Janki Today

Janki Today जन की बात जन तक ...

15/07/2025

दरभंगा के रानीपुर में अस्पताल DCH का उद्घाटन

05/10/2024

सीएम नीतीश कुमार का ऐलान बाढ़ पीड़ितों परिवार को मिलेगा 7 हजार रुपए

ब्रेकिंग - बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिरा
02/10/2024

ब्रेकिंग - बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिरा

01/10/2024

बाढ़ का दरभंगा में कहर ,चारो तरफ जल प्रलय

30/09/2024

जल प्रलय- दरभंगा के किरतपुर और कुशेश्वरस्थान पूर्वी में कोसी का जल प्रलय

28/09/2024

दस वर्ष के बाद महिला ने एक साथ नॉर्मल डिलीवरी से चार बच्चों को दिया जन्म, सभी है स्वस्थ्य.

20/09/2024

*दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे चार दिवसीय वर्ल्ड फ़ूड इंडिया (WFI) के तीसरे संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में दरभंगा से पीएमएफएमई योजना की 25 लाभार्थी जीविका दीदियों ने लिया भाग.

19/09/2024

* वीणा वाटिका में मनाया गया 19 वां स्थापना दिवस, आयोजित हुआ कई कार्यक्रम.

दरभंगा : दिल्ली मोर के निकट निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में के.के. टी. कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने 19वॉ स्थापना दिवस सह विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया.इस मौके पर मधुबनी के सांसद अशोक यादव,विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित कई गण्यमान्य लोगो ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की एंव इस अवसर पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया. आरम्भ में वीणा वाटिका बनाने वाली निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी के. के. टी. कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन कृष्णकांत ठाकुर ने आगंतुकों का स्वागत किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी है.
डायरेक्टर सुमन कुमार ठाकुर व अभिषेक पुष्प बताया कि वीणा वाटिका के प्रांगण में ही एक अत्याधुनिक मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की भी योजना है.जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, यूटिलिटी शॉपस जैसी अनेकों सुविधाएं होंगी.उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट आने से मिथिला के लोगों का विश्वास कम्पनी पर बढ़ा है .

19/09/2024

25 जीविका दीदियों से आज प्रधानमंत्री करेंगे संवाद

दरभंगा- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से भारत के खाद्य प्रसंस्करण परिदृश्य और भारतीय खाद्य विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से 19 से 22 सितंबर 2024 को प्रगति मैदान, दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया-2024 के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के 15 राज्यों के पीएमएफएमई योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों में शामिल एसएचजी सदस्यों से वर्चुवल संवाद भी करेंगे. इसके लिए बिहार में एक मात्र दरभंगा को चुना गया है. यहां के सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों से जुड़ी स्वंय सहायता समूहों की 25 महिला उद्यमी जीविका दीदी भी भाग लेंगी. जिसमें कुछ दीदियां प्रधानमंत्री से संवाद भी करेंगी.इसको लेकर पीएमएफएमई महिला लाभार्थियों में काफी उत्साह है. दरभंगा के सारामोहम्मद पंचायत की सुहाग, खुशबू और उनत्ति ग्राम संगठन की संगीता देवी, पार्वती देवी और इंद्रवती देवी का भी चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है। वो बताती है कि 30 हजार के लोन से वो अपना मखाना, अचार, तिलौड़ी, पापड़ का व्यवसाय कर रही है. वो इस व्यवसाय से काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री से संवाद के बाद उनका व्यवसाय और बढ़ेगा और वे रोजगार सृजनकर्ता भी बनेंगी. वहीं इस कार्यक्रम के सम्बंध में दरभंगा जिला जीविका की डीपीएम ऋचा गार्गी बताती है कि बिहार में सबसे अधिक पीएमएफएमई लाभार्थी दरभंगा में है. यहां करीब 1376 लाभुक है, जिनमें से 25 लाभर्थियों से प्रधानमंत्री वर्चुवल संवाद करेंगे। जिसको लेकर सभी उत्साहित हैं.

11/09/2024

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन,दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-19 विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष 24-25 का बीएमपी - 13, दरभंगा के परिसर में हुआ भव्य उद्घाटन,
मौके पर रामानंद कुमार कौशल कमांडेंट, कुमार विजय अध्यक्ष,बिहार राज्य कबड्डी संघ, दिलीप झा डीएसपी, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह,सुजाता कुमारी पान, जिला परिषद सदस्य,परिमल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा ने बतौर अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.वही जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की,आज बिहार में "मेडल लाओ नौकरी पाओ" के तहत सरकार खिलाड़ियों को नौकरियां तक दे रही है..

09/09/2024

तेजस्वी यादव के दरभंगा में 12 सितम्बर से "संवाद यात्रा" की तैयारी में जुटे राजद कार्यकर्ता.

प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा "संवाद यात्रा" को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह.

लोकसभा चुनाव के बाद राजद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी आरम्भ कर दिया है. इस तैयारी के पहले चरण में राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव "संवाद यात्रा" पर निकल रहे हैं. इसी कड़ी में वे 12 और 13 सितम्बर को दरभंगा आ रहे है. वे दरभंगा जिला प्रेक्षागृह में जिला अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पहले दिन 12 सितम्बर को बहादुरपुर, दरभंगा, हायाघाट, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.वहीं दूसरे दिन दरभंगा ग्रामीण, गौराबोराम, बेनीपुर, अलीनगर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे."संवाद यात्रा" को लेकर जिला राजद द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. इस तैयारी के मद्देनजर जिला के सभी प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक लहेरियासराय में बुलाई गई. जिसमें दरभंगा के पार्टी प्रभारी व पूर्व सांसद अर्जुन राय, पूर्व विधायक फराज फातमी और प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान मौजूद रहे. वहीं मीडिया से बात करते हुए सारिका पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव "संवाद यात्रा" के दौरान एक- एक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पहले कार्यकर्ता को नेता के पास जाना पड़ता था, लेकिन तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के पास आ रहे हैं. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ पन्ना यादव, शुभंस यादव, गुलाम हुसैन चीना, मो. राशिद, गंगा मंडल आदि नेताओं ने स्वागत किया। वहीं राजद के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ पन्ना यादव ने कहा कि पार्टी का संवाद यात्रा ऐतिहासिक होगा.

07/09/2024

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दरभंगा पहुँचे जहाँ उन्होंने डीएमसीएच परिसर में 150 करोड़ के लागत से 210 बेड का बनकर तैयार सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया.वही मेडिकल कालेज एडीटोरियम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं से अबगत कराते हुए उन्होंने उंगली की ताकत के बहाने विपक्ष पर निशाना साधा.

Address

Darbhanga
846009

Telephone

+919472804736

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janki Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janki Today:

Share