk, Darbhanga Bihar
Darbhanga Railway Station
00000

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Citizen Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Citizen Awaz:

Share