न्यूज़ दरभंगा-18

न्यूज़ दरभंगा-18 news

डीईओ कौशल कुमार ने किया ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षणसुरक्षा में ढिलाई बर्दाश्त नहीं : वेयरहाउस पर कड़ी निगरानी के निर्...
25/08/2025

डीईओ कौशल कुमार ने किया ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षण

सुरक्षा में ढिलाई बर्दाश्त नहीं : वेयरहाउस पर कड़ी निगरानी के निर्देश

दरभंगा:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने दरभंगा समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।

डीईओ ने गोदाम के बाहरी हिस्से का बारीकी से अवलोकन किया और बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित वेयरहाउस की स्थिति की भी जानकारी ली।
उन्होंने तैनात सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और चौकसी लगातार बनी रहनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

DM Darbhanga #दरभंगा_DM न्यूज़ दरभंगा-18

डीईओ कौशल कुमार ने किया ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षणसुरक्षा में ढिलाई बर्दाश्त नहीं : वेयरहाउस पर कड़ी निगरानी के निर्...
25/08/2025

डीईओ कौशल कुमार ने किया ईवीएम वेयरहाउस का औचक निरीक्षण

सुरक्षा में ढिलाई बर्दाश्त नहीं : वेयरहाउस पर कड़ी निगरानी के निर्देश

दरभंगा:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने दरभंगा समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।

डीईओ ने गोदाम के बाहरी हिस्से का बारीकी से अवलोकन किया और बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित वेयरहाउस की स्थिति की भी जानकारी ली।
उन्होंने तैनात सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और चौकसी लगातार बनी रहनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

DM Darbhanga न्यूज़ दरभंगा-18

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में कर्मियों के बीच भिड़ंत – भ्रष्टाचार के आरोप भी उछलेबहादुरपुर। प्रखंड मुख्यालय स...
24/08/2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में कर्मियों के बीच भिड़ंत – भ्रष्टाचार के आरोप भी उछले

बहादुरपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शनिवार को दिनदहाड़े विवाद का केंद्र बन गया। दोपहर करीब 1 बजे एएनएम निशा कुमारी और डाटा ऑपरेटर कुणाल कुमार के बीच जमकर कहा-सुनी और गाली-गलौज हुई। मामला इतना बढ़ा कि अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार विवाद की जड़ भ्रष्टाचार से जुड़ी आशंका है। निशा कुमारी का कहना है कि किसी व्यक्ति द्वारा डाटा ऑपरेटर को राशि दी जा रही थी और इसको लेकर उनका मोबाइल छीना गया। वहीं, कुणाल कुमार का आरोप है कि एएनएम उनके कार्यालय में पहुँचकर स्वास्थ्य प्रबंधक को गाली दे रही थीं और जब उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो निशा कुमारी ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया।

काफी देर तक हंगामे के बाद मामला शांत कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारीक मंजर ने फोन पर कहा—“मैं आज छुट्टी पर हूँ। केंद्र पहुँचने के बाद पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।”

इस घटना से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि स्वास्थ्य केंद्र में आंतरिक अनुशासन ढीला पड़ चुका है और भ्रष्टाचार के आरोप भी खुलकर सामने आ रहे हैं।

वोट अधिकार यात्रा और बहादुरपुर सम्मेलन की तैयारी तेज़ – सीपीआई(एम) का प्रचार जत्था रवानादरभंगा:- वोट अधिकार यात्रा (27 अ...
23/08/2025

वोट अधिकार यात्रा और बहादुरपुर सम्मेलन की तैयारी तेज़ – सीपीआई(एम) का प्रचार जत्था रवाना

दरभंगा:- वोट अधिकार यात्रा (27 अगस्त) और बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन (28 अगस्त) की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सीपीआई (एम) द्वारा निकाले गए प्रचार जत्थे को पार्टी के राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी और राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड श्याम भारती ने झंडा दिखाकर रवाना किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललन चौधरी ने बताया कि इंडिया गठबंधन की वोट अधिकार यात्रा 26 अगस्त की रात जीवछ घाट पहुँचेगी, जहाँ से दरभंगा के विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस जत्थे में पार्टी विधायक दल के नेता अजय कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग की मिलीभगत से इंडिया गठबंधन समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। पूरे राज्य में अब तक लगभग 65 लाख मतदाता सूची से बाहर किए जा चुके हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने की माँग की।

चौधरी ने कहा कि बहादुरपुर संघर्ष और शहादत की धरती है, जहाँ ज़मीन, रोज़गार, आवास, जल संकट, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज़ है। यही कारण है कि पार्टी ने बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र को चुनावी मुकाबले के लिए प्राथमिकता दी है।

राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि 26 अगस्त को शोभन चौक पर वोट अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत होगा, जिसमें बहादुरपुर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। वहीं, 28 अगस्त को पोलो मैदान स्थित प्रेक्षागृह में क्षेत्र के भारी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्रचार जत्थे का नेतृत्व पार्टी लोकल सचिव गणेश महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य रामसागर पासवान, रामप्रीत राम, ललन यादव, मुकेश कुमार, संजय लाल और देव गौरी चौपाल कर रहे हैं।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 : समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाईदरभंगा। समाहरणालय ऑ...
23/08/2025

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 : समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

दरभंगा। समाहरणालय ऑडिटोरियम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्वाचक निबंधन अधिकारी, सहायक अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बीएलओ मौजूद रहे।

मतदाता सूची प्रकाशन व संशोधन की समीक्षा

1 जुलाई 2025 को आधार तिथि मानते हुए 1 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई।

26 जुलाई 2025 तक प्राप्त गणना प्रपत्रों के आधार पर संशोधन कार्य संपन्न हुआ।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, 26 जून 2025 की सूची में नाम रहने के बावजूद 1 अगस्त की सूची में नाम न रहने वाले मतदाताओं की पहचान की गई और 14 अगस्त को ऐसे नाम मतदान केंद्रों पर चस्पा किए गए।

सत्यापन पर विशेष जोर

प्रेक्षक एवं प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर सुपरवाइजर और सहायक निर्वाचक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर पुनः सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। प्रारूप सूची से नाम वंचित रह गए लोगों की पहचान कर उनका नाम शामिल करने पर जोर दिया गया।

डीएम के स्पष्ट निर्देश

“योग्य नागरिक का नाम किसी भी कीमत पर नहीं छूटना चाहिए, जबकि अयोग्य या दोहरी प्रविष्टि वाले नाम सूची से हटाए जाएं।”

रविवार और सोमवार को डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलेगा।

बीएलओ की जवाबदेही तय होगी—लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित।

विशेष ध्यान योग्य निर्देश

वृद्ध एवं असहाय मतदाताओं के घर जाकर प्रपत्र-6 भरवाना।

31 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम शामिल किए जाएं।

नवविवाहित महिलाओं के नाम जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए—इससे मतदाता सूची में लिंगानुपात बेहतर होगा।

प्रपत्र-6 भरकर बीएलओ को पावती के साथ जमा करें; ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

सत्येंद्र प्रसाद (उपनिदेशक, जनसंपर्क) सुरेश कुमार (उप निर्वाचन पदाधिकारी) अन्य सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपरवाइजर एवं बीएलओ।

23/08/2025

#केवटी थाना परिसर में #रिश्वतखोरी का खुला खेल, चौकीदार कैमरे में कैद।

#दरभंगा जिले के केवटी थाना परिसर में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में थाने के चौकीदार राहुल को खुलेआम रुपये लेते हुए साफ देखा जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार, यह रिश्वत एक #शिक्षक पर लगे छेड़खानी के मामले को रफा-दफा करने के लिए मांगी गई थी। वीडियो में #चौकीदार राहुल शिक्षक से कुल 15 हज़ार रुपये की मांग करता नज़र आ रहा है। शिक्षक 10 हज़ार रुपये थमाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखते हैं, लेकिन चौकीदार ज़िद पर अड़ा रहता है कि बाकी पाँच हज़ार भी देने होंगे।

सबसे गंभीर सवाल यह है कि थाना परिसर के भीतर इस तरह का सौदेबाज़ी का खेल चल रहा था, तो ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी क्या कर रहे थे? #कानून की रक्षा करने वाली जगह पर ही यदि रिश्वतखोरी हो, तो आम जनता न्याय की उम्मीद किससे करेगी? इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम या हमारी फेसबुक आईडी नहीं करती है।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अब निगाहें वरीय अधिकारियों पर हैं—क्या वे इस खुलेआम भ्रष्टाचार पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करेंगे या मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

DM Darbhanga न्यूज़ दरभंगा-18

18/08/2025

ग्रामीण ने कहा मंत्री मानवता के नाते भी नहीं रुके, थाने में मंत्री और चालक के खिलाफ दिया आवेदन...

18/08/2025

मंत्री हरि सहनी की स्कॉट की गाड़ी ने भजन सुन रहे लोगों को रौंदा, 10 घायल, 3 डीएमसीएच में भर्ती।

17/12/2023


दरभंगा #डीएमसीएच् #अस्पताल में शराब पार्टी का वीडियो #वायरल,






दरभंगा के 30,929 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में लिया भाग। शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रही दोनों पाली की परीक्षादरभ...
03/02/2023

दरभंगा के 30,929 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में लिया भाग। शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रही दोनों पाली की परीक्षा

दरभंगा:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के 03 फरवरी 2022 को तीसरे दिन की परीक्षा, दरभंगा जिला के कुल 52 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
दरभंगा में सम्पन्न बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रहा।
प्रथम पाली की परीक्षा में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय में आवंटित कुल 13,865 परीक्षार्थी में से 13,682 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 183अनुपस्थिति रहे,
वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के भूगोल विषय में आवंटित कुल 17447 परीक्षार्थी में से 17,200 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 247 अनुपस्थित रहे, फाउंडेशन कोर्स में आवंटित कुल 48 परीक्षार्थी में से 47 परीक्षार्थी उपस्थित रहें, एवं 431 अनुपस्थित रहे।

Address

Darbhanga
Darbhanga
846001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when न्यूज़ दरभंगा-18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share