15/09/2025
जाले पहुंचे तेजस्वी यादव – FIR दर्ज, SSP से की बात…लेकिन जीवेश की गिरफ़्तारी नहीं, अब दरभंगा बंद की तैयारी!
दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में पत्रकार पर हमला मामला तूल पकड़ चुका है।
बिहार सरकार के मंत्री एवं जाले विधायक जीवेश मिश्रा पर पत्रकार से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है।
👉 आरोप है कि टूटी सड़क पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री भड़क उठे और पत्रकार से हाथापाई कर गाड़ी में घसीट लिया।
इस घटना से पूरे इलाके में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घायल पत्रकार से मुलाक़ात करने जाले पहुंचे।
तेजस्वी यादव ने FIR दर्ज करवाने के लिए थाने तक साथ दिया और एसएसपी से बात की।
लेकिन अब तक मंत्री जीवेश मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके बाद दरभंगा में चक्का जाम की तैयारी तेज हो गई है।
➡️ इस पूरे घटनाक्रम पर देखें हमारी विशेष रिपोर्ट और जानें तेजस्वी यादव ने क्या कहा। #
Tejashwi Yadav Abdul Bari Siddiqui R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Uday shanar Er Ganesh Yadav