City Report

City Report The one stop solution to all Darbhanga related news and relevant updates.

युवा तुर्क चन्द्रशेखर के 15वी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन......युवा शक्ति और राष्ट्र प्रेम के प्रतिबिंब थे ...
08/07/2022

युवा तुर्क चन्द्रशेखर के 15वी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन......
युवा शक्ति और राष्ट्र प्रेम के प्रतिबिंब थे चन्द्रशेखर: प्रो. मुनेश्वर यादव

चन्द्रशेखर के विचार प्रासंगिक थे है और रहेंगे : आलोक रंजन

चन्द्रशेखर व्यक्ति नहीं विचारधारा है : डॉ नंद कुमार

चन्द्रशेखर के व्यक्तित्व से राष्ट्र प्रेम और स्पष्टता की मिलती हैं प्रेरणा : डॉ. एस. के. सिंह

डी.बी. कॉलेज जयनगर द्वारा आयोजित दिनांक 08 जुलाई 2022 को दोपहर 12:00 बजे से एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी-सह-परिचर्चा में शामिल सभी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी की 15वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एकत्रित हुए और इसी अवसर पर "आधुनिक भारत के निर्माण में युवा तुर्क चंद्रशेखर का योगदान" पर उनके नेक दरियादिली व ओजस्वी विचारों के साथ-साथ उनके राजनीतिक कद आदि से संबंधित ज्ञानप्रवाह व्याख्यान से लाभान्वित हुए।
गौरतलब है कि छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि देकर चन्द्रशेखर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री, युवा तुर्क चन्द्रशेखर की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर डी. बी. कॉलेज, जयनगर में *आधुनिक भारत के निर्माण में युवा तुर्क चन्द्रशेखर का योगदान* विषयक वेब संगोष्ठी-सह-परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार, वाणिज्यवेत्ता डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. संजय कुमार पासवान द्वारा संयुक्त रूप से चंदरशेखर जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रजवलन और पुष्प अर्पित कर किया गया। परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए सी. एम. साइंस. कॉलेज के *युवा शिक्षाविद् डॉ. आलोक रंजन तिवारी* ने चन्द्रशेखर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, चंद्रशेखर के विचार प्रासंगिक थे, प्रासंगिक हैं और प्रासंगिक रहेंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद् *प्रो मुनेश्वर यादव* ने प्रतिभागियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि, चंद्रशेखर जी युवाओं के लिए प्रेरणा के प्रतिबिम्ब रहे, इन्होने युवाओं को जगाने का भरपूर प्रयास किया। उनका मानना था *"युवा को शक्ति मानने वाला ही, देश को एक स्वस्थ्य प्रगति की तरफ बढ़ाता है*, क्यूंकि उसमें स्वहित के बजाय राष्ट्र के कल्याण का भाव होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए *प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार* ने कहा कि, चन्द्रशेखर व्यक्ति नहीं विचारधारा है। उनकी भाषाशैली अनुपम एवं तीव्र थी, उनमें इतनी सच्चाई और दृढता थी कि कोई उनकी बात काट नहीं सकता था। पक्ष हो या विपक्ष वो सभी के लिए सम्मानीय एवं सभी को मार्गदर्शन देते थे क्यूंकि इनमें निजी स्वार्थ का भाव था ही नहीं। वाणिज्यवेत्ता *डॉ. एस के सिंह* ने समस्त प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, चन्द्रशेखर की भाषाशैली अनुपम एवं तीव्र थी, उनमें राष्ट्रवाद और देश प्रेम कूट-कूट कर भरा था, राष्ट्रवाद और विचारों में स्पष्टता के कारण उन्होंने अपने प्रधानमन्त्री के पद से त्यागपत्र दे दिया। संगोष्ठी में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से विवेकानंद पाठक, डॉ. रूपम मिश्रा, डॉ. शिवजी वर्मा, श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, गजरौला से डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. मो. जमील हसन अंसारी, डॉ. प्रियंका सिंह सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने वर्चुअली प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में राजनीति शास्त्र विभाग के युवा शिक्षाविद्, संगोष्ठी सचिव *डॉ. अनंतेश्वर यादव* ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया। कार्यक्रम का *संचालन सह-सयोंजक डॉ. मो. जमील हसन अंसारी ने किया।* इस दौरान मुख्य रूप से प्रो. मुनेश्वर यादव, डॉ. आलोक रंजन तिवारी, प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार, डॉ. संजय कुमार पासवान, डॉ. शैलेश कुमार सिंह, डॉ. मो. मिन्हाजुद्दीन, डॉ. ओम कुमार सिंह, डॉ. कुमार सोनू शंकर, डॉ. रंजना, पुनम कुमारी, सोनी कुमारी, कृष्ण कुमार ठाकुर, मेधा कुमारी, पिंकी कुमारी, कृष्णा यादव के अलावे विश्वविद्यालय इतिहास विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. रौनक झा, मोनी कुमारी, लक्की कुमारी, निधी सिंह, नीरज कुमार, डॉ. गायत्री कुमारी, बृजेश कुमार, उदय कुमार चौरसिया सहित अन्य विभाग एवं महाविद्यालय के दर्जनों शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपास्थित रहें।

प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन आगामी 21 अगस्त को आयोजित प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन आगामी 21 अगस्त को होगा ,इसे लेकर ...
08/07/2022

प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन आगामी 21 अगस्त को आयोजित

प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन आगामी 21 अगस्त को होगा ,इसे लेकर गुरुवार को समिति की बैठक लनामि विवि के पीजी हिंदी विभाग में प्रो. धर्मेंद्र कुमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम कमेटी का पुनर्गठन किया गया, 15 सदस्यीय कमेटी का संरक्षक पर्यावरणविद प्रो. विद्यानाथ झा, इतिहासकार प्रो. धर्मेंद्र कुमर, साहित्यकार प्रो. राजेन्द्र साह, अध्यक्ष प्रो. चंद्र भानु प्रसाद सिंह और सचिव डॉ. लाल कुमार को चुना गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह 21 अगस्त जबकि बाल वर्ग से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक विविध बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन सात अगस्त को किया जाएगा, बौद्धिक प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए एक अगस्त तक पंजीयन होगा, इसकी प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी। प्रेमचंद जयंती का मुख्य समारोह दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में ‘प्रेमचंद साहित्य विषय पर परिचर्चा होगी और दूसरे चरण में बौद्धिक प्रतियोगिताओं का विषय पर चर्चा होगी,दूसरे चरण में बौद्धिक प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा,इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली ‘जन सरोकार पत्रिका के लिए 15 अगस्त तक विद्वानों तथा साहित्यकारों से आलेख आमंत्रित किये गये हैं। बैठक में साहित्यकार डॉ. हीरालाल सहनी, पूर्व प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ झा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र साह, प्रो. मुनेश्वर यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. नैयर आजम, प्रो. प्रभाष चंद्र मिश्र, डॉ. मंजर सुलेमान, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ. अखिलेश कुमार, महाकान्त प्रसाद, डॉ. जमील हसन, धर्मेंद्र दास, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, रूसो सेनगुप्ता, छवि कुमार, मनोज कुमार, हरे राम, दुर्गानंद ठाकुर, नीलकमल चौधरी आदि थे,बैठक में आयोजन समिति के सचिव डॉ. लाल कुमार ने स्वागत भाषण के साथ भावी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तो वही मुजाहिद आजम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

26/12/2021

जानिए क्या है ये Darbhanga पुष्प प्रदर्शनी 2021

25/12/2021

इतना घटिया तो नही है हमारा बिहार जितना तुम दिखा रहे हो बॉलीवुड वालो

25/12/2021

बदहाली में Bihar का सरकारी स्कूल , कौन जिम्मेदार ?

Nitish Kumar Vijay Kumar Choudhary BJP Bihar Jibesh Kumar madhubani

25/12/2021

इस स्कूल में मिलता है पान पुरिया ।

25/12/2021
11/12/2021

मिथिला पेंटिंग सीख आप भी बन सकते हैं आत्मनिर्भर

10/12/2021

चहुटा पंचायत के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार समाप्त कर दिया है मुखिया प्रत्याशि बिजेंद्र प्रसाद भी आज पुरे पंचायत में चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार रैली निकालकर जनता के समक्ष अपना दावेदारी पेश किया वहीं पंचायत के लोगों ने बताया कि बिजेंद्र प्रसाद पहले भी यहां मुखिया रहे हैं तथा उनके कार्य काल में काफी काम भी हुआ है ।

10/12/2021

अब darbhabga का लड़का भी बन रहा है आत्मनिर्भर , खुद रोजगार सृजन कर कमा रहा है लाखो। देखिये पूरा विडिओ

10/12/2021

यूनिवर्सिटी थाना कि महिला सब इंस्पेक्टर ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से मार ली गोली।

08/12/2021

Darbhanga में Cricket प्रशिक्षण के लिए कहां लगा है Camp ? किस Academy में हो रहा है Winter Camp ? देखिए Video

08/12/2021

दरभंगा के धरोहरों की हालत देख आपको गुस्सा आ जाएगा ।

06/12/2021

जानिए Darbhanga Airport की पार्किंग की क्या है पूरी कहानी, और एयरपोर्ट खुलने से कितनो का हुआ फ़ायदा

06/12/2021

Chahuta पंचायत से ये कौन प्रत्याशी आ गया चुनावी मैदान में । सभी उम्मीदवार का उड़ गया है होश।

06/12/2021

हनुमान जी के ननिहाल ,और जहाँ खुद आये थे प्रभु श्री राम , जानिए कौन है ऐसी दूर्दशा का जिम्मेदार ..?

05/12/2021

चहुटा पंचायत से कौन है यह युवा उम्मीदवार ? जानिए किस पद के लिए लड़ रहे हैं चुनाव ? देखिए पूरा वीडियो।

05/12/2021

Bihar का यह लड़का कर रहा है कमाल,कल तक था बेरोजगार, और आज दे रहा है लोगो को रोजगार। जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार ... ?

Address

Darbhanga

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Report posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Report:

Share