
03/09/2023
#आए दिन जाले नगर परिषद में कोचिंग संचालक शिक्षक द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दिया जाता है,कभी शिक्षक द्वारा छात्राओं पे जान लेवा हमला धार दार हथियार से किया जाता है, कभी शिक्षक द्वारा अश्लील भोजपुरी गाना पे क्लास में डांस कराया जाता है,कभी उनके क्लास में पढ़ रहे छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ किया जाता है,कभी उन्ही के क्लास में पढ़ रहे छात्राओं को शिक्षक द्वारा मोहब्बत के जाल में फंसाया जाता है,कभी छात्रों के बीच धर्म की राज नीति की जाती है,नफरत का पाठ पढ़ाया जाता है,अब इन सबको लेकर हम सब को मिल कर आगे आना होगा,और ऐसे बेहूदा शिक्षक के कोचिंग को बंद करा कर जाले से उखाड़ फेकना होगा, जाले के गण मान्य, आदरणीय, माननीय महोदय जी से विनती है कि इसपर खास तवज्जो देंगे,उम्मीद करता हूं, धन्यवाद,