10/09/2025
बिहार के 9600 आपदा मित्रों के साथ अन्याय बंद करने, सभी आपदा मित्रों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, ₹26,910 रुपया मासिक वेतन, बीमा, पीएफ, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, प्रशिक्षण के बाद अब तक आपदा मित्रों/सखियों से लिए गए कार्य का अभिलंब भुगतान व नियमित मानदेय सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले हजारों आपदा मित्रों/सखियों पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन के दौरान मजिस्ट्रेट द्वारा राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल राज्य अध्यक्ष रौशन कुमार, राज्य सचिव धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सुमन, राज्य उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, सुपौल जिला अध्यक्ष मो. आदम, इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के राज्य सचिव सह भाकपा-माले विधायक शिव प्रकाश रंजन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार को ज्ञापन सौपा गया। आरवाईए राज्य कार्यालय सचिव विनय कुमार उपस्थित है।
RYA (Revolutionary Youth Association) CPIML Liberation, Bihar Communist Party of India -Marxist Leninist- Liberation CPIML Rya Bhojpur RYA Bihar