02/09/2025
दरभंगा:कांग्रेस नेता आदरणीय राहुल गांधी जी और आरजेडी के नेता आदरणीय तेजस्वी यादव जी ने बिहार में SIR (वोटर लिस्ट रीविजन) और वोट चोरी को लेकर वोटर अधिकारी यात्रा निकाली.इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने पिछले हफ्ते दरभंगा में बाइक रैली की.
इस बाइक रैली में सुरक्षा गार्ड ने एक शख्स की बाइक ली थी. लेकिन,यात्रा के बाद उसकी बाइक चोरी हो गई थी.इसी के बाद जब 1 सितंबर को यात्रा का समापन किया गया तो उस शख्स को राहुल गांधी ने उसकी गायब हुई बाइक के बदले नई बाइक की चाबी सौंपी पीजेपी में बैठे सरकार के विधायक और मंत्री के जैसे हमारे नेता नहीं है चाहे कोई भी हादसा हो जाए लेकिन उनके कान पर जुउ तक नहीं रेगते Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav Abdul Bari Siddiqui R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Rabri Devi Dr. Misa Bharti SanJay Yadav