Tannu Choudhary

  • Home
  • Tannu Choudhary

Tannu Choudhary बदलते समय में हमेशा सबसे अलग रहना

  special 💖
10/08/2025

special 💖

मेरी बेटी , जब ऐसा बोलती हु तो अभी भी असहज महसूस करती हु , एक्सेप्ट करने में थोड़ा टाइम लगेगा कि में भी मां बन चुकी , मे...
29/07/2025

मेरी बेटी , जब ऐसा बोलती हु तो अभी भी असहज महसूस करती हु , एक्सेप्ट करने में थोड़ा टाइम लगेगा कि में भी मां बन चुकी , मेरे लिए सब नया सा है । हालांकि शिव्या अब मेरे लिए बहुत imoprtant हो चुकी है । उसे एक पल न देखूं तो मन बैचेन हो जाता है । मुझे ये तो नहीं पता कि में कैसी मां साबित होऊंगी किन्तु विश्वास है कि मेरी ममता सदैव उसकी रक्षा करेगा उसे इतना प्यार देगा कि वो कभी दुखी नहीं होगी ।

हर लड़की जब पहली बार मां बनती होगी तो सब कुछ जल्दी नहीं समझ पाती होगी लेकिन समय के साथ हर लड़की एक perfect मां बन जाती है । पत्नी बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन मां बनना एक अलग अनुभव , क्योंकि पहली बार में एक डर रहता है एक चिंता होती है कि वो अच्छे से ध्यान रख पा रही है न अपने बच्चे का , 100 लोग 100 तरीके की बाते समझते हैं अपने अनुभव के अनुसार जिसमें हम ओर ज्यादा चिंतित हो जाते है । हालांकि अब में मेरी शिव्या को समझने लगी हु उससे मेरा लगाव प्रत्येक दिन बढ़ता जा रहा है जो मुझे एक अच्छा अनुभव दे रहा है ।

थोड़ी थकती जरूर हु लेकिन उसको देखती हु तो सब भूल जाती हु । , अब तो जागने की आदत हो गई है रात में भी उससे बात करते वक्त में अब परेशान नहीं होती हु । अब गुस्सा भी थोड़ा कम आता है।

शायद में मां जैसे बनने लगी हु 💝 शिव्या 🧿

शिव्या 🧿
28/07/2025

शिव्या 🧿

Address

Darbhanga

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tannu Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tannu Choudhary:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share