23/08/2025
वोट अधिकार यात्रा और बहादुरपुर सम्मेलन की तैयारी तेज़ – सीपीआई(एम) का प्रचार जत्था रवाना
दरभंगा:- वोट अधिकार यात्रा (27 अगस्त) और बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन (28 अगस्त) की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सीपीआई (एम) द्वारा निकाले गए प्रचार जत्थे को पार्टी के राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी और राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड श्याम भारती ने झंडा दिखाकर रवाना किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललन चौधरी ने बताया कि इंडिया गठबंधन की वोट अधिकार यात्रा 26 अगस्त की रात जीवछ घाट पहुँचेगी, जहाँ से दरभंगा के विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस जत्थे में पार्टी विधायक दल के नेता अजय कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग की मिलीभगत से इंडिया गठबंधन समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। पूरे राज्य में अब तक लगभग 65 लाख मतदाता सूची से बाहर किए जा चुके हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने की माँग की।
चौधरी ने कहा कि बहादुरपुर संघर्ष और शहादत की धरती है, जहाँ ज़मीन, रोज़गार, आवास, जल संकट, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज़ है। यही कारण है कि पार्टी ने बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र को चुनावी मुकाबले के लिए प्राथमिकता दी है।
राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि 26 अगस्त को शोभन चौक पर वोट अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत होगा, जिसमें बहादुरपुर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। वहीं, 28 अगस्त को पोलो मैदान स्थित प्रेक्षागृह में क्षेत्र के भारी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
प्रचार जत्थे का नेतृत्व पार्टी लोकल सचिव गणेश महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य रामसागर पासवान, रामप्रीत राम, ललन यादव, मुकेश कुमार, संजय लाल और देव गौरी चौपाल कर रहे हैं।