08/09/2025
Darbhanga प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा एंव हर घर सम्पर्क अभियान की तैयारी हेतु भाजपा का जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने की तैयारी के तहत आज जिला भाजपा कार्यालय, दरभंगा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण मन्ना ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी सुशील चौधरी ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा" का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सेवा की भावना को पहुँचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है, उसी भाव को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि “भाजपा केवल राजनीतिक दल नहीं बल्कि संगठन है। सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न सामाजिक और जनसेवा गतिविधियों के माध्यम से हम प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे।”
उन्होनें कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे जिले में बूथ स्तर तक आयोजित होगा। इस दौरान निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियाँ होंगी :
स्वच्छता अभियान
“एक पेड मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान
रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन
प्रबुद्ध वर्ग संवाद
दिव्यांगजनों एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान
“वोकल फॉर लोकल” का प्रचार
प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता
“मोदी विकास मैराथन”
प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी
इसके साथ ही,
25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी विजय चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, हायाघाट के विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद,जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा,पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन सहनी,जिला महामंत्री विजय चौधरी, सुजीत मल्लिक,जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा, राजेश रंजन,सुनील चौधरी, श्रवण कुमार मिश्रा, विकास चौधरी,सोनी पूर्वे,संगीता शाह,जिला मंत्री सचिन जैन,राहुल पासवान, बालेंदु झा, मीरा मेहता, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयशंकर चौधरी, हेमंत झा,अश्विनी यादव,पिंकी देवी,डाँ प्रेममोहन मिश्रा,अंजनी निषाद,बबलू पंजियार,अविनाश कश्यप,सोशल मीडिया संयोजक भद्रकांत चौधरी गुलशन,रौशन कुवंर, युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश महासेठ, किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव,महिला मोर्चा अध्यक्ष सपना भारती, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष राम भरोस साह,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।