31/05/2025
*"दरभंगा में ATM फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ – थानाध्यक्ष अमित कुमार की छापेमारी में चार गिरफ्तार, SDPO अमित कुमार ने किया खुलासा"*
*दरभंगा से राहुल चौधरी की रिपोर्ट*
दरभंगा में पुलिस ने ATM फ्रॉड के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार की अगुवाई में की गई कार्रवाई में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद SDPO अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
दरभंगा के लहेरियासराय थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अंतर-जिला एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 186 एटीएम कार्ड, 5 लाख 29 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, महंगे कपड़े, एक घड़ी जिसकी कीमत 16,600 रुपये है, और ज्वेलरी बरामद की गई है।
इन अपराधियों का नेटवर्क बिहार के बाहर भी सक्रिय था। ये लोग आम लोगों से एटीएम कार्ड बदलने या धोखाधड़ी से जानकारी लेकर पैसे निकालते थे और फिर महंगे सामान खरीदते थे
🗣️ बाइट - SDPO अमित कुमार:
"गिरफ्तार अपराधी सुनियोजित ढंग से ATM फ्रॉड करते थे। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। इनके पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड और ज्वेलरी की रसीदें भी मिली हैं। अब इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।"
"लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते ये गिरफ्तारी संभव हो सकी। वहीं SDPO अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा।