Benipur News

Benipur News Benipur News is social media based news channel and web portal.. Benipur News cover all type of news

15/09/2025

जाले पहुंचे तेजस्वी यादव – FIR दर्ज, SSP से की बात…लेकिन जीवेश की गिरफ़्तारी नहीं, अब दरभंगा बंद की तैयारी!

दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में पत्रकार पर हमला मामला तूल पकड़ चुका है।
बिहार सरकार के मंत्री एवं जाले विधायक जीवेश मिश्रा पर पत्रकार से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है।
👉 आरोप है कि टूटी सड़क पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री भड़क उठे और पत्रकार से हाथापाई कर गाड़ी में घसीट लिया।

इस घटना से पूरे इलाके में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घायल पत्रकार से मुलाक़ात करने जाले पहुंचे।
तेजस्वी यादव ने FIR दर्ज करवाने के लिए थाने तक साथ दिया और एसएसपी से बात की।
लेकिन अब तक मंत्री जीवेश मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके बाद दरभंगा में चक्का जाम की तैयारी तेज हो गई है।

➡️ इस पूरे घटनाक्रम पर देखें हमारी विशेष रिपोर्ट और जानें तेजस्वी यादव ने क्या कहा। #

Tejashwi Yadav Abdul Bari Siddiqui R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Uday shanar Er Ganesh Yadav

04/09/2025

देखिए वीडियो, BJP के बंद के दौरान दरभंगा में हड़कंप,




जमालपुर पुलिस ने सोना ठगी के मामले मे चार लोगो को किया गिरफ्तार ।।जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव मे तीन दिन पूर्ब मह...
04/09/2025

जमालपुर पुलिस ने सोना ठगी के मामले मे चार लोगो को किया गिरफ्तार ।।

जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव मे तीन दिन पूर्ब महिलाओ से सोना चांदी ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्य और एक सोनार को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार लोग बहेरी थाना क्षेत्र के नौडेगा के रहने वाले राजाबाबू लालदेव एवं ज्योतिष लालदेव ओर शक्ति लालदेव बताया गया है.वही स्थानीय निवासी सोना गलाने वाले उगन साह है.सभी को जेल भेजा गया है.

27/08/2025

दरभंगा की जागरूक जनता को #तेजस्वी-प्रणाम!
दरभंगा के साथ-साथ पूरे बिहार की जनता जानती है कि भाजपा के आदेश पर चुनाव आयोग बिहार के गरीब मतदाताओं के साथ क्या खेल खेल रही है!
इस खेल का कैसे जवाब देना है यह भी बिहार की जनता जानती है!...

भाजपा और चुनाव आयोग को इसका भरपूर जवाब मिलेगा!
बिहार की जनता उनके सारे षड्यंत्र पर कालिख पोत देगी!

Tejashwi Yadav

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और ऐतिहासिक ...
26/12/2024

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी। उनके योगदान को यह देश सदैव स्मरण करेगा।
DSS शारदा सुमन अर्पित करती है
.............
Indrajeet kumar
जिला प्रवक्ता दरभंगा
DSS

12/05/2024
आज बेनीपुर प्रखण्ड के माधोपुर पंचायत में माधोपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चबूतरा का उदघाटन माननिये विधायक प्रोफेसर वि...
30/11/2023

आज बेनीपुर प्रखण्ड के माधोपुर पंचायत में माधोपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चबूतरा का उदघाटन माननिये विधायक प्रोफेसर विनय चौधरी दुआरा किया गया जिसमे महागठबंधन नेता सूर्य नारायण यादव , बेजु यादव , रामसरूप ठाकुर , अतुल कुमार यादव , कृष्ण कुमार यादव व अन्य पाग चादर से समानित किया !

19/11/2023

Aastha Ke Log per Chhath puja Mein Narband chukh Madhopur Mein bhaktjanon ka Bheed Dekhte Hue Najar Aaye

08/07/2023

#बेनीपुर
प्रेस कॉन्फ्रेंस :- जिला परिषद सदस्य सागर नवदिया

वार्ता के दौरान श्री नवदिया ने कहा कहा मंत्री मदन सहनी के दबाब में काम कर रही है बेनीपुर की पुलिस -प्रशासन, फर्जी मुकदमा वापस हो, बाथो-रढियाम के निवर्तमान मुखिया बृजकिशोर यादव को रिहा किया जाय।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाप मंत्री- बेटा ठेकेदार, हाय-हाय रे बिहार ।

15/06/2023

लवानी गाम मे भिसन आग लगी जिसमें शिव कान्त झा कमल कान्त झा जय प्रकाश झा रामाकांत झा सुभाष झा और कई समाग का गाछी हुआ नष्ट
: पो नव गोछली

30/10/2022

Madhopur ji bus Ghar Ke Chhath puja karte hue shradhalu

Address

Benipur
Darbhanga

Telephone

+918084901396

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Benipur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Benipur News:

Share