07/01/2023
#दरभंगा पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि..........................
#बिरौल थाना अन्तर्गत ग्राम गुदाम टोल दाथ के पास से दिनांक-20.12.22 को तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों कें द्वारा विशवनाथ प्रसाद को घेर कर पिसतौल का भय दिखाकर तीस हजार एक सौ रूपया एवं एक मोबाईल छीनने की घटना घटित हुई, जिसके संबंध में बिरौल थाना में #दि०-20.12.22 को प्राथमिकी तीन अज्ञात के विरूध दर्ज किया गया I
#दि0-25.12.22 को सिसौनी मोड के पास से वादी मेराज आलम, सा0-जयतीपुर, थाना-बहेडी को तीन अज्ञात मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मियों कें द्वारा 5,600/रूपया एवं एक मोबाइल छीनकर भागने की घटना घटित हुई, जिसमें बिरौल थाना में दि0-26.12.22 को प्राथमिकी दर्ज कि गई ।
#तीसरा घटना दि0-28.12.22 को वादी पिन्टु कुमार जो सहरसा जिला का रहनेवला है के साथ एक मोटर साईिकल पर सवार तीन अपराधकर्मीयों द्वारा वादी को घेर कर मारपीट कर जख्मी करने तथा एक मोबाइल तथा 500 रूपया छिनकर भागने की घटना का अंजाम दिया गया
जिसके संबंध में बिरौल थाना दि0-29.12.2022, को प्राथमिकी दर्ज की गई।
उपरोक्त तीनों घटित घटना के संदर्भ में वरीय पुलिस अघीक्षक दरभंगा के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विरौल के द्वारा एक टीम की गठन कि गई। दि0-30.12.22 की रा़त्री गुप्त सूचना के आधार पर नेउरी टोले दास में जगदिश यादव के बगीचे में कुछ अंतर जिले के सरगना गिरोह चलानेवाला कुख्यात अपराधकर्मीयों ने एकत्रित होकर कोई अपराधिक घटना का अजाम देने कि योजना बना रहे हैं।प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के लिए श्री मनीष चंद्र चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदा0 बिरौल के नेतृत्व में गठीत छापामारी टीम के साथ तत्क्षण ही घटना स्थल नेउरी टोले दास जगदीश यादव के आम बगीचे में पहुचे रात्री में कोहरा होने के कारण सर्तकता /सुरक्षात्मक पूर्वक बगीचा के घेराबंदी करते हुए छापामारी किया गया। जिसमें 5 अपराधियों की गिरफतारी कि गई तथा अन्य भागने में सफल हो गये। पकडकर पूछताछ करने पर अपना -अपना नाम क्रमशः
01.जितेन्द्र यादव पे0- स्व0 अशर्फी यादव ,जो कुख्यात अपराधि है।
02.संजय यादव, पे0-रामबहादुर यादव दोनो साकिन -मिल्की टोला, थाना-अलीनगर,
03पप्पु यादव,पे0-सिंधेश्वर यादव, सा0-अधलुआम, थाना-बहेडा,
04 मो0सरफुद्वीन, पे0-पिशाउदिन,साह, सा0-अफजला, थाना-बिरौल,
05विक्रम यादव पे0-सुरेश यादव,सा0-पडेरी, थाना-घनश्यामपुर, जिला- दरभंगा बताया।
बरामद समानं का नाम-
01मोटरसाईकिल-05
02 देशी पिस्टल - 02पीस
03 गोली 3.15बोर का 04 जिन्दा
04 11 मो0सेट (स्मार्ट एवं एक साधारण फोन सहित)