M A SARIM

M A SARIM News And Views

संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर लोगों के बीच पेड़ लगाने और पेड़ों की रक्षा के लिए जागरूकता कार्यक...
05/06/2025

संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर लोगों के बीच पेड़ लगाने और पेड़ों की रक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया.

04/06/2025

जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण एवं आपदाओं में सहायता के लिए तत्पर!

30/03/2025

जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर परिवार की ओर से संपूर्ण देशवासियों को ईद सईद की मुबारकबादियां!

01/01/2025

नूतन वर्ष 2025 में
जेकेएसएसवी मंच श्यामपुर नई उर्जा के साथ सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास करेगा. उचित सहयोग और सुझाव देते रहें!

01/01/2025

सुख,समृद्धि एवं शांति का वर्ष बने 2025
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं
(एम ए सारिम)
प्रभात खबर,अलीनगर

दरभंगा जिला के किरतपुर प्रखंड अंतर्गत भूभोल एवं जमालपुर सहित आधे दर्जन गांव में बाढ़ की विभीषिका से पीड़ित लोगों के बीच ...
04/10/2024

दरभंगा जिला के किरतपुर प्रखंड अंतर्गत भूभोल एवं जमालपुर सहित आधे दर्जन गांव में बाढ़ की विभीषिका से पीड़ित लोगों के बीच जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर की ओर से सूखे भोज्य पदार्थ के पॉकेट एवं पानी की बोतलें वितरण करने का मौका मिला.वितरण कार्य में जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार तथा कई स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया संस्था परिवार की ओर से उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं.बाढ़ पीड़ितों की जरूरतें काफी अधिक हैं.इस आपदा की मुश्किल घड़ी में आप सभी बढ़ चढ़कर उनकी सहायता के लिए आगे आएं ऐसी अपेक्षा है.कई लोग और कई संस्थाएं अपनी उदारता देखा भी रहे हैं जो बधाई के पात्र हैं.

28/08/2024
15/08/2024

अपने आवासीय एवं जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच के परिसर में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन करने का गौरव तथा सुखद अनुभव प्राप्त हुआ साथ ही आधे दर्जन से अधिक सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित झंडोत्तोलन समारोहों व कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला.

23/03/2024

इंटर की परीक्षा के फर्स्ट टॉपर्स
आपका विशेष स्वागत है मोबाइल नंबर 9472 213738 पर संपर्क करें

जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर (दरभंगा) की 20वीं स्थापना दिवस के अवसर पर 18 मार्च 2024 को आयोजित सम्मान सह प...
21/03/2024

जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर (दरभंगा) की 20वीं स्थापना दिवस के अवसर पर 18 मार्च 2024 को आयोजित सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह में पधारने वाले सभी अतिथियों शिक्षाविदों समाजसेवियों एवं इस उपलक्ष में आयोजित क्विज कांटेस्ट तथा निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों का हृदय की गहराई से धन्यवाद!
रिबेल थियेटर दरभंगा के कलाकार रूपी एलएनएमयू के छात्रों के सहयोग का भी आभार जिन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पर्यावरण सुरक्षा,शिक्षा,जल संरक्षण,स्वच्छता एवं मताधिकार का निर्भीकता पूर्वक उपयोग करने के लिए जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया!
आयोजन को सफल बनाने में गांव के युवाओं की भी सराहनीय भूमिका रही उन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं !
प्रस्तुत है कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें.

27/01/2024

I've just reached 300 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each and every one of you. 🙏🤗🎉

27/01/2024

बिहार में एक ही विकल्प पुरूष है जो इतिहास जानता,वर्तमान को परखता तथा मजबूत भविष्यवाणी भी करता है
प्रशांत किशोर

Address

Shyampur
Darbhanga
847405

Telephone

+919570301886

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M A SARIM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to M A SARIM:

Share