Darbhanga तक

Darbhanga तक Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Darbhanga तक, Media/News Company, Darbhanga.

बिहार में लगातार बड़े बड़े आयोजन हो रहे हैं । इसी कड़ी दरभंगा जिला के बहेड़ी में  बुल्लेट कप का बड़ा आयोजन 16 फरवरी से ह...
04/02/2025

बिहार में लगातार बड़े बड़े आयोजन हो रहे हैं । इसी कड़ी दरभंगा जिला के बहेड़ी में बुल्लेट कप का बड़ा आयोजन 16 फरवरी से होने जा रहा है । बड़े बड़े आकर्षक इनामों के साथ यह टूर्नामेंट बहुत ही शानदार होने जा रहा है । इसलिए जो भी इच्छुक टीमें है दिए गए नंबर पर संपर्क करके अपना इंट्री कन्फर्म कर सकते हैं 🏏🏆🎈🏏
Pappu Kumar Yadav
Krishna Soni



एक ज्वैलरी शॉप ने अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए अपनी दुकान में गोलगप्पे का काउंटर ही लगवा दिया. इस अनोखी मार्केटिंग की ...
13/10/2024

एक ज्वैलरी शॉप ने अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए अपनी दुकान में गोलगप्पे का काउंटर ही लगवा दिया. इस अनोखी मार्केटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये आइडिया मुंबई के आर-सिटी घाटकोपर के ओरा ज्वैलरी शोरूम का है. इस शोरूम की चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है. महिलाओं का अटेंशन हासिल करने के इस अनोखे तरीके पर क्या कहेंगे आप? कमेंट करें...

बिहार में टोल पर गाड़ी लेकर निकलने के पहले सभी दस्तावेज ठीक कर लें। एक हफ्ते में टोल प्लाजा पर ‘ई-डिटेक्शन’ के माध्यम 9.4...
28/08/2024

बिहार में टोल पर गाड़ी लेकर निकलने के पहले सभी दस्तावेज ठीक कर लें। एक हफ्ते में टोल प्लाजा पर ‘ई-डिटेक्शन’ के माध्यम 9.49 करोड़ रुपये के ई-चालान किए गए हैं। ये चालान टोल प्लाजा पर लगाए गए एकदम नए ई डिक्टेशन सिस्टम के बाद काटे गए। यानी अगर आप बिहार में गाड़ी लेकर सड़क पर निकल रहे हैं तो अपने वाहन के साथ सभी कागजात भी दुरुस्त रखेँ।
#दरभंगा

21/08/2024
21/08/2024

आपके उधर बंद की क्या स्थिति है?

गुमशुदा
04/08/2024

गुमशुदा

LNMU विश्वविद्यालय दरभंगा स्नातकोतोर विभागों तथा महाविद्यालयों का नाम मिथिलाक्षर में भी अंकित करने का आदेश दिया है।     ...
04/08/2024

LNMU विश्वविद्यालय दरभंगा स्नातकोतोर विभागों तथा महाविद्यालयों का नाम मिथिलाक्षर में भी अंकित करने का आदेश दिया है।
#दरभंगा

21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास के खेल से बाहर नहीं निकल पाए हैं. बचपन में भूत-पिशाच भगाने की कहानी आपने भले ही सुने हों...
02/08/2024

21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास के खेल से बाहर नहीं निकल पाए हैं. बचपन में भूत-पिशाच भगाने की कहानी आपने भले ही सुने होंगे लेकिन बिहार में 21वीं सदी में भी ऐसा होता है. यहां एक ट्रांसफार्मर में बार-बार आग लगने की घटना हो रही थी. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गांव के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर पर भूत-पिशाच का साया मानकर उसे भगाने के लिए भगत (तांत्रिक) को बुला लिया. जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर शिवाजी नगर प्रखंड के रहटौली पंचायत के वार्ड 5 के महादलित टोला में लगे ट्रांसफार्मर में कई महीनों से आग लगने की घटना हो रही थी. बिजली की आपूर्ति बंद हो जाने से तंग आकर गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कई अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में बार-बार आग लग जाने की शिकायत की. लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही. इस बीच एक दिन इलाके का बिजली मिस्त्री जब ट्रांसफार्मर को ठीक करने गया तो उसने गांव वालों को कह दिया कि इस ट्रांसफार्मर पर भूत-पिशाच का साया है.

दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और इस पहेली का जवाब बताइए...सही जवाब के लिए मिलिए कल सुबह 11:00 बजे ⏰⏰
02/08/2024

दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और इस पहेली का जवाब बताइए...

सही जवाब के लिए मिलिए कल सुबह 11:00 बजे ⏰⏰

बिहार के सिंघाड़े का पनीरीकरण और चाउमिनीकरण देखकर दुःख होता है। कुछ बरस पहले जब सिंघाड़ा खाते थे तो मैदे के कुरुकुरे आवरण...
30/07/2024

बिहार के सिंघाड़े का पनीरीकरण और चाउमिनीकरण देखकर दुःख होता है। कुछ बरस पहले जब सिंघाड़ा खाते थे तो मैदे के कुरुकुरे आवरण के अंदर आलू और चिनियाबादाम वाला स्वादिष्ट मसाला रहता था, जिसको लाल चटनी के साथ खाकर साक्षात स्वर्ग की अनुभूति होती थी। साथ में जलेबी या कच्चा रसगुल्ला उस तीखे मसाले का बैलेंस करता था।

आज सिंघाड़ा काफी हद तक समोसा बन गया है, अंदर काजू और पनीर भरा जा रहा है, कहीं-कहीं तो चाउमीन और चिकन भी! अब पुराना वाला स्वाद नहीं आता, वो पुराने कारीगर भी नहीं रहे। बदलते देश में बिहारी सिंघाड़ा कहीं खो सा गया है। 💔

आपके आस-पास कोई दुकान जो सिंघाड़े के पुराने स्वाद को बनाए रखा है तो उस दुकान नाम शहर के साथ कमेंट बॉक्स में बताईए।

दरभंगा के शोभन बाईपास पर बनेगा एम्स, केंद्र सरकार ने दिया बिहार सरकार को सहमति पत्र। इलाके के लोगों में खुशी की लहर। लोग...
27/07/2024

दरभंगा के शोभन बाईपास पर बनेगा एम्स, केंद्र सरकार ने दिया बिहार सरकार को सहमति पत्र। इलाके के लोगों में खुशी की लहर। लोगों ने कहा कि एम्स बनाने से यहां न सिर्फ विकास होगा बल्कि रोजगार के भी कई अवसर प्राप्त होंगे।

Address

Darbhanga
846003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darbhanga तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share